भाई साहब - नमस्कार। मैं पिछले कुछ दिनों से कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा हूँ, लेकिन हर अपडेट को पढ़ अवश्य ही रहा हूँ।
पिछले दो अपडेट्स में रूप की शादी केके के साथ करवाने की बात बड़ी हास्यास्पद सी लगी थी, जिसके पीछे की भैरव सिंह की मंशा को इस अपडेट में विश्व ने हमको समझा दी। इस तरह के हरफ़नमौला हीरो की आइटम को केके जैसा कोई दोयम दर्जे का बुड्ढा ले उड़े, हम पाठक वैसे भी वो सब मानने वाले नहीं थे!
केके वाला करैक्टर लगता है कि जल्दी ही मरने वाला है - विश्व नहीं, भैरव सिंह के हाथों। दरोगा रोणा को महज़ इसलिए मरवा देना कि उसकी बुरी नज़र उसकी लड़की पर थी… यहाँ तो मामला उसकी ‘मूँछ’ का है! हा हा!
डैनी की भैरव सिंह से दुश्मनी का कारण पता चला है। मतलब भैरव सिंह की मुसीबत और बढ़ेगी।
बल्लभ की धरपकड़ बहुत ज़रूरी है। यह पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है। पुरानी कहानियों में बताते थे न - किसी राक्षस की जान किसी चिड़िये या तोते में होती थी। बल्लभ वही तोता है। वहीं से भैरव की मुक्ति का मार्ग खुलेगा।
बहुत अच्छे अच्छे अपडेट लिखे - मुझे खेद है कि मैं ठीक से लिख नहीं पा रहा हूँ।
लेकिन आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। मिलते हैं
![Smile :) :)]()