- 20,783
- 54,454
- 259
Agla update Aaj shaam tak aayega bhaiyaNext update ka besabri se intjar hai Raj_sharma bhai
Agla update Aaj shaam tak aayega bhaiyaNext update ka besabri se intjar hai Raj_sharma bhai
Besabari se intezaar rahega next update ka Raj_sharma bhai....Agla update Aaj shaam tak aayega bhaiya
Shaandar jabardast update# 28 .
“हो सकता है कि आप ठीक कह रहे हों पर लॉरेन को मारने की वजह तो आपके पास भी थी।“ सुयश की आवाज में शंका के भाव थे।
“मेरे पास!“ जैक ने कांपते शब्दों से कहा।
“जी हां ! आपके पास।“ सुयश ने अपने शब्दों पर जोर देते हुए कहा- “क्यों कि जब आप उस दिन जबरदस्ती जेनिथ के रूम में घुसे थे, तो लॉरेन ने ही फोन पर हमें खबर दी थी। यानि उसी के कारण आप के मंसूबों पर पानी फिर गया था। तो फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि उसी गुस्से में आपने उसे मार दिया हो।“
“मैं ...... मैंने लॉरेन को नहीं मारा और फिर रुमाल पर ‘जे‘ अक्षर का मिलना यह तो साबित नहीं करता कि यह मेरा ही है। इस शिप पर और भी ‘जे‘ अक्षर वाले लोग हैं, आप उनसे क्यों नहीं पूछते?“ जैक के शब्दों में लड़खड़ाहट साफ नजर आ रही थी।
“आप सही कह रहे हैं और भी ‘जे‘ अक्षर वाले हैं।“ यह कहकर इस बार सुयश जॉनी की ओर घूमा ।
“हाँ तो मिस्टर जॉनी। कहीं ये रुमाल आपका तो नहीं है, क्यों कि लॉरेन से आपकी भी वही दुश्मनी थी जो जैक की थी और वैसे भी लाइट ऑन होने पर, लाश के सबसे पास में आप ही थे। आपने उस समय इसका कारण शर्त बताया था। पर अब तो मुझे यह लग रहा है कि आप उस समय झूठ बोल रहे थे और लॉरेन को आप ही ने मारा है।“ सुयश अपने शक की सुई जॉनी पर डालते हुए बोला। जॉनी सभी की आशा के विपरीत जवाब में हंस पड़ा-
“मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी कैप्टेन। आप तो काफी समझदार लगते हैं। आपको तो पता होना चाहिए कि 0.22 एम.एम. की गोली यदि किसी को इतनी नजदीक से मारी जाए तो उसके चेहरे को पहचानना मुश्किल हो जाता और फिर अगर मैं लॉरेन को मारता तो क्या आप मुझे इतना बेवकूफ समझते हैं कि मैं स्टेज पर खड़ा रहता और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अब यह बात तो साफ हो चुकी है कि लॉरेन को उसके बॉयफ्रेंड ने मारा। और अगर मैं लॉरेन का बॉयफ्रेंड होता, तो वह उस दिन, जिस दिन हम उसके कमरे में घुसे थे, बीच-बचाव करती, ना कि आपको फोन करके बुलाती। वैसे एक विशेष बात मैं आपको यह भी बता दूं कि यदि मुझे रिवाल्वर चलाना आता होता तो मैं निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग अवश्य लेता।“
“सबसे पहले आप यह बताइए कि क्या वास्तव में आपको रिवाल्वर चलाना नहीं आता ?“ सुयश ने शंकित स्वर में जॉनी को घूरते हुए पूछा।
“जी नहीं !“ जॉनी ने जवाब दिया।
“तो फिर आपको गोली के व्यास के बारे में इतनी अच्छी जानकारी कैसे है? और आपने यह कैसे जान लिया कि लॉरेन को 0.22 एम.एम. की ही गोली मारी गई थी।“ सुयश ने पुनः जॉनी पर एक नये सवाल का गोला दागा।
“मैंने उस दिन लॉरेन की लाश के पास से बरामद रिवाल्वर को देखा था। वह अमेरिकन मेड ‘कोल्ट‘ कंपनी की रिवाल्वर थी, जिसमें 0.22 एम.एम. की गोलियां ही पड़ती हैं। और रही बात रिवाल्वर और उसमें पड़ने वाली गोली की जानकारी की, तो वो मुझे जैक की रिवाल्वर में रुचि होने के कारण पता है। मैं हमेशा इसी के साथ रहता हूं। इसलिए मुझे भी फायर आर्म्स की अच्छी जानकारी हो गई है।“
सुयश को जब समझ में ना आया कि वह जॉनी से अगला सवाल क्या करे तो फिर वह अगले ‘जे‘ की तरफ घूम गया। और इस बार वह ‘जे‘ थी जेनिथ।
“हां तो मिस जेनिथ, आपका इस रूमाल के बारे में क्या ख्याल है? क्या यह आपका है? क्यों कि कत्ल होने के पहले आप स्टेज पर थीं, परंतु लाइट आने के बाद आप भी स्टेज से गायब थीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि आप ही ने अंधेरे का फायदा उठा कर लॉरेन को मार दिया हो।“ सुयश ने जेनिथ को देखते हुए कहा।
“क्या.......? क्या बात कर रहे हैं आप?“ जेनिथ का चेहरा एका एक जैसे दहकने लगा हो-
