" रिया सागा " का दूसरा अध्याय इस अपडेट के साथ समाप्त हुआ ।
पहले अध्याय मे हमने अंजली संतति के बारे मे पढ़ा जहां कहानी उसके पुत्र ह्रदय द्वारा अपने मां-बाप की तलाश पर समाप्त हुई थी ।
वहीं दूसरा अध्याय मुख्यतः अंश और उसके पिछले जन्म पर आधारित थी ।
रज्जो के अनुसार कहानी का द एंड अभी भी पुरी तरह नही हुआ है ।
तीन नायक और एक प्रमुख नायिका पर आधारित तीसरी कहानी होगी ।
तीन नायक - ह्रदय , अंश और शायद वह गुमनाम व्यक्ति जिसने रोशनी की जान बचाई थी ।
लेकिन प्रमुख नायिका कौन होगी इस पर सस्पेंस है । क्या देहरादून की ' रिया मैडम ' इस किरदार मे नजर आएगी ?
पर सबसे प्रमुख सवाल है इस महा उपन्यास का विलेन कौन होगा ? क्या अजीत साहब , जिसकी डेड बाॅडी घटनास्थल से गायब पाई गई ?
बहुत बेहतरीन समापन किया आपने रिया जी ।
आपकी इस सागा के प्रति डेडिकेशन , अथक परिश्रम और रीडर्स के प्रति लाॅयल्टी वाकई मे अद्भुत थी ।
आउटस्टैंडिंग डियर ।