• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

DEVIL MAXIMUM

"सर्वेभ्यः सर्वभावेभ्यः सर्वात्मना नमः।"
6,456
29,661
204
#64.

“अरे वाह ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने बिलकुल बच्चे की तरह चहकते हुए कहा- “आप तो जंगल को पूरा एन्जॉय कर रहे हैं.... वेरी गुड। पर ग्रैंड अंकल अगर आपको समय में पीछे जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो आप अपनी लाइफ में क्या बदलना चाहेंगे?"

“अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अतीत में ही अपनी सिगरेट की लत को छोड़ना चाहूँगा।" कहते-कहते अल्बर्ट की आवाज थोड़ा भर्रा सी गयी और अल्बर्ट खामोश हो गया। शायद उसे मारिया की याद आ गयी थी।

जेनिथ ने अल्बर्ट को खामोश होते देख फ़िर से बॉटल को नचा दिया। इस बार बॉटल सुयश के नंबर पर जाकर रुकी।

“तो फ़िर कप्तान अंकल अब आप क्या कहना चाहेंगे?" शैफाली ने एक छोटी सी लकड़ी को माइक की तरीके से सुयश के मुंह के पास ले जाते हुए कहा।

यह देखकर सुयश ने बोलना शुरु कर दिया- “मेरे लिये ये सफर मेरी जिंदगी का सबसे खतरनाक और यादगार सफर रहा। मैंने बहुत सारे अपनो को खोया, इतनी मुशकिलें देखी, फ़िर भी मैं सकारात्मक हुं। अगर मुझे अतीत में जाने का मौका मिले तो मैं नए साल की रात घटी हर घटना को बदलना चाहूँगा। अब अंततः मैं यही कहूँगा की
‘जो बीत गया उसे जाने दो, जो बाकी है उसे बचाने दो’।" सुयश ने अंत की लाइन शायराना अंदाज में कहा।

सुयश को खामोश होते देख जेनिथ ने बॉटल को एक बार फ़िर घुमा दिया। इस बार बॉटल एलेक्स के नंबर पर गयी।

शैफाली की माइक रूपी लकड़ी अब एलेक्स के हाथ में पहुंच गयी थी।

एलेक्स कुछ देर लकड़ी को पकड़े कुछ सोचता रहा, फ़िर उसने क्रिस्टी को देखा और बोलना शूरु कर दिया- “मैंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत ही सिंपल तरीके से गुजारी है, लेकिन ‘सुप्रीम’ पर आने के बाद मेरी जिंदगी में एकाएक बहुत से बदलाव आये। पहले मैं बहुत डरता था। लोग मुझे डराकर अपना काम निकाल लेते थे।"

बोलते-बोलते एलेक्स की निगाह जैक और जॉनी की ओर गयी। अचानक से एलेक्स के चेहरे के भाव बदलने लगे। अब वह थोड़ा गुस्से में नजर आने लगा।

“पर अब मैं किसी से नहीं डरता।" एलेक्स को बोलना बदस्तूर जारी रहा- “मुझे यह नहीं पता कि कब इस जंगल में मेरी जिंदगी का अंत हो जाए। इसिलए अब डरने का कोई मतलब भी नहीं बचता। दोस्तो अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अपने एक अपराध को अपने अतीत से हटाना चाहूँगा।"

एलेक्स की बात सुनकर सभी आश्चर्य से भर उठे। अचानक से ही क्रिस्टी के चेहरे के भाव बहुत सख्त हो गये और जैक व जॉनी के चेहरे पर डर दिखाई देने लगा।

जैक ने जॉनी की ओर देखा पर बोला कुछ नहीं, शायद अब बोलने का कोई मतलब भी नहीं था।
एलेक्स ने कुछ देर रुक कर सभी पर नजर डाली। सभी उत्सुकता से एलेक्स को ही देख रहे थे।

एलेक्स ने क्रिस्टी का हाथ अपने हाथ में लेकर फ़िर से बोलना शुरु कर दिया- “कैप्टेन मैं आप सबके सामने एक कन्फ़ेशन करना चाहता हूं।"

“कैसा कन्फ़ेशन?" सुयश ने एलेक्स को आश्चर्य से देखते हुए कहा।

“कैप्टेन मैं बहुत सीधा-साधा आदमी हूं। मगर पिछले साल मैंने किसी के साथ मिलकर एक बैंक डकैती को अंजाम दिया। पर उस दिन वहां बैंक में एक आदमी भी सूटकेस लेकर पैसा जमा करवाने आया था। जो अपना सूटकेस उस दिन मेरे साथी को नहीं दे रहा था।

मेरे साथी और उस आदमी के बीच सूटकेस को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। जिससे मेरे साथी की गोली गलती से उस आदमी को लग गयी और वह आदमी वहीं पर मर गया। यह देख हम बहुत घबरा गये और लूट का सामान लेकर वहां से भाग निकले। हालांकि उस समय मेरे हाथ में खाली रिवाल्वर थी और उस आदमी की हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं था। फ़िर भी कैमरे की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मुझे ही इस गिरोह का बॉस समझ लिया। अब मैं दुनिया की नजर में लुटेरा और खूनी दोनो ही बन गया।"

यह सुनते ही क्रिस्टी की आँखे बिल्कुल लाल हो गई। उसने धीरे से एलेक्स के हाथ से अपना हाथ छुड़ाया और चुपचाप अपना इमोशन कण्ट्रोल करने लगी।

“तो क्या सुप्रीम पर भी तुम्हारे वो साथी तुमको डरा रहे थे?" ब्रैंडन ने एलेक्स के चेहरे की ओर देखते हुए पूछा- “नाम क्या है तुम्हारे साथियों का?"

“मेरे उन साथियों के नाम है- जैक और जॉनी।" एलेक्स ने जैक और जॉनी की तरफ गुस्से से देखते हुए कहा।

यह सुन जैक और जॉनी का सिर शर्म से झुक गया।

थोड़ी देर तक किसी की समझ में नहीं आया कि वह जैक और जॉनी से क्या कहें?

इस सन्नाटे को क्रिस्टी की आवाज ने तोड़ा। उसने एलेक्स को संबोधित करते हुए कहा- “ऐसी क्या मजबूरी थी तुम्हारी? जो यह लोग तुम्हे बैंक डकैती करने के लिए मजबूर कर दिये?"