“मैं भला लॉरेन को क्यों मारूंगी ? वही तो एकमात्र मेरी सबसे प्रिय सहेली थी। मेरी भला उस से क्या दुश्मनी हो सकती है? और अगर मुझे उसे मारना होता तो मैं तो उसे सबसे आसानी से कहीं भी मार सकती थी। फिर भला इतना नाटक करके मैं उसे सबके सामने स्टेज पर क्यों मारती ? और वैसे भी मैं रिवाल्वर चलाना नहीं जानती। मुझे तो इसी बात का अफसोस है कि अगर उसे जान का खतरा था तो उसने मुझसे क्यों नहीं बताया ? उसने सारी बातें मुझसे क्यों छिपाये रखीं ? ............फिलहाल सॉरी कैप्टन, यह रुमाल मेरा नहीं है।“
“हूं........कह तो आप भी सही रही हैं।“ कहकर सुयश ने पुनः आसपास नजर दौड़ाई। पर अब वहां पर खड़े लोगों में से किसी का नाम ‘जे‘ से नहीं था।
कुछ क्षणों के लिए वहां पर एक निस्तब्ध सन्नाटा सा छा गया। इस समय सुबह का 7:00 बज रहा था। सूर्यदेव अपने इंद्रधनुषी रथ को लेकर आसमान में धीरे-धीरे आ रहे थे। समुद्र का पूर्व दिशा का पानी बिल्कुल सुनहरा सा प्रतीत हो रहा था। सारी रात इसी बहसबाजी में खत्म हो चुकी थी। लेकिन शायद बहस अभी खत्म नहीं हुई थी, क्यों कि असलम अब ध्यान से कैप्टन के हाथ में पकड़े रुमाल पर बनी उस ‘जे‘ आकृति को देख रहा था।
“क्या मैं यह रुमाल दोबारा देख सकता हूं कैप्टेन?“ असलम ने सुयश से रुमाल मांगते हुए कहा।
“हाँ....हाँ...... क्यों नहीं ?“ यह कहकर सुयश ने धीरे से रुमाल असलम की ओर बढ़ा दिया। असलम उलट-पुलट कर उस रुमाल को देख रहा था और सुयश उसे आशा भरी नजरों से देख रहा था कि शायद उसे कोई और क्लू मिल जाए।
असलम उस आकृति को ध्यान से देखने के बाद गहरी सांस लेकर बोला-
“कैप्टन आप दावे के साथ यह कैसे कह सकते हैं कि इस रूमाल पर कढ़ी हुई यह आकृति अंग्रेजी वर्णमाला का ‘जे‘ ही है?“
असलम की बात सुनकर सभी सकते में आ गए। अब पुनः सबकी निगा हें रुमाल पर कढ़ी उस आकृति पर थी।
“क्या कहने का मतलब है आपका ? क्या यह आकृति अंग्रेजी का ‘जे‘ नहीं बल्कि कुछ और है?“ सुयश ने असलम की ओर देखते हुए पूछा।
“कैप्टेन क्या आप उर्दू जानते हैं?“ असलम ने सुयश से सवाल के बदले सवाल करते हुए पूछा। “
नहीं !“ सुयश ने नकारात्मक अंदाज में अपना सिर हिलाते हुए जवाब दिया।
“कैप्टन, उर्दू का ‘लाम‘ अक्षर बिल्कुल इसी तरह होता है।“
“लाम! यह लाम का क्या मतलब होता है?“ सुयश ने रुमाल को पुनः ध्यान से देखते हुए पूछा।
“लाम का मतलब होता है कि जिस व्यक्ति का यह रुमाल है, उसका नाम अंग्रेजी के ‘एल‘ अक्षर से स्टार्ट हो सकता है।“ असलम ने कहा।
अब एक नया अक्षर लोगों के सामने निकल कर आ गया था।
“मिस्टर तौफीक! आप भी मुस्लिम हैं, और उर्दू जरूर जानते होंगे। जरा देखकर बताइये कि क्या असलम सही कह रहा है?“ सुयश तौफीक से मुखातिब हो बोल उठा।
“जी हाँ, मिस्टर असलम बिल्कुल ठीक कह रहे हैं।“ तौफीक ने पहली बार रुमाल को ध्यान से देखते हुए कहा।
“हाँ तो मिस्टर लोथार!“ सुयश ने एक बार फिर रुमाल को हवा में लहरा या- “क्या यह रुमाल आपका है? क्यों कि आपका भी नाम ‘एल‘ अक्षर से शुरू होता है, और आपका भी निशाना परफेक्ट है।“
“जी नहीं , यह रुमाल मेरा नहीं है।“ लोथार ने शांत और स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया- “और ना ही मुझे उर्दू आती है। यहां तक कि मैं तो लॉरेन से शिप से पहले कभी मिला भी नहीं था।
“आपका क्या ख्याल है मिस्टर लारा ?“ सुयश ने लारा की ओर रुमाल लहराते हुए कहा-
“क्या यह ‘लाम‘ ही हो सकता है?“
“यह सब आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं......सर।“ लारा ने घबराए स्वर में कहा- “कहीं आप मुझ पर तो शक नहीं कर रहे हैं?“
“क्यों आपका नाम भी तो ‘एल‘ से शुरू होता है और फिर लॉरेन की लाश तो आप ही की कस्टडी में रखी थी। हो सकता है कि आपने जानबूझकर स्टोर रुम में ताला ना लगाया हो और लाश आपने ही गायब की हो।“ सुयश के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान थिरक उठी।
“मैं.....मैं......भला लाश क्यों ले जाऊंगा ?“ लारा अब पूरी तरह नर्वस हो चुका था-
“अगर मुझे लाश ले जानी होती तो मैं स्टोर रूम में ताला लगा कर भी लाश ले जा सकता था।“
“जरूर ले जा सकते थे, पर तब ताला ना टूटने की स्थिति में सभी का सीधा शक आप पर चला जाता।“ सुयश ने कहा।
“ठीक है मैं आपकी यह बात मानता हूं। लेकिन जिस समय कातिल लॉरेन की लाश को लेकर भाग रहा था। उस समय तो मैं आपके साथ उसका पीछा कर रहा था।“ लारा बोला !
