• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,016
55,754
259
Badhiya update bhai

To sare sabut aslam ki taraf hi ishara kar rahe han or aslam ne bhi confirm kar diya or udhar ship ka fuel bhi khatm hone wala ha ho na ho isme aslam or uske sathiyon ka hi hath ha kyonki aslam kah raha tha na ki uska kam to ho chuka shayd is kam ki hi bat kar raha tha or khatm bhi to tab hua jab wo dwip samne ha yani ki majburan suyesh ko us dwip per jana hi padega jo ki aslam bhi wahi chahta ha tabhi to itni badi planning kari ha usne sabko itne dangerous area me lake lekin wo dwip per kyon jana chahta ha ye abhi bhi surprise ha or jab suyesh ke pas thos sabut ha to wo aslam ko pakad kyon nahi leta abhi bhi aslam khula hi ghum raha ha kher suyesh ne abhi to mana kar diya lekin kahin sabke dabav me use jhukna na pade
Bhai Suyash bhi puspa movie ki tarah hi dialogue maar raha hai, #MAI SAALA JHUKEGA NAHI#
Khair sath bane rahiye, sab pata chal jayega, Thank you very much for your wonderful review and support bhai :hug:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,016
55,754
259

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,016
55,754
259

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,016
55,754
259
Boss aaj hi aapki story dekhi aur sarey 45 updates aaj hi pad daley bina rukey magar story dil me ghar kar gayi apne aap ko characters se itna attach kar diya ki kahi has padey ton kahi bhavuk ho gaye. Maza aa gay boss dil ko chu liya is story ne
Romain

Update no. 47 posted friends
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,189
23,404
159
प्रिय मित्रों, जैसा की आप सब देख ही रहे है, :hmm:लगभग हर दूसरा अपडेट एक नया सवाल छोड़कर जाता है, ओर सबके पास बस अपनी-2 अटकले है, ओर जबाव भी चाहिए :declare:तो ऐसा करते है की जल्द ही इस अध्याय को एक नया मोड देकर एक नया अध्याय शुरू करेंगे,:declare:

अब सच तो यही है की मै kamdev99008 भैया के जान से मार देने की धमकी के बाद से काफी डरा हुआ हूं।
ओर ऊपर से ये जो SANJU ( V. R. ) ओर avsji भाई लोग ताना दे रहे है उस से भी पीछा छूट जाएगा:pray:

मैने कब ताना आपको भाई 🤣🤣
मैं तो कब से कह रहा हूं कि सुयश को ये जहाज़ अटलांटिस पर ले जाना चाहिए। वो न जाने किस जिद में पड़ा है। एक भी काम सही नहीं कर सका है वो।
अब किसी ने सुप्रीम को पंक्चर कर दिया है -- मेरा मतलब उसका तेल निकाल दिया है। अपने जहाज़ की चिंदिया उड़ी जा रही है, लेकिन भाई को जासूसी जासूसी खेलनी है।
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,503
13,742
159
# 47 .
“ड्रेजलर, तुम न्यू ईयर की रात उस समय भी कंट्रोल रूम में थे, जब सभी नशे की हालत में हो गए थे और ‘सुप्रीम’ रास्ता भटक गया था?“

“जी हां।“ कहते-कहते ड्रेजलर का सिर शर्म से झुक गया।

“नहीं -नहीं , परेशान मत हो । मैं तुमसे कुछ कहना नहीं चाहता बल्कि तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं?“ सुयश ने ड्रेजलर को सिर झुकाते देख कहा।

“पूछिए सर, आप क्या पूछना चाहते हैं?“ ड्रेजलर ने सिर उठाते हुए कहा।
“कुछ नहीं। मुझे बस इतना पूछना है कि उस रात ड्रिंक करने के लिए किसने सबको तैयार किया था ?“ सुयश ने गहरी सांस भरते हुए पूछा।
“ज....जी...वो असलम सर ही ड्रिंक करने के लिए बार-बार रोजर सर से जिद करके उन्हें मना रहे थे। उन्हीं के जिद करने के बाद रोजर सर तैयार हुए थे।“ ड्रेजलर ने याद करते हुए कहा।

“हूं....तो मेरा शक सही था।“ सुयश होठों ही होठों में बड़बड़ाया।

“क्या वह ड्रिंक करने से लेकर अंत तक तुम लोगों के साथ थे?“ सुयश ने पुनः पूछा।

“यह बात मैं तो क्या कोई भी पक्के तौर पर नहीं कह सकता। क्यों कि जब ड्रिंक शुरू हुई तो असलम सर सेलीब्रेट करते हुए सभी को पीने के लिए कह रहे थे। उसके बाद तो किसी को भी स्वयं का होश ही नहीं रहा तो वह भला दूसरे पर क्या ध्यान देता।“

