खैर, इतना तो पक्का है की ये जो भी "हवा" / "शक्ति" है, मामूली नहीं है... और कहीं न कहीं इसका उद्देश्य सिर्फ कोमल को पाना भर नहीं है... क्योंकि अगर पाना ही होता तो इतना लम्बा चक्कर नहीं लगता. और जो कुछ लक्षण बताए जा रहे हैं, इससे मुझे एक अंदाज़ा हो तो गया है की ये क्या हो सकता है लेकिन फ़िलहाल अपडेट्स के हिसाब से चलना ही सही होगा.
कोमल से क्या रिश्ता हो सकता है इस शक्ति का... और कोमल व बलबीर , एवं बलबीर के बीते कल के बारे में उनके सामने ही बिना किसी संबंधित विषय के चर्चा के ही क्यों बता रहा है...
देखते हैं आगे क्या पढ़ने को मिलता है.