इस बार लारा का तर्क बिल्कुल सही था और सुयश के पास इसका कोई जवाब नहीं था।
“कहीं ऐसा तो नहीं कहा कैप्टेन कि यह रुमाल लॉरेन का ही रहा हो और लाश लेकर भागते समय उसकी जेब से गिर गया हो।“ अलबर्ट ने एक बार फिर अपना सुझाव दिया। सुयश को अलबर्ट की बात जंच गई।
“आप ध्यान से देखिए इस रुमाल को मिस जेनिथ, कहीं ऐसा तो नहीं कि यह रुमाल लॉरेन का ही रहा हो।“ सुयश ने जेनिथ की तरफ रुमाल को बढ़ाते हुए कहा।
“जी नहीं ! मैंने ऐसा रुमाल कभी भी लॉरेन के पास नहीं देखा।“ जेनिथ ने ध्यान से रुमाल को देखते हुए कहा-
“हां यह बात अलग है कि वह सफेद धागे से अक्सर कपड़ों पर कढ़ाई किया करती थी।“
“अब आप सिर्फ इतना बता दीजिए मिस जेनिथ कि क्या लॉरेन को उर्दू आती थी ?“ सुयश ने जेनिथ से एक और सवाल कर दिया।
लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कोई और जवाब दे पाती, क्रिस्टी बीच में बोल उठी-
“आती थी। लॉरेन को उर्दू सहित कई और भाषाएं भी आती थीं। नई-नई भाषाएं सीखना तो उसका शौक था।
“लेकिन यह रुमाल लॉरेन का नहीं हो सकता।“ जेनिथ ने रुमाल को गहरी नजरों से देखते हुए कहा- “और ना ही यह रुमाल मेरा हो सकता है।“
“तुम इतने दावे के साथ यह बात कैसे कह सकती हो ?“ सुयश ने जेनिथ की आँखों में देखते हुए पूछा।
“क्यों कि यह रुमाल लेडीज नहीं जेन्ट्स है।“ जेनिथ ने कहा।
जेनिथ की बात सुनकर सभी आश्चर्य से पुनः उस रूमाल को देखने लगे।
“जेनिथ बिल्कुल सही कह रही है।“ तौफीक ने जेनिथ की तरफदारी करते हुए कहा- “क्यों कि इस रुमाल का आकार काफी बड़ा है। जबकि लेडीज हमेशा छोटा रुमाल इस्तेमाल करती हैं।“
“तो अब ये भी फाइनल नहीं हो सकता, कि इस रुमाल पर ‘जे‘ लिखा है या फिर ‘लाम‘।“ सुयश ने कहा।
“एक मिनट रुकिए सर!“ इतना कहकर असलम ने पुनः उस रुमाल को सुयश के हाथों से ले लिया, और दोबारा उसे ध्यान से देखते हुए बोला- “अब यह बात तो मैं पक्के तौर पर कर सकता हूं, कि यह ‘जे‘ नहीं ‘लाम‘ ही है।“
“वो कैसे?“ लारा पूछ बैठा ।
“क्यों कि यह आकृति रुमाल के दाहिने कोने पर, ऊपरी साइड में बनी है।“ असलम ने कहा।
“क्या मतलब हुआ इसका ?“ सुयश ने प्रश्नवाचक शब्दों में पूछा।
“यदि यह अक्षर इंग्लिश में होता तो उसे रुमाल के बाएं कोने पर होना चाहिए था। क्यों कि इंग्लिश बाएं से दाएं लिखी जाती है। जबकि उर्दू दाएं से बाएं। अगर यह अक्षर किसी के नाम का पहला अक्षर है तो यह उर्दू में ही है और ‘लाम‘ ही है।“
असलम के तर्क काफी सटीक लग रहे थे।
“ऐसा जरूरी तो नहीं ।“ अलबर्ट ने असलम की बात को काटते हुए कहा- “क्यों कि कुछ लोग अपने रुमाल पर, नीचे दाहिनी साइड में अक्षरों की कढ़ाई करते हैं।“
“आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं प्रोफेसर।“ असलम ने अलबर्ट के शब्दों का जवाब देते हुए कहा- “कि कुछ लोगों के रुमाल पर नीचे की दाहिनी साइड में अक्षरों की कढ़ाई रहती है। लेकिन किसी भी रुमाल पर इंगिलश का अक्षर ऊपर की साइड में दाहिनी ओर आपको नहीं मिलेगा। ऐसा सिर्फ उसी दशा में संभव है, जबकि अक्षर उर्दू का कढ़ा हो।“
अब सभी असलम के तर्क से सहमत दिख रहे थे। कुल मिलाकर रुमाल से कोई विशेष निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका, सिवाय कुछ जटिल तर्को के।
अब सुयश सहित सभी वापस स्टोर रुम में आ गये।
जारी रहेगा......…
Shaandar jabardast update# 29 .
