• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
करप्ट और वहशी पुलिसिया का अंततः अंजाम वही हुआ जिसका वह हकदार था । आधा शरीर लकवाग्रस्त हो गया , एक जिंदा लाश बना और अब चंद समय मे ही उसका शरीर होलिका दहन मे समर्पित कर दिया जाएगा।
हाँ उसका अंत विश्व ने तय कर दिया था
वल्लभ को उसके इस खौफनाक अंजाम से सहानुभूति होना सही ही था । आखिर दोनो दोस्त ही तो थे ।
चाहे कोई कितना भी कमीना क्यूँ ना हो दोस्त तो थे ही एक दूसरे के l
लेकिन यह सब होलिका दहन पर्व की आड़ मे किया जाना था जो भैरव सिंह के उसूलों के बिल्कुल खिलाफ था ।
ये आइडिया भैरव के ही एक नौकर उदय का दिया हुआ था । यह सब देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब जो कुछ हो रहा है , वह विश्व के स्क्रिप्ट अनुसार हो रहा है ।
हंड्रेड पर्सेंट उदय विश्व का ही एक वफादार आदमी है और होलिका दहन का आइडियाज भी विश्व का ही था।
जब होलिकोत्सव पर्व आयोजन होना ही था तो आधे अधूरे ही क्यों ! पुरी तरह क्यों नही !
ठीक कहा आपने उदय विश्व का ही आदमी है और यह होलिका दहन विश्व के प्लान के तहत ही आयोजन हो रहा है
जैसा कि विश्व का वादा था अरुण से होली मनाएंगे
क्यूंकि अरुण के भीतर विश्व को श्रीनु दिखा था इसलिए बदला भी आवश्यक था l
यही कांड आगे चलकर गाँव वालों में राजा के खिलाफ एकजुट करेगा
वल्लभ ने इंस्पेक्टर रोणा को बचाने के लिए क्षमतानुसार पैरवी की । इसके लिए उसने रोणा के पुलिस थाने मे गुमशदगी की रिपोर्ट और न जाने क्या क्या दलीलें दी । और यह हम सभी जानते है कि भैरव सिंह प्रशासन को किस तरह अपने जूते की नोक पर रखता है ।
बिल्कुल पर सच यह भी है कि उसने सोचने के लिए बल्लभ को रखा है यानी खुद कुछ नहीं सोचता l वह गांव वालों को सजा भी देना चाहता था और साथ साथ रोणा को भी l उदय ने उसे एक तीर से दो निशाने वाला आइडिया दिया जो उसे भा गया है l पर कांड के कुछ दिनों बाद उसे एहसास हो जाएगा क्या भूल हुआ है
यही दलील उदय ने भी दी और साथ मे होलिका दहन के आड़ मे रोणा को मार देने की बात जोड़ दी । यह गले नही उतरता है कि भैरव सिंह इस दलील के चलते प्रशासन से भय खा जायेगा । हंड्रेड पर्सेंट भैरव सिंह के दिमाग को विश्व ने हाईजैक कर लिया है ।
अति क्रोध और अहंकार आदमी की मति और बुद्धि नष्ट और भ्रष्ट कर देती है l ऐसे में जो शांत होता है वह आसानी से सामने वाले की दिमाग को नियंत्रित कर सकता है l यहीँ पर यही तो हुआ है
खैर जो हुआ वह अच्छा ही हुआ । बुरे का मुंह काला होना ही चाहिए , भले ही किसी भी तरीके से हो ।
बिल्कुल
विक्रम द्वारा शुभ्रा को मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए कहना फ्यूचर मे होने वाले किसी दुखद घटना का संदेश देता है । शायद शुभ्रा ही उस वक्त जीवन रक्षक साबित हो।
हर घटनाक्रम अपने आप में भविष्य के लिए कुछ ना कुछ छुपा कर रखा है
बहुत ही खूबसूरत अपडेट Kala naag भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग।
धन्यबाद एवं आभार
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
भाई क्या बेहतरीन अपडेट दिया है। xforum की बेहतरीन कहानियों में से एक
शुक्रिया मेरे दोस्त आपका बहुत बहुत शुक्रिया
 

Vickyabhi

Active Member
911
2,824
138
Nice updates
 
  • Love
Reactions: Kala Nag

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,219
23,625
159
हाँ विश्व चाहता तो रोणा को अपने हाथों से खत्म कर सकता था l पर उसे उसके ही मालिक के हाथों खत्म करवा रहा है l इसके पीछे भी विश्वा का एक फ्युचर प्लान है l