एलेक्स ने एक गहरी साँस भरी और फ़िर बिना क्रिस्टी की तरफ चेहरा घुमाये, बोल उठा-
“दरअसल मैं एक चोर हूं। मैं छोटी-मोटी चोरियां करता रहता था। पर मैने आज तक किसी को नहीं मारा।
जब जैक और जॉनी ने मुझे अपनी डकैती में मिलाना चाहा, तो मैं इसी शर्त पर तैयार हुआ था कि हम किसी को मारेंगे नहीं।

मुझे विस्वास था कि इस बैंक डकैती के बाद मुझे फ़िर कभी चोरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। पर उस हत्या के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ। इसीलिये मैंने जैक और जॉनी से अपने हिस्से का पैसा भी नहीं लिया। उस हत्या के बाद अब मेरा नाम भी पुलिस रिकार्ड में आ जाना था। इसीलिये मैंने हमेशा के लिये अमेरिका छोड़ने का निर्णय लिया और सुप्रीम पर आ गया।

पर हाय री मेरी फूटी किस्मत! ये जैक और जॉनी भी बदकिस्मती से इसी जहाज पर थे। मैने इनहे जहाज पर देखने के बाद, इनसे कभी भी ना मिलने का फैसला लिया। इन्होने भी कभी मुझसे बात नहीं की। शायद कभी भी यह रहस्य आप लोग के सामने न आ पाता, पर मैने जबसे क्रिस्टी को देखा, अचानक मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे जीने का मुझे नयी प्रेरणा मिल गई हो। पर पहले सुप्रीम की दुर्घटना और फ़िर इन विचित्र घटनाओं का घटना।...आज शैफाली की बातों से ऐसा लगा कि मुझे अपने सिर का बोझ हल्का कर लेना चाहिए। और सच कहूँ तो अब मैं अपने आप को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूँ। अब भले कोई मेरा सच जानने के बाद मुझसे प्यार करे या ना करे। अंत में मैं बस इतना कहना चाहूँगा कि मैं बुरा आदमी नहीं हूँ।"

“बेशक आप बुरे आदमी नहीं हैं एलेक्स भैया।" शैफाली ने एलेक्स के दोनो हाथो को, अपने हाथो में लेकर प्यार से पकड़ते हुए कहा-

“हर किसी के पास नहीं होता इतना साहस कि इतनी दिलेरी से सबके सामने सच कह सके। कोई और भले ही आपके साथ ना हो, पर मैं तो हमेशा आपके साथ रहूँगी, आपकी छोटी बहन बनकर।"

एलेक्स शैफाली की बात सुनकर भाव-विभोर हो गया। उसकी आँख से 2 बूंद आँसू निकलकर शैफाली के हाथो पर टपक गये।

अब क्रिस्टी के चेहरे के भाव भी सामान्य दिखने लगे। क्रिस्टी ने एलेक्स और शैफाली को एक साथ गले से लगाया और बोली-

“मै भी अब अपने ‘ऐलू’ को कभी नहीं छोड़ूंगी।" कहते-कहते क्रिस्टी का गला भी भर आया।

‘ऐलू’ शब्द सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। इस इमोशन के बाद वहां का माहौल थोड़ा सा सामान्य हो गया।

थोड़ी देर बाद क्रिस्टी को यह अहसास हुआ कि वह कहां पर है? वह धीरे से शर्मा कर एलेक्स से अलग हो गयी।

तभी ब्रेंडन सुयश से बोल उठा- “कैप्टेन हो ना हो, पर न्यूयॉर्क से आया अपराधी वाला मैसेज जैक, जॉनी और एलेक्स के लिए ही रहा होगा।"

“ठीक कहते हो ब्रेंडन। जिन अपराधियों के बारे में इंटरपोल ने हमें सावधान किया था, ये यही होंगे।" सुयश ने कहा।

तभी जैक ने सुयश से मुखातिब होते हुए कहा-
“माफ़ी चाहता हूँ कैप्टेन। पर मेरा भी उस आदमी को मारने का कोई इरादा नहीं था, पर शायद होनी को यही मंजूर था। लेकिन मै आपसे वादा करता हूँ कि जब तक आप लोगों के साथ हूँ कोई गड़बड़ नहीं करूंगा और अगर हम वापस अपनी सभ्यता तक पहुंच गये, तो बेशक आप हमें इंटरपोल के हवाले कर सकते हैं।"

“मै भी अपने किये की सभी से माफ़ी चाहता हूँ।" जॉनी ने भी अपने स्थान पर बैठे-बैठे ही सिर झुकाकर कहा।

अगर कोई और परिस्थिती होती तो शायद सुयश जैक और जॉनी पर कोई और प्रतिक्रिया दिखाता, पर
इस समय के हालात ऐसे थे कि सुयश से कुछ कहते ना बना।

कुछ देर तक वहां पर सन्नाटा छाया रहा और इससे पहले कि जेनिथ फ़िर से बॉटल घुमाती, सुयश बोल उठा-
“रात काफ़ी हो चुकी है और हम लोग दिन भर के थके भी हैं, इसिलए अब हमें आराम करना चाहिए।"

सच में सभी को बुरी तरह से थकान लग रही थी। इसिलये सुयश की बात सुन सभी वही आग के चारो तरफ बिखर कर सो गये।

इन सबको सोता देख पेड़ के पीछे छुपी वह आकृति भी वहि पास के एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गयी। लेकिन उसकी आँखे अभी भी सबके ऊपर ही थी।


दूसरी क्रिस्टी
: (8 जनवरी 2002, मंगलवार, 02:30, मायावन, अराका द्वीप)

चाँदनी रात थी। आसमान भी बिल्कुल साफ था। सभी आग के चारो तरफ गहरी नींद में सो रहे थे।

तभी अचानक एक खटके की आवाज सुनकर जेनिथ की नींद खुल गयी। उसकी नजर आवाज की दिशा में गयी, पर उसे कुछ नजर नहीं आया।

तभी वैसी ही खटके की आवाज दोबारा आयी। जेनिथ ने अपना चेहरा आवाज की दिशा में घुमाया। जेनिथ को कुछ दूरी पर क्रिस्टी खड़ी नजर आयी।

जैसे ही जेनिथ की नजर क्रिस्टी पर पड़ी, क्रिस्टी ने अपने मुंह पर उंगली रखते हुए जेनिथ को चुप रहने का इशारा किया।

जेनिथ अब सस्पेंस के झूले में झूलने लगी थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्रिस्टी ऐसा क्यूं कर रही हैं?