ड्रेजलर के शब्दों को सुन शैफाली के चेहरे पर भी एक गहरी मुस्कान आ गयी। इधर सुयश ख्यालों में उलझा था, उधर कमरे के दरवाजे के बाहर छिप कर खड़ा असलम सुयश के सवाल और ड्रेजलर के जवाब सुन रहा था। अब उसकी आंखों में एक खूनी चमक थी। वह सबकुछ सुनने के बाद वहां से हट गया। पर हटते हुए असलम मन ही मन बुदबुदाया-

“आखिरकार कैप्टेन को पता चल ही गया.....पर अब क्या फायदा। अब तो मेरा काम हो ही चुका है।“

6 जनवरी 2002, रविवार, 17:15; ‘सुप्रीम’

सुयश जब ड्रेजलर और अलबर्ट के साथ डेक पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही भीड़ लगी थी । सुयश भीड़ को चीरता हुआ आगे की तरफ आ गया। वहां पर असलम पहले से ही दूरबीन लिए खड़ा था। सुयश ने पहले एक बार गहरी निगाहों से असलम को देखा और फिर उससे दूरबीन लेकर अपनी आंखों पर चढ़ा ली। कुछ देर तक देखते रहने के बाद उसने दूरबीन को पुनः असलम के हवाले कर दिया।

“वही है.....बिल्कुल वही रहस्यमई द्वीप है। अब तो इसमें कोई शक नहीं कि हम लोग समुद्र में एक ही स्थान पर भटक रहे हैं।“ सुयश बड़बड़ाया।
“कहीं ऐसा तो नहीं कैप्टेन कि हम लोग भटक ना रहे हों बल्कि यह द्वीप ही चल रहा हो।“ अलबर्ट ने होश उड़ाने वाले अल्फाज बोले।

अलबर्ट की बात सुनकर एक पल के लिए तो सभी सन्न हो गए।

“नहीं-नहीं.....ऐसा तो सोचना भी बेवकूफी है। यह द्वीप पूरी तरह से पत्थरों से बना दिख रहा है। यह कोई आइसबर्ग थोड़ी है, जो पानी पर तैरता रहे।“ सुयश ने अलबर्ट की बात को काटते हुए कहा।

“यह भी तो हो सकता है कि यह पानी पर तैरता कोई विशालकाय जीव हो।“ ऐलेक्स ने तो हद ही पार कर दी।

“आपके भी दिमाग में कैसे-कैसे विचार आते रहते हैं मिस्टर ऐलेक्स। यह इतना विशालकाय है कि यह कोई जीव हो ही नहीं सकता और वैसे भी इस समय विश्व का सबसे बड़ा जीव ब्लू व्हेल है और यह द्वीप तो उसके आकार का हजारों गुना बड़ा है। वैसे भी किसी जीव की पीठ पर पेड़-पौधे तो उग सकते हैं। लेकिन इतनी बड़ी पहाड़ी का होना असंभव है।“ तौफीक का विचार बिल्कुल तर्कसंगत था।

थोड़ी देर तक सभी अपनी-अपनी अटकलें लगाते रहे और फिर जब वो किसी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सके तो शांत हो कर सुयश की ओर देखने लगे। सुयश लगातार उस रहस्यमय द्वीप को देख रहा था। उसके दिमाग में बहुत तेजी से कुछ चल रहा था।

“अब हमें क्या करना चाहिए कैप्टेन?“ ब्रैंडन ने आखिरकार सुयश को ना बोलते देख पूछ ही लिया।

सुयश ब्रैंडन की आवाज सुन जैसे ख्यालों से बाहर आया- “मैं फिर से किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। हमें इस रहस्यमय द्वीप पर नहीं जाना है, चाहे कुछ भी क्यों ना हो जाए।“

“कुछ भी ?“ असलम ने अजीब सी नजरों से सुयश को देखते हुए कहा।
“हां , कुछ भी।“ सुयश की आवाज में एक दृढ़ विश्वास था।

तभी ब्रैंडन के हाथ में थमा वॉकी टॉकी सेट बज उठा। ब्रैंडन ने बटन दबा कर वॉकी टॉकी सेट को ऑन कर दिया।

“सर....गजब हो गया........हमारे जहाज का सारा ईंधन जहाज में बिखरा पड़ा है। पता नहीं उसे किसने बिखेर दिया। अब हमारे जहाज के टैंक में जितना फ्यूल है। उसी से हमें काम चलाना होगा।“

दूसरी तरफ से आती आवाज को सुन सुयश सहित सबका दिमाग खराब हो गया।

“शिप के टैंक में इस समय कितना फ्यूल है?“ सुयश वॉकी टॉकी सेट पर चीखा।

“हमारे टैंक में मात्र इतना फ्यूल बचा है कि हम इससे ज्यादा से ज्यादा 800 से 900 नॉटिकल माइल्स तक ही जा सकते हैं। इससे ज्यादा नहीं।“ दूसरी तरफ से आवाज आयी।

