• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
27,270
64,504
304

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
27,270
64,504
304

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
27,270
64,504
304
#109.

तभी ब्लू व्हेल का मुंह खुला। उसके मुंह को खुलते देख सोफिया और मेरोन ब्लू व्हेल के मुंह से बाहर आ गये। कैस्पर अभी भी मेरोन के ही हाथों में था।

बाहर निकलकर सोफिया और मेरोन की दृष्टि अपने आस-पास गयी। चारो ओर नीले रंग का पानी ही पानी नजर आ रहा था। वह इस समय समुद्र के अंदर किसी पहाड़ी गुफा में थे।

उनके सामने एक अप्सराओं सी खूबसूरत स्त्री खड़ी थी। पानी के अंदर उसके काले बाल हवा में लहरा रहे थे।

वह माया थी। माया के चेहरे पर एक असीम तेज दिख रहा था।

मेरोन और सोफिया ने झुककर माया को अभिवादन किया। माया ने दोनों को अपने पीछे आने का इशारा किया इसके बाद माया पलटकर गुफाओं की ओर चल दी।

पानी के अंदर सुरंगों का जाल बिछा था। कुछ देर तक विभिन्न सुरंगों से गुजरने के बाद समुद्र के पहाड़ में एक दरवाजा बना दिखाई दिया।

माया के हाथ के इशारे से वह दरवाजा खुल गया। माया उस खुले दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गयी।
सोफिया और मेरोन भी माया के पीछे-पीछे अंदर प्रवेश कर गये।

अंदर एक आलीशान कमरा बना था, जिसमें चारो ओर असंख्य दरवाजे लगे थे।

उस कमरे में एक बूंद भी पानी नहीं था, पता नहीं कहां से वहां शुद्ध ऑक्सीजन मिल रही थी।

माया ने दोनों को कमरे में बैठने का इशारा किया। सोफिया और मेरोन वहां रखी कुर्सियों पर बैठ गये।

“कैस्पर को उस बिस्तर पर लिटा दो।” तभी कमरे में आवाज गूंजी।

सोफिया और मेरोन ने आश्चर्य से माया की ओर देखा, पर माया के होंठ तो हिले ही नहीं थे, फिर ये आवाज कहां से आयी? तभी दोनों को फिर माया की आवाज सुनाई दी-

“मुझे किसी से बात करने के लिये अपने होंठों को हिलाने की जरुरत नहीं है।” यह सुन मेरोन ने कैस्पर को बिस्तर पर लिटा दिया।

“तुम्हारा पुत्र यहां पर बिल्कुल सुरक्षित है। ब्रह्मांड की कोई शक्ति इसे यहां हाथ भी नहीं लगा सकती।” माया ने सोफिया को देखते हुए कहा।

“पर यह स्थान तो समुद्र के अंदर ही है, हममें से किसी के रक्त की एक बूंद भी यदि समुद्र के पानी में मिली तो पोसाईडन को इस जगह के बारे में पता चल जायेगा, क्यों कि हममें देवताओं का रक्त है, फिर वह इस पूरी जगह को नष्ट कर देगा।” मेरोन ने कहा।

“यहां की धरती, पानी, हवा और जलीय जंतु मेरा आदेश मानते हैं, पोसाईडन को इस जगह के बारे में कभी भी पता नहीं चलेगा।” कहते-कहते माया ने अपना हाथ हिलाया।

माया के हाथ हिलाते ही टेबल पर रखे 2 गिलासों में पानी अपने आप भरा और हवा में चलते हुए वह दोनों गिलास सोफिया और मेरोन के पास आ गये।

दोनों ने पानी पी लिया। उस पानी में अजीब सी ताजगी थी, दोनों ही अब पूरी तरह से थकान रहित नजर आने लगे।

“अब आप दोनों क्या चाहते हो? यह मुझे बताओ।” माया ने बारी-बारी दोनों को देखते हुए पूछा।

मेरोन और सोफिया ने माया की बात सुनकर एक दूसरे को देखा। मेरोन ने आँखों ही आँखों में सोफिया को इशारा किया।

“हम चाहते हैं कि आप हमारे पुत्र को तब तक यहां रखें, जब तक इसके सिर पर छाये संकट के बादल हट ना जायें।” सोफिया ने माया से विनम्रता से निवेदन किया।

“ठीक है, मैं ऐसा ही करुंगी।” माया ने खुशी भरे स्वर में कहा- “और इसे इतना काबिल भी बनाऊंगी कि कोई देवता इसका कुछ ना बिगाड़ पाये। पर आप लोग अब क्या करना चाहते हो?”

“हमें सबसे ज्यादा चिंता अपने पुत्र की ही थी।” मेरोन ने कहा- “पर अब हमारी चिंता खत्म हो गयी। जो स्त्री जीयूष के थंडरबोल्ट से मेरे पुत्र की रक्षा कर सकती है, जो पोसाइडन के समुद्र में भी मेरे पुत्र को छिपा
कर रख सकती है, उससे अच्छा हमारे पुत्र की देखरेख करने वाला पूरे ब्रह्मांड में हमें कहां मिलेगा? अब हम सभी चिंताओं से मुक्त हैं। अब हम दोनों यहां से निकलकर सीधे सोफिया के पिता हैडिस के पास जायेंगे और उन्हें समझाने का एक आखिरी प्रयत्न और करेंगे, चाहे इसके लिये वो हमारी जान ही क्यों ना ले लें।”

“जैसी तुम दोनों की इच्छा।” माया ने आह भरते हुए कहा- “पर मैं कैस्पर को कभी भी तुम्हारी कमी महसूस नहीं हो ने दूंगी, वह मेरी बेटी मैग्ना के साथ बिल्कुल खुश रहेगा।”

माया के इतना कहते ही कमरे का एक दरवाजा खुला और हवा में लेटी हुई एक छोटी सी बच्ची, हवा में उड़ते हुए कमरे में आयी और कैस्पर के बगल वाले बेड पर आकर लेट गयी।

देखने में वह बच्ची भी कैस्पर की ही हमउम्र लग रही थी।

“वाह! कितनी सुंदर बेटी है।” सोफिया ने मैग्ना के गालों को छूते हुए कहा- “ये आपकी बेटी है?”

“काश ये मेरी बेटी होती ! पर ऐसा नहीं है, ये भी आप ही की तरह किसी वक्त के सताये की बेटी है।” माया ने आह भरते हुए कहा।

“ठीक है फिर अब हमें आशीर्वाद दीजिये कि हम अपने पिता को मनाने में सफल हो जाएं।” सोफिया ने सिर झुकाते हुए कहा।

“महा..देव तुम्हारे पिता को सद्बुद्धि दें।”इतना कह माया बिना सोफिया के सिर पर हाथ रखे पलट गयी।

सोफिया ने आश्चर्य भरी नजरों से माया को देखा, पर कुछ बोली नहीं, लेकिन वह समझ गयी थी कि पाताल में कुछ तो उसके साथ बुरा होने वाला है?

“अब तुम दोनों यहां से बाहर निकल जाओ, बाहर वही ब्लू व्हेल खड़ी है, वह तुम्हें पाताल के द्वार तक छोड़ देगी।” माया ने कहा और फिर दोनों के नमस्कार की मुद्रा में हाथ जोड़े।

उन्हें हाथ जोड़ते देख सोफिया और मेरोन ने भी अपने हाथ जोड़, उन्हें नमस्कार किया और कैस्पर के गालों पर एक चुंबन ले उस कमरे से बा हर निकल गये।

अगर आप किसी कारणवश ‘सुप्रीम’ की अब तक की कहानी को नहीं पढ़ पाये, तो आइये उसके अब तक के सारांश को पढ़कर उस उसकी यादों को ताजा कर लें, या फिर पढा है तो एक बार यादें ताजा कर लें-

‘सुप्रीम’ का सारांशः

माइकल अपनी पत्नि मारथा और अपनी 13 वर्षीय बेटी शैफाली के साथ ‘सुप्रीम’ नामक पानी के जहाज से न्यूयार्क से सिडनी जाने का प्लान बनाता है क्योंकि माइकल के कॉलेज के समय के प्रोफेसर अलबर्ट भी उसी जहाज से सिडनी जाने वाले थे। चूंकि शैफाली अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते ब्रूनो के बिना नहीं जाना चाहती थी, इसलिये माइकल जहाज के कैप्टेन से ब्रूनो को ले जाने के लिये विशेष अनुमति ले लेता है।

अभी ये लोग बात कर ही रहे होते हैं कि तभी जन्म से अंधी शैफाली को सोते समय कुछ विचित्र से सपने आते हैं। उन सपनों से शैफाली डरकर उठ जा ती है। माइकल और मारथा को आश्चर्य होता है कि जन्म से अंधी शैफाली को सपने कैसे आ सकते हैं।

सुप्रीम न्यूयार्क बंदरगाह से अपने सफर पर चल पड़ता है। सुप्रीम के डेक पर खड़ा ऐलेक्स एक इटैलियन लड़की क्रिस्टी को देखता है जो एक किताब पढ़ रही होती है। तभी क्रिस्टी के कॉलेज की दोस्त
लॉरेन उसे मिल जाती है। क्रिस्टी, लॉरेन के साथ बात करते हुए वहां से चली जाती है, पर उसकी किताब वहीं छूट जाती है, जिसे ऐलेक्स उठा लेता है। उधर क्रिस्टी और लॉरेन एक दूसरे से अपनी पुरानी बातें शेयर
करतीं हैं।

क्रिस्टी को पता चलता है कि लॉरेन का ब्वायफ्रेंड भी इसी जहाज पर है। क्रिस्टी लॉरेन से उसकी फोटो दिखाने के लिये जिद करती है। लॉरेन क्रिस्टी को अपने ब्वायफ्रेंड की फोटो अगले दिन दिखाने का
वादा करती है। लॉरेन बताती है कि वह इस जहाज पर ड्रीम्स डांस ग्रुप के साथ आयी है, जिसकी मुख्य डांसर जेनिथ के साथ वह उसके कमरे में रहती है।

शाम को ऐलेक्स क्रिस्टी का रुम नम्बर पता करके उसकी किताब वापस करने जाता है और क्रिस्टी को डिनर पर चलने के लिये कहता है, पर क्रिस्टी ऐलेक्स में अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाती।

रात में डिनर के समय सुप्रीम का कैप्टेन सुयश सभी यात्रियों से अपने चालक दल का परिचय कराता है। इसके बाद जेनिथ और लॉरेन का डांस शुरु हो जाता है। डांस खत्म होने पर जेनिथ को वहां तौफीक
दिखाई देता है। जेनिथ लॉरेन को बताती है कि तौफीक ने एक बार एक एक्सीडेंट से उसकी जान बचाई थी। वह लॉरेन से तौफीक का कमरा नम्बर पता करने को कहती है।

तभी उनके कमरे में जैक और जॉनी नाम के 2 बदमाश घुस जाते हैं और जेनिथ से बद्तमीजी करने लगते हैं। यह देख लॉरेन जहाज के कप्तान और सिक्योरिटी के आदमियों को बुला लेती है।

सुयश जैक और जॉनी को चेतावनी देकर छोड़ देता है। तभी सुप्रीम के कंट्रोल रुम में न्यूयार्क बंदरगाह से बताया जाता है कि उनके जहाज पर कुछ अपराधी भी घुस आये हैं। सुयश को कहा जाता है कि अपराधी को वह स्वयं से ढूंढे और अगले स्टापेज पर उसे इंटरपोल के हवाले कर दें।

सुयश असिस्टेंट कैप्टेन रोजर और सिक्योरिटी इंचार्ज लारा के साथ मिलकर एक निशानेबाजी की प्रतियोगिता का प्लान बनाता है। जिसमें 28 प्रतियोगी भाग लेते हैं और तौफीक, लोथार और जैक क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीतते हैं। सुयश अब सिर्फ इन्हीं 28 प्रतियोगियों के कमरों को अपनी सिक्योरिटी के लोगों को न्यूइयर वाले दिन चेक करने को कहता है।