तभी क्रिस्टी ने जेनिथ को अपने पास आने का इशारा किया और पेड़ों के एक झुरमुट की ओर चल दी।

जेनिथ पहले तो अचकचायी, फ़िर उठकर चुपचाप क्रिस्टी के पीछे चल दी। उसे लगा कि शायद क्रिस्टी उसे कुछ दिखाना चाह रही है। अगर जेनिथ की नजर अपने आस-पास सोये लोगो पर गयी होती, तो उसे झटका लग जाना था क्यों की उससे कुछ ही दूरी पर क्रिस्टी सो रही थी।




जारी रहेगी_______✍️
To Alex bhi Jack or Johnny ki apradhi hai lekin bat kismati se bechara Alex galat fas gaya Jack or Johnny ke wajh se
Lekin
Kristi ko achnak se bich me esa kya hua jab Alex ne apni aap biti bataiye Q gusse se lal thi aakhe Kristi ki
.
Ab ye Rat me Jenith ki kisi awaj se need khul gayi or use Kristi dikhi jo uske chup rehne ka ishre kar apne sath kahe lee jaa rhe hai jabki iske bad Jenith ne sabhi ke sath Kristi ko sote hue dekha to aakhir Jenith ke sath Kristi ke bhasseee me kaun hai wo or Jenith ko kyo or kaha lee jaa rhe hai kahee ye Jenith ka anth to nahi ya kuch or
.
Very well update Raj_sharma bhai
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,383
56,822
259
खत्म गुडबाय टाटा, जेनिथ 😐
अपुन ऐसा होने नहीं देगा :roll3:
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,708
37,393
219
#64.

“अरे वाह ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने बिलकुल बच्चे की तरह चहकते हुए कहा- “आप तो जंगल को पूरा एन्जॉय कर रहे हैं.... वेरी गुड। पर ग्रैंड अंकल अगर आपको समय में पीछे जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो आप अपनी लाइफ में क्या बदलना चाहेंगे?"

“अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अतीत में ही अपनी सिगरेट की लत को छोड़ना चाहूँगा।" कहते-कहते अल्बर्ट की आवाज थोड़ा भर्रा सी गयी और अल्बर्ट खामोश हो गया। शायद उसे मारिया की याद आ गयी थी।

जेनिथ ने अल्बर्ट को खामोश होते देख फ़िर से बॉटल को नचा दिया। इस बार बॉटल सुयश के नंबर पर जाकर रुकी।

“तो फ़िर कप्तान अंकल अब आप क्या कहना चाहेंगे?" शैफाली ने एक छोटी सी लकड़ी को माइक की तरीके से सुयश के मुंह के पास ले जाते हुए कहा।

यह देखकर सुयश ने बोलना शुरु कर दिया- “मेरे लिये ये सफर मेरी जिंदगी का सबसे खतरनाक और यादगार सफर रहा। मैंने बहुत सारे अपनो को खोया, इतनी मुशकिलें देखी, फ़िर भी मैं सकारात्मक हुं। अगर मुझे अतीत में जाने का मौका मिले तो मैं नए साल की रात घटी हर घटना को बदलना चाहूँगा। अब अंततः मैं यही कहूँगा की
‘जो बीत गया उसे जाने दो, जो बाकी है उसे बचाने दो’।" सुयश ने अंत की लाइन शायराना अंदाज में कहा।

सुयश को खामोश होते देख जेनिथ ने बॉटल को एक बार फ़िर घुमा दिया। इस बार बॉटल एलेक्स के नंबर पर गयी।

शैफाली की माइक रूपी लकड़ी अब एलेक्स के हाथ में पहुंच गयी थी।

एलेक्स कुछ देर लकड़ी को पकड़े कुछ सोचता रहा, फ़िर उसने क्रिस्टी को देखा और बोलना शूरु कर दिया- “मैंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत ही सिंपल तरीके से गुजारी है, लेकिन ‘सुप्रीम’ पर आने के बाद मेरी जिंदगी में एकाएक बहुत से बदलाव आये। पहले मैं बहुत डरता था। लोग मुझे डराकर अपना काम निकाल लेते थे।"

बोलते-बोलते एलेक्स की निगाह जैक और जॉनी की ओर गयी। अचानक से एलेक्स के चेहरे के भाव बदलने लगे। अब वह थोड़ा गुस्से में नजर आने लगा।

“पर अब मैं किसी से नहीं डरता।" एलेक्स को बोलना बदस्तूर जारी रहा- “मुझे यह नहीं पता कि कब इस जंगल में मेरी जिंदगी का अंत हो जाए। इसिलए अब डरने का कोई मतलब भी नहीं बचता। दोस्तो अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अपने एक अपराध को अपने अतीत से हटाना चाहूँगा।"

एलेक्स की बात सुनकर सभी आश्चर्य से भर उठे। अचानक से ही क्रिस्टी के चेहरे के भाव बहुत सख्त हो गये और जैक व जॉनी के चेहरे पर डर दिखाई देने लगा।

जैक ने जॉनी की ओर देखा पर बोला कुछ नहीं, शायद अब बोलने का कोई मतलब भी नहीं था।
एलेक्स ने कुछ देर रुक कर सभी पर नजर डाली। सभी उत्सुकता से एलेक्स को ही देख रहे थे।

एलेक्स ने क्रिस्टी का हाथ अपने हाथ में लेकर फ़िर से बोलना शुरु कर दिया- “कैप्टेन मैं आप सबके सामने एक कन्फ़ेशन करना चाहता हूं।"

“कैसा कन्फ़ेशन?" सुयश ने एलेक्स को आश्चर्य से देखते हुए कहा।

“कैप्टेन मैं बहुत सीधा-साधा आदमी हूं। मगर पिछले साल मैंने किसी के साथ मिलकर एक बैंक डकैती को अंजाम दिया। पर उस दिन वहां बैंक में एक आदमी भी सूटकेस लेकर पैसा जमा करवाने आया था। जो अपना सूटकेस उस दिन मेरे साथी को नहीं दे रहा था।

