रुद्र बिल्कुल शांत लग रहा था और उसे देखकर कोई भी बता सकता था कि वह इस फॉर्मेशन को डेढ़ लाख स्पिरिचुअल स्टोन में तो बिल्कुल भी नहीं बेचने वाला।
जानवी भी थोड़ी हैरान थी उसने आज से पहले इतना धैर्यवान लड़का नहीं देखा था जानवी कुछ देर सोचती है और फिर रुद्र से कहती है "मैं एक बार अपने मास्टर को बुलाकर इस फॉर्मेशन को दिखाना चाहती हूँ।"
रुद्र भी जानवी की बात मान जाता है जहां जानवी अपने मास्टर को बुलाने के लिए चली जाती है कुछ समय बाद जानवी अपने मास्टर को बुलाकर रुद्र के पास ले आती है।
जानवी के मास्टर की बड़ी-बड़ी दाढ़ी थी और उन्होंने ढीले कपड़े पहन रखे थे भले ही जानवी के मास्टर देखने में बूढ़े लग रहे थे पर उनके अंदर एनर्जी किसी 30 साल के जवान आदमी से कम नहीं लग रही थी उन्होंने अपनी एक आंख पर पट्टी बांध रखी थी और रुद्र उनकी आंख के नीचे घाव को देख सकता था।
उस बूढ़े आदमी का नाम यशवंत कौशिक था रूद्र ने यशवंत को देखकर अपने आप से कहा "मैंने जितना सोचा था ये तो उससे कई गुना ज्यादा ताकतवर है यहां तक कि मैं इसकी ताकत का अंदाजा भी नहीं लगा पा रहा हूं।"
यशवंत, जानवी के साथ रुद्र के पास आ जाता है जहां कनिका अपने सामने यशवंत को देखकर उसे नमस्कार करती है यशवंत ने रुद्र के पास आने के बाद कहा "अच्छा तो तुम हो वर्मा परिवार के सलाहकार मैंने सुना है वर्मा परिवार के सभी फैसले तुम लेते हो चलो बैठकर सौदा करते हैं।"
यशवंत की बात सुनकर रूद्र कुर्सी पर बैठ जाता है जहां यशवंत भी रुद्र के सामने बैठ जाता है यशवंत के साइड में जानवी खड़ी थी और वह रूद्र को ही घूर-घूर कर देख रही थी जानवी ने अपने आप से कहा "मैं भी देखती हूं मेरे मास्टर तुम्हारे इस कागज की कितनी कीमत लगाते हैं।"
यशवंत ने बात शुरू करते हुए कहा "मुझे जानवी ने बताया कि इसने तुम्हारी फॉर्मेशन की सही कीमत नही लगाई, क्या मैं उस फॉर्मेशन को देख सकता हूं?"
यशवंत की बात सुनकर रुद्र जिस कागज पर फॉर्मेशन बनी थी उस कागज को टेबल पर रख देता है जहां जैसे ही यशवंत की नजर उस फॉर्मेशन पर पड़ती है वह बहुत ज्यादा हैरान हो जाता है यशवंत ने कुछ पल रूद्र को देखा और फिर अपने आप से कहा "मुझे नहीं लगा था इनके पास ऐसी फॉर्मेशन होगी।"
9:45 AM
अभी यशवंत अपनी सोच में ही गुम था तभी रूद्र बोला "बताइए आप इस फॉर्मेशन के कितने देंगे।"
कुछ देर सोचने के बाद यशवंत बोला मैं तुम्हें इस फॉर्मेशन के 10 लाख स्पिरिचुअल स्टोन देने के लिए तैयार हूँ।"
अब आगे क्या होगा, क्या रूद्र यशवंत से 10 लाख स्पिरिचुअल स्टोन लेने के बाद यशवंत को वह फॉर्मेशन दे देगा या फिर नहीं? जानने के लिए पढ़ते रहिए
Comments