• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,226
56,493
259
Ek tarf Yugaka hai jise ek powerful watch mili jiski madad se Yugaka apne bhai ke pass Jaa ke use anjaan khataro se bachayaga jabki Dosre tarf Suyash and party Island me chalte chalte kafi aage aa gaye jaha Shafali ne apne talent ka istemal karke ek chote talab ke pass aagye jiski madad se sab wahe pe rat gujar rhe hai or sath me game khel rhe hai
Lekin
Ye anjaan SAYA kiska hai kaun ho sakti hai ye ladki kya hone wala hai aakhir yaha per
.
Excellent update Raj_sharma bhai
Vega ko jald hi ek shaktishaali support milne wala hai bhai, ye watch ⌚️ wakai me sankat aane per uski raksha karne me sakcham hai:approve: Rahi baat anjaan saaye ki to jald hi uska bhi pata lag hi jayega:declare:, Thank you very much for your wonderful review and support DEVIL MAXIMUM bhai :hug:
 

Dhakad boy

Active Member
1,021
1,473
143
Bhut hi badhiya update Bhai
To shaitani tikdi ne yogaka ko vega ki help ke liye ek jadui or powerful watch di jo vega ki musibat ke samay help kar sakti hai
Vahi dusri or suyash or company jangal me bhut andar tak aa gaye hai or shaifali ne apne talent ki madad se paas me talab ka pata laga liya or sabhi vaha par mood ko halka karne ke liye game khel rahe hai
Or vo saya kiska tha
Pratiksha agle update ki
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,662
37,307
219
#63.

एक-एक कर तीन कमरो को पार कर कलाट एक ऐसे कमरे में पहुंचा जो कि शायद कलाट का शयनकक्ष था।

कमरे के एक किनारे कुछ बैठने वाली आरामदायक कुर्सियां रक्खी थी।

कलाट के इशारे से 2 कुर्सियां अपने आप चलती हुई आई और युगाका के पास आकर रुक गयी। युगाका और कलाट दोनो कुर्सियों पर बैठ गये।

कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से पूछा-
"हाँ, अब बताओ युगाका...मेरे पास आने का क्या कारण है?"

“बाबा आपके पास आने का कारण वेगा है।"

युगाका तो जैसे इंतजार ही कर रहा था, वह कलाट की ओर देखते हुये बोला- “पता नहीं किसने उसे आपकी किताब की जानकारी दे दी है। वह आपकी किताब के बारे में पूछ रहा था।"

“मेरी किताब तो उसके हाथ नहीं लगेगी क्यों कि उसकी सभी प्रतिलिपियां आज से 500 वर्ष पहले ही नष्ट की जा चुकी है।" कलाट ने गंभीर भाव से कहा- “अब रही बात वेगा की...तो हो सकता है कि उसके मन में कुछ उत्सुकता हो, अराका के बारे में जानने की, इसीलिये वह तुमसे कुछ पूछना चाह रहा हो।"

“हो सकता है बाबा ... पर पता नहीं क्यों आज मुझे वेगा की बातों में रहस्य भरा दिख रहा था? कुछ तो ऐसा था जिसे वह छिपाने की चेष्टा कर रहा था।" युगाका के शब्दो में आत्मीयता भरी थी।

कलाट युगाका की बात सुन सोच में पड़ गया। कुछ देर तक सोचने के बाद कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से बोल उठा-

“मैं जानता हूं कि वेगा को सीनोर जाति के लोगों से खतरा है, इसीलिए तुमने वेगा को कभी अराका के किसी रहस्य के बारे में नहीं बताया और 8 साल कि आयु में ही उसे अमेरिका पढ़ने के लिए भेज दिया। पिछले 14 साल से वेगा तुम्हारे सिवा किसी अराकावासी से मिला तक नहीं है।

फोन पर भी उसने केवल तुमसे, मुझसे और त्रिकाली से ही बात की है। इसिलए तुम्हें उसकी सुरक्षा के लिए इतना चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह अमेरिका में एकदम सुरक्षित है। लेकिन अगर फिर भी तुम्हें कोई परेशानी महसूस हो रही हो तो ‘शैतान तिकड़ी’ से मिल लो। शायद उनके पास तुम्हारी चिंता का कोई उपाय हो।"

युगाका समझ गया कि अवश्य ही उन बौनो के पास ऐसा कुछ है जो उसकी समस्या का निवारण है, अतः उसने कलाट की ओर देख धीरे से अपना सिर हिला दिया।

युगाका को सिर हिलाते देख कलाट ने वहां टेबल पर रखे एक घंटे की ओर घूर कर देखा।

कलाट के घूरते ही घंटा अपने आप हवा में उठकर बजने लगा। शायद यह बौनो को वहां बुलाने का कोई संकेत था।

घंटे की आवाज शांत वातावरण में बहुत तेज गूंजी। कुछ ही देर में तीनो बौने कलाट के सामने खड़े थे।

“किरीट।" कलाट ने सफेद दाढ़ी वाले बौने को संबोधित करते हुए कहा- “युगाका को वेगा की सुरक्षा की चिंता है, अगर तुम्हारे पास वेगा की सुरक्षा के लिये कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र हो तो तुम उसे युगाका को दे सकते हो?"

कलाट की बात सुन किरीट कुछ देर तक सोचता रहा और फ़िर बोल उठा- “जोडियाक वॉच! हां केवल वही वेगा की छिपकर मदद कर सकती है।"

“ये ‘जोडियाक वॉच’ क्या है?" युगाका ने प्रश्न भरी निगाह से किरीट को देखते हुए पूछा।

“रुकिये, पहले दिखाता हूँ फ़िर बताता हूँ।" इतना कहकर किरीट ने रिंजो की ओर देखा।

रिंजो किरीट का इशारा समझ जोडियाक वॉच लेने चला गया। कुछ ही देर में जोडियाक वॉच युगाका के हाथो में थी।

“जोडियाक वॉच हाथ में पहनने वाली स्मार्ट वॉच है, जिस पर वेगा समय भी देख सकता है और उसका वॉलपेपर भी चेन्ज कर सकता है।" किरीट ने युगाका की ओर देखते हुए कहा।

“ये तो एक सामान्य स्मार्ट वॉच लग रही है। इससे वेगा की सुरक्षा किस प्रकार होगी?" युगाका अभी भी समझ नहीं पा रहा था।

“वेगा के लिए यह केवल एक स्मार्ट वॉच होगी, मगर इसकी मदद से आप कभी भी वेगा की लोकेशन का पता लगा सकते हो।" किरीट ने कहा- “अब मैं आता हूँ इसकी सबसे बड़ी खासीयत की तरफ। इस स्मार्ट वॉच में 12 अलग-अलग प्रकार के वॉलपेपर है, जो 12 अलग-अलग राशियों का प्रतिनिधित्व भी करते है। वेगा को खतरे में देख यह वॉच स्मार्ट तरीके से स्वयं सक्रिय हो जायेगी और इसमें उपस्थित 12
राशियां चुपचाप घड़ी से निकलकर वेगा की मदद करेंगी। पर यह बात वेगा जान नहीं पायेगा।" किरीट ने आखरी बात मुस्कुराते हुए कही।

“पर यह किस प्रकार संभव है?" युगाका ने जोडियाक वॉच को उलट-पलट कर देखते हुए कहा- “राशियां, इस प्रकार रूप कैसे धारण कर सकती है?"

“हमने इस वॉच में ‘धरा तत्व’ के एक कण का इस्तेमाल किया है, जो कि इस वॉच के केन्द्र में लगा है। इस कण में स्वयं का एक दिमाग है जो कि किसी भी मुसीबत के समय इस स्मार्ट वॉच से बाहर आ जायेगा और जमीन में मौजूद सूक्ष्म कण से मिलकर, इन 12 राशियों का रूप धारण कर लेगा।

मुसीबत से लड़ने के बाद यह कण वापस इस जोडियाक वॉच में समा जायेगा। यह कण इतना सूक्ष्म है कि यह किसी को भी दिखाई नहीं देगा, जिसकी वजह से वेगा कभी जान नहीं पायेगा कि उसकी मदद किसने की?"

“यह धरा शक्ति आपको कहां से मिली, ये तो देवी शलाका के एक भाई ‘कैलिक्स’ के पास थी।" युगाका की आँखो में आश्चर्य दिखा।
.
“यह पूर्ण ‘धरा शक्ति’ नहीं है, ये केवल उसका एक अंश मात्र है। इसका आविष्कार रिंजो व शिंजो ने किया है। तभी यह केवल 12 रूप ही धारण कर सकती है। पूर्ण ‘धरा शक्ति’ अभी भी ‘देवता कैलिक्स’ के पास ही है।" किरीट ने कहा।

रिंजो व शिंजो अपनी तारीफ सुनकर खुश हो गये।

“वाह! अदभुद....।" युगाका जोडियाक वॉच की खासीयत देख कर खुश हो गया और घुटनो के बल बैठकर किरीट को गले से लगा लिया- “क्या शानदार आविष्कार है!"