मेरे साथी और उस आदमी के बीच सूटकेस को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। जिससे मेरे साथी की गोली गलती से उस आदमी को लग गयी और वह आदमी वहीं पर मर गया। यह देख हम बहुत घबरा गये और लूट का सामान लेकर वहां से भाग निकले। हालांकि उस समय मेरे हाथ में खाली रिवाल्वर थी और उस आदमी की हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं था। फ़िर भी कैमरे की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मुझे ही इस गिरोह का बॉस समझ लिया। अब मैं दुनिया की नजर में लुटेरा और खूनी दोनो ही बन गया।"

यह सुनते ही क्रिस्टी की आँखे बिल्कुल लाल हो गई। उसने धीरे से एलेक्स के हाथ से अपना हाथ छुड़ाया और चुपचाप अपना इमोशन कण्ट्रोल करने लगी।

“तो क्या सुप्रीम पर भी तुम्हारे वो साथी तुमको डरा रहे थे?" ब्रैंडन ने एलेक्स के चेहरे की ओर देखते हुए पूछा- “नाम क्या है तुम्हारे साथियों का?"

“मेरे उन साथियों के नाम है- जैक और जॉनी।" एलेक्स ने जैक और जॉनी की तरफ गुस्से से देखते हुए कहा।

यह सुन जैक और जॉनी का सिर शर्म से झुक गया।

थोड़ी देर तक किसी की समझ में नहीं आया कि वह जैक और जॉनी से क्या कहें?

इस सन्नाटे को क्रिस्टी की आवाज ने तोड़ा। उसने एलेक्स को संबोधित करते हुए कहा- “ऐसी क्या मजबूरी थी तुम्हारी? जो यह लोग तुम्हे बैंक डकैती करने के लिए मजबूर कर दिये?"

एलेक्स ने एक गहरी साँस भरी और फ़िर बिना क्रिस्टी की तरफ चेहरा घुमाये, बोल उठा-
“दरअसल मैं एक चोर हूं। मैं छोटी-मोटी चोरियां करता रहता था। पर मैने आज तक किसी को नहीं मारा।
जब जैक और जॉनी ने मुझे अपनी डकैती में मिलाना चाहा, तो मैं इसी शर्त पर तैयार हुआ था कि हम किसी को मारेंगे नहीं।

मुझे विस्वास था कि इस बैंक डकैती के बाद मुझे फ़िर कभी चोरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। पर उस हत्या के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ। इसीलिये मैंने जैक और जॉनी से अपने हिस्से का पैसा भी नहीं लिया। उस हत्या के बाद अब मेरा नाम भी पुलिस रिकार्ड में आ जाना था। इसीलिये मैंने हमेशा के लिये अमेरिका छोड़ने का निर्णय लिया और सुप्रीम पर आ गया।

पर हाय री मेरी फूटी किस्मत! ये जैक और जॉनी भी बदकिस्मती से इसी जहाज पर थे। मैने इनहे जहाज पर देखने के बाद, इनसे कभी भी ना मिलने का फैसला लिया। इन्होने भी कभी मुझसे बात नहीं की। शायद कभी भी यह रहस्य आप लोग के सामने न आ पाता, पर मैने जबसे क्रिस्टी को देखा, अचानक मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे जीने का मुझे नयी प्रेरणा मिल गई हो। पर पहले सुप्रीम की दुर्घटना और फ़िर इन विचित्र घटनाओं का घटना।...आज शैफाली की बातों से ऐसा लगा कि मुझे अपने सिर का बोझ हल्का कर लेना चाहिए। और सच कहूँ तो अब मैं अपने आप को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूँ। अब भले कोई मेरा सच जानने के बाद मुझसे प्यार करे या ना करे। अंत में मैं बस इतना कहना चाहूँगा कि मैं बुरा आदमी नहीं हूँ।"

“बेशक आप बुरे आदमी नहीं हैं एलेक्स भैया।" शैफाली ने एलेक्स के दोनो हाथो को, अपने हाथो में लेकर प्यार से पकड़ते हुए कहा-

“हर किसी के पास नहीं होता इतना साहस कि इतनी दिलेरी से सबके सामने सच कह सके। कोई और भले ही आपके साथ ना हो, पर मैं तो हमेशा आपके साथ रहूँगी, आपकी छोटी बहन बनकर।"

एलेक्स शैफाली की बात सुनकर भाव-विभोर हो गया। उसकी आँख से 2 बूंद आँसू निकलकर शैफाली के हाथो पर टपक गये।

अब क्रिस्टी के चेहरे के भाव भी सामान्य दिखने लगे। क्रिस्टी ने एलेक्स और शैफाली को एक साथ गले से लगाया और बोली-

“मै भी अब अपने ‘ऐलू’ को कभी नहीं छोड़ूंगी।" कहते-कहते क्रिस्टी का गला भी भर आया।

‘ऐलू’ शब्द सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। इस इमोशन के बाद वहां का माहौल थोड़ा सा सामान्य हो गया।

थोड़ी देर बाद क्रिस्टी को यह अहसास हुआ कि वह कहां पर है? वह धीरे से शर्मा कर एलेक्स से अलग हो गयी।

तभी ब्रेंडन सुयश से बोल उठा- “कैप्टेन हो ना हो, पर न्यूयॉर्क से आया अपराधी वाला मैसेज जैक, जॉनी और एलेक्स के लिए ही रहा होगा।"

“ठीक कहते हो ब्रेंडन। जिन अपराधियों के बारे में इंटरपोल ने हमें सावधान किया था, ये यही होंगे।" सुयश ने कहा।

तभी जैक ने सुयश से मुखातिब होते हुए कहा-
“माफ़ी चाहता हूँ कैप्टेन। पर मेरा भी उस आदमी को मारने का कोई इरादा नहीं था, पर शायद होनी को यही मंजूर था। लेकिन मै आपसे वादा करता हूँ कि जब तक आप लोगों के साथ हूँ कोई गड़बड़ नहीं करूंगा और अगर हम वापस अपनी सभ्यता तक पहुंच गये, तो बेशक आप हमें इंटरपोल के हवाले कर सकते हैं।"

“मै भी अपने किये की सभी से माफ़ी चाहता हूँ।" जॉनी ने भी अपने स्थान पर बैठे-बैठे ही सिर झुकाकर कहा।

अगर कोई और परिस्थिती होती तो शायद सुयश जैक और जॉनी पर कोई और प्रतिक्रिया दिखाता, पर
इस समय के हालात ऐसे थे कि सुयश से कुछ कहते ना बना।