चैपटर-9 3 जनवरी 2002, गुरुवार, 07:45;
सुयश की निगाहें पुनः स्टोर रूम में इधर-उधर फिरने लगी। वह मन ही मन कुछ तेजी से सोचता भी जा रहा था। एका एक सुयश तौफीक की ओर घूमा और बोल उठा-
“मिस्टर तौफीक, मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं।“ तौफीक सुयश की ओर देखने लगा।
“आप तो आर्मी में मेजर हैं। आपकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान, आपको बहुत सारी चीजें सिखाई गईं होगी। आप यह बताइए कि अगर कुत्ते को अपराधी की गंध सुंघाई जाती है, तो वह हमेशा उसी दिशा में क्यों भागता है? जिधर अपराधी गया है। उधर क्यों नहीं जाता ? जिधर से वह अपराधी आया था।“ यह प्रश्न सुनकर, सभी के चेहरे पर सुयश के प्रति तारीफ के भाव आ गए। क्यों कि इस पॉइंट के बारे में शायद कभी किसी ने नहीं सोचा था।
“क्यों कि जो चालाक अपराधी यह जान जाता है कि उसका पीछा जासूसी कुत्ते द्वारा कराया जा सकता है, वह आगे भागते हुए तो उस कुत्ते से बचने का इंतजाम करता है, परंतु वह जिस दिशा से आया था, मैं दावा कर सकता हूं कि उसने उस तरफ ऐसा इंतजाम नहीं किया होगा।“
सुयश ने ‘दावा ‘ शब्द पर जोर देते हुए, तेजी से अपने सीधे हाथ का मुक्का बना कर, अपने बाएं हाथ के पंजे पर जोर से मारते हुए कहा।
“देखिये कैप्टन! पहली बात तो यह है कि अधिकांशत: कुत्ते को अपराधी की कोई वस्तु, जैसे रुमाल, कपड़ा या कोई अन्य सामान सुंघाया जाता है, जिससे वह अपराधी के भागने की दिशा में जाता है। अगर कभी कुत्ते को वह जगह सुंघाई जाए तो उम्मीद है कि कुत्ता उस तरफ भी जा सकता है, जिधर से अपराधी आया था। लेकिन पुलिस वालों को हमेशा अपराधी पकड़ना होता है, इसलिए वह कुत्ते को उसी दिशा में जाने का इशारा करते हैं, जिस दिशा में अपराधी गया है।
वैसे एक बात और भी होती है, जिसकी वजह से कुत्ते को उस साइड नहीं ले जाया जाता, जिधर से वह अपराधी आया था, और वह वजह यह है कि अपराधी के शरीर की खुशबू, जिस तरफ वह गया है, उधर बढ़ती जाती है। जबकि जिधर से वह आया था, उसकी खुशबू वातावरण में मिलकर गायब होती जाती है। इसलिए भी कुत्ता उसी दिशा में जाता है, जिधर अपराधी गया है।“
इतना कहकर तौफीक चुप हो गया। कुछ सोचकर सुयश ने ब्रूनो को फिर वही जगह सुंघाई, जहां पर लॉरेन की लाश रखी थी और फिर ब्रूनो को ‘बैक‘ का इशारा किया।
इशारा मिलते ही ब्रूनो बहुत तेजी से स्टोर रूम के अगले गेट से निकलकर, गैलरी के एक कोने की ओर दौड़ पड़ा। एक बार फिर सब ब्रूनो के पीछे थे। सुयश की तरकीब काम कर गई थी। ब्रूनो को कातिल की गंध पुनः मिल गयी थी। कुछ आगे जा कर ब्रूनो एक क्षण के लिए रुक गया। ऐसा लगा मानो वह गंध यहां आकर काफी कम हो गई हो।
कुछ क्षणों के बाद ब्रूनो ने अपनी नाक उठाकर जोर-जोर से सूंघा और पुनः धीरे-धीरे एक दिशा की ओर आगे बढ़ना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे चलता हुआ ब्रूनो एक दरवाजे के पास पहुंचकर रुक गया। कुछ देर सूंघने के पश्चात, वह उस दरवाजे पर खरोंच मारने लगा।
उस दरवाजे पर गणित के बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था- ‘एस-25‘ उस दरवाजे पर ब्रूनो के खरोंच मारते ही जेनिथ का गला सूखने लगा क्यों कि यह रुम उसी का था। ब्रूनो के उस रूम के दरवाजे को खरोंचने का साफ मतलब था, कि अपराधी लॉरेन की लाश के पास, इसी कमरे से निकल कर गया था।
सुयश चूँकि एक बार जेनिथ के रुम में आ चुका था। इसलिए वह तुरंत जेनिथ की ओर घूमता हुआ बोला- “ब्रूनो आपके रूम के दरवाजे पर अपने पंजे क्यों मार रहा है?“
“म....मुझे......क्या पता ?“ जेनिथ एका एक घबराए स्वर में बोली-
“मैं तो स्टोर रूम में आज से पहले कभी गई ही नहीं थी।“
“आप अपने रूम का दरवाजा खोलिए। अभी सच्चाई का पता चल जाएगा।“ ब्रैंडन ने जेनिथ को देखते हुए कहा।
“पर चाबी तो इस समय मेरे पास नहीं है।“ जेनिथ ने कहा।
“चाबी किसके पास है?“ सुयश ने जेनिथ से पूछा।
