• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Non-Erotic Rudra Mhanyoda

Vk1989

Fd
229
307
64
New story
यह कहानी रुद्र नाम के एक लड़के के बारे में है जो 18 साल का है और वह एक ऐसी दुनिया में रहता है जहाँ जादू का उपयोग करके खुद को शक्तिशाली बनाना बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन रुद्र के अपने ही शिष्य ने लालच में आकर धोखे से रुद्र की हत्या कर दी, जब रुद्र की आँखें खुलीं खुद को एक 18 साल के लड़के के शरीर में पाया। अब रुद्र का एकमात्र लक्ष्य खुद को मजबूत बनाना था, चाहे इसके लिए उसे कितना भी कुछ करना पड़े? जानने के लिए पढ़ें |
 
Last edited:

krish1152

Well-Known Member
5,299
15,856
188
mast story hai aur abhi tak kafi achha bhi likh rehay ho
 

Vk1989

Fd
229
307
64


Ch 9 - डार्क फील्ड का राज

हमने अभी तक कहानी में पढ़ा की कौशिक परिवार का मुखिया यशवंत कौशिक रुद्र की फॉर्मेशन के 10 लाख स्पिरिचुअल स्टोन लगाता है।

अब आगे.

जैसे ही यशवंत उस फॉर्मेशन के 10 लाख स्पिरिचुअल स्टोन बोलता है कनिका और अंगद हैरानी से अपनी जगह से खड़े हो जाते हैं यहां तक की जानवी भी अपने मास्टर को हैरानी में देख रही थी।

इस वक्त उस जगह पर सन्नाटा छा चुका था और किसी की भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं हो रही थी तभी रूद्र ने सन्नाटे को चीरते हुए कहा 'मुझे अपनी फॉर्मेशन नहीं बेचनी, यह 10 लाख से भी ज्यादा की है।

रुद्र की बात सुनकर यशवंत भी हैरान हो जाता है पर अगले ही पल यशवंत ने रुद्र से कहा 'देखो लड़के में जानता हूं सौदा करना तुम्हारे हाथों में है पर में तुम्हें इस

फॉर्मेशन के 10 लाख स्पिरिचुअल स्टोन से ज्यादा नहीं दे सकता।"

रुद्र की बात सुनकर कनिका के भी पसीने छूट गए थे क्योंकि यशवंत ने जो कीमत लगाई थी वह बहुत ज्यादा थी और रुद्र उस कीमत में भी फॉर्मेशन को बेचने के लिए तैयार नहीं था कनिका ने रुद्र को समझाते हुए कहा "रुद्र हमें इस फॉर्मेशन को बेच देना चाहिए इससे ज्यादा कीमत हमें कहीं पर नहीं मिलेगी।"

कनिका की बात सुनकर रूद्र तस से मस नहीं हुआ था बल्कि उसने गुस्से में फॉर्मेशन को उठाते हुए यशवंत से कहा "ठीक है अगर आप इसकी ज्यादा कीमत नहीं लगाओगे तो हम यहां से जा रहे हैं।"

रूद्र ने यह बात अकड़ और गुस्से में कही थी यशवंत को भी रुद्र की बात सुनकर गुस्सा आ गया था यशवंत ने अपनी एनर्जी को रिलीज करते हुए रुद्र से कहा "मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं।"

यशवंत की एनर्जी का प्रेशर इतना ज्यादा था रूद्र अवनी जगह पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था रूद्र को ऐसा लग रहा था जैसे कि उसके ऊपर किसी ने बड़ा पत्थर रख दिया हो पर रूद्र अभी भी हार मानने के लिए तैयार नहीं था उसके चेहरे पर पहले वाली कुटिल मुस्कुराहट बेकरार थी।
रूद्र ने यशवंत के प्रेशर को झेलते हुए कहा "क्या कौशिक परिवार वाले अपने मेहमान के साथ इसी तरह बर्ताव करते हैं?"

यशवंत बोला "क्या तुम्हें मुझसे डर नहीं लगता है?"

"मुझे तुमसे किस बात का डर लगेगा मैं तो यहां पर बिजनेस करने के लिए आया था मैंने सुना है कौशिक परिवार बिजनेस करने में बहुत ज्यादा अच्छा है इसलिए मैं यहां पर आया था पर अगर यह बात बार फैल गई की कोशिक परिवार अपने कस्टमर के साथ किस तरह बर्ताव करता है तो आपकी बहुत बदनामी होगी और रही बात मेरी मुझे मेरी बदनामी से कोई फर्क नहीं पड़ता है।"

रुद्र की बात सुनकर यशवंत रुक जाता है और हंसने लगता है वही अंगद, कनिका और जानवी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि यहां पर क्या चल रहा है यशवंत बैठ जाता है और रुद्र से कहता है "तुम तो बहुत ज्यादा चालाक हो अगर वर्मा परिवार के पास तुम्हारे जैसा लड़का है तो वर्मा परिवार को उठने से कोई नहीं रोक सकता।"

यशवंत की बात सुनकर रूद्र भी बैठ जाता है और यशवंत से कहता है "आप तो बहुत ज्यादा अच्छे हैं आपको यह भी पता होगा मैं यहां पर क्या करने के लिए आया हूं?"
 