युगाका का किरीट को गले लगाते देख रिंजो-शिंजो भी मचलने लगे-
“मुझे भी गले लगना है .... मुझे भी गले लगना है।"

युगाका ने मुस्कुराकर रिंजो-शिंजो को देखा और उन्हें भी पास आने का इशारा किया।

दोनों यह देखकर दौड़ कर युगाका के गले लग गये। यह देख कलाट के चेहरे पर मुस्कान उभर आयी।

इनको यहां छोड़ कर चलो देखते हैं कि सुयश एंड पार्टी क्या कर रहे हैं?


बैंक डकैती का रहस्य
(7 जनवरी 2002, सोमवार, 17:30, मायावन, अराका)

धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पूरा दिन बीत चुका था। अब शाम का धुंधलका चारो ओर फैलने लगा था।

सुयश सहित सभी के चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी। दिन भर सभी ने सूखे मेवे बिल्कुल यूज नहीं किये थे। रास्ते में उन्हे जो कुछ मिला था, सभी ने वह खाकर अपना गुजारा किया था।

“कैप्टन!" ब्रेंडन बोल उठा- “शाम हो चुकी है। कुछ देर के बाद रात का अंधेरा चारो ओर फैल जायेगा। ऐसे में हमें रात काटने के लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढनी होगी।"

“सही कह रहे हो ब्रेंडन।" सुयश ने सभी के थके चेहरों पर निगाह मारते हुए कहा- “पर चारो तरफ पेड़ ही पेड़ हैं, इनके नीचे रात बिताना खतरे से खाली नहीं होगा। हमें कहीं खुला आसमान चाहिए होगा।"

“बात तो आप ठीक कह रहे हैं कैप्टन।" जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “खुले आसमान के अलावा हमें पानी भी चाहिए होगा। क्यों की सुबह उठ कर सभी को फ्रेश भी तो होना होगा।"

तभी शैफाली ने हवा में कुछ सूंघते हुए कहा- “कैप्टन अंकल, मुझे हवा में नमी का अहसास हो रहा है। यकिनन हमारे बांयी तरफ कहीं पानी का तालाब है।"

शैफाली की बात सुन सुयश ने सभी को उधर चलने का इशारा किया। बामुश्किल 100 कदम आगे चलते ही पानी का एक छोटा तालाब दिख गया।

तालाब का पानी साफ दिख रहा था। उसके आस-पास जमीन पर कुछ छोटे जानवर के पैर के निशान भी बने थे, जो इस बात का घोतक थे कि वह तालाब पूरी तरह से सुरक्षित है।

फिर भी सुयश ने सावधानी बरतते हुए तालाब का पानी एक बार ब्रूनो को पिलाकर देखा। ब्रूनो को किसी भी प्रकार की कोई समास्या नहीं दिखी। अब सभी ने वही रुकने का प्लान कर लिया।

तालाब से कुछ दूरी पर एक बड़ी सी जगह देख सभी ने वहां सोने का प्लान किया।

ब्रेंडन ने असलम, तौफीक और एलेक्स की मदद से कुछ झाड़ियां और कुछ पेड़ की जड़ों तोड़कर उनसे झाड़ू बना लिये। उस झाड़ू की मदद से जैक और जॉनी ने उस जगह की जमीन को साफ कर लिया।

“हमें आग जलाने की व्यवस्थथा भी करनी पड़ेगी।" अल्बर्ट ने सभी की तरफ देखते हुए कहा- “नहीं तो रात में जंगली जानवर भी यहां आ सकते है।"

“असलम तुम ब्रेंडन के साथ कुछ सूखी पत्तियां और लकिड़यां ले आओ। तब तक मैं पानी की व्यवस्था करता हूँ।" इतना कहकर सुयश खाली बोतलों को इकट्ठा करने लगा।

थोड़ी देर के बाद सभी ने आग को जलाकर वह स्थान इतना साफ-सुथरा कर लिया था कि अब वहां सोया जा सकता था।

आज चाँदनी रात होने की वजह से चारो ओर चाँद की रोशनी फैली हुई थी।

सभी आग के चारो ओर एक गोले की शक्ल में बैठ गये। सभी ने दिन भर के बटोरे कुछ फल खाकर पानी पी लिया। पेट भरने के बाद अब सभी को थोड़ा रिलेक्स महसूस हो रहा था।

“ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने अल्बर्ट के हाथ को छूते हुए कहा- “कुछ बोरिंग -बोरिंग सा नहीं लग रहा आपको?"

शैफाली के शब्दो को सुनकर सभी का ध्यान शैफाली की तरफ हो गया।

किसी को ना बोलते देख शैफाली फ़िर से बोल उठी- “माना कि हम सब इस समय खतरों के बीच है, पर हमारे मुंह लटका कर बैठने से खतरे तो नहीं कम हो जाएंगे। तो कम से कम अपनी बातों ही सबसे शेयर करते है, कुछ तो मूड ठीक होगा उससे।"

“शैफाली सही कह रही है।" जेनिथ ने शैफाली की हां में हां मिलाते हुए कहा- “चलो कोई गेम खेलते है।" इतना कहकर जेनिथ ने पास पड़ी एक लकड़ी से जमीन पर एक गोला बनाया और उस गोले के बाहर 11 लकीरे खींच दी। सभी ध्यान से जेनिथ को देख रहे थे।

फ़िर जेनिथ ने उन 11 लाइनों पर 11 तक नंबर डाल दिये और अपने हाथ में पकड़ी उस पानी को बोतल को बीच में रख दिया।

“मेरा नंबर 1 है और फ़िर मेरे बांये बैठे तौफीक का नंबर 2 है, इसी तरह ‘क्लॉक वाइज’ सबके नंबर लिखे है। अब में बॉटल घुमाने जा रही हुं, बॉटल जिसके नंबर पर रुकेगी। उसे 1 मिनट तक अपने बारे में कुछ ना कुछ बोलना पड़ेगा। क्या सब तैयार है?" जेनिथ ने बारी सबको देखते हुए पूछा।

सभी ने सहमित में सिर हिला दिये।

इधर सभी गेम खेल रहे थे, उधर उनसे कुछ दूरी पर पेड़ के पीछे खड़ा एक साया, इन सभी को देखकर मुस्कुरा रहा था। वह साया किसी लड़की का था।

इधर जेनिथ ने बॉटल को जोर से नचा दिया। बॉटल ने अल्बर्ट के नंबर की ओर इशारा किया।

यह सुन शैफाली खुश होकर तालियाँ बजाने लगी- “हां-हां बताइये ग्रैंड अंकल, आप कैसा महसूस कर रहे है इस जंगल की आउटिंग पर?"

एक पल के लिए अल्बर्ट ने ताली बजाती हुई शैफाली को देखा और फ़िर आग को देखते हुए कहना शुरु कर दिया-

“काफ़ी अच्छा और साहसिक महसूस कर रहा हूँ मैं। वैसे मैंने तो बहुत रातें बिताई है ऐसे जंगल के बीच। लेकिन फर्क बस इतना सा है कि उन जंगलो में मैं स्वयं अपनी मर्जी से जाता था, पर यहां मुझे नियति ले आयी है।

मैं हमेशा विज्ञान को मानता रहा हूँ, पर आज इस द्वीप के हालात को देखकर अचानक ईश्वर पर भरोसा करने लगा हूँ। मुझे लगता है विज्ञान चाहे जितना ही ताकतवर क्यों ना हो जाए, लेकिन ईश्वर के सामने आज भी नगन्य है।

लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कुल जितना सीखा है, उससे भी ज़्यादा मुझे इस द्वीप पर एक दिन में देखने को मिला है। ऐसी नायाब और अनोखी चीज़ो को देखकर मुझे काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है।"



जारी रहेगा............✍️
पेड़ के पीछे क्या त्रिकाली दीदी छुपी हुई हैं?
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,531
13,863
159
#63.

एक-एक कर तीन कमरो को पार कर कलाट एक ऐसे कमरे में पहुंचा जो कि शायद कलाट का शयनकक्ष था।

कमरे के एक किनारे कुछ बैठने वाली आरामदायक कुर्सियां रक्खी थी।

कलाट के इशारे से 2 कुर्सियां अपने आप चलती हुई आई और युगाका के पास आकर रुक गयी। युगाका और कलाट दोनो कुर्सियों पर बैठ गये।

कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से पूछा-
"हाँ, अब बताओ युगाका...मेरे पास आने का क्या कारण है?"

