आकाश ( अमर ) शायद उसी व्यक्ति का डायरी पढ़ रहा था जिसकी मौत हो चुकी है। और वो व्यक्ति अरमान था। सिर्फ एक पृष्ठ से ही पता चलता है कि उस इंसान ने बहुत दुख झेला है। काफी दर्द भरी दास्तान लग रही है उसकी। वो लड़का अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है , यह सोचकर ही मन व्यथित हुआ जा रहा है।
दूसरी तरफ आकाश अपने मां बाप और पड़ोसन लावण्या के साथ गांव के ट्रीप पर निकल चुका है। आकाश की मां ने अपने हिस्से के जमीन की बात जो की , उससे प्रतीत होता है उसके परिवार की फाइनेंशियल पोजीशन एवं प्रोपर्टीज काफी अच्छी खासी है।
एक साथ दो कहानी पैरेलल चल रही है। जहां एक ओर अरमान की कहानी दर्द से भरा हुआ लगता है वहीं आकाश की कहानी का अध्याय अभी प्रारम्भ ही हुआ है।
गांव के इस सफर मे आकाश और लावण्या के दरम्यान कोई प्रेम का फसाना बनने वाला है या कोई गांव की ही लड़की उसके जीवन मे प्रवेश करने वाली है ?
बहुत खुबसूरत कहानी है और राइटिंग स्किल तो गजब की है आपकी। कॉमेडी और इमोशंस का लाजवाब इस्तेमाल किया है।
आउटस्टैंडिंग ब्रो। दोनो अपडेट जगमग जगमग करने जैसा था।