Vk1989

Fd
229
307
64
जिस पर यशवंत ने कहा हो मैं जानता हूँ तुम्हारी कुछ शर्ते भी है मुझे बताओं तुम क्या चाहते हो?"

यशवंत की बात सुनकर रूद्र खुश हो जाता है रूद्र ने यशवंत को फॉर्मेशन देते हुए कहा 'इस फॉर्मेशन की कीमत 50 लाख है आपको मुझे 5 लाख अभी देने होंगे और बाकी के 45 लाख में बाद में लूंगा।"

रुद्र की बात सुनकर यशवंत भी बिना किसी हिजक के रुद्र की बात मान जाता है यशवंत ने रुद्र से कहा 'ठीक है मैं तुम्हें 5 लाख देने के लिए तैयार हूं और जब तक तुम्हारा कर्ज हमारे ऊपर रहेगा हम तुम्हारी पूरी मदद करेंगे।"

इतना कहने के बाद यशवंत, जानवी से रूद्र को 5 लाख देने के लिए कहता है और खुद वहां से चला जाता है जानवी भी यशवंत के कहे अनुसार रूद्र को 5 लाख दे देती है और जब वर्मा परिवार उस जगह से चला जाता है जानवी अपने मास्टर यशवंत के पास जाती है।

यशवंत अभी भी उस फॉर्मेशन को बड़े ध्यान से देख रहा था जानवी ने यशवंत के पास जाते हुए कहां 'अंकल आपने इस फॉर्मेशन को 50 लाख में क्यों खरीदा जबकि मैंने तो इसकी कीमत 3 लाख लगाई थी?"


जानवी की बात सुनकर यशवंत ने जानवी को अपने पास बुलाते हुए कहा 'जरा मेरे पास आओं तुमको मैं बताता हूं मैंने इस फॉर्मेशन को 50 लाख में क्यों खरीदा?"

यशवंत की बात सुनकर जानवी भी अपने अंकल के पास चली जाती है यशवंत बोला "जरा इस फॉर्मेशन को बड़े ध्यान से देखो तुमने आज से पहले ऐसे चित्र कभी नहीं देखे होंगे जो इस फॉर्मेशन के अंदर बने हुए हैं पूरे साम्राज्य के अंदर यह फॉर्मेशन सिर्फ एक है।"

अपने अंकल की बात सुनकर जानवी बहुत ज्यादा हैरान हो जाती है भले ही वह पहले अस्तर की फॉर्मेशन थी पर अगर ऐसी फॉर्मेशन पूरे साम्राज्य में एक है तो इसका मतलब यह फॉर्मेशन बहुत ज्यादा रेयर थी।

जानवी ने अपने अंकल से पूछा "क्या यह प्राचीन समय की फॉर्मेशन है?"

जिस पर यशवंत ने कहा "हां तुम कह सकती हो हमारी दुनिया के अंदर प्राचीन समय की फॉर्मेशन बहुत ज्यादा कम है हालांकि प्राचीन फॉर्मेशन बनाने की विधियां बहुत सी किताबों के अंदर है पर हमारे पास वे किताबें नहीं है अगर मैं तुम्हें साफ-साफ शब्दों में कहूं इस फॉर्मेशन के आगे 50 लाख कुछ भी नहीं है।"
 

Vk1989

Fd
229
307
64
इतना कहने के बाद यशवंत में आगे का इस वक्त तुम्हारा भाई जिस भी जगह पर है उसे यमों परिवार की रक्षा करने पर लगा दी क्योंकि मैंने सुना है वर्मा परिवार ने कुमार परिवार के साथ दुश्मनी मोल ली है।"

अधने अंकल की बात सुनकर जानवी ने तुरंत कहा "पर हम उनकी रक्षा क्यों करें उन्होंने कुमार परिवार के साथ दुश्मनी करी है, ना कि हमने?"

जानवी की बात सुनकर यशवंत के चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट आ जाती है यशवंत ने कहा 'लगता है तुम्हें अभी भी बहुत ज्यादा अनुभव की जरूरत है तुम इस शोधे को समझी नहीं हो उस लड़के ने हमसे पूरे 50 लाख ना लेकर सिर्फ 5 लाख लिए है बाकी 45 लाख में उसने हमें अपनी रक्षा की जिम्मेदारी दी है।"

अपनी बात खत्म करने के बाद यशवंत ने अपने आप से कहा 'वह लड़का जितना ज्यादा साधारण लगता है वह उतना है नहीं।"

वही रूद्र कौशिक परिवार से निकलने के बाद कनिका अंगद और समर के साथ एक होटल के अंदर चला गया था और होटल के एक कमरे में बैठकर ध्यान लगा रहा था रुद्र ध्यान लगाकर वातावरण के अंदर एनर्जी को अपने अंदर ले रहा था जिस वजह से धीरे-धीरे रुद्र की ताकत बढ़ रही थी।
 
Top