“बाबा आपके पास आने का कारण वेगा है।"

युगाका तो जैसे इंतजार ही कर रहा था, वह कलाट की ओर देखते हुये बोला- “पता नहीं किसने उसे आपकी किताब की जानकारी दे दी है। वह आपकी किताब के बारे में पूछ रहा था।"

“मेरी किताब तो उसके हाथ नहीं लगेगी क्यों कि उसकी सभी प्रतिलिपियां आज से 500 वर्ष पहले ही नष्ट की जा चुकी है।" कलाट ने गंभीर भाव से कहा- “अब रही बात वेगा की...तो हो सकता है कि उसके मन में कुछ उत्सुकता हो, अराका के बारे में जानने की, इसीलिये वह तुमसे कुछ पूछना चाह रहा हो।"

“हो सकता है बाबा ... पर पता नहीं क्यों आज मुझे वेगा की बातों में रहस्य भरा दिख रहा था? कुछ तो ऐसा था जिसे वह छिपाने की चेष्टा कर रहा था।" युगाका के शब्दो में आत्मीयता भरी थी।

कलाट युगाका की बात सुन सोच में पड़ गया। कुछ देर तक सोचने के बाद कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से बोल उठा-

“मैं जानता हूं कि वेगा को सीनोर जाति के लोगों से खतरा है, इसीलिए तुमने वेगा को कभी अराका के किसी रहस्य के बारे में नहीं बताया और 8 साल कि आयु में ही उसे अमेरिका पढ़ने के लिए भेज दिया। पिछले 14 साल से वेगा तुम्हारे सिवा किसी अराकावासी से मिला तक नहीं है।

फोन पर भी उसने केवल तुमसे, मुझसे और त्रिकाली से ही बात की है। इसिलए तुम्हें उसकी सुरक्षा के लिए इतना चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह अमेरिका में एकदम सुरक्षित है। लेकिन अगर फिर भी तुम्हें कोई परेशानी महसूस हो रही हो तो ‘शैतान तिकड़ी’ से मिल लो। शायद उनके पास तुम्हारी चिंता का कोई उपाय हो।"

युगाका समझ गया कि अवश्य ही उन बौनो के पास ऐसा कुछ है जो उसकी समस्या का निवारण है, अतः उसने कलाट की ओर देख धीरे से अपना सिर हिला दिया।

युगाका को सिर हिलाते देख कलाट ने वहां टेबल पर रखे एक घंटे की ओर घूर कर देखा।

कलाट के घूरते ही घंटा अपने आप हवा में उठकर बजने लगा। शायद यह बौनो को वहां बुलाने का कोई संकेत था।

घंटे की आवाज शांत वातावरण में बहुत तेज गूंजी। कुछ ही देर में तीनो बौने कलाट के सामने खड़े थे।

“किरीट।" कलाट ने सफेद दाढ़ी वाले बौने को संबोधित करते हुए कहा- “युगाका को वेगा की सुरक्षा की चिंता है, अगर तुम्हारे पास वेगा की सुरक्षा के लिये कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र हो तो तुम उसे युगाका को दे सकते हो?"

कलाट की बात सुन किरीट कुछ देर तक सोचता रहा और फ़िर बोल उठा- “जोडियाक वॉच! हां केवल वही वेगा की छिपकर मदद कर सकती है।"

“ये ‘जोडियाक वॉच’ क्या है?" युगाका ने प्रश्न भरी निगाह से किरीट को देखते हुए पूछा।

“रुकिये, पहले दिखाता हूँ फ़िर बताता हूँ।" इतना कहकर किरीट ने रिंजो की ओर देखा।

रिंजो किरीट का इशारा समझ जोडियाक वॉच लेने चला गया। कुछ ही देर में जोडियाक वॉच युगाका के हाथो में थी।

“जोडियाक वॉच हाथ में पहनने वाली स्मार्ट वॉच है, जिस पर वेगा समय भी देख सकता है और उसका वॉलपेपर भी चेन्ज कर सकता है।" किरीट ने युगाका की ओर देखते हुए कहा।

“ये तो एक सामान्य स्मार्ट वॉच लग रही है। इससे वेगा की सुरक्षा किस प्रकार होगी?" युगाका अभी भी समझ नहीं पा रहा था।

“वेगा के लिए यह केवल एक स्मार्ट वॉच होगी, मगर इसकी मदद से आप कभी भी वेगा की लोकेशन का पता लगा सकते हो।" किरीट ने कहा- “अब मैं आता हूँ इसकी सबसे बड़ी खासीयत की तरफ। इस स्मार्ट वॉच में 12 अलग-अलग प्रकार के वॉलपेपर है, जो 12 अलग-अलग राशियों का प्रतिनिधित्व भी करते है। वेगा को खतरे में देख यह वॉच स्मार्ट तरीके से स्वयं सक्रिय हो जायेगी और इसमें उपस्थित 12
राशियां चुपचाप घड़ी से निकलकर वेगा की मदद करेंगी। पर यह बात वेगा जान नहीं पायेगा।" किरीट ने आखरी बात मुस्कुराते हुए कही।

“पर यह किस प्रकार संभव है?" युगाका ने जोडियाक वॉच को उलट-पलट कर देखते हुए कहा- “राशियां, इस प्रकार रूप कैसे धारण कर सकती है?"

“हमने इस वॉच में ‘धरा तत्व’ के एक कण का इस्तेमाल किया है, जो कि इस वॉच के केन्द्र में लगा है। इस कण में स्वयं का एक दिमाग है जो कि किसी भी मुसीबत के समय इस स्मार्ट वॉच से बाहर आ जायेगा और जमीन में मौजूद सूक्ष्म कण से मिलकर, इन 12 राशियों का रूप धारण कर लेगा।

मुसीबत से लड़ने के बाद यह कण वापस इस जोडियाक वॉच में समा जायेगा। यह कण इतना सूक्ष्म है कि यह किसी को भी दिखाई नहीं देगा, जिसकी वजह से वेगा कभी जान नहीं पायेगा कि उसकी मदद किसने की?"

“यह धरा शक्ति आपको कहां से मिली, ये तो देवी शलाका के एक भाई ‘कैलिक्स’ के पास थी।" युगाका की आँखो में आश्चर्य दिखा।
.
“यह पूर्ण ‘धरा शक्ति’ नहीं है, ये केवल उसका एक अंश मात्र है। इसका आविष्कार रिंजो व शिंजो ने किया है। तभी यह केवल 12 रूप ही धारण कर सकती है। पूर्ण ‘धरा शक्ति’ अभी भी ‘देवता कैलिक्स’ के पास ही है।" किरीट ने कहा।

रिंजो व शिंजो अपनी तारीफ सुनकर खुश हो गये।

“वाह! अदभुद....।" युगाका जोडियाक वॉच की खासीयत देख कर खुश हो गया और घुटनो के बल बैठकर किरीट को गले से लगा लिया- “क्या शानदार आविष्कार है!"

युगाका का किरीट को गले लगाते देख रिंजो-शिंजो भी मचलने लगे-
“मुझे भी गले लगना है .... मुझे भी गले लगना है।"

युगाका ने मुस्कुराकर रिंजो-शिंजो को देखा और उन्हें भी पास आने का इशारा किया।

दोनों यह देखकर दौड़ कर युगाका के गले लग गये। यह देख कलाट के चेहरे पर मुस्कान उभर आयी।

इनको यहां छोड़ कर चलो देखते हैं कि सुयश एंड पार्टी क्या कर रहे हैं?


बैंक डकैती का रहस्य
(7 जनवरी 2002, सोमवार, 17:30, मायावन, अराका)

धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पूरा दिन बीत चुका था। अब शाम का धुंधलका चारो ओर फैलने लगा था।

सुयश सहित सभी के चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी। दिन भर सभी ने सूखे मेवे बिल्कुल यूज नहीं किये थे। रास्ते में उन्हे जो कुछ मिला था, सभी ने वह खाकर अपना गुजारा किया था।

“कैप्टन!" ब्रेंडन बोल उठा- “शाम हो चुकी है। कुछ देर के बाद रात का अंधेरा चारो ओर फैल जायेगा। ऐसे में हमें रात काटने के लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढनी होगी।"

“सही कह रहे हो ब्रेंडन।" सुयश ने सभी के थके चेहरों पर निगाह मारते हुए कहा- “पर चारो तरफ पेड़ ही पेड़ हैं, इनके नीचे रात बिताना खतरे से खाली नहीं होगा। हमें कहीं खुला आसमान चाहिए होगा।"

“बात तो आप ठीक कह रहे हैं कैप्टन।" जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “खुले आसमान के अलावा हमें पानी भी चाहिए होगा। क्यों की सुबह उठ कर सभी को फ्रेश भी तो होना होगा।"

तभी शैफाली ने हवा में कुछ सूंघते हुए कहा- “कैप्टन अंकल, मुझे हवा में नमी का अहसास हो रहा है। यकिनन हमारे बांयी तरफ कहीं पानी का तालाब है।"

शैफाली की बात सुन सुयश ने सभी को उधर चलने का इशारा किया। बामुश्किल 100 कदम आगे चलते ही पानी का एक छोटा तालाब दिख गया।

तालाब का पानी साफ दिख रहा था। उसके आस-पास जमीन पर कुछ छोटे जानवर के पैर के निशान भी बने थे, जो इस बात का घोतक थे कि वह तालाब पूरी तरह से सुरक्षित है।

फिर भी सुयश ने सावधानी बरतते हुए तालाब का पानी एक बार ब्रूनो को पिलाकर देखा। ब्रूनो को किसी भी प्रकार की कोई समास्या नहीं दिखी। अब सभी ने वही रुकने का प्लान कर लिया।

तालाब से कुछ दूरी पर एक बड़ी सी जगह देख सभी ने वहां सोने का प्लान किया।

ब्रेंडन ने असलम, तौफीक और एलेक्स की मदद से कुछ झाड़ियां और कुछ पेड़ की जड़ों तोड़कर उनसे झाड़ू बना लिये। उस झाड़ू की मदद से जैक और जॉनी ने उस जगह की जमीन को साफ कर लिया।

“हमें आग जलाने की व्यवस्थथा भी करनी पड़ेगी।" अल्बर्ट ने सभी की तरफ देखते हुए कहा- “नहीं तो रात में जंगली जानवर भी यहां आ सकते है।"

“असलम तुम ब्रेंडन के साथ कुछ सूखी पत्तियां और लकिड़यां ले आओ। तब तक मैं पानी की व्यवस्था करता हूँ।" इतना कहकर सुयश खाली बोतलों को इकट्ठा करने लगा।

थोड़ी देर के बाद सभी ने आग को जलाकर वह स्थान इतना साफ-सुथरा कर लिया था कि अब वहां सोया जा सकता था।

आज चाँदनी रात होने की वजह से चारो ओर चाँद की रोशनी फैली हुई थी।

सभी आग के चारो ओर एक गोले की शक्ल में बैठ गये। सभी ने दिन भर के बटोरे कुछ फल खाकर पानी पी लिया। पेट भरने के बाद अब सभी को थोड़ा रिलेक्स महसूस हो रहा था।

“ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने अल्बर्ट के हाथ को छूते हुए कहा- “कुछ बोरिंग -बोरिंग सा नहीं लग रहा आपको?"