उधर अलबर्ट शैफाली का दिमाग चेक करने के लिये शैफाली का अलग-अलग तरह से टेस्ट लेता है और शैफाली की प्रतिभा से प्रभावित हो जाता है। वहीं दूसरी ओर जेनिथ अपने प्यार का इजहार तौफीक से करती है।

अगले दिन लॉरेन ऐलेक्स को अपना ब्वायफ्रेंड बना कर क्रिस्टी से मिलाती है, पर क्रिस्टी अपने तेज सवालों से जान जाती है कि ऐलेक्स लॉरेन का ब्वायफ्रेंड नहीं है। उधर जॉनी, जैक से 10000 डॉलर की शर्त लगा लेता है कि वह सबके सामने जेनिथ को किस करके दिखाएगा।

अपनी शर्त को पूरा करने के लिये जॉनी जेनरेटर रुम में काम करने वाले आर्थर को कुछ पैसे देकर अपना काम करने के लिये मना लेता है। मगर जॉनी का पूरा प्लान जहाज के सिक्योरिटी इंचार्ज ब्रैंडन को पता चल जाता है, वह सुयश को बता देता है कि जॉनी न्यू इयर के दिन एक मिनट की लाइट ऑफ करवाकर किसी को किस करना चाहता है। सुयश कहता है कि लाइट को 30 सेकेण्ड में ही ऑन करवा देना। इससे जॉनी बीच प्लान में पकड़ा जा येगा।

न्यू इयर के दिन जहाज के कंट्रोलरुम में जहाज का सेकेण्ड असिस्टेंट कैप्टेन असलम, सभी को शराब पिलाकर न्यू ईयर सेलीब्रेट करता है। उधर जहाज के हॉल में जैसे ही न्यू इयर पर लाइट ऑफ होती है, एक गोली की आवाज सुनाई देती है और जब लाइट को जलाया जाता है तो स्टेज पर लॉरेन की लाश दिखाई देती है, जिसके कि माथे पर एक गोली लगी होती है। हॉल से सुयश को एक रिवाल्वर भी बरामद हो जाती है।

सुयश को लगता है कि जिसने भी गोली चलाई होगी उसने जरुर रिवाल्वर को रुमाल से पकड़ रखा होगा। यह सोचकर सुयश सभी के रुमाल जमा करवा कर लैब में चेक करने के लिये भेज देता है। बाद में ध्यान से देखने पर सुयश को लॉरेन के गले में पड़ा एक लॉकेट दिखाई देता है, जिसमें रेडियम लगा होता है।

सुयश समझ जाता है कि इसी रेडियम को देखकर कातिल ने अंधेरे में गोली चलाई होगी। वह लॉरेन की लाश को स्टोर रुम में रखवा देता है। बाद में सिक्योरिटी वाले बताते हैं कि जब वो जैक का कमरा चेक
कर रहे थे तो उन्हें बगल वाले कमरे से कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई दीं।

सुयश उस रुम में जाकर चेक करता है तो पता चलता है कि वो रुम शैफाली का है और वह विचित्र सी आवाज ब्रूनो के दरवाजा खुरचने की वजह से आ रही थी। तभी शैफाली उसे कातिल की कुछ आदतों के बारे में बताती है। सुयश भी शैफाली के तर्क सुनकर शैफाली से प्रभावित हो जाता है।

तभी एक सिक्योरिटी का आदमी आकर बताता है कि कंट्रोलरुम में कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है। सुयश कंट्रोलरुम का इमर्जेंसी दरवाजा खुलवाता है। कट्रोलरुम के सभी सदस्य शराब के नशे में बेहोश पड़े थे।

तभी उन्हें फ्लोरिडा से एक मैसेज मिलता है कि उनका जहाज गलत दिशा में भटक कर बारामूडा त्रिकोण के खतरनाक क्षेत्र में पहुंच गया है।

तभी जहाज के ऊपर से एक नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी निकलती है। जिसके बाद जहाज के सारे इलेक्ट्रानिक यंत्र खराब हो जाते हैं। अभी सब लोग ठीक से समझ भी नहीं पाते हैं कि तभी ‘सुप्रीम’ के आगे एक विशालकाय भंवर आ जाती है जिसमें सुप्रीम फंस जाता है। सुयश के अनुभव और सूझबूझ से चालक दल जहाज को भंवर से निकालने में सफल हो जाते हैं।

मगर भंवर से बचने के चक्कर में सुप्रीम बारामूडा त्रिकोण के क्षेत्र में और अंदर पहुंच जाता है।
सुयश सही रास्ते को पता करने के लिये रोजर को हेलीकॉप्टर से भेजता है, जहां एक रहस्यमय द्वीप को देखते हुए रोजर का हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है।

उधर सुयश के कपड़े एक ब्लूव्हेल भिगो देती है, जिससे ब्रैंडन को सुयश की पीठ पर बना एक सूर्य का टैटू दिख जाता है। उसी रात शैफाली के सोते समय कोई उसके पास एक सोने का सिक्का छोड़ जाता है। अलबर्ट बताता है कि यह सोने का सिक्का प्राचीन लुप्त शहर अटलांटिस का है, जिस पर वहां की देवी और एक डॉल्फिन का चित्र अंकित था।

उसी समय शैफाली को फिर सपने आते हैं, जिसमें उसे एक रहस्यमय द्वीप और एक सुनहरा मानव दिखाई देता है।

अगले दिन असलम को वही रहस्यमय द्वीप दिखाई देता है, पर सुयश जहाज को उस द्वीप की ओर मोड़ने से मना कर देता है। सुयश लारा को ब्लैक थंडर नामक एक जहाज की कहानी सुनाता है, जो 16 वर्ष पहले सुप्रीम की ही भांति बारामूडा त्रिकोण में खो गया था। तभी लारा और सुयश को एक परछाई, अपने कंधे पर कोई चीज उठाए, भागती दिखाई देती है। दोनों उसका पीछा करते हैं, पर वह परछाई पानी में कूद जाती है।

सुयश और लारा वहां डेक पर खड़े अलबर्ट से पूछताछ करते है। पर उससे कुछ खास पता नहीं चलता। सुयश को डेक की रेलिंग पर एक फटा हुआ कपड़ा मिलता है, जो वह अपने पास रख लेता है। तभी इन
सभी को क्रिस्टी की चीख सुनाई देती है। जब ये सब क्रिस्टी के कमरे में पहुंचते हैं तो इन्हें एक खतरनाक हरा कीड़ा दिखाई देता है, जो कि वहां खड़े एक गार्ड को मार देता है। तौफीक उस कीड़े को गोली मार देता है।

अलबर्ट बताता है कि उस कीड़े को इसके पहले साइबेरिया में देखा गया था। गार्ड की लाश को भी स्टोर रुम में रखने के लिये भेज दिया जाता है। तभी गार्ड की लाश को ले जाने वाले दोनो व्यक्ति भागकर आते हैं और बताते हैं कि लॉरेन की लाश स्टोर रुम से गायब हो गयी है। सुयश सहित सभी व्यक्ति जब भागकर स्टोर रुम पहुंचते हैं, तो वहां लॉरेन की लाश के साथ अभी मरे गार्ड की लाश को भी गायब पाते हैं।

सुयश ब्रूनो को गायब हुई लॉरेन की लाश की जगह सुंघाता है, तो ब्रूनो भागकर एक डेक पर आ जाता है, जहां सुयश को एक रुमाल मिलता है, जो शायद लाश गायब करने वाले का था। उस रुमाल पर अंग्रेजी के ‘जे’ या उर्दू के ‘लाम’ जैसी आकृति बनी होती है। बहुत देर के वाद-विवाद के बाद भी सुयश को पता नहीं चलता कि वह रुमाल किसका है? सुयश दोबारा स्टोर रुम में आकर ब्रूनो को फिर वह जगह सुंघा कर पीछे की तरफ जाने का इशारा करता है।

इस बार ब्रूनो जेनिथ के रुम के दरवाजे पर पहुंच जाता है। दरवाजा खोलने पर जेनिथ के कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई देता है, ऐसा लगता है जैसे किसी ने कमरे की तलाशी ली हो। एक बार फिर स्टोर रुम में जाकर सभी गार्ड की लाश की जगह की जांच करते हैं तो अलबर्ट को एक खिड़की के पास समुद्र का पानी गिरा हुआ दिखता है। ऐसा महसूस होता है कि जैसे को ई खिड़की के द्वारा समुद्र से आकर गार्ड की लाश ले गया हो?

उधर न्यूयार्क बंदरगाह पर राबर्ट और स्मिथ के पास एक व्यक्ति आकर, स्वयं को सुप्रीम का सेकेण्ड असिस्टेंट कैप्टेन असलम बताता है। वह कहता है कि कोई उसे बेहोश कर उसकी जगह लेकर सुप्रीम पर चला गया है। जिसके बाद इस केस को हल करने के लिये जेरार्ड सी.आई.ए के काबिल एजेंट व्योम को इस मिशन पर भेज देता है।

उधर सुयश को दूसरी बार वही रहस्यमयी द्वीप दिखाई देता है। सुयश फिर उस द्वीप पर नहीं जाने का विचार करता है, पर लारा सुयश को जबरदस्ती मना कर 2 गार्ड के साथ उस द्वीप की ओर चल देता है, पर पानी में मौजूद कोई रहस्यमय जीव लारा और दोनों गार्ड को मार देता है।

दूसरी ओर व्योम को समुद्र में वही रहस्यमय द्वीप दिखाई देता है, व्योम हेलीकॉप्टर से उस रहस्मय द्वीप के पीछे जाने की कोशिश करता है, पर उसे वह द्वीप पानी पर घूमता दिखाई देता है। उस द्वीप पर उसे पोसाइडन पर्वत के पास एक झोपड़ी हवा में उड़ती हुई दिखाई देती है।

इसके बाद उसका हेलीकॉप्टर द्वीप से निकली रहस्यमय तरंगों का शिकार होकर हवा में लहराने लगता है। व्योम हेलीकॉप्टर को सुरक्षित पानी पर उतारने में सफल हो जाता है, वह अब हेलीकॉप्टर को बोट बनाकर द्वीप की ओर बढ़ने लगता है। तभी पीछे से आई एक विशालकाय पानी की लहर व्योम की बोट को तोड़ देती है और व्योम पानी में गिरकर बेहोश हो जाता है। बेहोश होने से पहले वह देखता है कि वह किसी सुनहरे मानव के हाथों में है।

सुप्रीम पर ऐलेक्स को कुछ हरे कीड़े दिखा ई देते हैं। वह ये बात सुयश और ब्रैंडन को बता देता है। बाद में अलबर्ट के साथ जब सभी उसके कमरे में पहुंचते हैं तो उन्हें अलबर्ट की पत्नि मारिया अपनी जगह से
गायब दिखाई देती है, जिसके बाद अलबर्ट अर्द्धविक्षिप्त सा हो जाता है।

सुयश और ब्रैंडन दोबारा गश्त पर निकलते हैं तभी जॉनी सीढ़ियों से आकर उनके पास गिरता है और डेक पर जाकर लोथार को बचाने को कहता है। सुयश ब्रैंडन के साथ जब डेक पर पहुंचता है तो उसे लोथार डेक की रेलिंग पर खड़ा दिखाई देता है। सुयश के मना करने के बाद भी लोथार एक ओर इशारा करके पानी में कूद जाता है।

जब सुयश की नजर उस दिशा में जाती है तो उसे वहां एक साया खड़ा हुआ दिखाई देता है। सुयश उसे पकड़ने की कोशिश करता है, पर वह साया भी पानी में कूद जाता है। सुयश के हाथ में उस साये का फटा हुआ कॉलर आ जाता है, जिस पर रोजर के नाम की नेम प्लेट लगी होती है।

