- 22,152
- 57,481
- 259
एकदम नेता, अफसर, पैसे वाले सब बाबा के आगे झुकते हैं और गाँव में तो अंधविश्वास है ही। कई एकड़ में फैला आश्रम है, अंदर खेत, बाग़, लेकिन बाहर खूब ऊँची चहारदीवारी उसपर कटीले तार, एक बार आश्रम में कोई घुस जाए तो बिना इजाजत बाहर जाना हो ही नहीं सकता। और जहाँ नई लड़कियां रहती हैं, उन्हें वासना का शिकार बनाया जाता है, वो और अलग, कड़े पहरे में।
अगर ननद एक बार उस झांगड़ में बैठ गयी तो फिर दस बीस मरद रोज अपने ऊपर उतारे चारा नहीं है