बहुत बहुत शुक्रिया आपकी इस खूबसूरत प्रतिक्रिया के लिए,,,,,,
आपका ये सब कहने का मतलब अगर इस बात से है कि मैंने कहानी लिखना बंद कर दिया है तो नैना जी, इस बारे में मैं हर उस ब्यक्ति को बता चुका हूॅ जिन्होंने मुझसे इसकी वजह पूॅछा था।
यहाॅ पर मैं इस बारे में किसी से कुछ भी नहीं कहना चाहता। मैंने कहानी लिखना बंद कर दिया ये मेरी समस्या है, या फिर ये समझिए कि ये मेरी मर्ज़ी की बात है। किसने क्या किया और क्या नहीं किया ये वो लोग अच्छी तरह से जानते हैं जिन्होंने कुछ किया होगा। मैं किसी भी ब्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पड़ी नहीं करना चाहता। मेरा दिल नहीं किया कहानी लिखने का इस लिए बंद कर दिया, बात खत्म।
नैना जी, बेवजह एक ही बात को बार बार दोहराने का कोई मतलब नहीं है। यहाॅ सब मेरे दोस्त भाई हैं और मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी बात से उनमें से किसी के भी दिल को ठेस पहुॅचे। आप से भी ग़ुज़ारिश है कि आइंदा इस बारे में मुझसे कोई भी बात न करें।
!! धन्यवाद !!