आर्य जब किशोरावस्था में था तभी उसने अपने हैरतअंगेज कारनामों से हमें दांतों तले उंगलियां चबाने पर मजबुर कर दिया था जबकि उस वक्त उसके पास कोई कुदरती शक्ति भी नहीं थी ।
अब वो एक परिपक्व इंसान बन चुका है और खूंखार वेयरवोल्फ की अद्भुत शक्तियों से भी लैस हो गया है , ऐसे में ये छोटे मोटे भेड़िए उसका क्या ही बाल बांका कर सकेंगे !
सरदार खान और उसकी पुरी सेना उसे मात दे ही नहीं सकती । बहुत ही बेहतरीन दृश्य पेश किया था अस्पताल का सीन ।
इस दरम्यान यह भी पता चला , जंगलों में जिस मादा वेयरवोल्फ को बचाया था उसने वो सरदार खान की सुपुत्री रूही ही थी ।
ये लड़की भी उसके प्रेम पाश में बंध गईं । दो वार वो आर्य की अद्भुत क्षमताओं की आई विटनेस बन चुकी है । उसका आकर्षण स्वाभाविक ही है ।
भुमि का पलक के साथ कन्वर्सेशन और फिर उसका चित्रा के साथ हुई बातें , बहुत ही बेहतरीन लगा मुझे । पलक का अपने मां को सपोर्ट करना ऐसा ही था जैसे शर्मिंदगी महसूस करते हुए अपने मां की खामियों पर पर्दा डालना ।
और चित्रा के बारे में मुझे नहीं पता था कि कभी वो आर्य के साथ रिलेशनशिप में थी । भुमि ने सही कहा बचपन का प्रेम लडका और लड़की के लिए बचपना ही कहा जाएगा । शारीरिक आकर्षण के बगैर ऐसे प्रेम की लाइफ ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता ।
अभी वो जवान है । खुबसूरत है । बचपन की यादें भी हैं । दोनों कुछ वक्त एक दूसरे के साथ बिताए तो हो सकता है , प्रेम की चिंगारी जल उठे !
आखिर आर्य इंसान होने के साथ साथ एक वेयरवोल्फ भी है । आर्य जब रूही के साथ रोमांटिक हो सकता है तो चित्रा के साथ क्यों नहीं !
वैसे मैंने हमेशा देखा है , नैन भाई के कहानी का नायक अपने नायिका के लिए काफी इमानदार रहता है । इसलिए ऐसा कुछ होने का सम्भावना नहीं ही है ।
आर्य और पलक का अजनबियों की तरह बाईक पर तफरीह करना समझ में नहीं आया । दोनों का जो कैरेक्टर है उससे यह थोड़ा अजीब सा लगा ।
पलक का घर भी चेंज हो गया और पलक को ही नहीं पता , यह भी असमंजस पैदा कर दिया ।
लेकिन अक्षरा देवी के साथ आर्य ने जो प्रेम के अक्षरों से सराबोर भरा पाठ पढ़ाया , वो दिल को खुश कर गया ।
यह तो हमें पता है कि खंजर क्या , हजारों तोप भी आर्य का कुछ नहीं बिगाड़ सकते पर , अक्षरा देवी को थोड़ी पता है । बल्कि उनके खानदान में किसी को नहीं पता है ।
थोड़ा बहुत पलक ट्रेलर जरूर देखी है लेकिन फिल्म वो भी नहीं देख पाई है ।
दोनों अपडेट्स बेहद ही खूबसूरत थे नैन भाई ।
रोमांच और हास्य तत्वों से भरपूर ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट अपडेट्स ।