• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304
अटलांटिक सागर और भूतकाल मे कभी बसी हुई एक उन्नत सभ्यता अटलांटिस, अपने आप मे ही रहस्यों की खान मानी जाती है। और अब शैफाली के तकिए के नीचे उसी सभ्यता के सिक्के का मिलना नये रहस्यों को जन्म दे रहा है।सूर्य की वो टैटू का विवरण पढकर ही मेरे मन में सूर्यवंशी आ गया था, और सुयष ने खुद अपने सूर्यवंशी होने की बात कही। अटलांटिस नाम पर ही ढेरों फिल्में बनी है, जिनमे से एक फिल्म (Journey 2: The Mysterious Island) याद आ गया ।
सुप्रीम अब नए रहस्यों की ओर बढ रहा है, सफर मे मजा आयेगा ही।
अपडेट हमेशा की तरह लाजवाब है।
Thank you so much for your wonderful review and support bhai :hug: Ye kahani us movie se kahi aage hone wali hai, aap bas sath bane rahiye aur maja lijiye is rahasyamayi safar ka😊
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304
हरेक अपडेट कुछ नया सा तथा चौकाने वाले दृश्य लिए हुए है। जहां शैफाली को वही द्वीप का सपने मे दिखना जिसका उल्लेख रोजर द्वारा किया गया था, ब्रुनो का डरना, सुप्रीम का उसी द्वीप के पास से गुजरना और अब एक ऐसे व्यक्ति का जहाज पर से कूदना ।ये सारे घटनाक्रम महज एक इत्तेफाक तो हो नही सकते। आगे कौनसी नयी मुसीबत देखने को मिले इसका अनुमान लगा पाना संभव नही है। सुयष हरबार साबित कर देता है कि क्यो वह कैप्टन है, उसका समुद्र का ज्ञान सराहनीय है।
शानदार कहानी लिखी हैं आपने शर्मा जी।
Thank you very much for your amazing review and superb support bhai :thanx: Shefaali and suyash dono is kahani ka center point hi samjho mitra, ittefaak kuch bhi nahi hai bhai, sab ek dusre se kahi na kahi juda hua hi hona chahiye :shhhh:
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304

ARCEUS ETERNITY

असतो मा सद्गमय ||
Supreme
1,843
4,696
144
Hamara update bhi udd gaya 110 wa :sigh:
Meine bhi half review likh rakha tha
Aur thode likh point likh post ke karne wala tha
Wapis likhna padega ab
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304
Meine bhi half review likh rakha tha
Aur thode likh point likh post ke karne wala tha
Wapis likhna padega ab
Ab kya kar sakte hain bhai? Sute pe itna bada DDos attack hua hai, ye bhala ho hamare admin. And team ka ki itne short time me hi recover kar liya, abhi bhi kaam chal raha hai :approve:
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304
#110.

तभी पानी पर एक बार फिर से वही रहस्यमयी द्वीप दिखाई देता है। सुयश को पता चलता है कि सुप्रीम का सारा फ्यूल किसी ने बिखेर दिया है। सुयश तब भी सुप्रीम को उस द्वीप की ओर नहीं मुड़वाता है।

आगे बढ़ने पर सुप्रीम को एक भयानक तूफान 3 तरफ से घेर लेता है, तूफान से बचने के लिये सुयश सुप्रीम को द्वीप की ओर मुड़वा देता है। द्वीप की ओर जाता हुआ जहाज एक झटके से रुक जाता है। सुयश पानी के नीचे 2 गोताखोरों को जहाज के रुकने का कारण पता लगाने के लिये भेजता है, पर कुछ ही देर में दोनों गोताखोरों की लाशें पानी में नजर आती हैं।

सुयश इस कारण का पता लगाने के लिये स्वयं पानी के नीचे जाने की बात करता है। मगर जैसे ही सुयश मोटरबोट को उतारकर पानी में जाने वाला होता है, अचानक किसी अंजान कारणों से सुप्रीम पानी में धंसना शुरु हो जाता है।