उदय के बारे में पहले से ही थोड़ा थोड़ा कर बताता रहा हूँ l उदय वह चरित्र है जिसे राजगड़ में रोणा ने विश्व की जासूसी करने के लिए लगाया था l जैसे लेनिन की राज खुला ठीक उसी तरह आगे चलकर उदय का भी राज खुलेगा l

देखने वाली बात रहेगी।

हाँ यह बात तो फ़िलहाल के लिए सही लग रहा है पर आगे चलकर इसकी प्रतिक्रिया होने वाली है

भाई साहब आप भूल रहे हैं विश्व ही एक मात्र पुरुष था जिसका आवा गमन क्षेत्रपाल मर्दों के अतिरिक्त अंतर्महल में हो रहा था l बाकी आगे चलकर धीरे धीरे जानेंगे

यथार्थ! अब तो वैसे भी लड़ाई आमने सामने की हो गई।
भैरव के हर काम का कोई न कोई उपाय मिल ही जाता है विश्व को।

हाँ यह कहानी का एक महत्वपूर्ण भावनात्मक अंश है l आगे चलकर इसकी आवश्यकता मालूम पड़ेगी l

जी avsji भाई

बहुत ही बढिय़ा l बस खा खा कर जी उकता गया है l बच्चों ने तो जमकर मजे किए l हम इकत्तीस की रात को टिकरपड़ा में थे l बस कल शाम को ही घर पहुँचा हूँ l और आप बताइए आपका नव वर्ष संध्या और रात्री कैसे गुजरी l सबसे अहम बात आपका नन्हा हीरो कैसा है l
आज से फिर से कर्म मय जीवन की रूटीन शुरु
अंत में धन्यबाद और नव वर्ष की हार्दिक अभिनंदन

अरे तो छुट्टियाँ ऐसे ही तो होती हैं! :) खाना पीना और मौज करना!

हमको ये नया साल इत्यादि वाला चू*** समझ नहीं आता। अगर खगोलीय दृष्टि से देखें, तो हर दिन दरअसल एक नया साल है / हो सकता है।
कुछ बुड्ढों की बनाई रवायत को ढोने की क्या आवश्यकता? और मनानी भी है तो ग्रेगेरियन कैलेंडर वाला ही क्यों? ऐसे तो असंख्य कैलेंडर हैं, और उतने ही नए साल!

नन्हा हीरो बस अभी अभी आया है। पाँच दिन पुराना :)
इसीलिए हमारी नींद भी अजब गजब हो गई है - कभी भी उठ जाते हैं। दोनों बच्चियाँ एकदम से एक्साइटेड हैं।
उनको लगता है कि छोटा बच्चा कोई गुड्डा है 😂 😂 😂 - एक तरह से सही भी है।
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
Nice updates
शुक्रिया मेरे दोस्त आपका बहुत बहुत शुक्रिया
 
  • Like
Reactions: Ajju Landwalia

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,114
144
देखने वाली बात रहेगी।
जी जरूर
यथार्थ! अब तो वैसे भी लड़ाई आमने सामने की हो गई।
भैरव के हर काम का कोई न कोई उपाय मिल ही जाता है विश्व को।
हाँ भैरव सिंह अपनी अहंकार के चलते मानसिक दिवालिया पन का शिकार हो गया है
जिसका फायदा विश्व उठा रहा है
हाँ जब भैरव सिंह को एहसास होगा तब विश्व को भी बहुत गहरी चोट देगा
अरे तो छुट्टियाँ ऐसे ही तो होती हैं! :) खाना पीना और मौज करना!
हाँ यार खा खा कर कितना खाओगे
बस सेलिब्रेशन के नाम पर सिर्फ खाने के सिवा होता भी कुछ नहीं है उसके बाद उछलना और कुदना
हमको ये नया साल इत्यादि वाला चू*** समझ नहीं आता। अगर खगोलीय दृष्टि से देखें, तो हर दिन दरअसल एक नया साल है / हो सकता है।
कुछ बुड्ढों की बनाई रवायत को ढोने की क्या आवश्यकता? और मनानी भी है तो ग्रेगेरियन कैलेंडर वाला ही क्यों? ऐसे तो असंख्य कैलेंडर हैं, और उतने ही नए साल!
बिल्कुल सही बंधु
नन्हा हीरो बस अभी अभी आया है। पाँच दिन पुराना :)
इसीलिए हमारी नींद भी अजब गजब हो गई है - कभी भी उठ जाते हैं। दोनों बच्चियाँ एकदम से एक्साइटेड हैं।
उनको लगता है कि छोटा बच्चा कोई गुड्डा है 😂 😂 😂 - एक तरह से सही भी है।
वाह क्या बात है
हाँ बच्चों के लिए यह भी एक खूबसूरत अनुभव है
 
Top