वैदेही के साथ जो हुआ , सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि कैसे उस बेचारी ने इतना सहा होगा !
एक्चुअली यह वैदेही और भैरव सिंह के बीच की लड़ाई थी जिसमें विश्वा एक मोहरा बन गया । यह कहानी सही मायने में वैदेही की है जिसे भैरव सिंह ने पग पग अपमानित किया और उसके दुखों का कारण बना ।
उन सात थप्पड़ों की गूंज रंगमहल पर कहर बन कर गरजेगी । तिनका तिनका बिखर जायेगा रंगमहल का और भैरव सिंह बेवश सा देखता रह जायेगा ।
एक बी आर चोपड़ा की फिल्म थी " आज की आवाज " । नाना पाटेकर के ज़ुल्मो के खिलाफ एक शरीफ एवं सीधा सादा नौजवान राज बब्बर ने कत्लेआम मचा दिया था । गुंडों की हालत पतली हो गई थी तब नाना पाटेकर ने कहा था -" ऐसा लगता है जैसे शरीफों के डर से गुंडों ने रोड पर निकलना बंद कर दिया ।"
अद्भुत फिल्म थी वो और उसी मूवी से नाना पाटेकर की पहचान बनी थी ।
ऐसा ही माहौल विश्वा क्रिएट करने वाला है । उसके कहर का सामना अब भैरव सिंह को करना है । उसके सिपहसालारों को करना है ।
विश्व को सात साल की सजा सुनाई गई । मुझे लगता है एक्चुअली उसे तीन साल के बाद ही जेल से रिहा हो जाना चाहिए । दिन रात मिलाकर दो दिन काउंट किए जाते हैं और कुछ पर्व त्योहार को मिला दिया जाए तो फिर टोटल तीन साल ही बनते हैं ।
रोल्स रॉयस । काफी महंगी कार । कहते हैं कि अगर कार में कभी खराबी आ जाए जो कि अमूमन होती नहीं है तो कम्पनी के इंजीनियर खुद उस जगह पर आकर कार की खराबी दूर करते हैं । भले ही उन्हें कम्पनी के हेलीकॉप्टर से ही आना क्यों न पड़े ।
खैर , भैरव सिंह और वैदेही का कन्वर्सेशन सच में लाजबाव था । बहुत ही बेहतरीन सीन क्रिएट किया था आपने उस वक्त ।
इसके पहले अदालत में जजों का फैसला था , वह भी बिल्कुल वास्तविक लगा । छोटी छोटी चीज़ों का भी बखूबी ध्यान रखा आपने । जो जो धाराएं लगाई गई थी, सौ प्रतिशत सही था । आउटस्टैंडिंग ।
बहुत ही खूबसूरत लिख रहे हैं आप । थोड़ी बहुत देवनागरी लिपि की व्याकरण सम्बन्धित गलतियां हैं जिस पर थोड़ी मेहनत और की जा सकती है । वैसे देवनागरी लिपि में लिखना ही काफी जिगर वाला काम होता है । चाइनीज भाषा के बाद सबसे कठीन लेंग्वेज हिंदी ही है । अंग्रेजी में तो मात्र छब्बीस शब्द होते हैं जबकि हिन्दी में इसके डबल यानी बावन शब्द । इसके अलावा व्याकरण सम्बन्धित चीजें अलग से होती है जिसे समझना आसान भी नहीं होता ।
इसके बावजूद भी आप ने जिन जिन शब्दों का प्रयोग किया है वह हर किसी के वश में नहीं होता । आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।
हमेशा की तरह जगमग जगमग अपडेट ।