दूसरी तरफ ब्रैंडन पानी में गिरे लोथार को बचाने की बहुत कोशिश करता है, पर लोथार को पानी में
मौजूद कोई अंजान जीव खींच ले जाता है। बाद में जॉनी बताता है कि उसने लॉरेन की आत्मा को देखा था, जो कि लोथार को अपनी ओर बुला रही थी।

अभी ये लोग डेक पर खड़े ही होते हैं कि तभी इन्हें पानी पर दौड़ता हुआ एक सुनहरा मानव दिखा ई देता है जो कि एक दिशा की ओर इशारा करके गायब हो जाता है। सुयश जहाज को उसी दिशा में मोड़ लेता है।

सुप्रीम के डेक पर खड़े ऐलेक्स को एक पहाड़ी तोता ऐमू दिखाई देता है, जो कि जाने क्यों सुयश को अपना दोस्त बताने लगता है। सुयश इस बार सुप्रीम को ऐमू के आने वाली दिशा में मोड़ देता है।

थॉमस अपनी लैब में बैठा, लॉरेन के कत्ल के समय जमा किये सभी रुमाल चेक कर रहा था । अचानक उसे लॉरेन के कातिल का पता चल जाता है। तभी लॉरेन का कातिल वहां पहुंचकर थॉमस को भी मार देता है और लैब से सारे सबूत मिटाने के लिये लैब में आग लगा देता है।

उधर शैफाली को इस बार खुली आँखों से सपने दिखाई देते हैं, जिसके बारे में सुनकर असलम घबरा जाता है। शैफाली असलम से ऐसे सवाल करती है कि सुयश को असलम पर शक हो जाता है। सुयश ड्रेजलर से इस बात की पुष्टि भी कर लेता है कि न्यू ईयर की रात असलम ने ही सबको शराब पिलाई थी।


जारी रहेगा_______✍️
 
xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
27,270
64,504
304
Bhut hi badhiya update
To lagta hai araka dveep ka nirmaan bhi isi vidya se huva hai
Dekhte hai aage kya hota hai

Maya ke do shishay jo sadharan manushay hi he....... Magna & Casper

Dono ne hi samundra ke devta Posyden ka ghamand chaknachur kar diya............

Ab use bhi aisa hi mahal chahiye apne liye..............

Adhbhud, Akalpaniy.............

Gazab Bhai Raj_sharma

avsji बन्धु आपका तर्क स्वीकारणीय है लेकिन अकाट्य नहीं।
वास्तव में किसी भी
उपलब्ध इतिहास, प्रसिद्ध व्यक्ति और सामाजिक व्यवस्था से पहले भी संस्कृति, परम्परा और समाज होता था।
Raj_sharma भाई अपनी संस्कृति दूसरे पर थोप रहे हैं ऐसा आपको लगा, लेकिन मुझे इसका दूसरा पहलू जो समझ आया, आपके सामने रख रहा हूं, पढ़कर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें
सम्पूर्ण पृथ्वी पर समान संस्कृति या सभ्यता थी, समय के साथ नये सामाजिक, सांस्कृतिक व साम्प्रदायिक समूह बनने पर उन समूहों ने सभ्यता या संस्कृति को अपने अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर अलग-अलग रुप में परिभाषित किया जिससे अलग-अलग शब्दों में एक ही बात को कहा जाने लगा और साधारण मनुष्यों ने उनको अलग-अलग ही सभ्यता मान लिया।
विदेशी सभ्यताओं के ऊपर कुछ साम्प्रदायिक समूह इतने हावी हो गये कि वहां के आमजन उन सम्प्रदायों के संस्थापकों और पुस्तकों को ही सभ्यता और संस्कृति का सृजन मानने लगे और उनके पूर्व की सभ्यता-संस्कृति का अस्तित्व ही मानने को तैयार नहीं।
जबकि भारतीय सनातन संस्कृति से जुड़े ज्यादातर लोग आज भी संस्कृति, परम्परा, सभ्यता को अपने आराध्य व्यक्ति और पुस्तकों से प्राचीन मानते हैं
इसीलिए उनकी सभ्यता की कहानी 1500-2000 साल पहले जन्मे व्यक्ति और उसकी लिखी पुस्तक पर समाप्त हो जाती है जबकि हम सांस्कृतिक इतिहास को किसी विशेष क्षेत्र, व्यक्ति या पुस्तक से भी पहले सम्पूर्ण पृथ्वी ही नहीं सम्पूर्ण विश्व तक गणना करते हैं सृष्टि काल से....
जो शर्मा जी यहां कर रहे हैं।

शब्दों का फेर है पोसाइडन कहो या वरुण, जैसे ऑसन कहो या समुद्र....मूल में तत्व तो एक ही है

nice update

सबसे पहले तो एक बार फिर से इस पोसाइडन महाराज की - :hammer: यह देवता तो आदमी छोड़ो राक्षस से भी अधिक हैवान है । इसे वहां के लोगों ने देवता कैसे मान लिया !
इस बार उसने जलपरियों के साथ धृष्टता करी और उन्हे शायद मार भी डाला । यह व्यक्ति खुद को समुद्र का देवता कहता है और इसे यह भी पता नही है कि समुद्र के अंदर कुछ गुफाएँ भी है ।

समुद्र के देवता हमलोगों के लिए वरूण है । इन्हे भी एक बार अपने शक्ति पर अभिमान हो गया था लेकिन सिर्फ अभिमान ही हुआ था और कोई गलत विकार पैदा नही हुआ था । सिर्फ इस घमंड की वजह से प्रभु राम इन पर क्रोधित हो गए थे और समुद्र का अस्तित्व ही समाप्त करने पर उतारू थे । लेकिन जल्द ही वरूण को अपनी गलती का एहसास हो गया ।
" विनय न मानत जलधि जड़ , गए तीन दिन बीति ।
बोले राम सकोप तब , भय बिनु होइ न प्रीति ।। "

और जहां तक बात है लंका की , लंका का निर्माण भोलेनाथ के निर्देश पर विश्वकर्मा ने किया था । लेकिन पुलस्तय ऋषि के पुत्र विश्रवा मुनि लोभ मे पड़कर लंका को खुद के लिए मांग लिया । बाद मे इन्होने इसे अपने पुत्र कुबेर को सौंप दिया । इन्ही विश्रवा मुनि की दूसरी पत्नी कैकसी से उत्पन्न रावण ने आगे चलकर इस लंका को कुबेर से छीन लिया था ।
कैकसी मायासुर की पुत्री थी ।

इन विषय पर बहुत लंबी चर्चा हो सकती है लेकिन प्रोब्लम यह है कि इसके लिए यह फ्लैटफार्म सही नही है ।

खैर , देखते है कैस्पर और मैग्ना इस तथाकथित समुद्री गाॅड पोसाइडन का सामना किस तरह से करते है !

खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।

बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत अप्रतिम रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
एक के बाद एक नये नये रोमांचक प्रसंग ,
वाह भाई वाह जबरदस्त अपडेट
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा

Updates review 11 to 20

Shandaar Raj_sharma bhai shandar
Ye Hollywood level ka story plot hai ,
Atlantis, barmuda triangle, supreme the Cruise

story ke main plot focus samne hai, "story supreme par ghum rahe apradhi ka side plot aur altantic Ki mystery aur shaffali ka Atlantis connection mein focus rahega .

Ab samjh bhi aagaya story prefie thriller mein nahi hokar fantasy mein kyo hai.

Lets review Begin
Shurwat supreme par new party se hoti hai aur party ke dauran laurain ka murder hojata hai , ab sawal aata hai kon laurain ka murder hosakta hai kya wo alex hai , ya laurain ka unmention boy friend , ya unknown man .

Update 13 ke last mein

Bradon kuch chhupa raha hai ,kahi Brendon hi toh nahi lauran ka boyfriend ho .


Ab professor Albert bhi kuch chhupa rahe par kya ? Kya ho sakta , qaatil toh nahi hai Albert but baat kuch jaroor hai hai .

Captain Roger aur aslam Ki ek chhoti si galti ke chalte supreme ab rasta bhatak hai aur bhawar se Baal baal bacha hai.


Captain suyash ki back par ek tattoo hai
Agar iss tattoo ka bhi kuch raaz hua toh captain suyash bhi fantasy world se talukath rakh sakte hai .

Captain Roger ka kuch pata nahi hai Ki unhone uss island par kya dekh Liya aur unka sampark tut gaya.

shaffali ke pass Atlantis Se related gold coin mila jisse bahut raaz samne aate hai .

Ek taraf murder mystery dusri taraf Atlantic island Ki mystery ab dekh ye hoga Ki aage kyaa kyaa raaz samne aate hai .

Overall all ten updates are awesomes,
And a lot of informative about a new fantasy world
.


Bhai, abhi tak 5 epi padh chuka hoon.

2001 mein New York se Sydney ke liye nikalne wala bada ship Supreme apne saath kaafi saare raaz le kar jaa raha hai. Is journey mein shamil hain, saal ki Shefali, jo andhi hai lekin uske paas kuch extraordinary powers hain, uske parents Michael aur Martha, aur Michael ke purane professor Albert.

Ship par ek purane dost bhi phir milte hai Kristy aur Lauren ki, jo ek famous dance group ka hissa hain. Kristy ka past secrets se bhara hua hai, aur ek aadmi Alex, uske karib aane ki koshish karta hai.

Isi beech Interpol se ek message aata hai ki ship par kuch criminals bhi hain. Captain Suyash aur uski team ek plan banate hain taaki un criminals ko dhoondha ja sake.


Abhi tak story kaafi interesting lag rahi hai, full maza aa raha hai! Dekhte hain aage kya hota hai!!

romanchak update. manika ne majak udaya tha devta ka isliye usko shrap diya gaya .wo kabhi maa nahi ban sakti par dusro ke bachcho ko maa jaisa pyar karegi ..
meron aur sophia jo devtao ke bachche hai jinhone unke marji ke khilaf shadi ki jisse unhe devta ki krodh ka saamna karna pad raha hai par maya ne teeno ko safely bacha liya aur Casper ke baare me bhavishy vani bhi ki .
kya maya hi manika hai jo Casper aur magna ko paalegi ..
nofoa ko laga ki whale ne teeno ko kha liya isliye wo khush khabri sunane chala gaya .

Bahut hi shaandar update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and lovely update....

nice update

उन्नीस हज़ार साल पहले के जहाज़ का नाम अंग्रेजी भाषा पर नहीं हो सकता, क्योंकि अंग्रेज़ी ठीक से बनी (organised) कोई छः सात सौ साल पहले, और उत्पत्ति में आई कोई डेढ़ हज़ार साल पहले! उसी तरह मीटर शब्द की उत्पत्ति भी कोई ढाई सौ साल पहले हुई। इसलिए माया किलोमीटर जैसे शब्द का प्रयोग नहीं कर सकतीं।
लेकिन मैं बूढ़ी सास की तरह बाल की खाल नहीं उखाड़ूँगा... यह व्यर्थ की बहस हो जाएगी। 😂 पहले ही आपका मन खट्टा कर चुका हूँ, पिछले कमेंट से!

ज़ीउस और हेड्स दोनों भाई थे - मतलब सोफ़िआ और मेरॉन दोनों कजिन हैं।
लिहाज़ा कैस्पर में भी दैवीय शक्तियाँ होनी चाहिए।

मणिका ने भी क्या पंगा ले लिया - जिस देवी की स्तुति करने आई थी, उसी के बालक को बुरी भली बातें बोल दीं।
घंटा कोई वरदान मिलने वाला है देवी से। उल्टा गणेश जी ने दण्ड अलग से दे दिया।
वैसे मणिका और गणेश भगवान वाले एपिसोड और कैस्पर वाले एपिसोड में 900 साल बीत गए हैं।

क्या मणिका और कैस्पर की शादी होगी? [आकाश का राजा + स्वर्ग की अप्सरा]
अगर हाँ, तो आधुनिक काल में उनका पुत्र कौन होगा? रोचक!