कुछ देर तक वहां पर सन्नाटा छाया रहा और इससे पहले कि जेनिथ फ़िर से बॉटल घुमाती, सुयश बोल उठा-
“रात काफ़ी हो चुकी है और हम लोग दिन भर के थके भी हैं, इसिलए अब हमें आराम करना चाहिए।"

सच में सभी को बुरी तरह से थकान लग रही थी। इसिलये सुयश की बात सुन सभी वही आग के चारो तरफ बिखर कर सो गये।

इन सबको सोता देख पेड़ के पीछे छुपी वह आकृति भी वहि पास के एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गयी। लेकिन उसकी आँखे अभी भी सबके ऊपर ही थी।


दूसरी क्रिस्टी
: (8 जनवरी 2002, मंगलवार, 02:30, मायावन, अराका द्वीप)

चाँदनी रात थी। आसमान भी बिल्कुल साफ था। सभी आग के चारो तरफ गहरी नींद में सो रहे थे।

तभी अचानक एक खटके की आवाज सुनकर जेनिथ की नींद खुल गयी। उसकी नजर आवाज की दिशा में गयी, पर उसे कुछ नजर नहीं आया।

तभी वैसी ही खटके की आवाज दोबारा आयी। जेनिथ ने अपना चेहरा आवाज की दिशा में घुमाया। जेनिथ को कुछ दूरी पर क्रिस्टी खड़ी नजर आयी।

जैसे ही जेनिथ की नजर क्रिस्टी पर पड़ी, क्रिस्टी ने अपने मुंह पर उंगली रखते हुए जेनिथ को चुप रहने का इशारा किया।

जेनिथ अब सस्पेंस के झूले में झूलने लगी थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्रिस्टी ऐसा क्यूं कर रही हैं?

तभी क्रिस्टी ने जेनिथ को अपने पास आने का इशारा किया और पेड़ों के एक झुरमुट की ओर चल दी।

जेनिथ पहले तो अचकचायी, फ़िर उठकर चुपचाप क्रिस्टी के पीछे चल दी। उसे लगा कि शायद क्रिस्टी उसे कुछ दिखाना चाह रही है। अगर जेनिथ की नजर अपने आस-पास सोये लोगो पर गयी होती, तो उसे झटका लग जाना था क्यों की उससे कुछ ही दूरी पर क्रिस्टी सो रही थी।




जारी रहेगी_______✍️
ये मानव प्रवृत्ति है कि वो किसी भी ऐसी बात को जिसे उसके स्वयं के अलावा आसपास के दूसरे नहीं जानते, किसी ना किसी को बताकर मन का बोझ हल्का करना चाहता है
और जब जीवन का अन्त अवश्यंभावी लगने लगे तो यह जरूरी लगने लगता है। यही ये सब कर रहे हैं

अब ये क्रिस्टी का रूप धर जेनिथ को ले जाने वाली कौन है और इसका क्या उद्देश्य है, समय आने पर ही पता चलेगा
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,708
37,393
219
"Mera manana hai" ki iss kahani mei aasani se kaafi saare sex scenes daal sakte thay.. itni jodiya hai toh isae erotic thriller banane ka kaafi scope hai..

Yeh Sharma Ji ka apna andaaz hai kahani likhne ka.. aur ofcourse Sharma Ji ke kaafi fans hai.. lekin ho sakta hai.. "shayad" erotica ke aur bhi jyada fans ho... I mean yeh forum issi liye toh famous hai..

Isae aap critisism ya alochan na samjhe..
bass apne dil ki baat keh rahi hu .. 🙄
Aur yeh bhi pakka hai ki aap ke agle aane wale updates bhi padhungi.. promise🤞
Bass dimaag mei ek baat aayi so keh di.. Please bura mat manana.. 🫶🏻

एक छोटी बच्ची भी है इनके साथ। कमर से बहुत ऊपर बल्कि सबसे ऊपर दिमाग है उससे भी कभी कभी सोच लिया करो, कमर से नीचे :sex: तो हमेशा सोचती ही हो :D
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,383
56,822
259
"Mera manana hai" ki iss kahani mei aasani se kaafi saare sex scenes daal sakte thay.. itni jodiya hai toh isae erotic thriller banane ka kaafi scope hai..

Yeh Sharma Ji ka apna andaaz hai kahani likhne ka.. aur ofcourse Sharma Ji ke kaafi fans hai.. lekin ho sakta hai.. "shayad" erotica ke aur bhi jyada fans ho... I mean yeh forum issi liye toh famous hai..

Isae aap critisism ya alochan na samjhe..
bass apne dil ki baat keh rahi hu .. 🙄
Aur yeh bhi pakka hai ki aap ke agle aane wale updates bhi padhungi.. promise🤞
Bass dimaag mei ek baat aayi so keh di.. Please bura mat manana.. 🫶🏻

अरे अरे महोदया,🙏🏼 आप की बातों मे बुरा लगने जैसा कुछ है भी नहीं :nono: आपने केवल अपने मन की कही है।, ओर सही भी कही है, संभोग द्रश्य डालने से कहानी के व्यूज बढते है, पर देवी जी, हमने 4 कहानीं लिखी है, लेकिन सेक्स किसी में भी नहीं लिखा। क्यों की मेरा मानना है, की अगर कहानी में दम हो तो लोग पढेंगे।।:declare:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,383
56,822
259
Hahaha 😂 😂 😂 shaitan tikdi kya baat hai???
Ped yahan par human ki tarah work kar rahe hain!!!
Car lakdi ka baba hua hai aur khud chal sakta hai without driver.
Araka island ki shape ek equilateral shape ke jaisa hai jiski side length 20km hai jo water mein float kar sakta hai. Pahle kahan ye story Lauren ke murder ke sath interesting bana tha uske baad ek ke baad ek nayi nayi mysterious events hoti gayi, Shefali ki dream, hara keeda, bolta parrot 🐦, shark, flying object, Aslam ka mystery, Vyom ka achanak gayab ho jana, supreme ka ocean mein dub jana, ped jo khud hi apne aapko bacha sakta hai, uski ichha ke against koi bhi phal nahi tod sakta hai, ye journey ek se ek mystery se bhari padi hai... Jalotha aadha manav aur aadha crocodile shape!!! Anaconda, wo kaun tha jo lash ko gayab kar raha tha??? Aur kaun kaun mara jayega!!! Kya ye sabhi jo 11 bach gaye hain ye last tak jivit rah payenge.
Kya ye wapas apni apni country laut payenge.
Vega ko aur kya kya pata chalta hai, magnetic field kya kya nahi dikha diya es ek story ne.... Mathematics ke puzzles... Ancient civilization.... 7 elements....and many more.

