प्राइवेट डिटेक्टिव कुलकर्णी की हत्या इस बात को पुख्ता करती है कि वो हद से ज्यादा जान गया था । वह विक्रम के फादर और उसके दोस्तों के पीछे लगा हुआ था । इसका मतलब उसकी हत्या इन्हीं लोगों में से किसी एक ने की होगी ।
उसने बहुत ही अहम जानकारी विक्रम को दी । एक तो यह कि सी एम सी का उसके फादर से ही नहीं बल्कि उनके दोस्तों और उसके एक दोस्त के साथ भी कनेक्शन है ।
दूसरा यह कि वो लोग नहीं चाहते थे कि विक्रम को सच्चाई का पता चले ।
मुझे शक है उसके फादर ने ही उसका एक्सिडेंट करवाया था ताकि वो उसका पीछा न कर सके । या उनके किसी दोस्त ने ।
तीसरा इम्पोर्टेंट चीज है जफर और उसके पुरे परिवार का अचानक से ही देश छोड़कर विदेश में बसना । यह संयोग नहीं हो सकता है । कुछ कारण जरूर रहा होगा । शायद वो सी एम सी से पीछा छुड़ाने के लिए विदेश भाग जाना चाहते हैं ।
विक्रम को यूं ही चुपचाप बैठने एवं सोचने से कुछ नहीं होने वाला है । एक डिटेक्टिव की तरह एक्टिव होना पड़ेगा उसे । इस केस से सम्बंधित सभी लोगों से बातें करनी होगी उसे । शायद बातचीत से हो उसे कुछ क्लू मिल जाए !
बेहतरीन अपडेट था शुभम भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड
जगमग जगमग ।