बहुत ही बढ़िया लिख रहे हो राज भाई। 👏👏

Nice update....

Wonderful update brother!!

Lekin kuch baat clear kar do.

Pahli baat Maya jahan rehti hai wo jagah manushya aur devta ke pahuch se bahar hai phir Maya kya hai???? Kya wo manushya aur devta dono nahi hai????

Dusri baat Poshaidan ka trishul jo hai wo gold ki bani hai???? Pahle jo weapons hote the* wo gold se banti thi kya????

Tisri baat yadi Poshaidan se samudra mein koi jagah chhupa hua hai matlab Shefali aur Suyash ke liye aur bhi jyada mystery se bhara hone wala hai ye Maya mahal ki journey ya phir wo sab samudra ke andar dakhil nahi hone wale hain????

Ek aur baat jahan tak mujhe yaad hai Casper aur Mahashakti Megra ne Mayavan ka nirman kiya hai phir bhi Casper ek sadharan insaan kaise ho sakta hai????

Gazab ki update he Raj_sharma Bhai,

Lambodar ke dwara Manika ko shraap dene ki katha bhi bahut hi rochak thi.............

Casper to apne dada ke krodh se bach gaya, aur sath hi sath Maron aur Sophiya bhi

Maya ne bacha liya in tino ko................aur abhi to casper ki bahan ko bhi paida hona he.............

Jiske sar par Mahadev ka haath ho uska koi kya bigaad sakta he

Superb Bro, simply outstanding

Ab tak ek katl ho chuka hai Supreme pe...Lauren ka ,,aur qaatil ki abtak kii pehchan nahi...wo locket kisne gift kari hogi Lauren ko ,uske boyfriend ne ya phir koi aur uski pehchan wala...Shaifali har baar mujhe achambhit karne se nahi chookti hai ...uski sunne ki shakti itni hai ki wo sahi doori aur ek hi samay pe chali do goliyon ko bhi accurately bata skti hai...its miraculously amazing...Just continued the story and will stop at current update now...Bahut hi achhi kahani likhi hai aapne guruji....likhte rahiyega aur aapke promotion ki bhi dhero shubhkamnayen..

Bhut hi badhiya update
To abhi to un tino ko maya ne bacha liya hai aur Casper ko lekar ek bhavishyavani bhi kardi hai
Or lagta hai ye maya hi manika hai
Dekhte hai ab aage kya hota hai

Nice update👌👌

Update posted friends :declare:
 
xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Dhakad boy

Active Member
1,229
1,912
143
#109.

तभी ब्लू व्हेल का मुंह खुला। उसके मुंह को खुलते देख सोफिया और मेरोन ब्लू व्हेल के मुंह से बाहर आ गये। कैस्पर अभी भी मेरोन के ही हाथों में था।

बाहर निकलकर सोफिया और मेरोन की दृष्टि अपने आस-पास गयी। चारो ओर नीले रंग का पानी ही पानी नजर आ रहा था। वह इस समय समुद्र के अंदर किसी पहाड़ी गुफा में थे।

उनके सामने एक अप्सराओं सी खूबसूरत स्त्री खड़ी थी। पानी के अंदर उसके काले बाल हवा में लहरा रहे थे।

वह माया थी। माया के चेहरे पर एक असीम तेज दिख रहा था।

मेरोन और सोफिया ने झुककर माया को अभिवादन किया। माया ने दोनों को अपने पीछे आने का इशारा किया इसके बाद माया पलटकर गुफाओं की ओर चल दी।

पानी के अंदर सुरंगों का जाल बिछा था। कुछ देर तक विभिन्न सुरंगों से गुजरने के बाद समुद्र के पहाड़ में एक दरवाजा बना दिखाई दिया।

माया के हाथ के इशारे से वह दरवाजा खुल गया। माया उस खुले दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गयी।
सोफिया और मेरोन भी माया के पीछे-पीछे अंदर प्रवेश कर गये।

अंदर एक आलीशान कमरा बना था, जिसमें चारो ओर असंख्य दरवाजे लगे थे।

उस कमरे में एक बूंद भी पानी नहीं था, पता नहीं कहां से वहां शुद्ध ऑक्सीजन मिल रही थी।

माया ने दोनों को कमरे में बैठने का इशारा किया। सोफिया और मेरोन वहां रखी कुर्सियों पर बैठ गये।

“कैस्पर को उस बिस्तर पर लिटा दो।” तभी कमरे में आवाज गूंजी।

सोफिया और मेरोन ने आश्चर्य से माया की ओर देखा, पर माया के होंठ तो हिले ही नहीं थे, फिर ये आवाज कहां से आयी? तभी दोनों को फिर माया की आवाज सुनाई दी-

“मुझे किसी से बात करने के लिये अपने होंठों को हिलाने की जरुरत नहीं है।” यह सुन मेरोन ने कैस्पर को बिस्तर पर लिटा दिया।

“तुम्हारा पुत्र यहां पर बिल्कुल सुरक्षित है। ब्रह्मांड की कोई शक्ति इसे यहां हाथ भी नहीं लगा सकती।” माया ने सोफिया को देखते हुए कहा।

“पर यह स्थान तो समुद्र के अंदर ही है, हममें से किसी के रक्त की एक बूंद भी यदि समुद्र के पानी में मिली तो पोसाईडन को इस जगह के बारे में पता चल जायेगा, क्यों कि हममें देवताओं का रक्त है, फिर वह इस पूरी जगह को नष्ट कर देगा।” मेरोन ने कहा।

“यहां की धरती, पानी, हवा और जलीय जंतु मेरा आदेश मानते हैं, पोसाईडन को इस जगह के बारे में कभी भी पता नहीं चलेगा।” कहते-कहते माया ने अपना हाथ हिलाया।

माया के हाथ हिलाते ही टेबल पर रखे 2 गिलासों में पानी अपने आप भरा और हवा में चलते हुए वह दोनों गिलास सोफिया और मेरोन के पास आ गये।

दोनों ने पानी पी लिया। उस पानी में अजीब सी ताजगी थी, दोनों ही अब पूरी तरह से थकान रहित नजर आने लगे।

“अब आप दोनों क्या चाहते हो? यह मुझे बताओ।” माया ने बारी-बारी दोनों को देखते हुए पूछा।

मेरोन और सोफिया ने माया की बात सुनकर एक दूसरे को देखा। मेरोन ने आँखों ही आँखों में सोफिया को इशारा किया।

“हम चाहते हैं कि आप हमारे पुत्र को तब तक यहां रखें, जब तक इसके सिर पर छाये संकट के बादल हट ना जायें।” सोफिया ने माया से विनम्रता से निवेदन किया।

“ठीक है, मैं ऐसा ही करुंगी।” माया ने खुशी भरे स्वर में कहा- “और इसे इतना काबिल भी बनाऊंगी कि कोई देवता इसका कुछ ना बिगाड़ पाये। पर आप लोग अब क्या करना चाहते हो?”

“हमें सबसे ज्यादा चिंता अपने पुत्र की ही थी।” मेरोन ने कहा- “पर अब हमारी चिंता खत्म हो गयी। जो स्त्री जीयूष के थंडरबोल्ट से मेरे पुत्र की रक्षा कर सकती है, जो पोसाइडन के समुद्र में भी मेरे पुत्र को छिपा
कर रख सकती है, उससे अच्छा हमारे पुत्र की देखरेख करने वाला पूरे ब्रह्मांड में हमें कहां मिलेगा? अब हम सभी चिंताओं से मुक्त हैं। अब हम दोनों यहां से निकलकर सीधे सोफिया के पिता हैडिस के पास जायेंगे और उन्हें समझाने का एक आखिरी प्रयत्न और करेंगे, चाहे इसके लिये वो हमारी जान ही क्यों ना ले लें।”

“जैसी तुम दोनों की इच्छा।” माया ने आह भरते हुए कहा- “पर मैं कैस्पर को कभी भी तुम्हारी कमी महसूस नहीं हो ने दूंगी, वह मेरी बेटी मैग्ना के साथ बिल्कुल खुश रहेगा।”

माया के इतना कहते ही कमरे का एक दरवाजा खुला और हवा में लेटी हुई एक छोटी सी बच्ची, हवा में उड़ते हुए कमरे में आयी और कैस्पर के बगल वाले बेड पर आकर लेट गयी।

देखने में वह बच्ची भी कैस्पर की ही हमउम्र लग रही थी।

“वाह! कितनी सुंदर बेटी है।” सोफिया ने मैग्ना के गालों को छूते हुए कहा- “ये आपकी बेटी है?”

“काश ये मेरी बेटी होती ! पर ऐसा नहीं है, ये भी आप ही की तरह किसी वक्त के सताये की बेटी है।” माया ने आह भरते हुए कहा।

“ठीक है फिर अब हमें आशीर्वाद दीजिये कि हम अपने पिता को मनाने में सफल हो जाएं।” सोफिया ने सिर झुकाते हुए कहा।

“महा..देव तुम्हारे पिता को सद्बुद्धि दें।”इतना कह माया बिना सोफिया के सिर पर हाथ रखे पलट गयी।

सोफिया ने आश्चर्य भरी नजरों से माया को देखा, पर कुछ बोली नहीं, लेकिन वह समझ गयी थी कि पाताल में कुछ तो उसके साथ बुरा होने वाला है?

“अब तुम दोनों यहां से बाहर निकल जाओ, बाहर वही ब्लू व्हेल खड़ी है, वह तुम्हें पाताल के द्वार तक छोड़ देगी।” माया ने कहा और फिर दोनों के नमस्कार की मुद्रा में हाथ जोड़े।

उन्हें हाथ जोड़ते देख सोफिया और मेरोन ने भी अपने हाथ जोड़, उन्हें नमस्कार किया और कैस्पर के गालों पर एक चुंबन ले उस कमरे से बा हर निकल गये।

अगर आप किसी कारणवश ‘सुप्रीम’ की अब तक की कहानी को नहीं पढ़ पाये, तो आइये उसके अब तक के सारांश को पढ़कर उस उसकी यादों को ताजा कर लें, या फिर पढा है तो एक बार यादें ताजा कर लें-

‘सुप्रीम’ का सारांशः

माइकल अपनी पत्नि मारथा और अपनी 13 वर्षीय बेटी शैफाली के साथ ‘सुप्रीम’ नामक पानी के जहाज से न्यूयार्क से सिडनी जाने का प्लान बनाता है क्योंकि माइकल के कॉलेज के समय के प्रोफेसर अलबर्ट भी उसी जहाज से सिडनी जाने वाले थे। चूंकि शैफाली अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते ब्रूनो के बिना नहीं जाना चाहती थी, इसलिये माइकल जहाज के कैप्टेन से ब्रूनो को ले जाने के लिये विशेष अनुमति ले लेता है।

अभी ये लोग बात कर ही रहे होते हैं कि तभी जन्म से अंधी शैफाली को सोते समय कुछ विचित्र से सपने आते हैं। उन सपनों से शैफाली डरकर उठ जा ती है। माइकल और मारथा को आश्चर्य होता है कि जन्म से अंधी शैफाली को सपने कैसे आ सकते हैं।

सुप्रीम न्यूयार्क बंदरगाह से अपने सफर पर चल पड़ता है। सुप्रीम के डेक पर खड़ा ऐलेक्स एक इटैलियन लड़की क्रिस्टी को देखता है जो एक किताब पढ़ रही होती है। तभी क्रिस्टी के कॉलेज की दोस्त
लॉरेन उसे मिल जाती है। क्रिस्टी, लॉरेन के साथ बात करते हुए वहां से चली जाती है, पर उसकी किताब वहीं छूट जाती है, जिसे ऐलेक्स उठा लेता है। उधर क्रिस्टी और लॉरेन एक दूसरे से अपनी पुरानी बातें शेयर
करतीं हैं।