Wonderful update brother!!!
Jo bhi bataya sab proov karega apun bhai, aap bas sath bane raho, abhi aur bhi bohot kuch hai, kahani sabse hat ke hai, aur aap ise lambe samay tak yaad rakhoge, abhi kon bachega ye to nahi kah sakta, ktuki jyada socha hi nahi iss bare me lekin ye samajh lijiye ki marne waale mar chuke, ab sayad hi koi mare:shhhh:, maine suru me hi kaha tha, ki kahani me science, aadhyatm, vedic science.... sab kuch hoga, jo aaj tak aapne nahi padha:declare:Aur aap ke sahi sawalo ke jabaab samay per milte rahenge👍 Thank you very much for your amazing review and support :thanx:
 

dhalchandarun

[Death is the most beautiful thing.]
4,629
9,360
144
#63.

एक-एक कर तीन कमरो को पार कर कलाट एक ऐसे कमरे में पहुंचा जो कि शायद कलाट का शयनकक्ष था।

कमरे के एक किनारे कुछ बैठने वाली आरामदायक कुर्सियां रक्खी थी।

कलाट के इशारे से 2 कुर्सियां अपने आप चलती हुई आई और युगाका के पास आकर रुक गयी। युगाका और कलाट दोनो कुर्सियों पर बैठ गये।

कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से पूछा-
"हाँ, अब बताओ युगाका...मेरे पास आने का क्या कारण है?"

“बाबा आपके पास आने का कारण वेगा है।"

युगाका तो जैसे इंतजार ही कर रहा था, वह कलाट की ओर देखते हुये बोला- “पता नहीं किसने उसे आपकी किताब की जानकारी दे दी है। वह आपकी किताब के बारे में पूछ रहा था।"

“मेरी किताब तो उसके हाथ नहीं लगेगी क्यों कि उसकी सभी प्रतिलिपियां आज से 500 वर्ष पहले ही नष्ट की जा चुकी है।" कलाट ने गंभीर भाव से कहा- “अब रही बात वेगा की...तो हो सकता है कि उसके मन में कुछ उत्सुकता हो, अराका के बारे में जानने की, इसीलिये वह तुमसे कुछ पूछना चाह रहा हो।"

“हो सकता है बाबा ... पर पता नहीं क्यों आज मुझे वेगा की बातों में रहस्य भरा दिख रहा था? कुछ तो ऐसा था जिसे वह छिपाने की चेष्टा कर रहा था।" युगाका के शब्दो में आत्मीयता भरी थी।

कलाट युगाका की बात सुन सोच में पड़ गया। कुछ देर तक सोचने के बाद कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से बोल उठा-

“मैं जानता हूं कि वेगा को सीनोर जाति के लोगों से खतरा है, इसीलिए तुमने वेगा को कभी अराका के किसी रहस्य के बारे में नहीं बताया और 8 साल कि आयु में ही उसे अमेरिका पढ़ने के लिए भेज दिया। पिछले 14 साल से वेगा तुम्हारे सिवा किसी अराकावासी से मिला तक नहीं है।

फोन पर भी उसने केवल तुमसे, मुझसे और त्रिकाली से ही बात की है। इसिलए तुम्हें उसकी सुरक्षा के लिए इतना चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह अमेरिका में एकदम सुरक्षित है। लेकिन अगर फिर भी तुम्हें कोई परेशानी महसूस हो रही हो तो ‘शैतान तिकड़ी’ से मिल लो। शायद उनके पास तुम्हारी चिंता का कोई उपाय हो।"

युगाका समझ गया कि अवश्य ही उन बौनो के पास ऐसा कुछ है जो उसकी समस्या का निवारण है, अतः उसने कलाट की ओर देख धीरे से अपना सिर हिला दिया।

युगाका को सिर हिलाते देख कलाट ने वहां टेबल पर रखे एक घंटे की ओर घूर कर देखा।

कलाट के घूरते ही घंटा अपने आप हवा में उठकर बजने लगा। शायद यह बौनो को वहां बुलाने का कोई संकेत था।

घंटे की आवाज शांत वातावरण में बहुत तेज गूंजी। कुछ ही देर में तीनो बौने कलाट के सामने खड़े थे।

“किरीट।" कलाट ने सफेद दाढ़ी वाले बौने को संबोधित करते हुए कहा- “युगाका को वेगा की सुरक्षा की चिंता है, अगर तुम्हारे पास वेगा की सुरक्षा के लिये कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र हो तो तुम उसे युगाका को दे सकते हो?"

कलाट की बात सुन किरीट कुछ देर तक सोचता रहा और फ़िर बोल उठा- “जोडियाक वॉच! हां केवल वही वेगा की छिपकर मदद कर सकती है।"

“ये ‘जोडियाक वॉच’ क्या है?" युगाका ने प्रश्न भरी निगाह से किरीट को देखते हुए पूछा।

“रुकिये, पहले दिखाता हूँ फ़िर बताता हूँ।" इतना कहकर किरीट ने रिंजो की ओर देखा।

रिंजो किरीट का इशारा समझ जोडियाक वॉच लेने चला गया। कुछ ही देर में जोडियाक वॉच युगाका के हाथो में थी।

“जोडियाक वॉच हाथ में पहनने वाली स्मार्ट वॉच है, जिस पर वेगा समय भी देख सकता है और उसका वॉलपेपर भी चेन्ज कर सकता है।" किरीट ने युगाका की ओर देखते हुए कहा।

“ये तो एक सामान्य स्मार्ट वॉच लग रही है। इससे वेगा की सुरक्षा किस प्रकार होगी?" युगाका अभी भी समझ नहीं पा रहा था।

“वेगा के लिए यह केवल एक स्मार्ट वॉच होगी, मगर इसकी मदद से आप कभी भी वेगा की लोकेशन का पता लगा सकते हो।" किरीट ने कहा- “अब मैं आता हूँ इसकी सबसे बड़ी खासीयत की तरफ। इस स्मार्ट वॉच में 12 अलग-अलग प्रकार के वॉलपेपर है, जो 12 अलग-अलग राशियों का प्रतिनिधित्व भी करते है। वेगा को खतरे में देख यह वॉच स्मार्ट तरीके से स्वयं सक्रिय हो जायेगी और इसमें उपस्थित 12
राशियां चुपचाप घड़ी से निकलकर वेगा की मदद करेंगी। पर यह बात वेगा जान नहीं पायेगा।" किरीट ने आखरी बात मुस्कुराते हुए कही।

“पर यह किस प्रकार संभव है?" युगाका ने जोडियाक वॉच को उलट-पलट कर देखते हुए कहा- “राशियां, इस प्रकार रूप कैसे धारण कर सकती है?"