शैफाली के शब्दो को सुनकर सभी का ध्यान शैफाली की तरफ हो गया।

किसी को ना बोलते देख शैफाली फ़िर से बोल उठी- “माना कि हम सब इस समय खतरों के बीच है, पर हमारे मुंह लटका कर बैठने से खतरे तो नहीं कम हो जाएंगे। तो कम से कम अपनी बातों ही सबसे शेयर करते है, कुछ तो मूड ठीक होगा उससे।"

“शैफाली सही कह रही है।" जेनिथ ने शैफाली की हां में हां मिलाते हुए कहा- “चलो कोई गेम खेलते है।" इतना कहकर जेनिथ ने पास पड़ी एक लकड़ी से जमीन पर एक गोला बनाया और उस गोले के बाहर 11 लकीरे खींच दी। सभी ध्यान से जेनिथ को देख रहे थे।

फ़िर जेनिथ ने उन 11 लाइनों पर 11 तक नंबर डाल दिये और अपने हाथ में पकड़ी उस पानी को बोतल को बीच में रख दिया।

“मेरा नंबर 1 है और फ़िर मेरे बांये बैठे तौफीक का नंबर 2 है, इसी तरह ‘क्लॉक वाइज’ सबके नंबर लिखे है। अब में बॉटल घुमाने जा रही हुं, बॉटल जिसके नंबर पर रुकेगी। उसे 1 मिनट तक अपने बारे में कुछ ना कुछ बोलना पड़ेगा। क्या सब तैयार है?" जेनिथ ने बारी सबको देखते हुए पूछा।

सभी ने सहमित में सिर हिला दिये।

इधर सभी गेम खेल रहे थे, उधर उनसे कुछ दूरी पर पेड़ के पीछे खड़ा एक साया, इन सभी को देखकर मुस्कुरा रहा था। वह साया किसी लड़की का था।

इधर जेनिथ ने बॉटल को जोर से नचा दिया। बॉटल ने अल्बर्ट के नंबर की ओर इशारा किया।

यह सुन शैफाली खुश होकर तालियाँ बजाने लगी- “हां-हां बताइये ग्रैंड अंकल, आप कैसा महसूस कर रहे है इस जंगल की आउटिंग पर?"

एक पल के लिए अल्बर्ट ने ताली बजाती हुई शैफाली को देखा और फ़िर आग को देखते हुए कहना शुरु कर दिया-

“काफ़ी अच्छा और साहसिक महसूस कर रहा हूँ मैं। वैसे मैंने तो बहुत रातें बिताई है ऐसे जंगल के बीच। लेकिन फर्क बस इतना सा है कि उन जंगलो में मैं स्वयं अपनी मर्जी से जाता था, पर यहां मुझे नियति ले आयी है।

मैं हमेशा विज्ञान को मानता रहा हूँ, पर आज इस द्वीप के हालात को देखकर अचानक ईश्वर पर भरोसा करने लगा हूँ। मुझे लगता है विज्ञान चाहे जितना ही ताकतवर क्यों ना हो जाए, लेकिन ईश्वर के सामने आज भी नगन्य है।

लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कुल जितना सीखा है, उससे भी ज़्यादा मुझे इस द्वीप पर एक दिन में देखने को मिला है। ऐसी नायाब और अनोखी चीज़ो को देखकर मुझे काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है।"



जारी रहेगा............✍️

Bahut hi shandar update he Raj_sharma Bhai,

Yugaka ki Vega ki suraksha ko lekar chinta to Kirat, Rinjo aur Shinjo ne smart wath dekar ek tarah se khatam kar di he..............

Lekin ye saya kis ladki ka he jo Suyash and party ko chhupkar dekh rahi he........... Kahi Trikala to nahi????

Keep rocking Bro
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,226
56,493
259
Bhut hi badhiya update Bhai
To shaitani tikdi ne yogaka ko vega ki help ke liye ek jadui or powerful watch di jo vega ki musibat ke samay help kar sakti hai
Vahi dusri or suyash or company jangal me bhut andar tak aa gaye hai or shaifali ne apne talent ki madad se paas me talab ka pata laga liya or sabhi vaha par mood ko halka karne ke liye game khel rahe hai
Or vo saya kiska tha
Pratiksha agle update ki
Bilkul bhai, Jodiyak Watch ⌚️ apne aap me kaafi shaktisaali hai, ye vega ki suraksha kar paayrgi,
Wo saaya ek mystery hai, Thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,226
56,493
259
पेड़ के पीछे क्या त्रिकाली दीदी छुपी हुई हैं?
Bas aise hi review ki aasha thi aapse:roflol:
Jaao main bhi abhi nahi batane waala:beee:
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,226
56,493
259
Bahut hi shandar update he Raj_sharma Bhai,

Yugaka ki Vega ki suraksha ko lekar chinta to Kirat, Rinjo aur Shinjo ne smart wath dekar ek tarah se khatam kar di he..............

Lekin ye saya kis ladki ka he jo Suyash and party ko chhupkar dekh rahi he........... Kahi Trikala to nahi????

Keep rocking Bro
Sahi kaha bhai, vega ki tension to khatam :approve:
Lekin ye saaya kiska hai? Ye baad me pata chalega:declare:To kripya sath bane rahiye, Thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 

Baawri Raani

👑 Born to Rule the World 🌏
127
371
63
Yaar 🙉 ek ullu ke patthe ke peeche poori fauz laga di. Khud uska peecha kar rahe thay. Lekin yeh pata na chala ke koi aur bhi Jhon ka peecha kar raha tha..
# 10.
29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 19:40;

“यार जॉनी ! तुम आदमी बहुत बढ़िया हो। पर एक बात समझ में नहीं आई।“ आर्थर ने जॉनी की ओर देखते हुए व्हिस्की का गिलास अपने होठों से लगाया और फिर बोला –

“कि तुम मुझ जैसे छोटे से आदमी पर इतने मेहरबान क्यों हो ?“ कोई ना कोई बात तो जरूर है?“

“तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो।“ जॉनी ने आर्थर को देखते हुए कहा-

“तुम्हें मेरा एक छोटा सा काम करना होगा। बदले में मैं तुम्हें 200 डॉलर दूंगा।“

“कोई गड़बड़ काम तो नहीं है?“ आर्थर ने शंकित स्वर में कहा।

“पहले तुम काम तो सुन लो। अगर तुम्हें लगे कि काम गड़बड़ है, तो तुम उसे मत करना।“ जॉनी ने आर्थर की शंका दूर करते हुए कहा।

“अच्छा बताओ क्या काम है?“ आर्थर ने इधर-उधर देखते हुए धीमे स्वर में कहा।

“देखो ! न्यू ईयर की रात तुम्हारी ड्यूटी जेनरेटर रूम में है।“ जॉनी ने कहा।


“हाँ !“ आर्थर ने सहमति से सिर हिलाया।

“तुम्हें करना सिर्फ इतना है, कि 31 दिसंबर की रात, 12 बजते ही जब 10 सेकेंड्स के लिए लाइट ऑफ की जाए तो तुम्हें कोई छोटी सी खराबी दिखाकर, उसे 1 मिनट के लिए आने नहीं देना है।“

“इससे तुम्हारा क्या फायदा होगा ?“ आर्थर ने शंकित स्वर में जॉनी से पूछा।

“तुम यह क्यों जानना चाहते हो ?“ जॉनी ने मुस्कुराते हुए आर्थर से कहा।

“इसलिए कि कहीं तुम लाइट ऑफ का फायदा उठाकर, कोई बड़ी गड़बड़ तो नहीं करने वाले हो ?“

“नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। वैसे तो मैं तुम्हें यह बात नहीं बताना चाहता था। पर अब जब तुम इतना पूछ रहे हो, तो मैं बता देता हूं। बात दरअसल यह है कि, मेरी अपने दोस्त से शर्त लगी है कि मैं एक लड़की को सबके सामने किस करके नहीं दिखा सकता। और मेरा यह कहना है, कि मैं ऐसा कर सकता हूं। बस इसीलिए मैं तुमसे ऐसा करवा कर, उसे अंधेरे में सबके सामने किस करना चाहता हूं। अगर तुम्हें ये गलत लग रहा है तो तुम यह काम रहने दो। मैं कोई दूसरा उपाय सोच लूंगा।“