क्रिस्टी को पता चलता है कि लॉरेन का ब्वायफ्रेंड भी इसी जहाज पर है। क्रिस्टी लॉरेन से उसकी फोटो दिखाने के लिये जिद करती है। लॉरेन क्रिस्टी को अपने ब्वायफ्रेंड की फोटो अगले दिन दिखाने का
वादा करती है। लॉरेन बताती है कि वह इस जहाज पर ड्रीम्स डांस ग्रुप के साथ आयी है, जिसकी मुख्य डांसर जेनिथ के साथ वह उसके कमरे में रहती है।

शाम को ऐलेक्स क्रिस्टी का रुम नम्बर पता करके उसकी किताब वापस करने जाता है और क्रिस्टी को डिनर पर चलने के लिये कहता है, पर क्रिस्टी ऐलेक्स में अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाती।

रात में डिनर के समय सुप्रीम का कैप्टेन सुयश सभी यात्रियों से अपने चालक दल का परिचय कराता है। इसके बाद जेनिथ और लॉरेन का डांस शुरु हो जाता है। डांस खत्म होने पर जेनिथ को वहां तौफीक
दिखाई देता है। जेनिथ लॉरेन को बताती है कि तौफीक ने एक बार एक एक्सीडेंट से उसकी जान बचाई थी। वह लॉरेन से तौफीक का कमरा नम्बर पता करने को कहती है।

तभी उनके कमरे में जैक और जॉनी नाम के 2 बदमाश घुस जाते हैं और जेनिथ से बद्तमीजी करने लगते हैं। यह देख लॉरेन जहाज के कप्तान और सिक्योरिटी के आदमियों को बुला लेती है।

सुयश जैक और जॉनी को चेतावनी देकर छोड़ देता है। तभी सुप्रीम के कंट्रोल रुम में न्यूयार्क बंदरगाह से बताया जाता है कि उनके जहाज पर कुछ अपराधी भी घुस आये हैं। सुयश को कहा जाता है कि अपराधी को वह स्वयं से ढूंढे और अगले स्टापेज पर उसे इंटरपोल के हवाले कर दें।

सुयश असिस्टेंट कैप्टेन रोजर और सिक्योरिटी इंचार्ज लारा के साथ मिलकर एक निशानेबाजी की प्रतियोगिता का प्लान बनाता है। जिसमें 28 प्रतियोगी भाग लेते हैं और तौफीक, लोथार और जैक क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीतते हैं। सुयश अब सिर्फ इन्हीं 28 प्रतियोगियों के कमरों को अपनी सिक्योरिटी के लोगों को न्यूइयर वाले दिन चेक करने को कहता है।

उधर अलबर्ट शैफाली का दिमाग चेक करने के लिये शैफाली का अलग-अलग तरह से टेस्ट लेता है और शैफाली की प्रतिभा से प्रभावित हो जाता है। वहीं दूसरी ओर जेनिथ अपने प्यार का इजहार तौफीक से करती है।

अगले दिन लॉरेन ऐलेक्स को अपना ब्वायफ्रेंड बना कर क्रिस्टी से मिलाती है, पर क्रिस्टी अपने तेज सवालों से जान जाती है कि ऐलेक्स लॉरेन का ब्वायफ्रेंड नहीं है। उधर जॉनी, जैक से 10000 डॉलर की शर्त लगा लेता है कि वह सबके सामने जेनिथ को किस करके दिखाएगा।

अपनी शर्त को पूरा करने के लिये जॉनी जेनरेटर रुम में काम करने वाले आर्थर को कुछ पैसे देकर अपना काम करने के लिये मना लेता है। मगर जॉनी का पूरा प्लान जहाज के सिक्योरिटी इंचार्ज ब्रैंडन को पता चल जाता है, वह सुयश को बता देता है कि जॉनी न्यू इयर के दिन एक मिनट की लाइट ऑफ करवाकर किसी को किस करना चाहता है। सुयश कहता है कि लाइट को 30 सेकेण्ड में ही ऑन करवा देना। इससे जॉनी बीच प्लान में पकड़ा जा येगा।

न्यू इयर के दिन जहाज के कंट्रोलरुम में जहाज का सेकेण्ड असिस्टेंट कैप्टेन असलम, सभी को शराब पिलाकर न्यू ईयर सेलीब्रेट करता है। उधर जहाज के हॉल में जैसे ही न्यू इयर पर लाइट ऑफ होती है, एक गोली की आवाज सुनाई देती है और जब लाइट को जलाया जाता है तो स्टेज पर लॉरेन की लाश दिखाई देती है, जिसके कि माथे पर एक गोली लगी होती है। हॉल से सुयश को एक रिवाल्वर भी बरामद हो जाती है।

सुयश को लगता है कि जिसने भी गोली चलाई होगी उसने जरुर रिवाल्वर को रुमाल से पकड़ रखा होगा। यह सोचकर सुयश सभी के रुमाल जमा करवा कर लैब में चेक करने के लिये भेज देता है। बाद में ध्यान से देखने पर सुयश को लॉरेन के गले में पड़ा एक लॉकेट दिखाई देता है, जिसमें रेडियम लगा होता है।

सुयश समझ जाता है कि इसी रेडियम को देखकर कातिल ने अंधेरे में गोली चलाई होगी। वह लॉरेन की लाश को स्टोर रुम में रखवा देता है। बाद में सिक्योरिटी वाले बताते हैं कि जब वो जैक का कमरा चेक
कर रहे थे तो उन्हें बगल वाले कमरे से कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई दीं।

सुयश उस रुम में जाकर चेक करता है तो पता चलता है कि वो रुम शैफाली का है और वह विचित्र सी आवाज ब्रूनो के दरवाजा खुरचने की वजह से आ रही थी। तभी शैफाली उसे कातिल की कुछ आदतों के बारे में बताती है। सुयश भी शैफाली के तर्क सुनकर शैफाली से प्रभावित हो जाता है।

तभी एक सिक्योरिटी का आदमी आकर बताता है कि कंट्रोलरुम में कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है। सुयश कंट्रोलरुम का इमर्जेंसी दरवाजा खुलवाता है। कट्रोलरुम के सभी सदस्य शराब के नशे में बेहोश पड़े थे।

तभी उन्हें फ्लोरिडा से एक मैसेज मिलता है कि उनका जहाज गलत दिशा में भटक कर बारामूडा त्रिकोण के खतरनाक क्षेत्र में पहुंच गया है।

तभी जहाज के ऊपर से एक नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी निकलती है। जिसके बाद जहाज के सारे इलेक्ट्रानिक यंत्र खराब हो जाते हैं। अभी सब लोग ठीक से समझ भी नहीं पाते हैं कि तभी ‘सुप्रीम’ के आगे एक विशालकाय भंवर आ जाती है जिसमें सुप्रीम फंस जाता है। सुयश के अनुभव और सूझबूझ से चालक दल जहाज को भंवर से निकालने में सफल हो जाते हैं।

मगर भंवर से बचने के चक्कर में सुप्रीम बारामूडा त्रिकोण के क्षेत्र में और अंदर पहुंच जाता है।
सुयश सही रास्ते को पता करने के लिये रोजर को हेलीकॉप्टर से भेजता है, जहां एक रहस्यमय द्वीप को देखते हुए रोजर का हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है।

उधर सुयश के कपड़े एक ब्लूव्हेल भिगो देती है, जिससे ब्रैंडन को सुयश की पीठ पर बना एक सूर्य का टैटू दिख जाता है। उसी रात शैफाली के सोते समय कोई उसके पास एक सोने का सिक्का छोड़ जाता है। अलबर्ट बताता है कि यह सोने का सिक्का प्राचीन लुप्त शहर अटलांटिस का है, जिस पर वहां की देवी और एक डॉल्फिन का चित्र अंकित था।

उसी समय शैफाली को फिर सपने आते हैं, जिसमें उसे एक रहस्यमय द्वीप और एक सुनहरा मानव दिखाई देता है।

अगले दिन असलम को वही रहस्यमय द्वीप दिखाई देता है, पर सुयश जहाज को उस द्वीप की ओर मोड़ने से मना कर देता है। सुयश लारा को ब्लैक थंडर नामक एक जहाज की कहानी सुनाता है, जो 16 वर्ष पहले सुप्रीम की ही भांति बारामूडा त्रिकोण में खो गया था। तभी लारा और सुयश को एक परछाई, अपने कंधे पर कोई चीज उठाए, भागती दिखाई देती है। दोनों उसका पीछा करते हैं, पर वह परछाई पानी में कूद जाती है।

सुयश और लारा वहां डेक पर खड़े अलबर्ट से पूछताछ करते है। पर उससे कुछ खास पता नहीं चलता। सुयश को डेक की रेलिंग पर एक फटा हुआ कपड़ा मिलता है, जो वह अपने पास रख लेता है। तभी इन
सभी को क्रिस्टी की चीख सुनाई देती है। जब ये सब क्रिस्टी के कमरे में पहुंचते हैं तो इन्हें एक खतरनाक हरा कीड़ा दिखाई देता है, जो कि वहां खड़े एक गार्ड को मार देता है। तौफीक उस कीड़े को गोली मार देता है।

अलबर्ट बताता है कि उस कीड़े को इसके पहले साइबेरिया में देखा गया था। गार्ड की लाश को भी स्टोर रुम में रखने के लिये भेज दिया जाता है। तभी गार्ड की लाश को ले जाने वाले दोनो व्यक्ति भागकर आते हैं और बताते हैं कि लॉरेन की लाश स्टोर रुम से गायब हो गयी है। सुयश सहित सभी व्यक्ति जब भागकर स्टोर रुम पहुंचते हैं, तो वहां लॉरेन की लाश के साथ अभी मरे गार्ड की लाश को भी गायब पाते हैं।

सुयश ब्रूनो को गायब हुई लॉरेन की लाश की जगह सुंघाता है, तो ब्रूनो भागकर एक डेक पर आ जाता है, जहां सुयश को एक रुमाल मिलता है, जो शायद लाश गायब करने वाले का था। उस रुमाल पर अंग्रेजी के ‘जे’ या उर्दू के ‘लाम’ जैसी आकृति बनी होती है। बहुत देर के वाद-विवाद के बाद भी सुयश को पता नहीं चलता कि वह रुमाल किसका है? सुयश दोबारा स्टोर रुम में आकर ब्रूनो को फिर वह जगह सुंघा कर पीछे की तरफ जाने का इशारा करता है।

इस बार ब्रूनो जेनिथ के रुम के दरवाजे पर पहुंच जाता है। दरवाजा खोलने पर जेनिथ के कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई देता है, ऐसा लगता है जैसे किसी ने कमरे की तलाशी ली हो। एक बार फिर स्टोर रुम में जाकर सभी गार्ड की लाश की जगह की जांच करते हैं तो अलबर्ट को एक खिड़की के पास समुद्र का पानी गिरा हुआ दिखता है। ऐसा महसूस होता है कि जैसे को ई खिड़की के द्वारा समुद्र से आकर गार्ड की लाश ले गया हो?

