• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप"

Kala Nag

Mr. X
4,136
16,110
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
4,136
16,110
144
Waiting for the next update

Waah jordar update bhiya bhut let update dete ho aap...

Bhai Schedule Kya hai update ka...
भाई यों मित्रों
जैसा कि आप जानते हैं यह मेरा पहला कहानी है
एक मुल कहानी में अनायास ही कुछ चरित्रों को जोड़ कर रायता फैला दिया मैंने
अब यही जंजाल बन गया है
कहानी की गति और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए हर चरित्र से न्याय करना आवश्यक है
कहानी को फिर भी जल्दी समेटने की कोशिश में हूँ
उसके अनुरुप घटनायें और संघटनायें सजाना पड़ रहा है l
आधा लिख लिया है और आधे की कोशिश चल रहा है
इसलिये अपडेट लाने में विलंब हो रहा है
पर जैसे भी हो कहानी की धारा और मर्यादा को बनाए रखना है कोशिश में हूँ इस रविवार तक अगले अपडेट को लाने की
विश्वास रखिए अगला अपडेट भी धमाके दार होगी
प्रतिक्षा के लिए बहुत बहुत शुक्रिया
 

Kala Nag

Mr. X
4,136
16,110
144
हमेशा की तरह बहुत ही शानदार अपडेट
शुक्रिया मेरे दोस्त आपका बहुत बहुत शुक्रिया
 

Sidd19

Active Member
1,571
1,814
143
भाई यों मित्रों
जैसा कि आप जानते हैं यह मेरा पहला कहानी है
एक मुल कहानी में अनायास ही कुछ चरित्रों को जोड़ कर रायता फैला दिया मैंने
अब यही जंजाल बन गया है
कहानी की गति और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए हर चरित्र से न्याय करना आवश्यक है
कहानी को फिर भी जल्दी समेटने की कोशिश में हूँ
उसके अनुरुप घटनायें और संघटनायें सजाना पड़ रहा है l
आधा लिख लिया है और आधे की कोशिश चल रहा है
इसलिये अपडेट लाने में विलंब हो रहा है
पर जैसे भी हो कहानी की धारा और मर्यादा को बनाए रखना है कोशिश में हूँ इस रविवार तक अगले अपडेट को लाने की
विश्वास रखिए अगला अपडेट भी धमाके दार होगी
प्रतिक्षा के लिए बहुत बहुत शुक्रिया
Waiting
 
  • Like
Reactions: Kala Nag and parkas

Dhaval4

Member
181
631
93
Bahot kam hi kahaniya hoti he jise padte vakt aesa lagta he jaise ham padh nahi rahe balki use hota dekh rahe he.. aap ki kahani bhi vesi hi he...
 
  • Like
  • Love
Reactions: Kala Nag and ASR

ASR

I don't just read books, wanna to climb & live in
Divine
564
3,769
123
आखिरकार विक्रम को पता चला कि जिस बाप पर वो अंध विश्वास करता था , वो कितना बड़ा शातिर ,जालीम और कमीना है। उसका बाप ही उसके मां का हत्यारा है।
पिनाक से बढ़कर और कौन सा सबूत हो सकता है ! अगर उसे पिनाक चाचा पर भी भरोसा न हो रहा हो तो रूप से पूछ सकता है।
अगर अब भी वो विश्व के साथ दुश्मनी निभाना चाहता है ....अब भी वो अपने छोटे भाई वीर के सच्चे मोहब्बत के बीच बाधा खड़ा करने मे भैरव सिंह का साथ देना चाहता है.....अब भी क्षेत्रपाल होने का दम्भ भरना चाहता है , तो इसका मतलब उसका खून अब खून नही रहा , पानी बन चुका है। एक तरह से नामर्द बन गया है।

उसे तत्काल वीर की मदद करनी चाहिए और साथ मे पिनाक को भैरव सिंह के खिलाफ खड़ा करने का हर संभव कोशिश करना चाहिए। इसके अलावा विश्व की भी मदद करनी चाहिए ताकि उसके बाप के जुल्मों से प्रदेश की जनता को मुक्ति मिले।
वैसे मुझे विश्वास है अनू का बाल बांका भी ये लोग नही कर सकते। जब तक विश्व है , उसे कुछ नही हो सकता।

लेकिन यह वीर किस व्यक्ति के पीछे हाथ धोकर पड़ा था ? अगर वह गुमनाम व्यक्ति अनू को वास्तव मे मारना चाहता है तब इसे तलाश करना बेहद ही जरूरी हो गया है।


भैरव सिंह का डैनी के तलाश मे होना क्या गुल खिलाएगा , यह उन दोनो के मुलाकात होने पर ही मालूम पड़ेगा। वैसे लगता नही , डैनी कभी भी विश्व के खिलाफ जाएगा।