यह देखकर जहाज पर खड़े कुछ यात्री पानी में कूदकर उस बोट पर चढ़ जाते हैं और सुप्रीम पानी में
डूब जाता है। कुछ बचे यात्रियों को ढूंढने के लिये जब बोट को वापस उस क्षेत्र में लाया जाता है तो शैफाली और ब्रूनो को छोड़कर कोई जिंदा यात्री उन्हें नहीं मिलता।

तभी अचानक आश्चर्यजनक तरीके से पानी पर तैर रही लाशें पानी के अंदर समाने लगती हैं। सुयश सहित कुल 12 लोग ही इस खतरनाक हादसे में जिंदा बचकर उस रहस्यमय द्वीप पर पहुंचने में कामयाब हो पाते हैं। रात होने की वजह से कोई भी द्वीप के अंदर दाखिल नहीं होता और सभी वहीं समुद्र किनारे सो जाते है।

वेगा अपनी दोस्त वीनस के साथ लाइब्रेरी में जाकर एक 500 वर्ष पुरानी किताब ‘अटलांटिस का इतिहास’ पढ़ता है, जिसमें अटलांटिस का इतिहास और एक कृत्रिम द्वीप ‘अराका’ का वर्णन था। किता ब पढ़ने के
बाद वेगा लाइब्रेरियन को सम्मोहित करके वह किताब अपने घर लेता जाता है।

उधर द्वीप पर बचे हुए लोग, सुयश को ही अपना लीडर घोषित कर, उस रहस्यमयी जंगल में दाखिल हो जाते हैं। जंगल में शैफाली के द्वारा सीटी बजाने पर पोसाईडन पर्वत पर मौजूद मूर्ति की आँखें लाल हो जाती हैं और शैफाली को फुसफुसाहट के रुप में एक शब्द ‘अराका’ सुनाई देता है।

आगे बढ़ने पर उन्हें नीले रंग के फलों वाला एक पेड़ दिखाई देता है, जो जैक द्वारा फल को तोड़ने की कोशिश करने पर, उसे ना देकर, वह सारे फल शैफाली के लिये तोड़कर नीचे गिरा देता है।

दूसरी ओर अंटार्कटिका की धरती पर जेम्स और विल्मर को बर्फ की खुदाई के दौरान एक सुनहरी ढाल दिखाई देती है, जो कि एक सुनहरी दीवार से चिपकी होती है। वह सुनहरी दीवार जमीन के अंदर 1 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली थी। जेम्स और विल्मर अगले दिन ढाल को काटकर निकालने का प्लान करके वहां से चले जाते हैं।

उधर जेनिथ एक जादुई बर्फ के तालाब में फंस जा ती है, जहां पर एक मगरमच्छ मानव जेनिथ को मारने की कोशिश करता है, पर शैफाली के ‘जलोथा’ कहते ही वह मगरमच्छ मानव डरकर वापस तालाब में समा जाता है।

वहीं दूसरी ओर जब वेगा‘ अटलांटिस का इतिहास’ किताब के साथ अपने घर पहुंचता है, तो कार पार्किंग एरिया में एक रहस्यमयी बाज वेगा पर हमला करके, उसकी किताब छीनने की कोशिश करता है, पर बाद में वह बाज, एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मारा जाता है। वेगा के जाने के बाद, वह बाज धुंआ बनकर गायब हो जाता है।

वेगा जब अपने कमरे में पहुंचता है तो उसे न्यूज चैनल पर सुप्रीम के गायब हो ने के बारे में पता चलता है, तभी वेगा के पास उसके भाई युगाका का फोन आता है, जहां वेगा अपने भाई से अटलांटिस की किताब का जिक्र करता है।

सुयश की टीम को जंगल में कुछ अजीब सी आकृतियों वाले पत्थर मिलते हैं, जहां शैफाली उन्हें बताती है कि उन पत्थरों को उसने अपने सपने में देखा था और वह पत्थर सभी का भविष्य बता रहे हैं। तभी
ड्रेजलर के ऊपर एक अनाकोंडा सरीखा बड़ा सा अजगर हमला कर देता है। सभी ड्रेजलर को बचाने की बहुत कोशिश करते हैं, पर आखिर में ड्रेजलर मारा जाता है।