उधर न्यूयार्क बंदरगाह पर राबर्ट और स्मिथ के पास एक व्यक्ति आकर, स्वयं को सुप्रीम का सेकेण्ड असिस्टेंट कैप्टेन असलम बताता है। वह कहता है कि कोई उसे बेहोश कर उसकी जगह लेकर सुप्रीम पर चला गया है। जिसके बाद इस केस को हल करने के लिये जेरार्ड सी.आई.ए के काबिल एजेंट व्योम को इस मिशन पर भेज देता है।

उधर सुयश को दूसरी बार वही रहस्यमयी द्वीप दिखाई देता है। सुयश फिर उस द्वीप पर नहीं जाने का विचार करता है, पर लारा सुयश को जबरदस्ती मना कर 2 गार्ड के साथ उस द्वीप की ओर चल देता है, पर पानी में मौजूद कोई रहस्यमय जीव लारा और दोनों गार्ड को मार देता है।

दूसरी ओर व्योम को समुद्र में वही रहस्यमय द्वीप दिखाई देता है, व्योम हेलीकॉप्टर से उस रहस्मय द्वीप के पीछे जाने की कोशिश करता है, पर उसे वह द्वीप पानी पर घूमता दिखाई देता है। उस द्वीप पर उसे पोसाइडन पर्वत के पास एक झोपड़ी हवा में उड़ती हुई दिखाई देती है।

इसके बाद उसका हेलीकॉप्टर द्वीप से निकली रहस्यमय तरंगों का शिकार होकर हवा में लहराने लगता है। व्योम हेलीकॉप्टर को सुरक्षित पानी पर उतारने में सफल हो जाता है, वह अब हेलीकॉप्टर को बोट बनाकर द्वीप की ओर बढ़ने लगता है। तभी पीछे से आई एक विशालकाय पानी की लहर व्योम की बोट को तोड़ देती है और व्योम पानी में गिरकर बेहोश हो जाता है। बेहोश होने से पहले वह देखता है कि वह किसी सुनहरे मानव के हाथों में है।

सुप्रीम पर ऐलेक्स को कुछ हरे कीड़े दिखा ई देते हैं। वह ये बात सुयश और ब्रैंडन को बता देता है। बाद में अलबर्ट के साथ जब सभी उसके कमरे में पहुंचते हैं तो उन्हें अलबर्ट की पत्नि मारिया अपनी जगह से
गायब दिखाई देती है, जिसके बाद अलबर्ट अर्द्धविक्षिप्त सा हो जाता है।

सुयश और ब्रैंडन दोबारा गश्त पर निकलते हैं तभी जॉनी सीढ़ियों से आकर उनके पास गिरता है और डेक पर जाकर लोथार को बचाने को कहता है। सुयश ब्रैंडन के साथ जब डेक पर पहुंचता है तो उसे लोथार डेक की रेलिंग पर खड़ा दिखाई देता है। सुयश के मना करने के बाद भी लोथार एक ओर इशारा करके पानी में कूद जाता है।

जब सुयश की नजर उस दिशा में जाती है तो उसे वहां एक साया खड़ा हुआ दिखाई देता है। सुयश उसे पकड़ने की कोशिश करता है, पर वह साया भी पानी में कूद जाता है। सुयश के हाथ में उस साये का फटा हुआ कॉलर आ जाता है, जिस पर रोजर के नाम की नेम प्लेट लगी होती है।

दूसरी तरफ ब्रैंडन पानी में गिरे लोथार को बचाने की बहुत कोशिश करता है, पर लोथार को पानी में
मौजूद कोई अंजान जीव खींच ले जाता है। बाद में जॉनी बताता है कि उसने लॉरेन की आत्मा को देखा था, जो कि लोथार को अपनी ओर बुला रही थी।

अभी ये लोग डेक पर खड़े ही होते हैं कि तभी इन्हें पानी पर दौड़ता हुआ एक सुनहरा मानव दिखा ई देता है जो कि एक दिशा की ओर इशारा करके गायब हो जाता है। सुयश जहाज को उसी दिशा में मोड़ लेता है।

सुप्रीम के डेक पर खड़े ऐलेक्स को एक पहाड़ी तोता ऐमू दिखाई देता है, जो कि जाने क्यों सुयश को अपना दोस्त बताने लगता है। सुयश इस बार सुप्रीम को ऐमू के आने वाली दिशा में मोड़ देता है।

थॉमस अपनी लैब में बैठा, लॉरेन के कत्ल के समय जमा किये सभी रुमाल चेक कर रहा था । अचानक उसे लॉरेन के कातिल का पता चल जाता है। तभी लॉरेन का कातिल वहां पहुंचकर थॉमस को भी मार देता है और लैब से सारे सबूत मिटाने के लिये लैब में आग लगा देता है।

उधर शैफाली को इस बार खुली आँखों से सपने दिखाई देते हैं, जिसके बारे में सुनकर असलम घबरा जाता है। शैफाली असलम से ऐसे सवाल करती है कि सुयश को असलम पर शक हो जाता है। सुयश ड्रेजलर से इस बात की पुष्टि भी कर लेता है कि न्यू ईयर की रात असलम ने ही सबको शराब पिलाई थी।


जारी रहेगा_______✍️
Bhut hi badhiya update
Kahani ke pahle baag ka ek sankshipt varnan diya gaya hai
Agle update ki pratiksha rahegi
 
xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
27,270
64,504
304
Bhut hi badhiya update
Kahani ke pahle baag ka ek sankshipt varnan diya gaya hai
Agle update ki pratiksha rahegi
Thank you very much for your valuable review and support bhai :thanx: Agla update kal hi dene ki koshish karta hu
 
  • Like
Reactions: Dhakad boy
xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
27,270
64,504
304
Bahut acha update aapne supreme ka saransh bhi de diya
Wo dena jaruri ho gaya tha bhai, story kaafi lambhi hai, and 109 updates aa chuke hai, log purane characters ko or main story plot ko nahi mis kar de, thanks for your valuable review bhai :thanx:
 

ak143

New Member
90
167
48
#109.

तभी ब्लू व्हेल का मुंह खुला। उसके मुंह को खुलते देख सोफिया और मेरोन ब्लू व्हेल के मुंह से बाहर आ गये। कैस्पर अभी भी मेरोन के ही हाथों में था।

बाहर निकलकर सोफिया और मेरोन की दृष्टि अपने आस-पास गयी। चारो ओर नीले रंग का पानी ही पानी नजर आ रहा था। वह इस समय समुद्र के अंदर किसी पहाड़ी गुफा में थे।

उनके सामने एक अप्सराओं सी खूबसूरत स्त्री खड़ी थी। पानी के अंदर उसके काले बाल हवा में लहरा रहे थे।

वह माया थी। माया के चेहरे पर एक असीम तेज दिख रहा था।

मेरोन और सोफिया ने झुककर माया को अभिवादन किया। माया ने दोनों को अपने पीछे आने का इशारा किया इसके बाद माया पलटकर गुफाओं की ओर चल दी।

पानी के अंदर सुरंगों का जाल बिछा था। कुछ देर तक विभिन्न सुरंगों से गुजरने के बाद समुद्र के पहाड़ में एक दरवाजा बना दिखाई दिया।

माया के हाथ के इशारे से वह दरवाजा खुल गया। माया उस खुले दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गयी।
सोफिया और मेरोन भी माया के पीछे-पीछे अंदर प्रवेश कर गये।

अंदर एक आलीशान कमरा बना था, जिसमें चारो ओर असंख्य दरवाजे लगे थे।

उस कमरे में एक बूंद भी पानी नहीं था, पता नहीं कहां से वहां शुद्ध ऑक्सीजन मिल रही थी।

माया ने दोनों को कमरे में बैठने का इशारा किया। सोफिया और मेरोन वहां रखी कुर्सियों पर बैठ गये।

“कैस्पर को उस बिस्तर पर लिटा दो।” तभी कमरे में आवाज गूंजी।

सोफिया और मेरोन ने आश्चर्य से माया की ओर देखा, पर माया के होंठ तो हिले ही नहीं थे, फिर ये आवाज कहां से आयी? तभी दोनों को फिर माया की आवाज सुनाई दी-

“मुझे किसी से बात करने के लिये अपने होंठों को हिलाने की जरुरत नहीं है।” यह सुन मेरोन ने कैस्पर को बिस्तर पर लिटा दिया।

“तुम्हारा पुत्र यहां पर बिल्कुल सुरक्षित है। ब्रह्मांड की कोई शक्ति इसे यहां हाथ भी नहीं लगा सकती।” माया ने सोफिया को देखते हुए कहा।

“पर यह स्थान तो समुद्र के अंदर ही है, हममें से किसी के रक्त की एक बूंद भी यदि समुद्र के पानी में मिली तो पोसाईडन को इस जगह के बारे में पता चल जायेगा, क्यों कि हममें देवताओं का रक्त है, फिर वह इस पूरी जगह को नष्ट कर देगा।” मेरोन ने कहा।

“यहां की धरती, पानी, हवा और जलीय जंतु मेरा आदेश मानते हैं, पोसाईडन को इस जगह के बारे में कभी भी पता नहीं चलेगा।” कहते-कहते माया ने अपना हाथ हिलाया।

माया के हाथ हिलाते ही टेबल पर रखे 2 गिलासों में पानी अपने आप भरा और हवा में चलते हुए वह दोनों गिलास सोफिया और मेरोन के पास आ गये।

दोनों ने पानी पी लिया। उस पानी में अजीब सी ताजगी थी, दोनों ही अब पूरी तरह से थकान रहित नजर आने लगे।

“अब आप दोनों क्या चाहते हो? यह मुझे बताओ।” माया ने बारी-बारी दोनों को देखते हुए पूछा।

मेरोन और सोफिया ने माया की बात सुनकर एक दूसरे को देखा। मेरोन ने आँखों ही आँखों में सोफिया को इशारा किया।

“हम चाहते हैं कि आप हमारे पुत्र को तब तक यहां रखें, जब तक इसके सिर पर छाये संकट के बादल हट ना जायें।” सोफिया ने माया से विनम्रता से निवेदन किया।

“ठीक है, मैं ऐसा ही करुंगी।” माया ने खुशी भरे स्वर में कहा- “और इसे इतना काबिल भी बनाऊंगी कि कोई देवता इसका कुछ ना बिगाड़ पाये। पर आप लोग अब क्या करना चाहते हो?”

“हमें सबसे ज्यादा चिंता अपने पुत्र की ही थी।” मेरोन ने कहा- “पर अब हमारी चिंता खत्म हो गयी। जो स्त्री जीयूष के थंडरबोल्ट से मेरे पुत्र की रक्षा कर सकती है, जो पोसाइडन के समुद्र में भी मेरे पुत्र को छिपा
कर रख सकती है, उससे अच्छा हमारे पुत्र की देखरेख करने वाला पूरे ब्रह्मांड में हमें कहां मिलेगा? अब हम सभी चिंताओं से मुक्त हैं। अब हम दोनों यहां से निकलकर सीधे सोफिया के पिता हैडिस के पास जायेंगे और उन्हें समझाने का एक आखिरी प्रयत्न और करेंगे, चाहे इसके लिये वो हमारी जान ही क्यों ना ले लें।”

“जैसी तुम दोनों की इच्छा।” माया ने आह भरते हुए कहा- “पर मैं कैस्पर को कभी भी तुम्हारी कमी महसूस नहीं हो ने दूंगी, वह मेरी बेटी मैग्ना के साथ बिल्कुल खुश रहेगा।”

माया के इतना कहते ही कमरे का एक दरवाजा खुला और हवा में लेटी हुई एक छोटी सी बच्ची, हवा में उड़ते हुए कमरे में आयी और कैस्पर के बगल वाले बेड पर आकर लेट गयी।

देखने में वह बच्ची भी कैस्पर की ही हमउम्र लग रही थी।

“वाह! कितनी सुंदर बेटी है।” सोफिया ने मैग्ना के गालों को छूते हुए कहा- “ये आपकी बेटी है?”

“काश ये मेरी बेटी होती ! पर ऐसा नहीं है, ये भी आप ही की तरह किसी वक्त के सताये की बेटी है।” माया ने आह भरते हुए कहा।

“ठीक है फिर अब हमें आशीर्वाद दीजिये कि हम अपने पिता को मनाने में सफल हो जाएं।” सोफिया ने सिर झुकाते हुए कहा।

“महा..देव तुम्हारे पिता को सद्बुद्धि दें।”इतना कह माया बिना सोफिया के सिर पर हाथ रखे पलट गयी।

सोफिया ने आश्चर्य भरी नजरों से माया को देखा, पर कुछ बोली नहीं, लेकिन वह समझ गयी थी कि पाताल में कुछ तो उसके साथ बुरा होने वाला है?

