• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Non-Erotic Rudra Mhanyoda

Vk1989

Fd
265
381
64
New story
यह कहानी रुद्र नाम के एक लड़के के बारे में है जो 18 साल का है और वह एक ऐसी दुनिया में रहता है जहाँ जादू का उपयोग करके खुद को शक्तिशाली बनाना बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन रुद्र के अपने ही शिष्य ने लालच में आकर धोखे से रुद्र की हत्या कर दी, जब रुद्र की आँखें खुलीं खुद को एक 18 साल के लड़के के शरीर में पाया। अब रुद्र का एकमात्र लक्ष्य खुद को मजबूत बनाना था, चाहे इसके लिए उसे कितना भी कुछ करना पड़े? जानने के लिए पढ़ें |
 
Last edited:

Vk1989

Fd
265
381
64
3

पर पहुंच गया, पर रूद्र ताकतवर बनने के लिए इस मेथड का बार-बार इस्तेमाल नहीं कर सकता था।

रुद्र खड़ा होता है और जंगल से बाहर जाने लगता है पर तभी उसे रास्ते में कनिका दिखाई देती है कनिका का चेहरा देखकर रूद्र को अपनी जिंदगी की सारी यादें याद आने लगती है।

अभी रूद्र अपनी यादों में ही खोया हुआ था तभी उसे कनिका की आवाज आई "रुद्र क्या हुआ तुम मेरे सवाल का जवाब क्यों नहीं दे रहे हो?"

कनिका की आवाज सुनकर रूद्र अपनी सोच से बाहर आता है और कनिका के पास जाकर कहता है "बस किस्मत से बच गया, और मैं तुम्हें इससे ज्यादा कुछ नहीं बताने वाला हूं और हां मुझे लगता है वे लुटेरे हमें किसी भी वक्त ढूंढ सकते हैं।"

कनिका बोली "तुम ठीक कह रहे हो वे सभी लुटेरे इस जंगल को बहुत अच्छे से जानते हैं और वे हमें ढूंढते हुए किसी भी वक्त यहां पर आ सकते हैं।"

कनिका की बात सुनकर रुद्र शांत हो जाता है और कुछ देर सोचने के बाद रुद्र के चेहरे पर एक कुटिल मुस्कुराहट आ जाती है रूद्र ने कनिका से कहा "अगर ऐसी बात है तो हम उन सभी को इसी जंगल में मारेंगे।"
 
  • Like
Reactions: 111ramjain

Vk1989

Fd
265
381
64
4

रुद्र की बात सुनकर कनिका हैरान थी क्योंकि लुटेरे को मारने की बात वह कर रहा था जोकि खुद पहले स्तर पर भी नहीं था कनिका और समर दोनों ये बात बहुत अच्छे से जानते थे की रुद्र पहले स्तर पर भी नहीं है।

रुद्र की बात सुनकर समर ने हंसते हुए कहा "कनिका लगता है हमें अपने गुलाम को सबक सिखाना पड़ेगा, आजकल ये कुछ ज्यादा ही उछल रहा है।"

समर अभी 13 साल का था पर समर के अंदर राज परिवार का यंग मास्टर होने की वजह से बहुत ज्यादा घमंड था यंग मास्टर होने का मतलब था मुखिया की मृत्यु होने के बाद समर परिवार का अगला मुखिया बनेगा।

कनिका समर के बिल्कुल विपरीत थी उसके अंदर बिल्कुल भी घमंड नहीं था वह रूद्र को गुलाम की तरह बिल्कुल भी नहीं देखती थी वह उसे अपने परिवार का एक हिस्सा समझती थी जब दूसरे बच्चे रूद्र को नीचा दिखाते थे और उसे परेशान किया करते थे तब कनिका उनसे रूद्र को बचाया करती थी।

कनिका रूद्र को बहुत अच्छे से जानती थी रुद्र के अंदर आत्मविश्वास की बहुत ज्यादा कमी थी और वह कुछ लोगों को छोड़कर सभी से बात करने में बहुत ज्यादा घबराता था शायद यही वजह थी कि रूद्र को सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान किया करते थे।
 