उधर वेगा की बात सुनकर युगाका परेशान हो जाता है, इस परेशानी से बचने के लिये युगाका अपने बाबा कलाट से मिलता है। कलाट अपने तीन वैज्ञानिक ‘किरीट-रिंजो-शिंजो’ से कहकर युगाका को वेगा के लिये
एक ‘जोडियाक वॉच’ दिलवा देता है, जिसमें 12 राशियों की शक्तियां थीं, जो वेगा को मुसीबत के समय छिप कर उसे बचातीं।

उधर सुयश की टीम शाम होने के बाद एक छोटे से तालाब के पास जा कर रुक जाते हैं, जहां शैफाली रात में सबसे उनके सीक्रेट बताने को कहती है। जैक अपने सीक्रेट के तौर पर एक बैंक डकैती का राज खोल
देता है, जिसमें बैंक डकैती के दौरान जैक और जॉनी ने मिलकर एक व्यक्ति को गोली मार दी थी।

ब्रैंडन बताता है कि जैक और जॉनी ही वह अपराधी थे, जिनके लिये ‘सुप्रीम’ पर फोन आया था।
आधी रात को जब जेनिथ जागती है, तो उसे एक लड़की क्रिस्टी बनकर, बहकाकर एक दिशा में ले जाने की कोशिश करती है, पर असली क्रिस्टी के जाग जाने पर वह इस कार्य में सफल नहीं हो पाती है।

जेम्स और विल्मर दूसरे दिन उस सुनहरी ढाल को काटने की कोशिश करते हैं, पर वह इस कार्य में सफल नहीं हो पाते। तभी जेम्स के छूने से वह ढाल जमीन में समा जाती है। जेम्स और विल्मर को वहां से जमीन में जाती हुई सीढ़ियां दिखाई देती हैं।

कुछ अजीब से तिलिस्मी रास्तों को पार करने के बाद जेम्स और विल्मर वहां मौजूद देवी शलाका
और उनके 7 भाईयों को जगा देते हैं, जो कि 5000 वर्ष से वहां शीतनिद्रा में सो रहे थे। देवी शलाका जेम्स और विल्मर से बाद में बात करने को कह उन्हें एक कमरे में रुकने को कहती हैं, उस कमरे में बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होता।
उधर जंगल में सबको किसी के रोने की आवाज सुनाई देती है, तभी सबको अपने पास से शैफाली गायब दिखाई देती है। ढूंढने पर शैफाली उन्हें एक पेड़ के पास दिखाई देती है। वह नयनतारा पेड़ शैफाली को पकड़ कर उसकी आँख में अपने एक फल का रस निचोड़ देता है, जिसकी वजह से आश्चर्यजनक तरीके से जन्म से अंधी शैफाली की आँखें आ जाती हैं।

उधर युगाका वेगा के जन्मदिन के एक दिन पहले, उसे जोडियाक वॉच गिफ्ट कर देता है।

जंगल में सभी को शलाका मंदिर दिखाई देता है, जो भारतीय कला के हिसाब से बना दिखाई देता है, जहां पर एक छोटे से तिलिस्म को पार कर, सुयश देवी शलाका की मूर्ति को छू लेता है। तभी सुयश के शरीर पर
बने टैटू से सतरंगी किरणें आकर टकराती हैं और सुयश के टैटू में एक अंजानी शक्ति प्रवेश कर जाती है।

उधर जब रोजर का हेलीकॉप्टर धुंध में फंसकर अराका द्वीप पर गिरता है, तो रोजर को पायलेट की लाश एक शेर ले जाता दिखाई देता है, जो पायलेट की लाश को जंगल में बने एक पिरामिड के बाहर रख कर,
एक दिशा की ओर चला जाता है। रोजर उस शेर का पीछा करता है, एक झरने के पास जाकर वह शेर एक इंसानी आकृति में बदल जाता है और उस झरने के पीछे छिपे रास्ते में प्रवेश कर जाता है।

रोजर उस व्यक्ति का पीछा करते हुए एक ऐसे कमरे में पहुंचता है, जहां पर एक लड़की आकृति
को, एक तांत्रिक कुछ समझा रहा होता है। आकृति का चेहरा देवी शलाका से मिलता है।

