SANJU ( V. R. )
Divine
कहते हैं इश्क और जंग मे सब जायज है । साधना अपने विराट बाबा से इश्क करती है , शादी के सपने देखती है , डोली मे बैठकर अपने ससुराल , माने विराट साहब के घर जाना चाहती है , और यह सब कोई छुपी हुई बात नही है बल्कि साधना ने खुद यह सब विराट साहब से कहा है तो साधना के इस कदम से मुझे जरा भी हैरानी नही हुई ।
यह बात अलग है कि वह विराट साहब से सचमुच का मोहब्बत करती है या उनके धन दौलत पर मेहरबान है ।
लेकिन यह देखकर बहुत ताज्जुब हुआ कि साधना के किचन मे जाकर भोजन गर्म करने के पांच सात मिनट के अंदर ही विराट साहब ने न सिर्फ उसकी मोबाइल के लाॅक को अनलाॅक कर दिया बल्कि बीडीओ , चैटिंग , मैसेज सबकुछ सारे साइट से डिलीट भी कर दिया ।
शर्तिया वो भोजन गर्म करने नही , भोजन बनाने गई थी ।
इधर अनुष्का मैडम की लीला भी अपरंपार है । अपने हसबैंड की नौकरी छूटने की खबर अपने पिताश्री को नही दी , माताश्री को नही दी , बहन को नही दी , अपने फास्ट फ्रैंड को नही दी ; वो खबर विराट साहब को दे दी । विराट साहब की उनके प्रति नाराजगी का यह कैसा लगाव !
यह मैडम भी अवश्य प्रिंस चार्मिंग पर फिदा है ।
देख कर भई , कहीं यह मैडम भी अपनी कजन बहन की तरह विराट सर पर त्रिया चरित्र तो नही दिखाने वाली ! आखिर इन्हें भी एक मुर्गे की तलाश है , क्यों की पहले मुर्गे ने तो इनसे हाथापाई जो शुरू कर दी ।
बेहतरीन अपडेट शुभम भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
यह बात अलग है कि वह विराट साहब से सचमुच का मोहब्बत करती है या उनके धन दौलत पर मेहरबान है ।
लेकिन यह देखकर बहुत ताज्जुब हुआ कि साधना के किचन मे जाकर भोजन गर्म करने के पांच सात मिनट के अंदर ही विराट साहब ने न सिर्फ उसकी मोबाइल के लाॅक को अनलाॅक कर दिया बल्कि बीडीओ , चैटिंग , मैसेज सबकुछ सारे साइट से डिलीट भी कर दिया ।
शर्तिया वो भोजन गर्म करने नही , भोजन बनाने गई थी ।
इधर अनुष्का मैडम की लीला भी अपरंपार है । अपने हसबैंड की नौकरी छूटने की खबर अपने पिताश्री को नही दी , माताश्री को नही दी , बहन को नही दी , अपने फास्ट फ्रैंड को नही दी ; वो खबर विराट साहब को दे दी । विराट साहब की उनके प्रति नाराजगी का यह कैसा लगाव !
यह मैडम भी अवश्य प्रिंस चार्मिंग पर फिदा है ।
देख कर भई , कहीं यह मैडम भी अपनी कजन बहन की तरह विराट सर पर त्रिया चरित्र तो नही दिखाने वाली ! आखिर इन्हें भी एक मुर्गे की तलाश है , क्यों की पहले मुर्गे ने तो इनसे हाथापाई जो शुरू कर दी ।
बेहतरीन अपडेट शुभम भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।