कहानी का नायक भले ही सनवीर और नायिका डिंपल हैं पर साइड कलाकारों पर जितना फोकस किया गया है , वह सच में काबिले तारीफ है ।
सभी की निगाहें सनवीर आहार्य और वीनस आफ द अर्थ डिंपल पर पड़ी हुई थी पर मेरी निगाहें निट्स और अंजली से हट ही नहीं पा रही थी ।
कौन कहता है कि साइड कलाकारों का रोल पावरफुल नहीं होता ! अगर देखना है तो वि जे भाई की इस स्टोरी को पढ़ लें । साम , निट्स , अंजली , खनक , राशि , सोनू वगैरह का रोल देख लें ।
वैसे है तो यह कहानी लेकिन मजा मूवी का आ रहा है । इस अपडेट में तो निट्स ने मेरा दिल जीत लिया और अंजली....! क्या कहें ! फिर से पुरानी अवतार में दिख गई । उसकी बातें , उसका तमतमाना , उसका क्रोधित होकर नीरज कुमार को फटकारना ... आउटस्टैंडिंग ।
यही नहीं , रिवाल्विंग फ्लोर पर डांस करते हुए उसकी और निट्स की शरारतें भरी बातें , दिल को गुदगुदा गया ।
वो दोनों इस प्रतियोगिता में दूसरे नम्बर पर आए । पर मेरे लिए तो यही दोनों वीनर हैं ।
समीर लाल के लिए क्या कहूं ! बहुत पहले ही लिखा था , मुझे इस शख्स पर भरोसा नहीं है । अपने ही दोस्तों का मजाक उड़ाना और वो भी एक लड़की का , उसकी संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करता है । उसे अपनी गलतियों का न तो अहसास है और न पछतावा । चैंपियन बनने की लालसा , उसका चारित्रिक हनन कर रही है ।
दोनों अपडेट्स......वाह वाह , ब्यूटीफुल , ब्रिलिएंट एंड
जगमग जगमग ।