• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,782
54,442
259
Wonderful ek aur nayi twist story mein Jack aur Johnny ne koi daulat luta hai aur iske bare mein kisi aur ko bhi pata hai.

Baki jab time travel ke bare mein main kuchh jayada nahi bolna chahta hoon.

Well nice and wonderful update brother keep writing.
Yess ye dono chhor hai saale:laughing:Inka sathi or bhi hai, time travel is a mysterious thing,iske baare me, fir kabhi baat karenge, but ye samajh lo ye bhi sambhav hai mitra,:declare:
Thanks for your valuable review and superb support :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,782
54,442
259

Luckyloda

Well-Known Member
2,459
8,074
158
# 42 .

“वो यह कि हमें इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है कि हमें किनारा मिलेगा कि नहीं ? क्यों कि शैफाली के सपनों के हिसाब से हम समुद्र में तो नहीं मरने वाले। हमें किनारा जरुर मिलेगा.........और वहां पर जंगली आदिवासियों के रूप में जीवन भी होगा। अब यह बात अलग है कि..........?“ कहते-कहते असलम ने अपनी बात अधूरी छोड़ दी।

“कि......।“ ब्रैंडन ने ‘कि ‘ शब्द पर जोर देकर असलम से बात पूरी करवानी चाही।

“कि वह रहस्यमय द्वीप कहीं फिर से हमारी राह में ना आ जाए और हमें उसी पर जाना पड़े।“ असलम ने अपनी बात को पूरा किया।

असलम की बात का मतलब समझ कर वहां खड़े सभी के शरीर में एक
झुरझुरी सी उठी।

“कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई विचित्र शक्ति हमें शैफाली के माध्यम से कोई मैसेज देना चाह रही है।“ ब्रैंडन ने अपने शब्दों पर रहस्य की चाशनी लपेटते हुए कहा।

“फिलहाल तो हम इसे, मात्र एक भविष्य में घटने वाली घटना को देख सकने वाले सपने ही समझें तो बेहतर रहेगा और वैसे भी पूरे विश्व में बहुत से ऐसे लोग रहे हैं जो भविष्य में घटने वाली घटना को पहले से ही सपनों के माध्यम से देख लेते थे। अब्राहिम लिंकन ने भी अपनी मौत का दृश्य पहले से ही सपने में देख लिया था। वैज्ञानिक इस विषय पर लगातार शोध कर रहे हैं।“

“वैज्ञानिक इसे छठी इंद्रिय का मामला बताते हैं। पर वह छठी इंद्रिय क्या है? ये अभी तक वह पूरी तरह से पता नहीं लगा पाएं हैं और जहां तक मेरा ख्याल है कि जिस दिन सपनों का रहस्य पता चल जाएगा, उस दिन वैज्ञानिक ‘टाइम मशीन‘ की कल्पना को भी साकार कर सकेंगे। क्यों कि मेरा यह मानना है कि जिस व्यक्ति की सेंस पॉवर बहुत स्ट्रांग हो जाती है, वह अपने मस्तिष्क से निकलती ऊर्जा के साथ, अपना सूक्ष्म शरीर भी बाहर निकाल सकता है। और सूक्ष्म शरीर पर ना तो समय का कोई प्रभाव पड़ता है और ना ही दूरी का। इसी के कारण जब हम कल्पनाओं में खो जाते हैं, तो सेकेंड भर के समय में भी हजारों -लाखों किलोमीटर का फासला तय कर लेते हैं। ठीक उसी तरह जब सूक्ष्म शरीर में बहुत ज्यादा ऊर्जा प्रवाहित हो जाती है, तो वह समय को आगे या पीछे कर, हमें उस समय के घटना क्रम में लिए जाता है। इसे हम ‘टाइम-स्लिप‘ भी कहते हैं। पूरे विश्व में सैकड़ों ऐसे उदाहरण हैं जो टाइम-स्लिप के द्वारा स्लिप होकर बीते काल में या फिर भविष्य में चले गए। लौटने पर उन्होंने वहां पर देखी घटना व वातावरण का जिक्र भी किया। जिसे कि वैज्ञानिक पूर्ण रुप से समझ नहीं पाए। मुझे तो शैफाली में भी कुछ वैसी ही शक्तियां दिखाई देती हैं।“ सुयश ने अपने तर्कों से पूरा विज्ञान ही उड़ेल दिया।