तांत्रिक के जाने के बाद आकृति रोजर को अराका के कई रहस्यों के बारे में बताती है। जहां आकृति रोजर से सुप्रीम को भटकाने की बात करती है और रोजर को एक कमरे में बंद कर देती है।

उधर सुयश को जंगल में फिर ऐमू मिल जाता है। तभी सुयश को एक आदमखोर पेड़ पकड़ लेता है, इस मुसीबत से सुयश को उसके शरीर पर बना टैटू बचाता है। आदमखोर पेड़ सुयश के टैटू से निकली सुनहरी
रोशनी से जल जाता है।

दूसरी ओर कुछ दिन पहले आकृति रोजर को सुनहरा मानव बना कर, सुप्रीम को भटकाने के लिये भेजती है। रास्ते में रोजर पानी में बेहोश हुए व्योम को बचाकर, अराका द्वीप के किनारे रख देता है और स्वयं सुप्रीम की ओर चल पड़ता है। परंतु सुप्रीम के पास पहुंचकर रोजर सुयश को सही राह दिखाता है।

सुयश और उसकी टीम को रास्ते में कुछ खंडहर दिखाई देते हैं, जहां रात गुजारने के लिये वो लोग रुकने की सोचते हैं, तभी एक घंटा बजाने पर जमीन से एक सोने का सिंहासन निकलता है, जिस पर बैठते ही सुयश समय के चक्र को तोड़ 5020 वर्ष पहले के काल में हिमालय पर पहुच जाता है।

हिमालय पर उसे अपनी ही शक्ल का एक इंसान आर्यन दिखाई देता है जो शलाका और अन्य 12 लोगों के साथ एक रहस्यमयी विद्यालय ‘वेदालय’ में पढ़ रहा होता है। वहां सुयश को 15 अद्भुत लोक के बारे में
पता चलता है। जहां पर एक प्रतियोगिता के अन्तर्गत आर्यन और शलाका को दूसरे लोगों से प्रतिस्पर्धा करते हुए, किसी धेनुका नाम की गाय से स्वर्णदुग्ध लाना रहता है।

इस पूरी प्रतियोगिता में सुयश भी आर्यन और शलाका के साथ ऊर्जा के रुप में उनके साथ रहता है। सुयश को उस समयकाल में ऐमू भी दिखाई देता है, जिसकी जान आर्यन ही बचाता है।

अपने बुद्धि कौशल से आर्यन यह प्रतियोगिता जीत जाता है। सुयश को उस विद्यालय में आकृति नाम की एक लड़की भी दिखाई देती है जो आर्यन को शलाका के साथ देखकर जलती है।

सुयश उस समयचक्र से वापस आकर सभी को अपनी कहानी के बारे में सुना देता है। जहां सुयश को महसूस होता है कि आर्यन उसका ही पिछले जन्म का नाम है। सबके सो जाने के बाद युगाका ब्रैंडन को बहुत ही खौफनाक सपना दिखा कर डरा देता है, उस सपने में ब्रैंडन को सभी लोग मरे दिखाई देते हैं।

वहीं दूसरी ओर लुफासा, सीनोर की सेनापति सनूरा के साथ मकोटा से मिलने उसके महल जाता है, जहां मकोटा उसे हर रोज एक लाश लाकर पिरामिड में रखने को कहता है। लुफासा अपनी इच्छाधारी शक्ति का प्रयोग कर छिपकर पिरामिड में जाकर देखता है तो उसे पता चलता है कि अंधेरे का देवता जैगन पिरामिड में बेहोश पड़ा है और मकोटा वहां लाशों के साथ कोई प्रयोग कर रहा है।

तभी मकोटा का सेवक वुल्फा मच्छर बने लुफासा को मार देता है। बाद में लुफासा से पता चलता है कि सुप्रीम से लॉरेन और गार्ड की लाश, लुफासा ही लेकर भागा था। लुफासा ने ही व्हेल बनकर व्योम की बोट को डुबाया था और उसी ने ऑक्टोपस बनकर लोथार और लारा को मारा था।