Vk1989

Fd
265
381
64
5

पर आज कनिका के सामने एक अलग रूद्र खड़ा था जिसका व्यक्तित्व बिल्कुल बदल गया था रुद्र किसी के साथ बदतमीजी से बात करना तो दूर वह किसी से नज़रे मिलाकर बात भी नहीं कर सकता था पर आज वह नजरे से नज़रे मिलाकर और पूरे आत्मविश्वास के साथ बात कर रहा था।

थोड़ी देर सोचने के बाद कनिका ने रुद्र से कहा "रुद्र तुम समर को लेकर यहां से भाग जाओ, मैं उन लुटेरे को रोकने की कोशिश करती हूँ।"

कनिका की बात सुनकर रूद्र ने गुस्से में कहा "क्या कहा तुमने. मैं तुम्हारे भाई को लेकर कहीं पर नहीं जाने वाला हूं अगर तुमने मेरा साथ नहीं दिया, तो मैं तुम्हारे भाई को मार दूंगा और तुम्हें क्या लगता है क्या तुम उन लुटेरे को रोकने में कामयाब हो जाओगी, तुम्हें मारने के बाद वे लुटेरे हमें ढूंढने में ज्यादा वक्त नहीं लगाएंगे और फिर हमें भी मार देंगे।"

इतना कहने के बाद रूद्र ने अपने आप से कहा "ये मैं कहां पर फंस गया, अगर मैं इन दोनों को नहीं बचाऊँगा तो मैं भी मर जाऊंगा मुझे कुछ भी करके इन दोनों को बचाना होगा।"

असल में जब रूद्र ने कनिका को उन लुटेरे के साथ देखा था और वह जानता था कि कनिका मुसीबत में है तो
 

Vk1989

Fd
265
381
64
6

उसने वहां से भाग जाने की सोची थी क्योंकि रूद्र भी ये बात बहुत अच्छे से जानता था कि वह उन लुटेरे का सामना नहीं कर पाएगा।

जैसे ही रूद्र कनिका से थोड़ा दूर गया था उसके दिल में बहुत तेज दर्द होने लगा था और जब रूद्र वापस कनिका के पास गया उसका दिल का दर्द ठीक हो गया।

कुछ देर तक इसी बारे में पता लगाने के बाद रूद्र को पता चला कि ये सब इस शरीर की वजह से हो रहा है दूसरा रूद्र कनिका को बचाना चाहता था और उसका इरादा भी बहुत ज्यादा पक्का था जिस वजह से जब रूद्र कनिका और समर से दूर जा रहा था तो उसका दिल दर्द कर रहा था।

थोड़ी देर तक इसी बारे में सोचने के बाद रूद्र समझ गया, कि अगर उसे अपने दिल के दर्द से बचना है तो उसे कनिका और समर को बचाना होगा।

अपनी सोच से बहार आने के बाद रूद्र ने अपने हाथ को आगे करते हुए कनिका से कहा "जबकि वे लुटेरे तुमसे उन स्पिरिचुअल स्टोन को नहीं ले पाए, तुम उन स्पिरिचुअल स्टोन को मुझे दे दो, इन्हीं की मदद से मैं उन लुटेरो को हरा सकता हूं।"
 
  • Like
Reactions: 111ramjain

Vk1989

Fd
265
381
64
7

रुद्र की बात सुनकर कनिका हैरान हो जाती है कनिका ने हैरानी में रुद्र से कहा "तुम यह क्या कह रहे हो, तुम्हारे पास बिल्कुल भी एनर्जी नहीं है अगर तुम हमारे प्रोटेक्टर के साथ मिलकर भी उन्हें हराने की कोशिश करोगे, तुम फिर भी उन्हें नहीं हरा पाओगे।"