“मेरे सहयोगी कलाकार डारथी के रूम में।“
“चाबी वहां क्या कर रही है?“ सुयश ने शंकित स्वर में पूछा।
“वो मैं इस रुम में हमेशा ही लॉरेन के साथ रहती थी। लेकिन लॉरेन की मौत के बाद, जाने क्यों मुझे अकेलेपन से बहुत डर लगने लगा। इसलिए मैं अपना कुछ जरूरत का सामान लेकर, बगल वाले रूम में अपने दूसरे सहयोगी कलाकार डारथी के साथ जा कर रहने लगी थी।“ जेनिथ ने शांत भाव से जवाब दिया। सुयश को जाने क्यों जेनिथ सच बोलती हुई दिखी।
“जाइए जाकर पहले इस रूम की चाबी लेकर आइये।“ सुयश ने धीमे शब्दों में जेनिथ को आदेश देते हुए कहा।
जेनिथ तुरंत रुम नम्बर ‘एस-24‘ के दरवाजे पर पहुंच गयी। उसने एक पल के लिए कुछ सोचा और फिर डोर बेल पर उंगली रख दी। थोड़ी ही देर में रुम का दरवाजा खुल गया। दरवाजा खोलने वाली डारथी ही थी। उसकी आंखें देखकर लग रहा था कि अभी सोई ही हुई थी।
बाहर इतनी भीड़ देखकर वह आश्चर्य से भर उठी। लेकिन जेनिथ ने उसे कुछ समझाया और फिर उसके साथ रुम के अंदर चली गयी। बाकी के सभी लोग कुछ दूरी पर खड़े थे। इसलिए उन्हें दोनो की बातें सुनाई नहीं दी।
धीरे-धीरे समय बीतने लगा, पर जब काफी देर तक जेनिथ उस रुम से नहीं निकली, तो सुयश ने धीरे से लारा को इशारा किया। लेकिन इससे पहले कि लारा डारथी के रूम में जाकर, देरी का कारण पता लगा पाता, उसे जेनिथ बाहर निकलती हुई दिखाई दी। जेनिथ का उतरा हुआ चेहरा बता रहा था कि कहीं कोई प्रॉब्लम है?
“क्या हुआ मिस जेनिथ? चाबी कहां है?“ सुयश ने जेनिथ के उतरे हुए चेहरे को देखकर पूछा।
“पता नहीं कैप्टेन! चाबी तो मैंने अपने पर्स में ही रखी थी, पर अब वह वहां पर नहीं है। शायद किसी ने उसे गायब कर दिया है?“ जेनिथ ने डरते-डरते मायूस शब्द में सुयश से कहा।
“मुझे कुछ ऐसा ही शक था।“ सुयश ने शंकित नजरों से जेनिथ को देखते हुए कहा। इसके बाद सुयश लारा की तरफ पलट कर बोला-
“मिस्टर लारा, आप जाइये और रिसेप्शन से जेनिथ के रुम की दूसरी चाबी लेकर आइये।“ लारा , सुयश का आदेश मान तुरंत दूसरी चाबी लाने के लिए चला गया।
“मिस जेनिथ! क्या आपकी फ्रेंड डारथी को भी नहीं पता कि चाबी कहां है? या फिर कोई आपकी गैर हाजरी में आपसे मिलने आया हो।“ ब्रैंडन ने कहा।
“जी नहीं , मैंने यह सारी बातें उससे पूछ ली हैं। रूम में हम लोगों की उपस्थिति में कोई नहीं आया।“ जेनिथ के शब्दों में अभी भी चिंता के भाव थे।
“तो फिर आपके रूम से चाबी कौन निकाल कर ले गया ? सुयश ने कहा।
“मुझे नहीं पता। मैं इस समय स्वयं बहुत उलझन में हूं।“ जेनिथ ने जवाब दिया।
तब तक लारा दूसरी चाबी लेकर आ गया। असलम ने लारा से चाबी लेकर ‘की होल‘ में फंसाई और एक झटके से कमरे का लॉक खोल दिया। असलम ने दरवाजे को धीरे से धक्का दिया।
दरवाजा निःशब्द खुलता चला गया। जेनिथ सहित सभी के दिल इतनी तेजी से धड़क रहे थे। मानों दरवाजा खुलते ही उन पर मौत टूट पड़ेगी। अंदर कमरे में बिल्कुल अंधकार था।
जेनिथ धीरे से मरे-मरे कदमों से अंदर दाखिल हो गई। अंधकार इतना गहरा था कि हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था। जेनिथ के हाथ धीरे से दरवाजे के बांयी साइड वाली दीवार की ओर गया। कुछ देर टटोलने के बाद कुछ बटन उसके हाथ में आ गए। जेनिथ ने एक झटके से खट्-खट् की आवाज के साथ, सारे बटन ऑन कर दिए।
पूरा कमरा दूधिया प्रकाश से नहा उठा। लेकिन उसके बाद जो नजारा सामने आया, उसे देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। जेनिथ के कमरे का सामान, पूरे कमरे में इस तरह बिखरा हुआ था । मानो किसी ने उसके कमरे की तलाशी ली हो।
“यह सब क्या है? सुयश ने भी कमरे में प्रवेश करते हुए कहा। “पता नहीं? जेनिथ का स्वर उलझा-उलझा सा था- “मैं स्वयं नहीं समझ पा रही हूं कि ये सब क्या है?“
“ऐसा लगता है, जैसे किसी ने तुम्हारे कमरे की तलाशी ली हो।“ असलम ने भी कमरे में प्रवेश करते हुए कहा।
“आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं।“ जेनिथ ने कमरे पर नजर मारते हुए जवाब दिया।
“क्या आप जब कमरे से निकली थीं? तब भी सारा सामान यूं ही बिखरा पड़ा था।“ ब्रैंडन ने पूछा।
“जी नहीं। अगर मेरे रूम से निकलते समय, ये सब बिखरा पड़ा होता, तो कम से कम रूम में प्रवेश करते समय मुझे तो आश्चर्य नहीं होता।“
जेनिथ के शब्दों में अब थोड़ा रोष भी नजर आ रहा था। अब सुयश की निगाहें तेजी से कमरे में बिखरे हुए सामान पर फिरने लगी।
“इसका साफ मतलब निकलता है कि हम लोग सही सोच रहे थे।“ सुयश ने पूरे कमरे पर नजर दौड़ाने के बाद लारा की ओर घूमते हुए कहा-
“लॉरेन का बॉयफ्रेंड ही उसका कातिल है। पहले वह जेनिथ के कमरे में आया। शायद उसे कुछ ऐसे सबूत की तलाश थी, जो उसे फंसवा सकते थे। जब वह सबूत उसे यहां नहीं मिले तो वह उसे ढूंढने लॉरेन की लाश के पास पहुंच गया होगा।“
“हम अब बिल्कुल सही सोच रहे हैं कैप्टन।“ असलम ने भी कमरे पर एक गहरी निगाह मारते हुए कहा-
“लेकिन इससे दो बातें तो बिल्कुल साफ हो जाती हैं। पहली यह कि उसे पता था कि जेनिथ अपने रूम में नहीं है। क्यों कि इस तलाशी को देखते हुए यह साफ लग रहा है कि उसने अपना काम बड़ी तसल्ली से किया है। और दूसरा उसे यह भी पता था कि जेनिथ डारथी के रुम में है और इस कमरे की चाबी जेनिथ के पर्स में है। और यह सब वही कर सकता है जो जेनिथ को ठीक से जानता हो या फिर उसकी एक्टिविटी लगातार देख रहा हो।“
“बिल्कुल ठीक।“ सुयश ने असलम की तारीफ करते हुए कहा।
“कैप्टेन! मैं भी आपको एक बात ध्यान दिलाना चाहता हूं।“ ब्रैंडन ने कहा- “वह यह कि इस समय यहां जितने लोग खड़े हैं, अपराधी इसमें से नहीं है।“
“इस बात के कहने का आपके पास क्या लॉजिक है?“ अलबर्ट ने कहा।
“मेरे कहने का यह मतलब है कि यदि अपराधी इसमें से कोई होता तो ब्रूनो उसकी खुशबू सूंघकर उसे पहचान जाता और वहीं पकड़ लेता। जबकि ब्रूनो खुशबू सूंघकर बाहर की ओर भागा था।“ ब्रैंडन ने अपना तर्क देते हुए कहा।
“मैं तुम्हारी इस बात से सहमत नहीं हूं असलम।“ सुयश ने असलम की बात काटते हुए कहा- “क्यों कि अपराधी बहुत चालाक है। यह भी हो सकता है कि उसने भागते समय, कुत्ते को डॉज देने वाले स्प्रे का सहारा लिया हो। जिसके कारण उसके शरीर की खुशबू छिप गई हो। इसी कारण इन लोगों के बीच खड़े होने के बावजूद भी ब्रूनो कातिल को ना पहचान पा रहा हो।“
सुयश का तर्क इतना वजनदार था कि असलम उसकी बात काट नहीं पाया। उसके बाद सभी ने एक बार फिर कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया। पर इन्हें सबूत के नाम पर कमरे से एक तिनका भी ना मिला।
अब सभी लोग धीरे-धीरे कमरे से बाहर निकलने लगे। तभी कैप्टन की नजर सोफे के पास गिरे पड़े सिगरेट के एक टोटे पर गई। सुयश ने वहां रखे टिश्यू पेपर के रोल में से एक टिश्यू निकाल लिया और झुककर उस टिश्यू से सिगरेट का वह टुकड़ा उठा लिया। सिगरेट के बचे हुए टुकड़े पर लिखा ‘ट्रेंच‘ नाम दूर से ही नजर आ रहा था।
“मिस्टर लोथार!“ सुयश ने सिगरेट के टुकड़े को लोथार के चेहरे के सामने करते हुए कहा- “आप किस ब्रांड की सिगरेट पीते हैं?“
“जी... मैं....।“ लोथार ने अचकचाते हुए पूछा।
“जी हाँ..... आप ही।“ सुयश ने हामी भरते हुए कहा।
“ट्रेंच!“ लोथार ने सुयश के हाथ में थमे सिगरेट के टुकड़े को देखते हुए जवाब दिया।
“अभी-अभी मुझे कमरे से यह ट्रेंच नाम की सिगरेट का टुकड़ा पड़ा हुआ मिला है। कहीं जेनिथ के रुम में आप तो नहीं आए थे?“ सुयश ने लोथार को घूरते हुए पूछा।
“जी नहीं। रूम में मैं नहीं आया था और वैसे भी मैं आपको एक बात बता दूं कि ट्रेंच न्यूयॉर्क की फेमस सिगरेट में से एक है। इस शिप पर सफर करने वाले लोगों में से सैकड़ों लोग इस सिगरेट को पीते होंगे, फिर आप ये बात मुझसे ही क्यों पूछ रहे हैं?“ लोथार ने थोड़ा नाराज होते हुए जवाब दिया।
जारी रहेगा.........
