विक्रम और शुभ्रा , दोनों ने एक तरह से छुप छुपा कर शादी किया था । पता नहीं भैरव सिंह का क्या रियेक्सन हुआ होगा जब उन्हें पता चला होगा !
विक्रम , सच में , शुभ्रा से मुहब्बत करता है और शुभ्रा है भी वैसी , कोई भी उससे प्रेम करने लगे ! उसकी शरारत , उसकी बातें , उसका पाक दिल किसी का भी मन मोह ले !
लेकिन बड़ी कठोर शर्त रख दिया था विक्रम ने । साढ़े चार साल तक दोनों सिर्फ सोशल मीडिया और मोबाइल के थ्रू एक दूसरे से जुड़े रहेंगे । कोई मेल मुलाकात नहीं होगी ।
शायद उसने शुभ्रा की भलाई के लिए ऐसा डिसिजन लिया होगा !
जेल में एक अलग ही कहानी चल रही है । डैनी का बर्ताव न तो विश्व के पल्ले पड़ रहा है और न ही सुपरिटेंडेंट तापस सर के । लेकिन इतना तो श्योर है उसका जो भी व्यवहार में बदलाव आया है वह विश्व के हित में ही है । कुछ नसीहत देने की कोशिश है उसकी ।
एक सुझाव देना चाहता हूं । सेन्टेंस के बीच में.......का प्रयोग तभी करें जब डायलॉग बोलने के दौरान किरदार थोड़ी देर के लिए रूकता है मतलब मौन होता है । फूल स्टाप , कोमा , बिंदु वगैरह का प्रयोग करें ।
बार बार ......, ......का प्रयोग संवाद की गतिशीलता को बाधित करता है ।
वैसे अपडेट्स हमेशा की तरह जबरदस्त था । विक्रम और शुभ्रा की प्रेम कहानी तो वास्तव में कमाल का लिखा है आपने ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ब्लैक नाग भाई ।