अगले दिन जंगल में सबके कहने पर ब्रूनो को आगे-आगे चलाया जाता है, जहां युगाका के एक इशारे पर एक पेड़ से, एक बेर के समान फल टूटकर ब्रूनो के सिर पर गिरता है। फल के सिर पर गिरने से ब्रूनो के
पंख निकल आते हैं और ब्रूनो उड़कर गायब हो जाता है।

यह देख शैफाली रोने लगती है, पर ऐमू के चिढ़ाने पर गुस्सा हो कर ऐमू को देखती है। ऐमू को घूरने की वजह से शैफाली की आँखों में ऐमू की तस्वी र छप जाती है, जो कुछ देर बाद अपने आप सही हो जाती है।

उधर अगले दिन वेगा अपने जन्मदिन पर वीनस को लेकर पोटोमैक नदी के किनारे ‘कायक’ चला रहा होता है, तभी उस पर बारी-बारी से टुंड्रा हंस और बुलशार्क हमला करती है। लेकिन वेगा के हाथ में बंधी
जोडियाक वॉच से 2 राशियां कर्क और मीन निकलकर वेगा की रक्षा करती हैं।

उधर व्योम को जब होश आता है, तो वह अपने आप को अराका द्वीप के किनारे पर पड़ा हुआ पाता है। व्योम रहस्य का पता लगाने के लिये जंगल में जाने की कोशिश करता है, पर जंगल के चारो ओर किसी अदृश्य दीवार के होने की वजह से वह जंगल में प्रवेश नहीं कर पाता। कुछ दिन उसी तट पर बीत जाने के बाद एक दिन व्योम को द्वीप के किनारे एक ब्लू व्हेल तैरती हुई दिखाई देती है, व्योम पानी में घुसकर उस व्हेल का पीछा करते हुए, द्वीप के एक ऐसे अंजान हिस्से में पहुंच जाता है, जहां एक कम्प्यूटर प्रोग्राम कैस्पर द्वारा एक तिलिस्म का निर्माण हो रहा होता है।

व्योम को वहां बहुत सी अनोखी चीजें दिखाई देती हैं। व्योम उस स्थान के एक कमरे में रखी ट्रांसमिट मशीन से ट्रांसमिट होकर सामरा राज्य के अंदर पहुंच जाता है।

जंगल में जा रहे सुयश की टीम का सामना एक जंगली सुअर से होता है, सुअर असलम को दौड़ा लेता है, असलम सुअर से बचने की कोशिश में एक दलदल में गिर जाता है। मरने से पहले असलम सभी को
बताता है कि उसका नाम मोईन अली है। वह असलम को मारकर, असलम का भेष बना कर, सुप्रीम पर आ गया था । मोईन कहता है कि सुप्रीम को उसी ने जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ा था।

मोईन अपना काला बैग देकर मर जाता है। मोईन के काले बैग से सभी को एक नक्शा, एक लॉकेट और मोईन के पिता उस्मान अली की डायरी मिलती है। जब जेनिथ उस काले बैग से निकले लॉकेट
को देख रही होती है, तभी आश्चर्यजनक ढंग से वह लॉकेट अपने आप जेनिथ के गले में बंध जाता है। उस्मान अली की डायरी पढ़ने पर सबको पता चलता है कि 16 साल पहले उस्मान अली का जहाज भी
भटककर उस द्वीप पर आया था। जहाज के सारे लोग मर जाते हैं। सिर्फ उस्मान अपने दोस्त गिल्फोर्ड के साथ बचता है।

अनेक परेशानियों का पारकर उस्मान द्वीप के अंदर की ओर पहुंच जाता है, जहां कुछ जंगली उस्मान और गिल्फोर्ड को अपने देवी के मंदिर में बांध देते हैं। देवी की मूर्ति के पास उस्मान को एक खजाना बिखरा हुआ दिखाई देता है।

उस्मान वहां पड़े एक हीरे की मदद से अपनी और गिल्फोर्ड के हाथ की रस्सियां काटकर वहां से भाग जाते हैं। गिल्फोर्ड देवी के पैर के पास रखी एक लाल किताब को उठा ले जाता है और विलियम देवी के गले में पड़े लॉकेट को उतार लेता है।