“अब तुम दोनों यहां से बाहर निकल जाओ, बाहर वही ब्लू व्हेल खड़ी है, वह तुम्हें पाताल के द्वार तक छोड़ देगी।” माया ने कहा और फिर दोनों के नमस्कार की मुद्रा में हाथ जोड़े।

उन्हें हाथ जोड़ते देख सोफिया और मेरोन ने भी अपने हाथ जोड़, उन्हें नमस्कार किया और कैस्पर के गालों पर एक चुंबन ले उस कमरे से बा हर निकल गये।

अगर आप किसी कारणवश ‘सुप्रीम’ की अब तक की कहानी को नहीं पढ़ पाये, तो आइये उसके अब तक के सारांश को पढ़कर उस उसकी यादों को ताजा कर लें, या फिर पढा है तो एक बार यादें ताजा कर लें-

‘सुप्रीम’ का सारांशः

माइकल अपनी पत्नि मारथा और अपनी 13 वर्षीय बेटी शैफाली के साथ ‘सुप्रीम’ नामक पानी के जहाज से न्यूयार्क से सिडनी जाने का प्लान बनाता है क्योंकि माइकल के कॉलेज के समय के प्रोफेसर अलबर्ट भी उसी जहाज से सिडनी जाने वाले थे। चूंकि शैफाली अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते ब्रूनो के बिना नहीं जाना चाहती थी, इसलिये माइकल जहाज के कैप्टेन से ब्रूनो को ले जाने के लिये विशेष अनुमति ले लेता है।

अभी ये लोग बात कर ही रहे होते हैं कि तभी जन्म से अंधी शैफाली को सोते समय कुछ विचित्र से सपने आते हैं। उन सपनों से शैफाली डरकर उठ जा ती है। माइकल और मारथा को आश्चर्य होता है कि जन्म से अंधी शैफाली को सपने कैसे आ सकते हैं।

सुप्रीम न्यूयार्क बंदरगाह से अपने सफर पर चल पड़ता है। सुप्रीम के डेक पर खड़ा ऐलेक्स एक इटैलियन लड़की क्रिस्टी को देखता है जो एक किताब पढ़ रही होती है। तभी क्रिस्टी के कॉलेज की दोस्त
लॉरेन उसे मिल जाती है। क्रिस्टी, लॉरेन के साथ बात करते हुए वहां से चली जाती है, पर उसकी किताब वहीं छूट जाती है, जिसे ऐलेक्स उठा लेता है। उधर क्रिस्टी और लॉरेन एक दूसरे से अपनी पुरानी बातें शेयर
करतीं हैं।

क्रिस्टी को पता चलता है कि लॉरेन का ब्वायफ्रेंड भी इसी जहाज पर है। क्रिस्टी लॉरेन से उसकी फोटो दिखाने के लिये जिद करती है। लॉरेन क्रिस्टी को अपने ब्वायफ्रेंड की फोटो अगले दिन दिखाने का
वादा करती है। लॉरेन बताती है कि वह इस जहाज पर ड्रीम्स डांस ग्रुप के साथ आयी है, जिसकी मुख्य डांसर जेनिथ के साथ वह उसके कमरे में रहती है।

शाम को ऐलेक्स क्रिस्टी का रुम नम्बर पता करके उसकी किताब वापस करने जाता है और क्रिस्टी को डिनर पर चलने के लिये कहता है, पर क्रिस्टी ऐलेक्स में अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाती।

रात में डिनर के समय सुप्रीम का कैप्टेन सुयश सभी यात्रियों से अपने चालक दल का परिचय कराता है। इसके बाद जेनिथ और लॉरेन का डांस शुरु हो जाता है। डांस खत्म होने पर जेनिथ को वहां तौफीक
दिखाई देता है। जेनिथ लॉरेन को बताती है कि तौफीक ने एक बार एक एक्सीडेंट से उसकी जान बचाई थी। वह लॉरेन से तौफीक का कमरा नम्बर पता करने को कहती है।

तभी उनके कमरे में जैक और जॉनी नाम के 2 बदमाश घुस जाते हैं और जेनिथ से बद्तमीजी करने लगते हैं। यह देख लॉरेन जहाज के कप्तान और सिक्योरिटी के आदमियों को बुला लेती है।

सुयश जैक और जॉनी को चेतावनी देकर छोड़ देता है। तभी सुप्रीम के कंट्रोल रुम में न्यूयार्क बंदरगाह से बताया जाता है कि उनके जहाज पर कुछ अपराधी भी घुस आये हैं। सुयश को कहा जाता है कि अपराधी को वह स्वयं से ढूंढे और अगले स्टापेज पर उसे इंटरपोल के हवाले कर दें।

सुयश असिस्टेंट कैप्टेन रोजर और सिक्योरिटी इंचार्ज लारा के साथ मिलकर एक निशानेबाजी की प्रतियोगिता का प्लान बनाता है। जिसमें 28 प्रतियोगी भाग लेते हैं और तौफीक, लोथार और जैक क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीतते हैं। सुयश अब सिर्फ इन्हीं 28 प्रतियोगियों के कमरों को अपनी सिक्योरिटी के लोगों को न्यूइयर वाले दिन चेक करने को कहता है।

उधर अलबर्ट शैफाली का दिमाग चेक करने के लिये शैफाली का अलग-अलग तरह से टेस्ट लेता है और शैफाली की प्रतिभा से प्रभावित हो जाता है। वहीं दूसरी ओर जेनिथ अपने प्यार का इजहार तौफीक से करती है।

अगले दिन लॉरेन ऐलेक्स को अपना ब्वायफ्रेंड बना कर क्रिस्टी से मिलाती है, पर क्रिस्टी अपने तेज सवालों से जान जाती है कि ऐलेक्स लॉरेन का ब्वायफ्रेंड नहीं है। उधर जॉनी, जैक से 10000 डॉलर की शर्त लगा लेता है कि वह सबके सामने जेनिथ को किस करके दिखाएगा।

अपनी शर्त को पूरा करने के लिये जॉनी जेनरेटर रुम में काम करने वाले आर्थर को कुछ पैसे देकर अपना काम करने के लिये मना लेता है। मगर जॉनी का पूरा प्लान जहाज के सिक्योरिटी इंचार्ज ब्रैंडन को पता चल जाता है, वह सुयश को बता देता है कि जॉनी न्यू इयर के दिन एक मिनट की लाइट ऑफ करवाकर किसी को किस करना चाहता है। सुयश कहता है कि लाइट को 30 सेकेण्ड में ही ऑन करवा देना। इससे जॉनी बीच प्लान में पकड़ा जा येगा।

न्यू इयर के दिन जहाज के कंट्रोलरुम में जहाज का सेकेण्ड असिस्टेंट कैप्टेन असलम, सभी को शराब पिलाकर न्यू ईयर सेलीब्रेट करता है। उधर जहाज के हॉल में जैसे ही न्यू इयर पर लाइट ऑफ होती है, एक गोली की आवाज सुनाई देती है और जब लाइट को जलाया जाता है तो स्टेज पर लॉरेन की लाश दिखाई देती है, जिसके कि माथे पर एक गोली लगी होती है। हॉल से सुयश को एक रिवाल्वर भी बरामद हो जाती है।

सुयश को लगता है कि जिसने भी गोली चलाई होगी उसने जरुर रिवाल्वर को रुमाल से पकड़ रखा होगा। यह सोचकर सुयश सभी के रुमाल जमा करवा कर लैब में चेक करने के लिये भेज देता है। बाद में ध्यान से देखने पर सुयश को लॉरेन के गले में पड़ा एक लॉकेट दिखाई देता है, जिसमें रेडियम लगा होता है।

सुयश समझ जाता है कि इसी रेडियम को देखकर कातिल ने अंधेरे में गोली चलाई होगी। वह लॉरेन की लाश को स्टोर रुम में रखवा देता है। बाद में सिक्योरिटी वाले बताते हैं कि जब वो जैक का कमरा चेक
कर रहे थे तो उन्हें बगल वाले कमरे से कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई दीं।

सुयश उस रुम में जाकर चेक करता है तो पता चलता है कि वो रुम शैफाली का है और वह विचित्र सी आवाज ब्रूनो के दरवाजा खुरचने की वजह से आ रही थी। तभी शैफाली उसे कातिल की कुछ आदतों के बारे में बताती है। सुयश भी शैफाली के तर्क सुनकर शैफाली से प्रभावित हो जाता है।

तभी एक सिक्योरिटी का आदमी आकर बताता है कि कंट्रोलरुम में कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है। सुयश कंट्रोलरुम का इमर्जेंसी दरवाजा खुलवाता है। कट्रोलरुम के सभी सदस्य शराब के नशे में बेहोश पड़े थे।

तभी उन्हें फ्लोरिडा से एक मैसेज मिलता है कि उनका जहाज गलत दिशा में भटक कर बारामूडा त्रिकोण के खतरनाक क्षेत्र में पहुंच गया है।

तभी जहाज के ऊपर से एक नीली रोशनी बिखेरती उड़नतश्तरी निकलती है। जिसके बाद जहाज के सारे इलेक्ट्रानिक यंत्र खराब हो जाते हैं। अभी सब लोग ठीक से समझ भी नहीं पाते हैं कि तभी ‘सुप्रीम’ के आगे एक विशालकाय भंवर आ जाती है जिसमें सुप्रीम फंस जाता है। सुयश के अनुभव और सूझबूझ से चालक दल जहाज को भंवर से निकालने में सफल हो जाते हैं।

मगर भंवर से बचने के चक्कर में सुप्रीम बारामूडा त्रिकोण के क्षेत्र में और अंदर पहुंच जाता है।
सुयश सही रास्ते को पता करने के लिये रोजर को हेलीकॉप्टर से भेजता है, जहां एक रहस्यमय द्वीप को देखते हुए रोजर का हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है।

उधर सुयश के कपड़े एक ब्लूव्हेल भिगो देती है, जिससे ब्रैंडन को सुयश की पीठ पर बना एक सूर्य का टैटू दिख जाता है। उसी रात शैफाली के सोते समय कोई उसके पास एक सोने का सिक्का छोड़ जाता है। अलबर्ट बताता है कि यह सोने का सिक्का प्राचीन लुप्त शहर अटलांटिस का है, जिस पर वहां की देवी और एक डॉल्फिन का चित्र अंकित था।

उसी समय शैफाली को फिर सपने आते हैं, जिसमें उसे एक रहस्यमय द्वीप और एक सुनहरा मानव दिखाई देता है।

अगले दिन असलम को वही रहस्यमय द्वीप दिखाई देता है, पर सुयश जहाज को उस द्वीप की ओर मोड़ने से मना कर देता है। सुयश लारा को ब्लैक थंडर नामक एक जहाज की कहानी सुनाता है, जो 16 वर्ष पहले सुप्रीम की ही भांति बारामूडा त्रिकोण में खो गया था। तभी लारा और सुयश को एक परछाई, अपने कंधे पर कोई चीज उठाए, भागती दिखाई देती है। दोनों उसका पीछा करते हैं, पर वह परछाई पानी में कूद जाती है।

सुयश और लारा वहां डेक पर खड़े अलबर्ट से पूछताछ करते है। पर उससे कुछ खास पता नहीं चलता। सुयश को डेक की रेलिंग पर एक फटा हुआ कपड़ा मिलता है, जो वह अपने पास रख लेता है। तभी इन
सभी को क्रिस्टी की चीख सुनाई देती है। जब ये सब क्रिस्टी के कमरे में पहुंचते हैं तो इन्हें एक खतरनाक हरा कीड़ा दिखाई देता है, जो कि वहां खड़े एक गार्ड को मार देता है। तौफीक उस कीड़े को गोली मार देता है।

अलबर्ट बताता है कि उस कीड़े को इसके पहले साइबेरिया में देखा गया था। गार्ड की लाश को भी स्टोर रुम में रखने के लिये भेज दिया जाता है। तभी गार्ड की लाश को ले जाने वाले दोनो व्यक्ति भागकर आते हैं और बताते हैं कि लॉरेन की लाश स्टोर रुम से गायब हो गयी है। सुयश सहित सभी व्यक्ति जब भागकर स्टोर रुम पहुंचते हैं, तो वहां लॉरेन की लाश के साथ अभी मरे गार्ड की लाश को भी गायब पाते हैं।

सुयश ब्रूनो को गायब हुई लॉरेन की लाश की जगह सुंघाता है, तो ब्रूनो भागकर एक डेक पर आ जाता है, जहां सुयश को एक रुमाल मिलता है, जो शायद लाश गायब करने वाले का था। उस रुमाल पर अंग्रेजी के ‘जे’ या उर्दू के ‘लाम’ जैसी आकृति बनी होती है। बहुत देर के वाद-विवाद के बाद भी सुयश को पता नहीं चलता कि वह रुमाल किसका है? सुयश दोबारा स्टोर रुम में आकर ब्रूनो को फिर वह जगह सुंघा कर पीछे की तरफ जाने का इशारा करता है।

इस बार ब्रूनो जेनिथ के रुम के दरवाजे पर पहुंच जाता है। दरवाजा खोलने पर जेनिथ के कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई देता है, ऐसा लगता है जैसे किसी ने कमरे की तलाशी ली हो। एक बार फिर स्टोर रुम में जाकर सभी गार्ड की लाश की जगह की जांच करते हैं तो अलबर्ट को एक खिड़की के पास समुद्र का पानी गिरा हुआ दिखता है। ऐसा महसूस होता है कि जैसे को ई खिड़की के द्वारा समुद्र से आकर गार्ड की लाश ले गया हो?

