बाइसवाँ भाग
बहुत ही जबरदस्त सर जी।
तो आखिरकार अक्ष ने अपनी कही हुई बात पूरी की और शाहिद को घसीटते हुए कॉलेज परिसर में ले आया और उसके मुंह से पूरी सच्चाई सारे विद्यार्थी और शिक्षकों के सामने सुनाई। पुलिस भी अक्ष का पहचानपत्र देखकर कुछ न कर पाई, लेकिन मानसी की हालत बहुत खराब हो गई ये लड़ाई का दृश्य देखकर।
मानसी के भाई ऋषि का किसी ने खून कर दिया था मानसी की आंखों के सामने। ऋषि मानसी का सगा भाई नहीं था बल्कि किरण की दोस्त रुखसार का बेटा था, और रुखसार अब्दुल की बहन थी, जिसका भतीजा शाहिद है। ऋषि की महिलामित्र कीर्ति भी उसकी हत्या में एक कड़ी है जिसने उसकी हत्या के बाद उसके कमरे से उसकी व्यक्तिगत डायरी गायब की और राणा को दी। उसमे कोई कोड था जिसे अब्दुल ने ही डिकोड किया था इसलिए वो राणा का खास आदमी बन गया।
देखते हैं आगे क्या होता है।