पी टी एल फाइलिंग के बाद विश्व का भैरव सिंह से लड़ाई डायरेक्ट आमने - सामने का हो जाएगा। एक जद्दोजहद भरा कानूनन लड़ाई।

बहुत ही बेहतरीन अपडेट बुज्जी भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग।
💗 सदाबहार जगमग जगमग शानदार समीक्षा मित्र संजू
 

ASR

I don't just read books, wanna to climb & live in
Divine
564
3,769
123
अच्छा, तो पूज्य पिताजी ने ही विक्रम की माता की हत्या कर दी थी। कम से कम विक्रम को अपने बाप की औकात मालूम हो गई - अब इस जानकारी के बावज़ूद अगर वो भैरव के साथ होना चाहता है, तो ऐसे मूर्ख का कोई उपाय नहीं है।

वैसे, यह अक्सर देखा गया है कि सब कुछ जानते बूझते और समझते हुए भी लोग निकम्मे, नाकारा, शातिर लोगों का साथ देते रहते हैं - उदाहरण के रूप में आज कल की राजनीति ही देख लीजिए। सभी जानते हैं कि उनके चहेते नेता की असली औकात क्या है, फिर भी वोट उसी को देते हैं। लिहाज़ा, मुझको लगता है कि विक्रम - जो कि अपने आप को अव्वल दर्जे का मूर्ख साबित कर चुका है - भैरव सिंह का साथ देता रहेगा।

वीर, और रूप उसके जाल से बाहर जा चुके हैं। उसके कारण अनु का सबसे भारी नुकसान होने की आशंका है। लेकिन, रूप भी भैरव के ताप से कोई दूर नहीं है। ऐसे में, मुझको न जाने क्यों लग रहा है कि पिनाक एक ख़ास रोल में सामने आएगा - विभीषण टाइप के रोल में। कहीं न कहीं, उसके मन में भैरव सिंह के पद, उसके हासिल मुक़ाम को ले कर ईर्ष्याभाव, और उसकी नीचता को ले कर न्यायिक भाव अवश्य होगा। तो हो सकता है, कि जब समय आए, तो वो खुद ही विश्व को भैरव की कोई ख़ास तोड़ मुहैया करवाएगा। अभी तो ये बात मेरा कयास ही है, लेकिन न जाने क्यों लगता है कि ऐसा होगा।

वीर को और अनु को सहायता अपरिहार्य है। शायद इसीलिए वीर ने विश्व से संपर्क साधा है। विपदा की इस घड़ी में, एक वो ही है, जो अनु को बचा सकता है। लेकिन उस लेवल का इंटेलिजेंस लाने / पाने के लिए समय चाहिए था। जो अभी है नहीं। विश्व उसकी मदद कैसे करेगा, सोचने वाली बात है!

अपडेट के अंत में ये क्या "दूसरा" फेंका है भाई! भैरव को डैनी की तलाश है! सही है! दिलचस्प रहेगी उनकी मुलाकात। शायद पुरानी चाइनीज़ फ़िल्मों जैसा कुछ हो - विलेन हीरो के गुरु को मार देता है, और पूरी फिल्म में हीरो विलेन के हर गुण्डे को! उसी हूश हाश में ढाई घण्टे बीत जाते हैं! हा हा!

और इस वैदेही के पेट में एक क्षण को भी बात पची नहीं - सीलू ने मना किया था कि वो उनकी जानकारी किसी को न दे! लेकिन नहीं! भक्क से गौरी के सामने उगल दिया। क्या पता, गौरी भी प्लांटेड हो? बुढ़िया औरत पर कोई भी भरोसा कर सकता है! तो जैसा मैंने पहले भी कहा था, वैदेही फिलहाल काम बढ़ाने वाला काम कर रही है।

बढ़िया अपडेट है दादा! बहुत बढ़िया!
वाह क्या बात है... सदाबहार टिप्पणी... 🎉
 

ASR

I don't just read books, wanna to climb & live in
Divine
564
3,769
123
Kala Nag मित्र बहुत ही शानदार ढंग से विगत दोनों अंकों को समन्वित कर कई खूबसूरत तो कई रोमांचक दृश्य को 💓 सजीवता के साथ मेहसूस कर पढने मे मजा आ गया है... डैनी की राजा की बाजा बारात करने के लिए खुद उसे आने के लिए मजबूर कर दिया बहुत उत्तम..
विक्रम को तो अब इन्तेज़ार है कि उसकी ईच्छा पूरी हो.. देखते है वो वीर की मदद कर सकता है कि नहीं...
विश्व की कार में एंट्री हो गई है या.. बढ़िया सस्पेंसे पर छोड़ दिया है...
💗 😍 💗 मजेदार धमाकेदार...
अगले अंक में अब क्या क्या क्या... इंतजार करते हैं हम पाठक गण जय हो
 
Top