कनिका की बात सुनकर रुद्र के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जती है रूद्र ने कहा 'तुम्हें लगता है मैं उन लुटेरों को नहीं हरा पाऊंगा, पर वे लुटेरे मेरे सामने कुछ भी नहीं है तुम्हारे पास सिर्फ दो ही रास्ते हैं या तो मुझे उन स्पिरिचुअल स्टोन को दे दो, या फिर उन लुटेरों का इंतजार करो।"

रुद्र की बात सुनकर कनिका को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि उसे रूद्र को स्पिरिचुअल स्टोन देने चाहिए या फिर नहीं।

स्पिरिचुअल स्टोन देखने में छोटे-छोटे पत्थर की तरह दिखाई देते हैं जिनके अंदर एनर्जी भरी होती है स्पिरिचुअल स्टोन का इस्तेमाल पैसों की तरह होता है जिसकी मदद से कोई भी सामान खरीदा जा सकता है स्पिरिचुअल स्टोन का इस्तेमाल सामान खरीदने में ही नहीं बल्कि युद्ध के मैदान और किसी मार्शल आर्टिस्ट के खिलाफ भी हो सकता है।
 

Vk1989

Fd
265
381
64
8

रूद्र को इतना ज्यादा कॉन्फिडेंट और उसके चेहरे पर स्माइल देखकर कनिका ना चाहते हुए भी अपने हाथ की स्पेस रिंग रूद्र को दे देती है।

उस अंगूठी को देने के बाद कनिका ने रुद्र से कहा "इस अंगूठी के अंदर मेरे परिवार का सारा खजाना है इसे लेकर कहीं पर भाग मत जाना।"

स्पेस रिंग अंगूठी की तरह दिखाई देती है जिसके अंदर सामान स्टोर किया जाता है स्पेस रिंग भी बहुत प्रकार की होती है जितनी ज्यादा अच्छी स्पेस रिंग होगी उसके अंदर उतना ही ज्यादा समान रखा जा सकता है।

कनिका की बात सुनकर रूद्र ने जंगल के अंदर जाते हुए कनिका से कहा "तुम दोनों यहीं पर रहो मैं कुछ जाल बिछाकर आता हूं।"

समर को रुद्र का ये व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था जहां पहले रुद्र समर से नजरे भी मिलाने की गलती नही करता था वही आज रुद्र ने उसके ऊपर हाथ उठाया।

समर ने रूद्र को देखते हुए कनिका से कहा "हमारा गुलाम कुछ ज्यादा ही बोल रहा है हमें इसे सबक सिखाना होगा।"
 

Vk1989

Fd
265
381
64
9

कनिका समर की बात को समझ सकती थी और वह ये भी समझती थी कि समर अभी बच्चा है इसे अभी लोगों को परखना नहीं आता है कनिका ने समर को समझाते हुए कहा "ये जैसा भी है पर ये उन लोगों की तरह बिल्कुल भी नहीं है जो दूर से देखते रहते हैं और कुछ करते भी नहीं है भले ही रुद्र का व्यवहार सही नहीं है। पर वह हमारी मदद कर रहा है।"

समर को समझाने के बाद कनिका रूद्र को देखने लगती है जो अभी जंगल के अंदर जा रहा था कनिका ने रूद्र को देखते हुए कहा "ये वह रुद्र बिल्कुल भी नहीं है जिसे मैं जानती थी क्या रूद्र बदल गया?"

अब आगे क्या होगा, रुद्र, कनिका और समर को उन लुटेरों से कैसे बचाएगा? अगर रूद्र कनिका और समर को नहीं बचा पाया तो क्या वह अपने शराप की वजह से मर जाएगा? अगर कनिका को रुद्र की असलियत पता चल गई की रुद्र के शरीर में आदित्य की आत्मा है और रुद्र पहले ही मर चुका है तो कनिका क्या करेगी? इस बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए

Comments



Share your thoughts...
 
Last edited:

Vk1989

Fd
265
381
64
Dosto kament kare Es kahani ke hardin 2 chapatar deneke koshish karu ga.
Please cament karoge tho muje age likhane ke liye ekrej milega.
 
  • Like
Reactions: mahi singh
Top