उधर न्यूयार्क बंदरगाह पर राबर्ट और स्मिथ के पास एक व्यक्ति आकर, स्वयं को सुप्रीम का सेकेण्ड असिस्टेंट कैप्टेन असलम बताता है। वह कहता है कि कोई उसे बेहोश कर उसकी जगह लेकर सुप्रीम पर चला गया है। जिसके बाद इस केस को हल करने के लिये जेरार्ड सी.आई.ए के काबिल एजेंट व्योम को इस मिशन पर भेज देता है।

उधर सुयश को दूसरी बार वही रहस्यमयी द्वीप दिखाई देता है। सुयश फिर उस द्वीप पर नहीं जाने का विचार करता है, पर लारा सुयश को जबरदस्ती मना कर 2 गार्ड के साथ उस द्वीप की ओर चल देता है, पर पानी में मौजूद कोई रहस्यमय जीव लारा और दोनों गार्ड को मार देता है।

दूसरी ओर व्योम को समुद्र में वही रहस्यमय द्वीप दिखाई देता है, व्योम हेलीकॉप्टर से उस रहस्मय द्वीप के पीछे जाने की कोशिश करता है, पर उसे वह द्वीप पानी पर घूमता दिखाई देता है। उस द्वीप पर उसे पोसाइडन पर्वत के पास एक झोपड़ी हवा में उड़ती हुई दिखाई देती है।

इसके बाद उसका हेलीकॉप्टर द्वीप से निकली रहस्यमय तरंगों का शिकार होकर हवा में लहराने लगता है। व्योम हेलीकॉप्टर को सुरक्षित पानी पर उतारने में सफल हो जाता है, वह अब हेलीकॉप्टर को बोट बनाकर द्वीप की ओर बढ़ने लगता है। तभी पीछे से आई एक विशालकाय पानी की लहर व्योम की बोट को तोड़ देती है और व्योम पानी में गिरकर बेहोश हो जाता है। बेहोश होने से पहले वह देखता है कि वह किसी सुनहरे मानव के हाथों में है।

सुप्रीम पर ऐलेक्स को कुछ हरे कीड़े दिखा ई देते हैं। वह ये बात सुयश और ब्रैंडन को बता देता है। बाद में अलबर्ट के साथ जब सभी उसके कमरे में पहुंचते हैं तो उन्हें अलबर्ट की पत्नि मारिया अपनी जगह से
गायब दिखाई देती है, जिसके बाद अलबर्ट अर्द्धविक्षिप्त सा हो जाता है।

सुयश और ब्रैंडन दोबारा गश्त पर निकलते हैं तभी जॉनी सीढ़ियों से आकर उनके पास गिरता है और डेक पर जाकर लोथार को बचाने को कहता है। सुयश ब्रैंडन के साथ जब डेक पर पहुंचता है तो उसे लोथार डेक की रेलिंग पर खड़ा दिखाई देता है। सुयश के मना करने के बाद भी लोथार एक ओर इशारा करके पानी में कूद जाता है।

जब सुयश की नजर उस दिशा में जाती है तो उसे वहां एक साया खड़ा हुआ दिखाई देता है। सुयश उसे पकड़ने की कोशिश करता है, पर वह साया भी पानी में कूद जाता है। सुयश के हाथ में उस साये का फटा हुआ कॉलर आ जाता है, जिस पर रोजर के नाम की नेम प्लेट लगी होती है।

दूसरी तरफ ब्रैंडन पानी में गिरे लोथार को बचाने की बहुत कोशिश करता है, पर लोथार को पानी में
मौजूद कोई अंजान जीव खींच ले जाता है। बाद में जॉनी बताता है कि उसने लॉरेन की आत्मा को देखा था, जो कि लोथार को अपनी ओर बुला रही थी।

अभी ये लोग डेक पर खड़े ही होते हैं कि तभी इन्हें पानी पर दौड़ता हुआ एक सुनहरा मानव दिखा ई देता है जो कि एक दिशा की ओर इशारा करके गायब हो जाता है। सुयश जहाज को उसी दिशा में मोड़ लेता है।

सुप्रीम के डेक पर खड़े ऐलेक्स को एक पहाड़ी तोता ऐमू दिखाई देता है, जो कि जाने क्यों सुयश को अपना दोस्त बताने लगता है। सुयश इस बार सुप्रीम को ऐमू के आने वाली दिशा में मोड़ देता है।

थॉमस अपनी लैब में बैठा, लॉरेन के कत्ल के समय जमा किये सभी रुमाल चेक कर रहा था । अचानक उसे लॉरेन के कातिल का पता चल जाता है। तभी लॉरेन का कातिल वहां पहुंचकर थॉमस को भी मार देता है और लैब से सारे सबूत मिटाने के लिये लैब में आग लगा देता है।

उधर शैफाली को इस बार खुली आँखों से सपने दिखाई देते हैं, जिसके बारे में सुनकर असलम घबरा जाता है। शैफाली असलम से ऐसे सवाल करती है कि सुयश को असलम पर शक हो जाता है। सुयश ड्रेजलर से इस बात की पुष्टि भी कर लेता है कि न्यू ईयर की रात असलम ने ही सबको शराब पिलाई थी।


जारी रहेगा_______✍️
Nice update👌
 
  • Love
Reactions: Raj_sharma
xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

THE ETERNITY

"अहिंसा परमो धर्मः, धर्म हिंसा तथैव च।"
Supreme
312
3,407
124
Update review 21 to 53

Starting mein socha tha 10 -10 updates ka review du , but usse story reading ka flow tut raha tha .
Ab first part end ho gaya hai toh,
Lets review Begin's

Supreme the Cruise ka dehant ho chuka hai , bohat se yatri maare gaye , aaj titanic movie ke drashya aanko ke samne aa rahe the .

Suyash ke decision ek captain ke roop mein bohat controversial hai , wo science or fantasy ke bich mein fasa raha , usne logic lagaya hai Ki amu (totta) ne English language mein baat kari matlab wah civilized society se belong karta hai .
Jabki Ki Golden man Ke bataye raste par wo sahi jaa rahe the uss samay supreme par Koi bhi durghatna nahi ghati thi.
Agar suyash ship Ko dweep Ki jagah dusre aur nahi lejane ka aadesh dete toh shayad kuch jindgiya bach jaati par kehte hai ki har coins me two sides rehte hai thik waise hi kya pata dweep par rah kar unlogo log jyada buri maut Milti .

Suyash ka bhi ek connection hai uss dweep se , par kya connection hoga , woh amu (totta) aisa kyo behave kar raha tha Ki suyash aur wo dono purane Mitra hai.

Shaffali ke jariye aapne ne jiss tarah ki calculations ki wo kabilya taarif hai calculations ko main khud test kiya ,
Isse pata chalta hai aapne kitni reasearch Ki story KO lekar .

Shaffali ke parents nahi bache Michael aur martha dono upper wale KO pyaare hogaye .
Raaz ab bhi wahi shaffali ka uss dweep se kya connection hai kya sapne mein dikhi wo ladki hi shaffali Ka rebirth hai ya kuch aur hai.

Albert se related bhi iss dauran bohat se incident hue hue unme Albert suspect bhi dikhaye gaye , wo supreme ke dekh par aadhi raat ko cigrate pina Albert KO shakk ke dayre mein laate hai.

In 33 update Ki sabse badi news aslam hai kya wajah hogi Ki ek shaks aslam ka bhesh dharan kar supreme par chadta hai aur supreme KO barmuda triangle Ki aur dhakelta hai.

Kya aslam koi scientist , researcher , ya archciologist hai jisse barmuda triangle Ki mystery solve karni hai ya fir kuch aur.

Kya hai aslam ke purse mein situation toh yahi kehti Ki aslam bhi barmuda se judaa vyaskti hi hai aur purse mein kuch fantasy power related element ho sakti hai.

Lara aur rogers dono bhi upper wale ko pyaare hogaye par kya wo sach mein maare gaye hai ya wo Atlantic ke logo ki kaid main hai .

Mariya bhi kaise gayab hogayi kya uske picha Albert Ki altantis ko leke jigyasa ke chalte use gayab kiya gaya.

Lothar ke pani ke niche gayab hone ka kya rashya ho sakta hai .
Kya Laurain aur roger Ki aatma sach mein exist karti hai .
Lauran ka katil toh aslam hi lag raha hai.
Wo lab Ko jalane wala bhi aslam hi lag raha.

Vyoom ka sure hu wo zinda hai uske baare jaisa description diya gaya wo mujhe special character Ki feeling ka ahsah dilata hai .
Atlantis mein wo kon the jo vyoom KO lekar gaye hai .

Cristi ka vyavhaar kuch badla badla sa nazar aa raha hai , kuch toh gadbad hai ,
Taufik aur jenith par shak ki gunjaise ab kam lag rahi hai , taufik ka kuch makshad hai jise usse pura karna hai par kya makshad ho sakta hai .

Alex ne abhi tak aisa kuch nahi kiya hai jisse uss par shak kiya jaasake.


jonny Ki shadow mein rah kar jake kuch jake kuch kar sakta kyuki jake mujhe jyada shatir lagta hai jonny ke mukable, jonny ek tarah bewkoof Hi .

Mujhe bradon par shak gaya tha par ab sure hai Ki bradon kuch aisa waisa nahi karega .

Kuch bhi kaho waterboat mein laurain ka qatil jinda hai.

Sunehra manav kya wapis aayega , kya rahasya hai usse lekar, kya wo subhchinkat hai .

Supreme ka dubna bina kisi karan chinta jank hai jo bhi mystery ho barmuda lekar par wo dangerous jaroor hai .

Iss kahani ke do mukhya character ab clear ho gaye hai ek hai shaffali aur dusre hai suyash.

sare updates bohut ache hai , har updates ke sath suspense badhta hai Ki aage kya hoga hai .

Ab story purn tah fantasy ki aur rukh kar rahi hai .

Overall update shandar dhamaker

Next review jaldi hi Raj_sharma bhaj

"Supreme ka ek aur yatri ab next part Atlantis Ki aur rukh kar raha hai."
 
Last edited:
  • Love
Reactions: Raj_sharma
xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Top