“मुझे लगता है सर, कि हमें एक बार फिर शैफाली से मिलकर कुछ और जानने की कोशिश करनी चाहिए। हो सकता है कि कोई नया क्लू मिल जाए?“ ब्रैंडन ने कहा।

“हूं....!“ सुयश ने हुंकारी भरते हुए ब्रैंडन की बात पर सहमति जताई-
“कहना तो तुम्हारा ठीक है। लेकिन फिलहाल अब हमें अपने कमरों की ओर चलना चाहिए। क्यों कि बहस में पूरी रात बीत चुकी है और कुछ ही देर में एक नई सुबह होने वाली है। शैफाली से हम कल मिलेंगे।“

इतना कहकर सुयश ने एक बार फिर अंधकारमय समुद्र को देखा और फिर अपने रूम की ओर चल दिया।

6 जनवरी 2002, रविवार, 08:30; “सुप्रीम”

एक नई सुबह हो चुकी थी। नीले आसमान पर कहीं-कहीं सफेद बादलों की टुकड़ी दिखाई दे रही थी।
वह सुबह भी बाकी सुबह की तरह सामान्य थी। धीरे-धीरे यात्रियों का जमावड़ा डेक पर लगने लगा था। वक्त सूर्य के समान सात घोड़ों के रथ पर सवार हो तेजी से भाग रहा था।

कुछ लोगों पर जैसे इन खतरों से कोई प्रभाव नहीं पड़ा था, क्यों कि वह इतने खतरनाक माहौल में भी हंसी मजाक करते नजर आ रहे थे। शायद वह अपनी जिंदगी के अंतिम पल हंस के बिताना चाहते थे। इसी भीड़ में जैक और जॉनी बैठे थे।

“क्या सोच रहे हो जैक?“ जॉनी ने नशे भरी आवाज में लड़खड़ाते हुए कहा।

“मैं सोच रहा हूं कि कल तुमने वास्तव में लॉरेन व रोजर को देखा था या.......।“
कहते हुए जैक ने अपनी बात को अधूरा छोड़ दिया।

“या...........।“ जॉनी ने ‘या ‘ शब्द पर जोर देते हुए ना समझने वाले भाव में कहा।

“या फिर तुम सबसे झूठ बोल रहे थे।“ ये शब्द कहते-कहते जैक के चेहरे पर मुस्कुराहट के भाव आ गये।

“मैं.......मैं.....भला किसी से झूठ क्यों बोलूंगा ?“ जॉनी के शब्दों में गुस्सा उभरा।

“या फिर नशे की वजह से तुम्हें उन्हें पहचानने में कोई गलती हुई हो।“ जैक ने दोबारा जॉनी पर तंज कसा।

“अबे तू क्या मुझे नशेड़ी समझता है, मैंने वास्तव में लॉरेन व रोजर को देखा था।“ कहते कहते जॉनी अपनी कुर्सी से उठ खड़ा हुआ।

“बैठ जा भाई।“ जैक ने जॉनी को जबरदस्ती बैठाते हुए कहा- “तू हर बार पीकर कोई ना कोई बवाल खड़ा कर देता है। देखो सब लोग घूर-घूर कर इधर ही देख रहे हैं।

“अच्छा.....ये बता कि क्या कोई लड़की भी मुझको देख रही है?“ जॉनी ने नशे में बहकते हुए पूछा।

“हां देख तो रही है।“ जैक ने एक दिशा की ओर देखते हुए कहा।

“वह दिखने में कैसी है?“ जॉनी ने बिना उस तरफ देखे हुए ही पूछा।

“बहुत सुंदर! और उसकी स्माइल तो बहुत ही अच्छी है। उसकी आंखें नीली.......बाल सुनहरे और होंठ गुलाबी हैं।“ जैक ने लड़की की खूबसूरती में तारीफों के पुल बांध दिए-
“और वो ले......वह इसी तरह आ रही है।“

“क्याऽऽऽऽ इसी तरफ आ रही है।“ कहते हुए जॉनी ने एक तगड़ा पैग बनाया और एक ही साँस में पी गया।

