- 22,319
- 58,138
- 259
Waah!मैं उम्र भर 'अदम' न कोई दे सका जवाब,
वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये।
-अब्दुल हमीद 'अदम'
Bahoot Khoob, Wah Wahक्या कह गई किसी की नज़र कुछ न पूछिए।
क्या कुछ हुआ है दिल पे असर कुछ न पूछिए।।
वो देखना किसी का कनखियों से बार बार,
वो बार बार उस का असर कुछ न पूछिए।।
रो रो के किस तरह से कटी रात क्या कहें,
मर मर के कैसे की है सहर कुछ न पूछिए।।
'अख़्तर' दयार-ए-हुस्न में पहुँचे हैं मर के हम,
क्यूँ-कर हुआ है तय ये सफ़र कुछ न पूछिए।।
______'अख़्तर' शीरानी
Kya baat hai , bahoot khoob