सुल्तान के बारे मे वर्षों तक यह धारणा बना रहना कि उनकी मौत एक भीषण युद्ध मे हो गई थी और अचानक ही उनका सकुशल अपने साम्राज्य मे वापस आना न सिर्फ रजिया बल्कि उनके पुत्र - सलमा और सलीम - के लिए ही अपितु पुरे राज्य के लिए एक अत्यंत ही खुशी की खबर थी।
लेकिन यह खबर एक व्यक्ति के लिए कभी भी खुशी का खबर नही हो सकता । जब्बार साहब - सेनापति और एक षड़यंतकारी - के लिए यह खबर एक बहुत ही बुरी खबर बनकर आई है । यह पता नही है कि उनके साथ इस राज्य की कितनी सेना है या कहें कि कितने वफादार लोग हैं पर एक गृहयुद्ध की संभावना अवश्य ही बनती दिखाई दे रही है । शायद पिंडाला और जब्बार के साथ यह अंतिम संघर्ष हो इस राज्य के शासक का ।
विक्रम साहब इस विलक्षण कार्य के लिए एक नायक की तरह उभरे और शायद दो राज्य के दुश्मनी के अंत का सूत्रधार भी ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट यूनिक स्टार भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।