प्रिय पाठकों! मेरा स्वास्थ्य सही नही था और अभी भी थोड़ा ही आराम है, मुझे Xforum पर इसका जिक्र करना उचित नहीं लग रहा था और यह सोचता रहा कि जल्द ही अपडेट पोस्ट करूंगा किंतु कई दिन बीत गए तो जिक्र करना ही पड़ा। अस्वस्थता में भी मैने लिखने की कई बार कोशिश की लेकिन लिख नहीं पाया जो एकाध पंक्ति लिखी भी वह भी गैर कामुक हो जाती थी।अभी भी मै वचन तो नही दे सकता कि आज ही अपडेट आएगा या कल ही, किंतु मैने लिखना प्रारंभ कर दिया है ।