“हमने इस वॉच में ‘धरा तत्व’ के एक कण का इस्तेमाल किया है, जो कि इस वॉच के केन्द्र में लगा है। इस कण में स्वयं का एक दिमाग है जो कि किसी भी मुसीबत के समय इस स्मार्ट वॉच से बाहर आ जायेगा और जमीन में मौजूद सूक्ष्म कण से मिलकर, इन 12 राशियों का रूप धारण कर लेगा।

मुसीबत से लड़ने के बाद यह कण वापस इस जोडियाक वॉच में समा जायेगा। यह कण इतना सूक्ष्म है कि यह किसी को भी दिखाई नहीं देगा, जिसकी वजह से वेगा कभी जान नहीं पायेगा कि उसकी मदद किसने की?"

“यह धरा शक्ति आपको कहां से मिली, ये तो देवी शलाका के एक भाई ‘कैलिक्स’ के पास थी।" युगाका की आँखो में आश्चर्य दिखा।
.
“यह पूर्ण ‘धरा शक्ति’ नहीं है, ये केवल उसका एक अंश मात्र है। इसका आविष्कार रिंजो व शिंजो ने किया है। तभी यह केवल 12 रूप ही धारण कर सकती है। पूर्ण ‘धरा शक्ति’ अभी भी ‘देवता कैलिक्स’ के पास ही है।" किरीट ने कहा।

रिंजो व शिंजो अपनी तारीफ सुनकर खुश हो गये।

“वाह! अदभुद....।" युगाका जोडियाक वॉच की खासीयत देख कर खुश हो गया और घुटनो के बल बैठकर किरीट को गले से लगा लिया- “क्या शानदार आविष्कार है!"

युगाका का किरीट को गले लगाते देख रिंजो-शिंजो भी मचलने लगे-
“मुझे भी गले लगना है .... मुझे भी गले लगना है।"

युगाका ने मुस्कुराकर रिंजो-शिंजो को देखा और उन्हें भी पास आने का इशारा किया।

दोनों यह देखकर दौड़ कर युगाका के गले लग गये। यह देख कलाट के चेहरे पर मुस्कान उभर आयी।

इनको यहां छोड़ कर चलो देखते हैं कि सुयश एंड पार्टी क्या कर रहे हैं?


बैंक डकैती का रहस्य
(7 जनवरी 2002, सोमवार, 17:30, मायावन, अराका)

धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पूरा दिन बीत चुका था। अब शाम का धुंधलका चारो ओर फैलने लगा था।

सुयश सहित सभी के चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी। दिन भर सभी ने सूखे मेवे बिल्कुल यूज नहीं किये थे। रास्ते में उन्हे जो कुछ मिला था, सभी ने वह खाकर अपना गुजारा किया था।

“कैप्टन!" ब्रेंडन बोल उठा- “शाम हो चुकी है। कुछ देर के बाद रात का अंधेरा चारो ओर फैल जायेगा। ऐसे में हमें रात काटने के लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढनी होगी।"

“सही कह रहे हो ब्रेंडन।" सुयश ने सभी के थके चेहरों पर निगाह मारते हुए कहा- “पर चारो तरफ पेड़ ही पेड़ हैं, इनके नीचे रात बिताना खतरे से खाली नहीं होगा। हमें कहीं खुला आसमान चाहिए होगा।"

“बात तो आप ठीक कह रहे हैं कैप्टन।" जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “खुले आसमान के अलावा हमें पानी भी चाहिए होगा। क्यों की सुबह उठ कर सभी को फ्रेश भी तो होना होगा।"

तभी शैफाली ने हवा में कुछ सूंघते हुए कहा- “कैप्टन अंकल, मुझे हवा में नमी का अहसास हो रहा है। यकिनन हमारे बांयी तरफ कहीं पानी का तालाब है।"

शैफाली की बात सुन सुयश ने सभी को उधर चलने का इशारा किया। बामुश्किल 100 कदम आगे चलते ही पानी का एक छोटा तालाब दिख गया।

तालाब का पानी साफ दिख रहा था। उसके आस-पास जमीन पर कुछ छोटे जानवर के पैर के निशान भी बने थे, जो इस बात का घोतक थे कि वह तालाब पूरी तरह से सुरक्षित है।

फिर भी सुयश ने सावधानी बरतते हुए तालाब का पानी एक बार ब्रूनो को पिलाकर देखा। ब्रूनो को किसी भी प्रकार की कोई समास्या नहीं दिखी। अब सभी ने वही रुकने का प्लान कर लिया।

तालाब से कुछ दूरी पर एक बड़ी सी जगह देख सभी ने वहां सोने का प्लान किया।

ब्रेंडन ने असलम, तौफीक और एलेक्स की मदद से कुछ झाड़ियां और कुछ पेड़ की जड़ों तोड़कर उनसे झाड़ू बना लिये। उस झाड़ू की मदद से जैक और जॉनी ने उस जगह की जमीन को साफ कर लिया।

“हमें आग जलाने की व्यवस्थथा भी करनी पड़ेगी।" अल्बर्ट ने सभी की तरफ देखते हुए कहा- “नहीं तो रात में जंगली जानवर भी यहां आ सकते है।"

“असलम तुम ब्रेंडन के साथ कुछ सूखी पत्तियां और लकिड़यां ले आओ। तब तक मैं पानी की व्यवस्था करता हूँ।" इतना कहकर सुयश खाली बोतलों को इकट्ठा करने लगा।

थोड़ी देर के बाद सभी ने आग को जलाकर वह स्थान इतना साफ-सुथरा कर लिया था कि अब वहां सोया जा सकता था।

आज चाँदनी रात होने की वजह से चारो ओर चाँद की रोशनी फैली हुई थी।

सभी आग के चारो ओर एक गोले की शक्ल में बैठ गये। सभी ने दिन भर के बटोरे कुछ फल खाकर पानी पी लिया। पेट भरने के बाद अब सभी को थोड़ा रिलेक्स महसूस हो रहा था।

“ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने अल्बर्ट के हाथ को छूते हुए कहा- “कुछ बोरिंग -बोरिंग सा नहीं लग रहा आपको?"