जंगली लगातार उन दोनों का पीछा करते हैं। जंगलियों से बचने के लिये गिल्फोर्ड लाल किताब को लेकर एक पेड़ पर चढ़कर छिप जाता है, जबकि उस्मान एक गुफा में छिप जाता है। गुफा एक भालू की होती है, परंतु जब भालू उस्मान पर आक्रमण करता है, तो उस्मान के गले में मौजूद लॉकेट उस्मान की जान बचाता है। उस्मान गुफा के दूसरी तरफ से बाहर निकलता है। द्वीप के उस तरफ किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता।

उस्मान कुछ दिन वहां गुजारकर एक नाव का निर्माण करता है और उसी नाव से उस द्वीप से बचकर भाग
निकलता है। बाद मे एक दूसरे जहाज के लोग उस्मान को बचा लेते हैं। उस्मान मरने से पहले अपनी डायरी, द्वीप का नक्शा और देवी का लॉकेट मोईन को देकर मर जाता है। यह कहानी पढ़कर सुयश को द्वीप के काफी राज पता चल जाते हैं।

उधर युगाका कुछ समय पहले अपनी बहन त्रिकाली के साथ एक आधुनिक ड्रोन में बैठकर सुप्रीम को बचाने की कोशिश करता है, पर लुफासा विकराल ऑक्टोपस बन कर सुप्रीम को डुबा देता है। उसी
स्थान पर हरे कीड़ों से बचने के प्रयास में त्रिकाली की बर्फ की शक्तियां जाग जाती हैं। इन शक्तियों के बारे में त्रिकाली को भी नहीं पता होता है।

उधर जंगल में युगाका ऐलेक्स को बेहोश करके ऐलेक्स बनकर सुयश की टीम में शामिल हो जाता है, ऐलेक्स बना युगाका सबको भ्रमित करने के लिये एक फल को खाकर अपनी आवाज जाने का नाटक करता है, पर शैफाली युगाका को पहचान जाती है। वह युगाका के सिर पर एक डंडा मारकर उसे बेहोश कर देती है।

होश में आने के बाद युगाका खतरनाक तरीके से सब पर आक्रमण कर उन्हें अपनी वृक्ष शक्ति से जकड़
लेता है। यह देख शैफाली युगाका से कुछ क्षणों के लिये उसकी वृक्ष शक्ति छीन लेती है। यह देख युगाका घबरा कर शैफाली से माफी मांगता है और उनकी मदद करने का वचन देता है। तभी युगाका के पास एक इमर्जेंसी सिग्नल आता है, जिसकी वजह से युगाका इन्हें बाद में मिलने को कह, वहां से सामरा द्वीप की ओर चला जाता है।

ऐलेक्स के गायब होने वाले स्थान पर किसी को ऐलेक्स दिखाई नहीं देता। दूसरी ओर देवी शलाका के कमरे में बंद जेम्स को, दीवार में एक रहस्यमयी द्वार दिखाई देता है, उस द्वार से हो ते हुए जेम्स हिमालय के पास पहुंच जाता है। उसी समय हिमालय पर बर्फबारी शुरु हो जाती है, जिससे बचने के लिये जेम्स एक गुफा में शरण लेता है। उस गुफा में एक विशालकाय यति था जो जेम्स को पकड़कर शिवन्या और रुद्राक्ष की जेल में बंद कर देता है।

व्योम ट्रांसमिट होकर सामरा द्वीप पहुंच जाता है, जहां व्योम को एक विचित्र फल खाकर एक हाथी को आकार में चूहे के बराबर बनता देखता है। फिर व्योम एक पहाड़ी पर चढ़कर एक विशालकाय वृक्ष के पास पहुंच जाता है। उस वृक्ष से कुछ किरणें निकलकर व्योम के शरीर में प्रवेश कर जाती हैं।