“वो पास आ रही है।“ जैक ने फुसफुसाते हुए कहा- “अब वो बिल्कुल तुम्हारे पीछे है।“

जैक ने आखिरी के शब्द बोलते हुए जॉनी को धीरे से ‘थम्ब्स-अप‘ का इशारा किया और ‘बेस्ट ऑफ लक‘ बोल उठ कर खड़ा हो गया।


जॉनी इतना पीने के बाद अब पूरी तरह जोश में था। उसने धीरे से गले को खंखारा, अपने गले में लगी ‘बो ‘ को सही किया व एक झटके से पीछे मुड़ते हुए बोला -“एक्सक्यूज मी.......!“

लेकिन बाकी की बात उसके गले में रह गई। क्यों कि उसके पीछे लगभग xx-साल की एक बच्ची खड़ी थी ।

“आपने मुझसे कुछ कहा अंकल?“ छोटी लड़की ने भोलेपन से अपनी नीली-नीली आंखों से जॉनी को देखते हुए पूछा ।

जॉनी ने घबरा कर अपना सिर इस तरह दाएं-बाएं हिलाया, जैसे वह उसका सिर ना होकर किसी घड़ी का पेंडुलम हो। छोटी लड़की यह सुनकर आगे चली गयी।
अब जॉनी तुरंत जैक की ओर वापस घूमा।

“क्यों बेऽऽऽऽ....... तूने मुझसे झूठ क्यों बोला ?“ जॉनी के शब्दों में गुस्सा भरा था।

“मैंने......... मैंने कहां झूठ बोला। तुम मुझसे लड़की के बारे में पूछ रहे थे। उसकी उम्र के बारे में नहीं।“ जैक ने पूरा मजा लेते हुए जवाब दिया।

“बड़ी मुश्किल से थोड़ी चढ़ी थी..... ..सब उतार दी।“ जॉनी बड़बड़ाते हुए पुनः पैग बनाने लगा- “एक तो वैसे ही जब से उस साले रोजर को देखा है........साऽऽऽऽली चढ़ती ही नहीं है और तू भी मुझसे ही मजाक में लगा है।“

“अच्छा एक बात बता।“ जॉनी ने पुनः पैग गले के नीचे उतारते हुए कहा-
“यार हम लोगों के मरने के बाद उस दौलत का क्या होगा जो हमने एक साथ मिलकर लूटी.....?“

लेकिन इससे पहले कि जॉनी के मुंह से कुछ और गलत निकलता, जैक ने तुरंत मुंह पर उंगली रखते हुए, जॉनी को चुप रहने का इशारा किया- “श्ऽऽऽऽऽऽऽ श्ऽऽऽऽ...... अबे मरवायेगा क्या ? सबके सामने क्यों चिल्ला रहा है?“

“अच्छा छोड़ दौलत को........यह बता कि उससे.......बात हुई या नहीं ? कहीं ऐसा ना हो जाए.......कि वो हमारे बारे में......सबको बता दे?“ जॉनी ने चिंता व्यक्त की।

“टेंशन मत ले..।“ जैक ने इधर-उधर देखा और फिर अपने शब्दों में रहस्य
को भरते हुए कहा- “अगर वह हमारे बारे में किसी को बताएगा, तो वह खुद ही फंस जाएगा।“

“अरे हां......यह तो मैंने सोचा ही नहीं था। अब आज से उसके बारे में चिंता करना बंद।“

कहते हुए जॉनी धीरे से उठा और उस दिशा में चल दिया जिधर उसने अभी-अभी क्रिस्टी को जाते हुए देखा था।



जारी रहेगा_________✍️
Jack aur johny to पहुचे huye lag rahe hai.....


Aisi nok jhok chalti rahti h to tension khatam ho jati सुप्रीम ke समुद्र में phase hone ko
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,782
54,442
259
Jack aur johny to पहुचे huye lag rahe hai.....