यह कहकर जॉ नी धीरे से अपनी कुर्सी से उठने लगा। आर्थर जो अभी तक ध्यान से जॉनी की बात सुन रहा था, उसे उठते देख अचानक बोल पड़ा-


“अरे यार, बैठो तो। मैंने अभी काम के लिए तुम्हें मना थोड़े ही किया है।“ आर्थर के ऐसा कहते ही, जॉनी के चेहरे पर बेसाख्ता ही एक मुस्कान उभरी। जिसे उसने तुरंत कंट्रोल किया। अब जॉनी पुनः कुर्सी पर बैठ गया। आर्थर ने फिर अपना गिलास भरा और उसे एक ही साँस में ही पी गया।

“अगर बात सिर्फ इतनी सी है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। पर इस काम के लिए 200 डॉलर कुछ कम लग रहे हैं।“ आर्थर ने अब मक्कारी से अपने दाँत चमकाये।

“मैं तुम्हें 300 डॉलर देने के लिए तैयार हूं। अब ठीक है।“ जॉनी ने आर्थर की तरफ देखते हुए कहा।

“मैं इस काम के लि ए 500 डॉलर लूंगा।“ आर्थर ने मौके की नजाकत को देखते हुए अपने भाव बढ़ाए-
“और वो भी अभी।“

500 डॉलर की बात सुन, पहले तो जॉनी को बहुत गुस्सा आया। क्यों कि इतने छोटे से काम के लिए 500 डॉलर बहुत अधिक थे। लेकिन फिर भी ना जाने क्या सोच, उसने जेब में हाथ डाला और 500 डॉलर के नोट निकालकर, धीरे से, इधर-उधर देखते हुए, आर्थर की ओर खिसका दिया। आर्थर ने ‘ही -ही ‘ करके दांत चमकाए और नोट को तुरंत झपट कर, इस तरह जेब के हवाले कर लिया, मानो जॉनी कहीं दोबारा उससे छीन ना ले।

नोट देने के बाद जॉनी ने एक बार पुनः गहरी नजरों से आर्थर को देखा और वहां से उठ कर चल दिया। आर्थर नोट पाते ही जॉनी को भूल, पुनः ड्रिंक बनाने में लग गया। कुछ ही देर में जॉनी हॉल के बाहर निकल गया।

जॉनी के हॉल से बाहर निकलते ही, दूर खंभे के पीछे खड़ा ब्रैंडन, धीरे-धीरे चलता हुआ आर्थर के पास आ पहुंचा। ब्रैंडन को पास आते देख आर्थर एका एक सतर्क नजर आने लगा।

“क्या रहा ?“ ब्रैंडन धीरे से आर्थर के सामने वाली कुर्सी पर बैठते हुए बोला।

“बिल्कुल ठीक रहा सर।“ आर्थर ने ब्रैंडन को सारी बात बताते हुए कहा-

“उसे मैंने इस बात का एहसास नहीं होने दिया, कि मैंने उसकी सीक्रेसी लीक कर दी है। फाइनली मैंने उसकी बात मान ली है। पर अब यह बताइए कि मुझे आगे क्या करना है?“

“फिलहाल तो तुम उसके प्लान के हिसाब से ही चलो। बाकी आगे कुछ प्लान चेंज होता है, तो मैं तुम्हें बता दूंगा।“ यह कहकर ब्रैंडन खड़ा होने लगा।

“इक्सक्यूज मी सर!“ ब्रैंडन को खड़ा होते देख आर्थर बोल उठा- “ये.... 500 डॉलर के नोट, जो मैंने नाटक में जान डालने के लिए, जॉनी से लिया था। इसे आप रख लीजिए।“ ब्रैंडन ने एक नजर नोट पर डाली और मुस्कुराते हुए बोल उठा-

“ये तुम अपने पास ही रख लो। समझो यह तुम्हारी उस शानदार एक्टिंग के लिए इनाम है।“

“थैंक यू सर!“ आर्थर ने आभार प्रकट करते हुए कहा। कुछ ही देर में आथर्र व ब्रैंडन दोनों ही हॉल के बाहर थे।

उनके जाने के बाद, एक साया बगल वाली टेबल से उठ खड़ा हुआ। उसके चेहरे पर एक विजयी मुस्कान थी।

29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 21:30;
सुयश के रूम में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। सुयश के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थीं। उसके सामने की कुर्सियों पर रोजर, लारा व ब्रैंडन भी चुपचाप बैठे थे। कुछ देर सोचते रहने के बाद, सुयश धीरे से उठकर खड़ा हुआ और चहल कदमी करने लगा।

“हूँ! तो तुम्हारा यह कहना है ब्रैंडन, कि जॉनी किसी लंबे चक्कर में है।“ सुयश ने टहलते हुए, सन्नाटे को भंग किया।

“यस सर! क्यों कि आपके बताने के अनुसार, हम लोगों ने जैक और जॉनी दोनों पर ही नजर रखे थे। फिर एक दिन जॉनी हमारे सिक्योरिटी मैन को डॉज देकर, रिकॉर्ड रूम पहुंचा और कुछ इंफॉर्मेशन ली। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि हमने उसकी सिक्योरिटी में एक नहीं , बल्कि कई आदमी लगा रखे हैं। मुझे जैसे ही यह पता चला जॉनी ने भेष बदलकर, सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है। मैं तुरंत उसके पीछे लग गया। बाद में रिकॉर्ड रूम में फ्रेजी से मुझे यह पता चला, कि वह जेनरेटर रूम में काम करने वाले, एक आदमी आर्थर के बारे में पता कर रहा था। मैं तुरंत आर्थर से मिला और उससे जॉनी के बारे में बता कर, उसे उसकी योजना में शामिल करवा दिया। अब जॉनी को यह नहीं पता है कि हम लोग उसकी योजना के बारे में जान चुके हैं।“ इतना कहकर ब्रैंडन शांत हो गया और सुयश की ओर देखने लगा।

“तो तुम्हारा कहना है कि जॉनी, ‘न्यू ईयर‘ की रात लाइट ऑफ करवा कर, किसी लड़की को किस करना चाहता है।“ सुयश ने एक नजर ब्रैंडन पर मारते हुए कहा।

“नो सर! यह मेरा कहना नहीं है। यह बात तो जॉनी ने आर्थर से कही थी । यह भी हो सकता है कि उसने आर्थर से झूठ कहा हो और वह किसी लंबे चक्कर में हो।“ ब्रैंडन ने सुयश की बात को सही करते हुए कहा।

“क्यों रोजर! तुम्हारा इस बारे में क्या कहना है?“ इस बार सुयश ने रोजर को संबोधित करते हुए कहा।

“जहां तक मेरा ख्याल है सर। तो जॉनी किसी बड़े चक्कर में हो सकता है, क्यों कि पहली बात तो इतनी आसानी से जॉनी ने अपना उद्देश्य आर्थर को बता दिया। यह बात समझ में नहीं आती और दूसरी बात, सिर्फ एक लड़की को किस करने के लिए और शर्त पूरी करने के लिए इतना बड़ा ड्रामा करना, मेरी समझ से तो बाहर है।“ रोजर ने कहा।

“मैं भी रोजर की बात से सहमत हूं। “ लारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

“लेकिन सर! एक बात तो इससे स्पष्ट हो गई कि जॉनी चाहे जिस चक्कर में हो, पर है वह अपराधी टाइप का ही आदमी।“ ब्रैंडन पुनः बोल उठा-

“क्यों कि जितनी सफाई से, उसने हमारे सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है, वह कोई बहुत चालाक अपराधी ही कर सकता है।“

“हाँ ! यह बात तो तुमने ठीक कही।“ सुयश ने ब्रैंडन की बात सुनकर अपनी सहमति जताई। सुयश पुनः चहलकदमी छोड़ अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गया। कुछ देर के लिए कमरे में फिर सन्नाटा छा गया। सन्नाटा ज्यादा लंबा होता देख, लारा बोल उठा-

“तो फिर कैप्टन! अब हमें आगे क्या कदम उठाना चाहिए? क्या हमें जॉनी को पकड़ लेना चाहिए? या फिर सावधानी से उस पर नजर रखते हुए, उसके अगले स्टेप का इंतजार करना चाहिए।“

“अभी हमें यह नहीं पता है, कि जॉनी वास्तव में क्या करना चाहता है। इसलिए हम अभी उसे कुछ नहीं कहेंगे। वैसे भी न्यू ईयर में बस अब एक ही दिन बचा है। तो फिर जॉनी पर कड़ी निगाह रखो और उसके कोई गलत कदम उठाते ही, उसे पकड़ लो। और हां , उसका प्लान न्यू ईयर की रात 1 मिनट के लिए लाइट ऑफ करवाना है।

ठीक है, लाइट ऑफ होगी। लेकिन उसके प्लान के हिसाब से नहीं। क्यों कि उसका प्लान खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए लाइट सिर्फ 30 सेकेंड्स के लिए ऑफ होगी।

और चूंकि उसका प्लान 1 मिनट का है, तो जाहिर सी बात है, कि उसके आधे प्लान के बीच में ही लाइट आ जाएगी और हम उसे रंगे हाथों पकड़ लेंगे।........... क्यों ये प्लान कैसा रहेगा ?“ सुयश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा।