उधर युगाका कलाट के पास पहुंचता है, जहां कलाट उसे बताता है कि कोई बाहरी व्यक्ति सामरा द्वीप में घुस आया है। उस व्यक्ति के बारे में जा नने के लिये कलाट, युगाका को लेकर महावृक्ष के पास आता है और महावृक्ष से जलतत्व से बनी पुस्तक ‘सागरिका’ को खोलने की बात करता है। महावृक्ष अपनी चमत्कारी शक्तियों से कलाट और युगाका को समुद्र के अंदर मौ जूद अटलां टिस की धरती पर भेज देता है। जहां पर सागरिका एक पहेली के माध्यम से कलाट को एक मैसेज देती है।

सुयश और उसकी टीम को जंगल में एक साफ स्थान पर एक खूबसूरत पार्क बना दिखाई देता है। पार्क में ‘मेडूसा’, जलपरी और एक ड्रैगन की मूर्ति बनी होती है। जलपरी की मूर्ति से निकलती शराब को पीकर जॉनी एक बंदर में परिवर्तित हो जाता है और उछलकर जंगलों में भाग जाता है।

रात में वहां सोते समय मेडूसा की मूर्ति सजीव हो जाती है और शैफाली को एक महाशक्ति मैग्ना के सपने दिखाती है, जिसमें मैग्ना एक ड्रैंगो पर सवार होकर, समुद्र की तली में मौजूद एक स्वर्ण महल से
तिलिस्म तोड़कर, एक शक्तिशाली पंचशूल प्राप्त करती है।

वहां रात में सो रही जेनिथ को एक रहस्यमयी आवाज सुनाई देती है, यह आवाज उसके गले में पड़े देवी के लॉकेट से आ रही होती है। जेनिथ को पता चलता है कि उस लॉकेट में एक महाशक्तिशाली शक्ति का वास है, जो कि दूसरी आकाशगंगा से आयी है। वह शक्ति समय को नियंत्रित करना जानती थी, इसलिये जेनिथ उस शक्ति का नाम ‘नक्षत्रा’ रख देती है और उसे अपना दोस्त बना लेती है। नक्षत्रा दोस्त बनने के बाद जेनिथ को तौफीक की बहुत सी सच्चाई के बारे में बता देता है, जिससे जेनिथ जान जाती है कि सुप्रीम पर होने वाले, कुछ कत्ल को तौफीक ने किया था। जिसे वह अपना सबसे प्यारा दोस्त मान रही थी, वही इस कहानी का सबसे बड़ा विलेन था। नक्षत्रा यह रहस्य सभी को बताने को मना कर देता है।

इधर शलाका जब अपने कमरे में पहुंचती है तो उसे जेम्स कहीं दिखाई नहीं देता। शलाका जेम्स को बचाने के लिये 5000 वर्ष बाद हिमालय पर पहुंचती है। उसे रुद्राक्ष और शिवन्या से जेम्स के बारे में पता चल जाता है, पर रुद्राक्ष और शिवन्या शलाका को एक दिन वहीं रुकने के लिये कहते हैं।

उधर रा स्ते में जंगल में ब्रैंडन को एक भौंरा परेशान करता है, ब्रैंडन उस भौंरे को हाथ से मारकर जमीन में गिरा देता है। वह भौंरा गिरने के बाद एक विशालकाय चक्रवात में परिवर्तित हो जाता है और ब्रैंडन को
अपने में लपेटकर हवा में गायब हो जाता है।

दूसरी ओर मकोटा अंधेरे के देवता जैगन को जगाने के लिये लुफासा को हिमालय पर मौजूद एक शि..व मंदिर से ‘गुरुत्व शक्ति’ लाने के लिये भेजता है। लुफासा गरुण का रुप धरकर हिमालय से गुरुत्व शक्ति लाने की कोशिश करता है, पर रुद्राक्ष और शिवन्या अपनी मानसिक तरंगों से लुफासा के एक रुप को नष्ट कर देते हैं। मगर लुफासा ड्रैगन का रुप धरकर गुरुत्व शक्ति ले जाने में सफल हो जाता है।

रुद्राक्ष और शिवन्या के परेशान होने पर गुरु नीमा महाशक्तिशाली यति हनुका को, लुफासा से गुरुत्व शक्ति छीनकर लाने को कहते हैं। अब उससे आगे ....................................


जारी रहेगा..........✍️
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,079
67,347
304
Top