अटलांटिक सागर और भूतकाल मे कभी बसी हुई एक उन्नत सभ्यता अटलांटिस, अपने आप मे ही रहस्यों की खान मानी जाती है। और अब शैफाली के तकिए के नीचे उसी सभ्यता के सिक्के का मिलना नये रहस्यों को जन्म दे रहा है।सूर्य की वो टैटू का विवरण पढकर ही मेरे मन में सूर्यवंशी आ गया था, और सुयष ने खुद अपने सूर्यवंशी होने की बात कही। अटलांटिस नाम पर ही ढेरों फिल्में बनी है, जिनमे से एक फिल्म (Journey 2: The Mysterious Island) याद आ गया ।
सुप्रीम अब नए रहस्यों की ओर बढ रहा है, सफर मे मजा आयेगा ही।
अपडेट हमेशा की तरह लाजवाब है।