“एक्सीलेंट!“ रोजर के मुंह से निकला । ब्रैंडन और लारा ने भी सहमति से सिर हिलाया।

“तो फिर यह प्लान फाइनल है। लेकिन हाँ लारा, इस बात का ध्यान रहे कि न्यू-ईयर की पार्टी में कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए।“ और जैक पर भी नजर रखना। वह भी कम दुष्ट नहीं है।“ सुयश ने कहा।

“ओ.के. सर! और हाँ सर, फ्रेजी का क्या करना है? क्यों कि उसने आपके नियमों के विरुद्ध, ‘सुप्रीम’ की सीक्रेसी लीक की है।“ ब्रैंडन ने पूछा।

“फिलहाल उसे अभी वैसे ही काम करने दो। जॉनी को पकड़ने के बाद उसके बारे में सोचेंगे। वैसे भी अगर हम उसे पहले ही पकड़ कर, उसके अगेंस्ट कोई एक्शन लेंगे, तो जॉनी पहले से ही सतर्क हो जायेगा।“ यह सुनकर ब्रैंडन ने सहमति से सिर हिलाया।

इतना कहकर सुयश ने तीनों को जाने का इशारा किया। इशारा मिलते ही रोजर, लारा और ब्रैंडन कमरे से बाहर निकल गए।





जारी रहेगा...........:writing:

 
Last edited:

Baawri Raani

👑 Born to Rule the World 🌏
127
371
63
Ek insaan ki jaan chali gayi.. Aur log chor police ke khel mei mashgul ho gaye... No emotional drama? .. May be baad ke episodes mei emotions dikhe.. lets see.. :cool3:
# 12.

“हाँ तो मिस्टर जॉनी !“ सुयश ने जॉनी के सीने पर, अपने सीधे हाथ की तर्जनी उंगली से, चोट करते हुए कहा-

“सबसे पहले आप ये बताइए कि आप स्टेज पर लाश के बगल में क्या कर रहे हैं। और देखिए अगर मुझे लगा कि आप झूठ बोल रहे हैं, तो समझ लीजिए अब आपकी खैर नहीं।“

जॉनी समझ गया, कि यदि उसने अब झूठ बोला, तो वह और भी फंस जाएगा। इसलिए उसने टेपरिकार्डर की तरह ऑन हो कर सब कुछ सही-सही बता दिया। कहानी वही थी, जिसके बारे में सुयश को पहले से ही पता था। बस नहीं पता था, तो यह कि जॉनी किसे ‘किस‘ करना चाहता था। लेकिन अब जेनिथ का नाम उसके सामने था।

“तो तुम्हारा यह कहना है, कि तुम एक छोटी सी शर्त पूरी करने के लिए, यहां आए थे।“ सुयश ने जॉनी के चेहरे पर अपनी नजरें, एक्स-रे मशीन की तरह, गड़ाते हुए कहा।

जॉनी ने अपना सिर किसी हैंडपंप की तरीके से ऊपर-नीचे किया। चूंकि जॉनी की तलाशी में उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इसलिए सुयश ने फिलहाल जॉनी को छोड़ इधर-उधर नजरें दौड़ाना शुरू कर दिया। अब सुयश की निगाहें जेनिथ पर थीं।

“मिस जेनिथ!“ सुयश ने जेनिथ को देखते हुए कहा- “आपको तो इस समय स्टेज पर होना चाहिए था। आप वहां कैसे पहुंच गयीं। सुयश की आवाज सुन, जेनिथ धीरे-धीरे चलती हुई स्टेज तक आ गई। एक बार उसकी नजरें लॉरेन की लाश पर पड़ी। लाश का चेहरा अब बड़ा डरावना लग रहा था।

लॉरेन की लाश देखकर, जेनिथ की आंखें भर आयीं। जेनिथ ने भी सुयश को तौफीक के पास पहुंचने तक की स्टोरी बतादी। तभी ब्रैंडन की नजर कालीन पर पड़े एक रिवाल्वर पर पड़ी-

“सर वह देखिए, वहां एक रिवाल्वर पड़ी है।“ सुयश सहित सभी का ध्यान उस रिवाल्वर की ओर चला गया। सुयश धीरे-धीरे चलता हुआ, उस रिवाल्वर तक पहुंचा और फिर जेब से रूमाल निकालकर, उस रिवाल्वर को रुमाल से पकड़कर हाथ में उठा लिया।

“इस रिवाल्वर की नाल गरम है।“ सुयश ने ऊंची आवाज में बोलते हुए कहा-

“इसका मतलब मर्डर इसी से हुआ है। यानी कि हथियार तो मिल गया। अब हमें तलाशी लेने की कोई जरूरत नहीं है।“

“कैप्टेन!“ लारा ने आगे आते हुए कहा- “हमें इस रिवाल्वर से फिंगरप्रिंट उठा लेने चाहिए। उससे अपराधी का पता चल सकता है।“

“मुझे नहीं लगता कि फिंगरप्रिंट उठाने से कोई फायदा होगा।“ सुयश ने रिवाल्वर को ध्यान से देखते हुए कहा।

“क्या मतलब?“ लारा ने हैरानी से सुयश को देखकर बोला।

“मतलब यह, कि मर्डर प्रीप्लान है।“ सुयश ने लारा की ओर देखते हुए कहा-

“और वैसी स्थिति में जबकि ये रिवाल्वर यहां पड़ा हुआ मिला है, तो मेरा दावा है, कि इस पर किसी प्रकार का कोई फिंगरप्रिंट नहीं होगा। यह तो मैंने वैसे ही सावधानी वश इसे रुमाल से उठाया था।“ लारा ने समझने वाले भाव से सिर हिलाया।

“फिर भी हमें एक बार, इस रिवाल्वर से फिंगरप्रिंट उठाने की कोशिश करनी होगी। क्या पता कोई सुराग मिल ही जाए?“ सुयश ने धीरे से खड़े होते हुए कहा। सुयश ने अब रिवाल्वर को फिर एक बार ध्यान से देखा। रिवाल्वर पर अमेरिकन कंपनी ‘कोल्ट‘ का लोगो लगा था। सुयश ने एक झटके से उसे खोल दिया। वह एक सिक्स राऊन्डर, लेटेस्ट रिवाल्वर थी। जिसमें 0.22 एम.एम. की गोलियां लगती थीं। रिवाल्वर के चेम्बर में 5 गोलियां अभी भी भरी थीं। जब रिवाल्वर से और कोई भी क्लू नहीं मिला तो सुयश ने रुमाल सहित वह रिवाल्वर लारा की ओर बढ़ाते हुए कहा-

“फिलहाल इसे लैब में भेज कर टेस्ट करवाइये। शायद कुछ हाथ लग ही जाए।“

“सर एक तरीका और है।“ लारा ने पुनः जोश में आकर सुयश से मुखातिब होकर कहा-
“कातिल को पकड़ने का। क्यों ना हम सबका पैरा फिन टेस्ट कर लें।“ सुयश ने ना समझने वाले भाव से लारा की ओर देखा।

“सर! पैराफिन टेस्ट यह जानने के लिए किया जाता है, कि किसने फायर आर्म चलाया है। जब गोली चलती है, तो उससे छिटकने वाले बारूद के कण, गोली चलाने वाले के हाथ पर भी आ जाते हैं। जो कि खाल में इस कदर पैवस्त हो जाते हैं, कि एक बार तो हाथ धोने से भी साफ नहीं होते। ऐसे हाथ को लिक्विड पैराफिन में डुबाया जाता है। पैराफिन सूख जाने पर, हाथ पर एक झिल्ली जैसी पतली पर्त बना देता है। जिसे हाथ पर से उतार लिया जाता है। इस तरह से खाल में जमे बारूद के सूक्ष्म कण, खाल से निकलकर पैराफिन में आ जाते हैं। बाद में पैराफिन से बनी उस झिल्ली को लैबोरेटरी में चेक किया जाता है। अगर उसमें बारुद के कण मिलते हैं, तो इसका मतलब जिसके भी हाथ का एग्जामिन किया गया है। उसने कोई फायर आर्म चलाया था। और विशेष बात है कि पैराफिन हमारी लैब में आसानी से मिल जाएगा।“

इतना कहकर लारा, कुछ क्षणों के लिए रुक कर, सुयश का चेहरा देखने लगा। सुयश, जो इतनी देर से लारा की सारी बातें ध्यान से सुन रहा था, उसने एक लंबी सांस छोड़ी और फिर बोल उठा-

“तुम्हारी बतायी ये पैराफिन टेस्ट वाली थ्योरी तो बहुत अच्छी है। लेकिन अगर किसी का पैराफिन टेस्ट पॉजिटिव रहा, तो यह कैसे पता चलेगा कि उसने फायर आर्म अभी हैंडल किया है या फिर चार-पांच घंटे पहले। क्यों कि यहां तो अक्सर निशानेबाजी के लिए लोग फायर आर्म हैंडल करते रहते हैं। और तुम्हारा यह कहना है, कि एक बार साबुन से हाथ धोने पर भी यह बारूद के कण हाथ से नहीं जाते हैं। फिर इससे समय का ठीक-ठीक अंदाजा कैसे लगेगा कि यह l रिवाल्वर कब चलाई गई थी।“