शैफाली के शब्दो को सुनकर सभी का ध्यान शैफाली की तरफ हो गया।

किसी को ना बोलते देख शैफाली फ़िर से बोल उठी- “माना कि हम सब इस समय खतरों के बीच है, पर हमारे मुंह लटका कर बैठने से खतरे तो नहीं कम हो जाएंगे। तो कम से कम अपनी बातों ही सबसे शेयर करते है, कुछ तो मूड ठीक होगा उससे।"

“शैफाली सही कह रही है।" जेनिथ ने शैफाली की हां में हां मिलाते हुए कहा- “चलो कोई गेम खेलते है।" इतना कहकर जेनिथ ने पास पड़ी एक लकड़ी से जमीन पर एक गोला बनाया और उस गोले के बाहर 11 लकीरे खींच दी। सभी ध्यान से जेनिथ को देख रहे थे।

फ़िर जेनिथ ने उन 11 लाइनों पर 11 तक नंबर डाल दिये और अपने हाथ में पकड़ी उस पानी को बोतल को बीच में रख दिया।

“मेरा नंबर 1 है और फ़िर मेरे बांये बैठे तौफीक का नंबर 2 है, इसी तरह ‘क्लॉक वाइज’ सबके नंबर लिखे है। अब में बॉटल घुमाने जा रही हुं, बॉटल जिसके नंबर पर रुकेगी। उसे 1 मिनट तक अपने बारे में कुछ ना कुछ बोलना पड़ेगा। क्या सब तैयार है?" जेनिथ ने बारी सबको देखते हुए पूछा।

सभी ने सहमित में सिर हिला दिये।

इधर सभी गेम खेल रहे थे, उधर उनसे कुछ दूरी पर पेड़ के पीछे खड़ा एक साया, इन सभी को देखकर मुस्कुरा रहा था। वह साया किसी लड़की का था।

इधर जेनिथ ने बॉटल को जोर से नचा दिया। बॉटल ने अल्बर्ट के नंबर की ओर इशारा किया।

यह सुन शैफाली खुश होकर तालियाँ बजाने लगी- “हां-हां बताइये ग्रैंड अंकल, आप कैसा महसूस कर रहे है इस जंगल की आउटिंग पर?"

एक पल के लिए अल्बर्ट ने ताली बजाती हुई शैफाली को देखा और फ़िर आग को देखते हुए कहना शुरु कर दिया-

“काफ़ी अच्छा और साहसिक महसूस कर रहा हूँ मैं। वैसे मैंने तो बहुत रातें बिताई है ऐसे जंगल के बीच। लेकिन फर्क बस इतना सा है कि उन जंगलो में मैं स्वयं अपनी मर्जी से जाता था, पर यहां मुझे नियति ले आयी है।

मैं हमेशा विज्ञान को मानता रहा हूँ, पर आज इस द्वीप के हालात को देखकर अचानक ईश्वर पर भरोसा करने लगा हूँ। मुझे लगता है विज्ञान चाहे जितना ही ताकतवर क्यों ना हो जाए, लेकिन ईश्वर के सामने आज भी नगन्य है।

लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कुल जितना सीखा है, उससे भी ज़्यादा मुझे इस द्वीप पर एक दिन में देखने को मिला है। ऐसी नायाब और अनोखी चीज़ो को देखकर मुझे काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है।"



जारी रहेगा............✍️
Well well well ek aur nayi research jodiac watch jo Vega ko kisi khatre se protect kar sakta hai, Vega ko *Sinor* jati se khatra kyon hai, kya Vega, Sinor jati ke liye ek aisa shaks hai jisse *sinor* jati ko khatra ho???
Wo ladki kaun hai jo jo sabhi ko dekh kar smile kar rahi hai???

Samra jati ya phir sinor jati kis tribe ki hai wo, kyonki yahan sirf 2 hi tribes hain Sinor aur Samra tribe!!
Let's see aur kya kya mystery samne aata hai!!

Amazing 🤩 😍 update brother, keep writing like this.
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,383
56,822
259
Mayavan toh sach mei kaafi mayavi ✨hai... Sajeev ped 🌳 , Jalotha 🐊, Anaconda 🐍aur yeh chalava 🎭.. ek ke baad ek mayavi jeevo se samana jo raha hai..

Ab dekhte hai yeh chalava kiss prakaar Jenith ko chalta hai.. kya Jenith ki jaan khatre mei hai?
:cool3:
सत्त प्रतीशत सही सोच रही हैं आप, :shhhh: जेनिथ की जान खतरे में ही है। इसी लिए इस जगह का नाम मायावन है। आपकआपके सहयोग और रिव्यू के लिए आपका बोहोत बोहोत आभार :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,383
56,822
259
Heh Jenith bhi mar gayi kya???
अभी तो ऐसा हुआ नहीं :nono:वैसे दो प्यार करने वालो को ऐसे बिछुडने नहीं देंगे हम।:roll3:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,383
56,822
259
Well well well ek aur nayi research jodiac watch jo Vega ko kisi khatre se protect kar sakta hai, Vega ko *Sinor* jati se khatra kyon hai, kya Vega, Sinor jati ke liye ek aisa shaks hai jisse *sinor* jati ko khatra ho???
Wo ladki kaun hai jo jo sabhi ko dekh kar smile kar rahi hai???

Samra jati ya phir sinor jati kis tribe ki hai wo, kyonki yahan sirf 2 hi tribes hain Sinor aur Samra tribe!!
Let's see aur kya kya mystery samne aata hai!!

Amazing 🤩 😍 update brother, keep writing like this.
Vega ko khatra is liye hai ki wo saamra ka raaj kumar hai, aur sinoor ka competitive hai:shhhh: Agar wo maara jaata hai to unka raajya kamjor ho sakta hai.
Thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 
Top