बहुत लंबे समय बाद इस फोरम पर कुछ बेहतर पढ़ने को मिला । लेखन शैली से लग रहा ही की, लेखक महोदय इस क्षेत्र में पारंगत हे । हर किरदार और दृश्य का सजीव और वाक्ताविक चित्रण किया है । कहानी की पृष्ठभूमि भी इंट्रेसिंग लगी ।
खैर बात करते ही स्टोरी की तो कहानी की शुरुआत में ही कहानी के नायक की माता श्री का घृणित कृत्य देखने को मिला, जिसमे वो अपने ही देवर से अपनी कामाग्नि शांत करती हुई दिखाई गई, जिसका पता अभय को लगा । यही एक मुख्य कारण ही जिसके चलते वो अपनी जन्म और कर्म भूमि को छोड़कर हमें के लिए चला गया । उसके जाने के बाद उसकी मां यानी संध्या का विलाप और उसके प्रति चाहत हास्यास्पद मालूम पड़ती है । ऐसा लगता है जैसे वो मानसिक रूप से विकलांग है, या फिर ये जताने की कोशिश कर रही ही की वो अभय से कितना प्यार करती हे ।
उसका प्यार तो तभी दिख चुका था जब अभय सबके साथ था, है वक्त बिना गलती पीटना उसे दुत्कारना उसके सच्चे प्यार को अच्छे से दरसाता है । माना की एक मां ये चाहती ही की उसकी औलाद बिगड़े नही, बस इसी चाहत में उससे थोड़ा नरमी से पेश आती हे । पर यहां तो अभय से गैरो जैसा बर्ताव किया गया । ये भी समझ से परे ही की सब अपनी संतान से इतनी नफरत तो अमन से इतना लगाव क्यों ? आखिर क्या कारण हो सकता ही ? अभी तक यही मालूम पड़ता ही की अमन उसके हमबिस्तर यानी रमन का बेटा है !! या फिर क्या पता अमन उसके ही योनिद्वार से निकला हो ?
वैसे दूसरी साइड अगर अभय की बचपन की झलकिया देखे तो उसमे भी वो शरारती मालूम नही पड़ता, इतनी सी कम उम्र में भी मैच्योर हो गया । खैर देर सवेर अभय अपनी जन्मभूमि जरूर लोटेगा और उस वक्त संध्या अपना ढोंगी रूप जरूर दिखाएगी, रोएगी, बिलखेगी... यह तक की सती सावित्री भी बनेगी ! जब अभय उसे अपने घृणित कृत्य से अवगत करवायेगा तब भी वो तरह तरह की सफाई देगी । पर ...पर ... पर .. जो उसने किया वो माफी के लायक तो कतई नही है... उसे अंत तक अपने कृत्य पर पछतावा रहे ... सबसे थ्रिलिंग मूवमेंट वो होगा जब अभय रमन के साथ साम, दाम, दण्ड, भेद सब अपनाएगा
वेल अभी इंतजार हे अभय के घर लोटने का.. पर उससे पहने न जाने कितने सड़यन्त्र रचे जाएंगे!! अब तक कहानी बहुत ही बेहतरीन ढंग से लिखी गई है, अपडेट की फ्रीक्वेंसी थोड़ी धीरे हे पर हम ये भी जानते ही को आजकल की भागदौड़ की जिंदगी कैसी होती ही ! किस तरह अपना और अपना का गुजारा किया जाता ही, चाहे वो लग्जरी लाइफ हो या एवरेज लाइफ..... बस उम्मीद यही करते है की देर सवेर ये कहानी अपने मुकाम पर पहुंचे ।
अगले अपडेट की प्रतीक्षा रहेगी।