लारा के पास सुयश के इस सवाल का कोई जवाब नहीं था। अतः वह निरुत्तर हो चुप हो गया।

“और हां ! एक चीज और है।“ सुयश ने थोड़ा रुक कर फिर बोलना शुरु किया-

“जिसने भी रिवाल्वर का इस्तेमाल किया है। उसने गोली चलाकर रिवाल्वर को फेंक दिया है। जिसका सीधा सा मतलब निकलता है, कि रिवॉल्वर पर फिंगरप्रिंट नहीं होंगे और अगर रिवाल्वर पर फिंगरप्रिंट नहीं होंगे तो एक बात तो साफ है, कि रिवाल्वर चलाने वाले ने या तो रबड़ के दस्ताने पहने होंगे, या फिर रिवॉल्वर को रुमाल से पकड़ रखा होगा। और दोनों ही स्थितियों में पैराफिन रिपोर्ट में कुछ नहीं आने वाला। क्यों कि अगर हमारा सोचना सही है, तो बारूद के कण, रबड़ के दस्ताने पर या रुमाल पर गिर होंगे।“

लारा सहित स्टेज पर खड़े सभी लोग मंत्रमुग्ध से सुयश के तथ्यों को सुन रहे थे।

“लारा !“ सुयश कुछ देर सोचते रहने के बाद, लारा से मुखातिब होकर धीरे से बोला-

“सभी की तलाशी लो और अगर किसी के पास रबड़ के दस्ताने हों, तो वह अपने कब्जे में कर लो। और हाल में खड़े सभी लोगों के रुमाल पर उनका नाम लिखकर, उसे जमा करवा लो और उसके बाद सभी को जाने दो।“

सुयश ने बाद के सारे शब्द लारा से धीमे शब्दों में कहे, जिससे कि उसकी बातें सुनकर अपराधी पहले ही अपना रुमाल निकाल कर बाहर ना फेंक दे। लारा ने अपनी सिक्योरिटी के सारे लोगों को तलाशी में लगा दिया। बाहर निकलने वाले 2 दरवाजे खोल दिए गए। लेडीज और जेंट्स सिक्योरिटी वाले, अलग-अलग अपने काम को अंजाम देने लगे। कुछ देर बाद हॉल बिल्कुल खाली हो गया। जैसा कि सुयश ने सोचा था। वैसा ही हुआ, किसी के भी पास से रबड़ के दस्ताने नहीं मिले। अब पूरे हॉल में लारा, ब्रैंडन और सुयश के सिवा कोई नहीं था। क्यों कि सिक्योरिटी के आदमियों को भी सुयश ने जाने के लिए कह दिया था।

“सर!“ ब्रैंडेन ने सुयश की तरफ देखते हुए कहा-
“आपने रुमाल की भी तलाशी ली। यह भी तो हो सकता है, कि अपराधी ने तलाशी के पहले ही अपना रुमाल कहीं फेंक दिया हो।“

“होने को तो कुछ भी हो सकता है।“ सुयश ने ब्रैंडन की ओर देखते हुए कहा- “लेकिन अपराधी इतना बेवकूफ नहीं हो सकता कि इतनी भीड़ में अपना रुमाल निकाल कर फेंके। क्यों कि अगर ऐसा करते हुए किसी की भी नजर उस पर पड़ जाती तो वह समय से पहले ही फंस जाता।“ ब्रैंडन ने सुयश की बातें सुन, अपना सिर सहमति से हिलाया।

“सर, मुझे एक बात समझ में नहीं आई।“ लारा ने उलझन भरे स्वर में कहा।

“क्या ?“ सुयश ने लारा से पूछा।

“जिसने भी गोली चलाई है। उसने अंधेरे में गोली चलाई है। तो इसका मतलब कि वह बहुत बड़ा निशानेबाज है। क्यों कि अंधेरे में किसी पर गोली चलाकर, उसे मारना हर किसी के बस की बात नहीं। लेकिन समझ में मुझे यह नहीं आया, कि गोली तो लाइट ऑफ होने के लगभग 20 सेकंड के बाद चली है, तो फिर कातिल को इतना सटीक अंदाजा कैसे हो गया ? कि लॉरेन इस समय वहीं खड़ी है क्यों कि लाइट ऑफ होने से पहले और लाइट ऑफ होने के बाद, लगभग हर आदमी की स्थिति में परिवर्तन हुआ था।“

“क्या मतलब?“ सुयश ने प्रश्न भरी निगाहें लारा पर डाली- “मैं कुछ समझा नहीं ?“

“मतलब साफ है सर या तो गोली किसी और के लिए चलाई गई थी और वह गलती से लॉरेन को लग गई या फिर कोई ऐसी चीज जिससे कि उसको लॉरेन की सही स्थिति का पता चल रहा था।“ लारा ने सुयश को समझाते हुए कहा। इस बार सुयश की आंखों में चमक सी आ गई। वह धीरे-धीरे चलता हुआ पुनः लॉरेन की लाश के पास पहुंच गया और उसे गौर से देखने लगा। कुछ देर देखते रहने के बाद सुयश की निगाह, लॉरेन की लाश के गले में पड़े लॉकेट पर थी। कुछ देर तक वह ध्यान से लॉकेट को देखता रहा। फिर उसने धीरे से आगे बढ़कर लॉकेट को, लॉरेन के गले से निकाल लिया। अब वह लॉकेट को लेकर हॉल के एक कोने में पहुंचा और वहां पर लगे लाइट के बटनों को एक-एक करके ऑफ कर दिया।

एक क्षण के लिए पुनः पूरे हॉल में अंधेरा हो गया। लेकिन उस अंधेरी जगह में भी, वह लॉकेट तेजी से चमक रहा था और अब उसके साथ चमकने लगी थीं, सुयश की आंखें भी। सुयश ने पुनः पूरे हॉल की लाइट को ऑन कर दिया और पलट कर वापस ब्रैंडन और लारा के पास पहुंच गया।






जारी रहेगा.......✍️
 

Baawri Raani

👑 Born to Rule the World 🌏
127
371
63
Murder Mystery ab Sci-Fi adventure ban gayi.. 🤔.. Interesting
# 17.
1 जनवरी 2002, मंगलवार, 07:30;

विशालकाय भंवर से बच जाने के बाद भी सुयश के चेहरे पर सोच के भाव विद्यमान थे। सुयश को सोच में पड़ा देख, आखिरकार असलम से ना रहा गया और वह बोल उठा-

“क्या बात है कैप्टन? अब तो सारे खतरे टल गए हैं, फिर अब आप इतना परेशान क्यों दिख रहे हैं?“

“एक खतरा टल जाने से इतना खुश होने की जरूरत नहीं है। माना कि फौरी तौर पर अभी खतरा टल गया है। पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम लोग जिस स्थान पर खड़े हैं, वह दुनिया का सबसे खतरनाक क्षेत्र है। बारामूडा त्रिकोण.....यह नाम अपने आप में मौत का पर्याय है और जब तक हम लोग इस क्षेत्र से निकल नहीं जाते, तब तक खतरा हमारे सिर पर मंडराता रहेगा। वह किसी भी रूप में हम पर अटैक कर सकता है। इसलिए सबसे पहले खुशियां मनाना छोड़, हमें इस खतरनाक क्षेत्र से बाहर निकलने के बारे में सोचना चाहिए।“

“तो इसमें इतना सोचने की क्या जरूरत है?“ रोजर ने गंभीरता की चादर ओढ़ते हुए कहा-

“आपका प्लान तो फुलप्रूफ है। अब हमें शिप को आपके प्लान के मुताबिक मोड़कर अपने वास्तविक रास्ते पर ले आना चाहिए।“

“अब हम सुप्रीम को प्लान के मुताबिक नहीं मोड़ सकते।“ सुयश ने रोजर के चेहरे पर एक गहरी निगाह डालते हुए कहा।

“पर क्यों ? आपका प्लान तो फुलप्रूफ है।“ रोजर ने कहा।

“फुलप्रूफ था ।“ सुयश ने एक गहरी सांस लेते हुए कहा-

“क्यों कि तब हमें अपने शिप की स्थिति का पूर्ण ज्ञान था, कि हम किस जगह पर हैं। लेकिन भंवर में घूमने और उससे बचकर निकलते समय, हम यह नहीं जान पाये कि अब हम अपनी वास्तविक स्थिति से कितना दूर हैं? हमें तो यह भी नहीं पता कि हमने भंवर में पहुंचकर कितने चक्कर लगाए? और जब हम उस भंवर से निकलें तो हमारा शिप किस दिशा में था ?“
यह सुनते ही जैसे सभी को सांप सूंघ गया । एकाएक मुस्कुराते हुए चेहरे डर के कारण सफेद हो गए।

“इसका तो यह भी मतलब हो सकता है, कि हम बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र से निकलने के प्रयास में, इसके और अंदर आ गए हों।“ लारा ने चिंतित स्वर में कहा।

“यकीनन ऐसा हो सकता है।“ सुयश ने जवाब दिया-
“शिप पर बार-बार आने वाले, इन विचित्र खतरों से तो यही जान पड़ता है।“