इतनी आसानी से कैसै पता चलेगा भाईShaandar jabardast update
Ye rumal bhi kisi kaam na aaya na to ye pata chala Rumal kiska hai
Hone ko to kuch bhi ho sakta hai mitra? Per lagta to nahi hai ki wo hai, idhar locha kuch or hi hai, Thanks for your valuable review and support bhaiShaandar jabardast update
Ab shak ki Mister Lothar pe ghum Rahi hai par jenith ka vyvhar bhi uspe shak karne ko mazbur kar raha kahi Loren ke murder ke samay shot karnewale do logo me se ek Taufiq ho
Besabari se intezaar rahega next update ka Raj_sharma bhai....
Update abhiRaj_sharma bhai aaj update aane ka chance hai?
बहुत ही बेहतरीन अपडेट दिया है
Superb update
Sorry but I can't free now because my cousin sister engagement so I am buzy
Super suspenseful update, very interesting scene of fight in sea.
अदभुत लेखनी हर अपडेट में क्यूरियस बढ़ती जा रही है
सोचते है इस बार कुछ रहस्य खुलेगा लेकिन रहस्य बढ़ जाता है और अपडेट एक नए क्यूरियस के साथ समाप्त हो जाता है,
मालूम ही नहीं पड़ता कब अपडेट खत्म हुआ और नए का इंतजार शुरू हो जाता है
' सम्राट ' शिप के स्टाफ ही संदिग्ध भुमिका मे नजर आ रहे हैं । पहले असलम और अब यह थ्री स्टार वर्दी धारक स्टाफ ।
पहले बात करते है हरे क्रीचर की । यह बिल्कुल जुरासिक पार्क के डायनासोर की याद दिला रहे हैं । वह डायनासोर जो साइज मे छोटे होते थे पर हमेशा झुंड मे होते थे ।
इन्ही क्रीचर मे एक की जान गई थी रिवाल्वर की गोली लगने से । यह जानने के बाद भी कैप्टन सुयश और उनके स्टाफ का वगैर ठोस तैयारी के उनके पीछे भागना बिल्कुल ही मूर्खतापूर्ण कदम था । वगैर सेक्योरिटीज और हथियार के इनका पीछा नही करना चाहिए था ।
और जहां तक क्रिस्टी पर शक की बात है , जब मौत सामने दिखाई देने लगता है , जब यमराज साक्षात आप के समक्ष खड़ा दिखाई पड़ते है तब एक कमजोर से कमजोर व्यक्ति की साहस भी दस गुणा बढ़ जाती है । आखिर जीवन और मरण का सवाल जो पैदा होता है ।
क्रिस्टी के साथ ऐसे ही परिस्थिति पैदा हुई होगी ।
प्रोफेसर अल्बर्ट साहब की पत्नी मारिया लापता है । शिप का सेक्योरिटीज अफसर लारा लापता है । लाॅरेन की हत्या हो चुकी है । कुछ स्टाफ या तो मारे गए हैं या गायब हो गए हैं । अब शिप का एक यात्री लौथार समंदर के गर्भ मे समा चुका है ।
कहते हैं जब तक किसी व्यक्ति का डेड बाॅडी बरामद न हो जाए तब तक उसके जिंदा होने की उम्मीद बनी रहती है ।
इसलिए फिलहाल हम तेल ही देख सकते हैं और तेल की धार ही देख सकते हैं ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट शर्मा जी ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट ।
Bhut der tak ladne k baad "Lothar" tapu par pahuch gya hai....
Saya shyad असलम hai....
Baki bhut shandaar update
धीरे-धीरे अपने आप सब वही pahuch रहे हैं
जेनिथ की बात पूरी तरह से सही है -- जॉनी की बातें बस कही-सुनी वाली हैं। गाँवों में ऐसे कई किस्से सुने हैं कि किसी ने चुड़ैल देख ली, किसी पर आत्मा आ गई इत्यादि। सब बकवास है। अधिकतर समय में लोग ऐसी बेतुकी बातें इसलिए करते हैं कि लोग उनको या उनकी बातों को तवज्जो दें। यह एक अटेंशन सीकिंग बिहैवियर है। अनेकों लोगों की दुकान इसी बात पर चल रही है।
अवश्य ही बरमूडा एक विचित्र स्थान है लेकिन वो प्राकृतिक नियमों के ऊपर नहीं है -- मृत्यु हर जगह होती है और एक बार मृत्यु हो जाने के बाद उस व्यक्ति का जीवित हो जाना संभव नहीं। मामूली इंसान क्या, स्वयं भगवान भी इस नियम का उल्लंघन नहीं कर पाते!