Aisi nok jhok chalti rahti h to tension khatam ho jati सुप्रीम ke समुद्र में phase hone ko
:yippi: Yahi to nock jhok jaroori hai bandhu😊 iske bina kaisi bhi kahani ho boring ho jaati hai:shhhh: Thank you very much for your valuable review and support bhai :thanx:
 
10,179
42,768
258
इन कुछ अपडेट से मल्टी यूनिवर्स , टाइम लाइन , टाइम ट्रेवल , भूत प्रेत , आत्मा वगैरह की बातें आने लगी । मुझे लगता है इस विषय पर Yug Purush & harshit1890 भाई अच्छी तरह से विवेचन कर पायेंगे ।
वैसे इस विषय को बाद कर दें , साइंस की इस अबूझ थ्योरी को दरकिनार कर दें तो इस शिप पर अब तक जो कुछ भी हुआ वह मानवीय कृत्य है और एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है ।
इस समंदर मे पाए गए जीव जन्तु , समंदर के भंवर मे शिप का फंसना , शिप पर क्रीचर का पाया जाना स्वभाविक माना जा सकता है । लाॅरेन की हत्या , रोजर का हेलिकॉप्टर के साथ ही गायब हो जाना , लौथार का समंदर मे छलांग लगाने की बाद की घटनाएं , लारा और उसके मातहतों का लापता होना भी स्वभाविक घटना हो सकता है ।
पर इन सभी पर जिस तरह का विचार विमर्श हुआ और जो आशंकाएँ जताई गई वह स्वभाविक नही हो सकता ।

सबसे अधिक आश्चर्यजनक शैफाली की वह सपने हैं जो इस शिप के जर्नी से पहले हुई थी और जो अब तक हंड्रेड प्रतिशत सच साबित हुई ।

इस जर्नी का , इस अद्भुत रोमांच का मजा लेने दीजिए हमे । एक बात मै दावे के साथ कहता हूं कि आप ने हमे एक शानदार कहानी पढ़ने का अवसर प्रदान किया ।

खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
हमेशा की तरह जगमग जगमग अपडेट ।
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,782
54,442
259
इन कुछ अपडेट से मल्टी यूनिवर्स , टाइम लाइन , टाइम ट्रेवल , भूत प्रेत , आत्मा वगैरह की बातें आने लगी । मुझे लगता है इस विषय पर Yug Purush & harshit1890 भाई अच्छी तरह से विवेचन कर पायेंगे ।
Sanju Bhaiya abhi to maine aisa kuch confirm bhi nahi kiya hai, fir aapko aisa kyu laga? Rahi baat ship ke logo ki to wo bas sambhavna jata rahe hai😊 ha bhavisya me aisa ho bhi sakta hai :shhhh:
इस शिप पर अब तक जो कुछ भी हुआ वह मानवीय कृत्य है और एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है ।
इस समंदर मे पाए गए जीव जन्तु , समंदर के भंवर मे शिप का फंसना , शिप पर क्रीचर का पाया जाना स्वभाविक माना जा सकता है । लाॅरेन की हत्या , रोजर का हेलिकॉप्टर के साथ ही गायब हो जाना , लौथार का समंदर मे छलांग लगाने की बाद की घटनाएं , लारा और उसके मातहतों का लापता होना भी स्वभाविक घटना हो सकता है ।
पर इन सभी पर जिस तरह का विचार विमर्श हुआ और जो आशंकाएँ जताई गई वह स्वभाविक नही हो सकता ।
Dekhiye ship per jo bhi hua hai wo jyadatar ghatnaye manviya hi hai bhai, :declare:But science ki madad se kuch amanviya lagne wali ghatnao ko bhi anjaam doya ja sakta hai:smarty:Jo logo ke dwara jataya jaye wo jaruri nahi ki sach ho?
सबसे अधिक आश्चर्यजनक शैफाली की वह सपने हैं जो इस शिप के जर्नी से पहले हुई थी और जो अब तक हंड्रेड प्रतिशत सच साबित हुई ।
Shefaali ka character is kahani ki jaan hai, to main jyada kuch nahi bolunga , bas melody khao, khud jaan jaao:yippi:
इस जर्नी का , इस अद्भुत रोमांच का मजा लेने दीजिए हमे । एक बात मै दावे के साथ कहता हूं कि आप ने हमे एक शानदार कहानी पढ़ने का अवसर प्रदान किया ।

खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
हमेशा की तरह जगमग जगमग अपडेट ।
Qqp maja lijiye sarkaar or aapke pyare pyare reviews ka hume bhi maja dijiye😍 rahi aapki tareef ka sukriya bhai, aise hi bohot se Aascharya aur chupe hai abhi is kahani me, satha bane rahiye:dost:Thank you very much for your wonderful review and support SANJU ( V. R. ) :hug:
 
Top