यह सुनकर सुयश के चेहरे पर परेशानी के भाव नजर आने लगे। ब्रैंडन ने मैसेज सुनकर वॉकी टॉकी सेट को ऑफ कर दिया।

“यह फ्यूल कौन बिखेर सकता है? कौन है ऐसा बेवकूफ जिसे अपनी जान की भी चिंता नहीं ?“ सुयश मन ही मन सोचने लगा।

तभी उसकी निगाहें असलम पर जाकर टिक गयीं। असलम सुयश को अपनी तरफ घूरते देख दूरबीन को आंखों पर लगा कर उस रहस्यमय द्वीप की ओर देखने लगा।

“क्या अब हमें द्वीप पर चलना चाहिए कैप्टेन?“ असलम ने द्वीप की ओर देखते हुए कहा- “क्यों कि अब हमारे पास इस द्वीप पर जाने के सिवा और कोई चारा भी नहीं है।“

“नहीं हम अब भी द्वीप पर नहीं जाएंगे।“ सुयश ने अपने दांत भींचते हुए कहा- “हम अपनी एक आखिरी कोशिश और करेंगे। अभी हमारा शिप लगभग 900 मील तक और जा सकता है।“

“कैप्टन कहीं इस बार हम लोग गलती तो नहीं कर रहे हैं?“ अलबर्ट ने सुयश को समझाया- “क्यों कि जहां तक मैं जानता हूं यह खूनी त्रिकोण लगभग ‘तीन लाख नब्बे हजार‘ वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है। और फिर पता नहीं हम लोग इस क्षेत्र में कितना अंदर हैं? मात्र 900 मील के सफर में क्या हम इस क्षेत्र से बाहर निकल सकेंगे? मुझे यह बात असंभव सी प्रतीत होती है। तो फिर क्यों ना एक बार रिस्क लेकर इस द्वीप पर चलकर देख ही लिया जाए।“

“बिल्कुल नहीं मिस्टर अलबर्ट।“ सुयश ने सीधे शब्दों में ना कह दिया-
“मैं इस द्वीप पर कभी नहीं जाऊंगा। क्यों कि मेरे कानों में अभी तक रोजर के शब्द व लारा की चीखें सुनाई दे रही हैं। मैं और चीखें नहीं सुनना चाहता। चाहे आप इसे मेरी जिद ही क्यों ना समझे? शिप में सफर कर रहे सभी यात्री की जान मेरे लिए बेशकीमती है। मैं इनकी जान बचाने के लिए अंतिम दम तक कोशिश करूंगा। इसलिए कृपया आप लोग मुझे रोकिए मत। मैं इस ‘खूनी त्रिकोण‘ में छिपे इस रहस्यमय द्वीप से दूर जाने की एक आखिरी कोशिश और करूंगा।“

अब भला सुयश की बात नकारने वाला उस शिप पर कौन था ? हालांकि बहुत से लोग आज कैप्टेन के निर्णय से खुश नहीं थे। लेकिन फिर भी सब चुप रहे। शिप को एक बार फिर दूसरी दिशा में मोड़ लिया गया।




जारी
रहेगा__________✍️

Bahut hi umda update he Raj_sharma Bhai,

Aslam ka bhanda aakhirkar fut hi gaya...........

Supreme ka fuel bhi aslam ya uske kisi sathi ne hi barbaad kiya he................

Lekin suyash ne abhi tak aslam ke khilaf koi bhi action nahi liya, wo kisi majbut saboot ke hath lagne ka intezar kar raha he...........

Suyash kitna bhi bhag le..........aakhirkar use us tairte taapu par jana hi hoga...........

Keep rocking Bro
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,016
55,754
259
मैने कब ताना आपको भाई 🤣🤣
मैं तो कब से कह रहा हूं कि सुयश को ये जहाज़ अटलांटिस पर ले जाना चाहिए। वो न जाने किस जिद में पड़ा है। एक भी काम सही नहीं कर सका है वो।
अब किसी ने सुप्रीम को पंक्चर कर दिया है -- मेरा मतलब उसका तेल निकाल दिया है। अपने जहाज़ की चिंदिया उड़ी जा रही है, लेकिन भाई को जासूसी जासूसी खेलनी है।
Doosro ko to yahi lagega na ki taana mara hi hoga😂😂,
Suyash chutiya lagta to hai, per hai ya nahi, ye samay batayega :shhhh: Uski waha na jaane ki soch ke peeche 2500 se uper jo log supreme 🚢 me safar kar rahe hai, ungi jindgi bachane ki bhavna hai:declare:Kyu ki abhi tak jo bhi us taapu per jane ki kosis kiya, wo wapas na lauta, Thank you very much for your valuable words bhai:hug:Sath bane rahiye 👍
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,016
55,754
259
mast update
Thanks brother for your valuable review :thanx:
 
Top