रोजर और लॉरेन को “जीवित” देख पाना तभी संभव है जब वो जीवित हों। अन्यथा यह केवल भ्रम है।
अभी भी यही लगता है कि सुयश को सुप्रीम जहाज़ को अटलांटिस की शरण में ही ले जाना चाहिए। वहीं से हल निकलेंगे, और अनेकों रहस्यों का समाधान भी मिलेगा।
Koi kitna bhi gyani, vidvan, vaigyanik, jadugar, sammohak, tantrik ya siddh ho
Prakriti se bada chamatkar koi nahi kar sakta... Karodon na sahi, lakhon na sahi, sansar mein hazaron log Marne ke bad bhi pramanik roop se jinda paye gaye...
Aur hamara kathanak prakriti ke jis khand me hai, vo sthan hi swayam me jeevit chamatkar hai... Isliye wahan kuchh bhi asambhav nahi hai
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
ये सुप्रीम पर रहस्य सुलझने जगह उलझते ही जा रहें हैं
अब ये नया रोजर और लाॅरेन के मृत्यू के बाद भी सुप्रीम पर दिखना उतना ही नहीं वहा पर घट रही घटनाओं को अंजाम भी देना
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
Nice update....
बहुत ही जबरदस्त अपडेट है! एक के बाद एक नया झटका लग रहा है कहानी में !
Noice, But I guess bhoot to nahi honge my guess is ke Lauren aur roger ke clone ho sakte hai jinhe unki body ke DNA se banaya gaya ho as writer pehle hi mahol bana ke Atlantis ki technology ki baat kar diye hai pehle ke update me
Baki suyash ka ab khali apne baal nochna baki chhode ho men Raj_sharma baki to dimag khali ho gaya uska
Badhiya update hai ye bhoot wala angle kahani ko for sure aur rochak banayega
Keep it up
Nice !!!!
Ye aatma aur bhoot pret??
Aur yahan jo Aslam hai wo nakli hai na kuchh updates pahle hi to humne padha tha ki real Aslam ship par aaya hi nahi hai??
Main Jenith ki baat se agree karta hoon.
Bhoot pret aur aatma in sab chijo par mujhe bhi bharosa nahi hai.
Baki story likhte rahiye jald hi Roger aur Lauren ka story pata chale ki majra kya hai??
Kya koi undono ki jagah lekar sabko darane ki koshish kar raha ho kya pata???
Badhiya update bhai
Ye to idhar murda jinda hone lage han rojer ka to fir bhi thik ha uski mout per sandeh tha ki kya pata use bhi vyom ki tarah pakad liya ho or lagta ha shayd wahi hua ha lekin fir rojer wapas ship per aya kaise ye bhi bat ha or dusri taraf loren ki to kash thi sabke samne to wo bhi kaise jinda hogi lekin kyonki loren ki lash gayab hui thi ir use koi leke bhaga tha to lagta ha kisi ne shayd in per experiment kiya ho ya fir koi or hi loren or rojer bankar ghum raha ha shayd unki shakal lekar jony kah raha tha na ki loren lothar ka hath pakadkar kuchh kar rahi thi shayd use sammohit kar rahi ho tabhi to lothar bahki bahki baten kar raha tha or khud mout ke muh me ja raha tha
Dusri taraf ye jenith jony ki baton ko jhutlane pe tuli ha ir sath me sabko bhi uski bat nahi manne ke liye kah rahi ho jaise ki usne koi rati ratayi story suna di ho jo ki ho bhi sakta ha kya pata jony bhi unke sath mila ho lekin uske hav bhav se ye lagta nahi balka ulta jaise jenith sabko is case se bhatka rahi ha doubt to us per ja raha ha kahin wo to na mili in sabse dekhte han ki age kya hota ha or vyom ka kya hua wo bacha ki nahi udhar se
Suyash ne bilkul sahi kaha , ye duniya ka sabse rahasyamayi chetra hai, yaha jo na ho jaye wo kam to bhaiya dekhte hai aage aage aap kya kya chamatkaar dikhate ho? Thank you very much for your wonderful update jhakaas
Behad hairat bhari update he Raj_sharma Bhai,
Lauren aur Roger dono hi wapis aa gaye.................Lauren ke chehre se goli ka nishan bhi gayab he............
Asli he bhi ya nahi ye dono.......ya Atlantis ke wasiyo dwara failaya gaya ek bhram he............ya fir jaisa Johnny ne bataya un dono ki aatma
Lekin kis maqsad se wapis aaye he ye dono....................?????
Ho sakta he lauren ko atlantis walo ne fir se jiwit kar diya ho............roger to kabhi duba hi nahi tha.................
Agli dhamakedar update ka intezar rahega Bhai
Ya to wo
Shandar updates Bhai
To akir aesi kya chiz hai jise dekhkar sharks bhi ruk gayi
Or muje bhi lag raha hai koi loren or rojer ke naam se inhe gumrah kar raha hai
Par dekte hai aage kya hota hai kyoki barmuda triangle ke is shetar me kuch bhi ho sakta hai
Next update ka besabri se intjar hai Raj_sharma bhai
Shaandar jabardast update
Ab shak ki Mister Lothar pe ghum Rahi hai par jenith ka vyvhar bhi uspe shak karne ko mazbur kar raha kahi Loren ke murder ke samay shot karnewale do logo me se ek Taufiq ho
Raj_sharma bhai aaj update aane ka chance hai?