“अब हमें क्या करना चाहिए?“

रोजर के शब्दों में छिपी व्याकुलता को सभी ने साफ महसूस किया। सुयश एक बार पुनः सोच में पड़ गया। सभी खामोश होकर उसके अगले निर्णय का इंतजार करने लगे।

“हेली कॉप्टर!“ सुयश के मुंह से खुशी भरे स्वर निकले-

“हमें हेलीकॉप्टर का उपयोग करना होगा । शायद हम लोग अपने वास्तविक मार्ग से ज्यादा दूरी पर ना हों और आसपास ही कोई और शिप आ-जा रहा हो, जिससे हमें असली रास्ते का पता चल जाए।“

सुयश के शब्दों को सुनकर, सभी के चेहरे पर हजार वाट का बल्ब जल गया। तब तक जेम्स हुक अपनी टीम को खराबी ढूंढने में लगाकर वापस आ गये थे। तुरंत सुयश, रोजर, असलम, लारा, ब्रैंडन व जेम्स हुक हेली पैड की ओर चल दिए। हेली पैड, शिप के पिछले हिस्से में डेक के पास था।

“कैप्टेन!“ रोजर ने सुयश से सवाल किया- “एक बात समझ में नहीं आई कि हमारे सारे इलेक्ट्रॉनिक यंत्र कैसे ब्लास्ट हो गए?“

“इसको समझने के लिए किसी विज्ञान की जरुरत नहीं है“ जेम्स हुक ने रोजर को देखते हुए कहा-

“जितने भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र होते हैं, वह सभी लो-फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं, जबकि विद्युत चुम्बकीय तरंगें हाई-फ्रीक्वेंसी पर चलती हैं। इसलिए जब भी कभी कोई इलेक्ट्रानिक यंत्र, विद्युत चुम्बकीय तरंगों के बीच आता है, वह तीव्र ऊष्मा छोड़ता है। और ऊष्मा अधिक बढ़ जाने के कारण इलेक्ट्रानिक यंत्र जल जाता है।“

“और हमारा दिशा सूचक यंत्र कैसे खराब हो गया ?“ ब्रैंडन ने अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से जेम्स हुक से पूछा- “वह तो इलेक्ट्रानिक यंत्र नहीं होता।“

“दिशा सूचक यंत्र की चुम्बकीय सुई, पृथ्वी के चुम्बकत्व द्वारा आकर्षित होती है, जिसके कारण वह लगातार उत्तरी ध्रुव दर्शाती है। पर विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र के अंदर, दिशा सूचक यंत्र की चुम्बकीय सुई अपना चुम्बकत्व का गुण खो देती है। इसलिए वह हमेशा गलत दिशा बताने लगती है।“ यह कहकर जेम्स हुक ने ब्रैंडन को देखा पर ब्रैंडन उनकी बातों से संतुष्ट था।

“कहीं ऐसा ना हो कि हमारा हेलीकॉप्टर भी खराब हो गया हो।“ रोजर ने शंका भरे स्वर में पूछा-

“क्यों कि वह भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों से कार्य करता है।“

“जिस समय इस क्षेत्र में तीव्र विद्युत चुम्बकीय तरंगें फैलीं, उस समय हेलीकॉप्टर बंद पड़ा था। इसलिए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हेली कॉप्टर इस समय सही अवस्था में होगा।“
जेम्स हुक ने कहा- “और अब यह क्षेत्र पूर्ण रूप से विद्युत चुंबकीय तरंगों से मुक्त है, यह मैं अभी साबित कर देता हूं।“

कहते-कहते जेम्स हुक ने अपनी जेब से 1 जोड़ी , छोटा वॉकी-टॉकी सेट निकाला और उस सेट का एक पीस रोजर को पकड़ा दिया।

“यह एक वॉकी-टॉकी सेट है। यह भी एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र होता है। यह बहुत ही पॉवरफुल है। खुले समुद्र में इसकी बात करने की क्षमता , लगभग 50 नॉटिकल माइल तक है। जिस समय शिप के ऊपर से वह रहस्यमयी यान निकला, यह मेरी जेब में था, पर ऑफ था। मेरा पूरा विश्वास है कि यह सही काम करेगा और अगर यह सही चल गया तो समझिए कि हेलीकॉप्टर भी सही स्थिति में होगा।“

यह कहकर जेम्स हुक ने वॉकी-टॉकी सेट को ऑन कर दिया। वॉकी-टॉकी सेट चेक करने पर बिल्कुल सही कार्य कर रहा था। तब तक बात करते-करते यह सारे लोग शिप के पिछले डेक पर पहुंच गये।

कुछ आगे बढ़ने पर, लकड़ी का बना एक खूबसूरत सा कॉटेज दिखाई दिया। सभी उस विशालकाय कॉटेज में प्रवेश कर गए। लकड़ी का वह कॉटेज, अंदर से भी खूबसूरत था। कॉटेज के बीचो-बीच में एक हेली पैड बना था, जिस पर लाल रंग का एक छोटा सा, परंतु सुंदर हेलीकॉप्टर खड़ा दिखायी दिया। उस टू-सीटर हेलीकॉप्टर पर, इंग्लिश के बड़े व सुनहरे अक्षरों में “सुप्रीम” लिखा था।

कॉटेज में एक किनारे पर एक बड़ी सीइलेक्ट्रॉनिक मशीन लगी थी, जिसके सामने एक ऑपरेटर खड़ा, उन मशीनों से छेड़छाड़ कर, कुछ चेक करता दिखायी दिया। सुयश को देखते ही, वह तुरंत सावधान की मुद्रा में खड़ा हो गया। लेकिन उसके चेहरे के भाव बता रहे थे कि वह भी कुछ परेशान सा है और निश्चय ही यह परेशानी भी, उस रहस्यमई यान से संबंधित थी। क्यों कि उस इलेक्ट्रॉनिक मशीन के आसपास, बिखरा कांच और टूटे हुए यंत्रों की स्थिति, इस बात का द्योतक थी कि यहां पर भी विद्युत चुंबकीय तरंगों का प्रकोप हुआ था।

“ऑपरेटर!“ रोजर ने ऑपरेटर को देखते हुए पूछा-
“क्या हेलीकॉप्टर उड़ने वाली पोजी शन में है?“

“यस सर!“ ऑपरेटर ने जवाब दिया-
“हेलीकॉप्टर तो रेडी है। पर कुछ यंत्रों में खराबी आ जाने के कारण, कॉटेज की छत व दीवारों को हटाने वाला, रिमोट कंट्रोल सही काम नहीं कर रहा है। इसलिए फिलहाल हेलीकॉप्टर सही होने के बाद भी, उड़ान नहीं भर सकता है।“

“डैम इट!“ सुयश ने सीधे हाथ का मुक्का बना कर, अपने बाएं हाथ के पंजे पर, गुस्से से मारते हुए कहा।

“अब क्या किया जाए सर?“ रोजर ने चिन्तित स्वर में सुयश की ओर देखते हुए कहा। सुयश कुछ देर सोचने के पश्चात, जेम्स हुक की ओर घूमकर बोला-

“मिस्टर जेम्स हुक, हमारे इस कॉटेज की दीवारें व छत फोल्ड होकर, कमल की पंखुड़ी की तरह खुलती हैं। इसकी छत में छोटे-छोटे फोल्डिंग ज्वाइंट्स हैं। आप तुरंत इन फोल्डिंग ज्वाइंट्स को खुलवाकर इसकी छत हटवा दीजिए।“

जेम्स हुक ने तुरंत कुछ लोगों को छत के फोल्डिंग ज्वाइंट्स को खोलने में लगा दिया। लगभग 45 मिनट के अथक परिश्रम के बाद, सभी हेलीपैड के ऊपर की छत खोलने में सफल हो गए।

“रोजर!“ सुयश ने रोजर को संबोधित करते हुए कहा-

“तुम तुरंत एक पायलट के साथ इस हेलीकॉप्टर से जाओ और देखो, शायद आप-पास से जाता हुआ, कोई और शिप दिखाई दे जाए या फिर कोई और सुराग मिल जाए। जिससे यह पता चल जाए कि हम इस समय किस जगह पर हैं? और हां यह वॉकी-टॉकी सेट भी लेते जाओ। इससे मेरे कांटेक्ट में रहना और मुझे सारी सूचना देते रहना ।“

यह कहते हुए सुयश ने जेम्स हुक से, वॉकी-टॉकी सेट लेकर, रोजर को दे दिया। रोजर, सुयश से वॉकी-टॉकी सेट लेकर, पायलट के साथ, हेलीकॉप्टर में प्रवेश कर गया।

हेलीकॉप्टर में बैठने के साथ, रोजर ने एक नजर वहां खड़े सभी लोगों पर मारी और फिर सुयश की तरफ देखते हुए, एक झटके से ‘थम्बस्-अप‘ की स्टाइल में अपना अंगूठा, जोश के साथ झटका देकर उठाया और फिर धीरे से पायलट की ओर देखकर, उसे हेलीकॉप्टर को उड़ाने का इशारा किया।

थोड़ी ही देर में, एक गड़गड़ाहट के साथ, हेलीकॉप्टर रोजर को लेकर आसमान में था।




जारी रहेगा........✍️

 
Top