डिस्को में अनारकली के जलवे... उफ्फ...गुड्डी
आठ बज रहे थे , और मुझे गुड्डी के मेसेज का ध्यान आया , उस समय मैं फोन पर थी साफ़ साफ़ नहीं देख पायी पर इतना याद था की उसका क्लास थोड़ा लेट , ... साढ़े आठ ,... और मैंने मेसेज खोले
दो और मेसेज थे गुड्डी के।एक छह चालीस का ,... एक और क्लास उसकी , सवा सात बजे से साढ़े आठ बजे तक , वो वही फिजिक्स न्यूमेरिकल से ,... सुबह उसका दो घंटे जो आन लाइन टेस्ट हुआ था , और जिसका एक्स्ट्रा क्लास , उसका आज पौने बारह से दो बजे तक चला , ... उसी का ट्यूटोरियल था। ८-१० लड़कों का , वैदिक मैथ का इस्तेमाल फास्ट कैलक्युलेशन करने के लिए ,... जिससे वो न्यूमेरिकल फ़ास्ट कर सके।
ये कोचिंग वाले भी बच्ची की जान लेने पर तुले थे , सुबह तीन घण्टे ऑन लाइन , दो घंटे टेस्ट और एक घंटे रिव्यू , फिर पौने बारह से साढ़े छह तक क्लास ,... और फिर सवा घंटे का ट्यूटोरियल ,... ११ घंटे ,...
और ऊपर से मेरी बड़की बहिनी भी , रीनू ने कल से उसकी अलग क्लास लेने की प्लान बना रखी थी , शुक्र है कल शुक्रवार है , मतलब वीकेंड , ... और वीकेंड में कोचिंग में कम्प्लीट छुट्टी है , ऑनलाइन भी कुछ नहीं है ,...
फिर मैंने दूसरा मेसेज खोला ,
सच में मेरी ननद रानी पक्की छिनार है। मुझे हंसी आगयी , इतनी क्लासेज के बीच भी ,
" भाभी , डिस्को का दिन है , भूलियेगा मत , वरना अमिष आपके सामने धरने पर बैठ जाएगा। उस के छह वाहट्सऐप मेसेज आ गए हैं , क्लास में भी कह रहा था , ... सवा नौ बजे डिस्को पर वेट करेगा . मैं तो अपना ड्रेस ले ही आयी हूँ , बस क्लास ख़तम होते ही यहीं चेंज कर लूंगी ,.. और आप भी डिस्को की ड्रेस ,... एकदम आग लगाने वाली ,... साढ़े आठ , तक आ जाइयेगा। क्लास ख़तम होते ही मैं नीचे , चेंज कर के आ जाउंगी। डिनर बाहर ही कर लेंगे। चलती हूँ क्लास शुरू होने वाली है। "
ये लड़की भी ,... पहले मैं सोच रही थी इसे अकेले जाने दूँ , मैं कहाँ ,... फिर अभी अभी तो आयी है ये , और डिस्को से निकलते देर रात हो जायेगी ,अकेले कैसे लौटेगी वो ,... और उसके दोस्त भी इत्ते पीछे पड़े हैं ,...
मैंने ड्रेस सेल्केट किया था की मिसेज मोइत्रा का एक मेसेज आ गया।
मैंने पढ़ा और उन्हें काल ही कर लिया , बात सिम्पल थी।
उनके रिलेशन में कोई शादी वादी थी , मिस्टर मोइत्रा तो वन वासी हो चुके थे ,... वीकेंड भी था , बल्कि मंडे को भी स्कूल की कोई छुट्टी थी , इसलिए कल शाम को उन्होंने तीन चार दिन के लिए और रसगुल्ले भी साथ उनके ,...
मुझे रसगुल्लों की इतनी चिंता नहीं थी , कल के बाद तो दोनों की वैसे ही पांच दिन वाली छुट्टी शुरू हो जानी थी , और उसके ख़तम होने के एक दो दिन बाद ही तीज , उनके उद्धघाटन का दिन ,...
और ये भी , अब कल शाम से तो इनकी साली ,... इन्हे एकदम अपनी मुट्ठी में रखेगी ,.... दो तीन दिन तक तो घर में ही ,... और,...
दो चार काम मिसेज मोइत्रा के अटके थे , एक तो एक दिन एक्स्ट्रा छुट्टी रसगुल्लों की स्कूल से , और जाने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन ,... दोनों मैं हाँ बोल दी , इनके एक फ्रेंड रेलवे में थे तो वी आयी पी कोटा ,... और स्कूल का तो मैं हेडमिस्ट्रेस से सीधे बोल दूंगी , अभी।
उनको स्टेशन छोड़ने का ,... तो वो मैं कार पूल को बोल दूंगी , एक दो गाड़ियां रहती हैं पिक अप ड्रॉप के लिए , और मिसेज मोइत्रा ने घर रखाने के लिए बोला था , तो वो सिक्योरिटी वालों को बोलना होगा , वैसे भी टाउनशिप में सेफ ही रहता है।
तैयार हो कर निकलने के पहले रसगुल्लों से भी गप्पे मार लीं थोड़ी , उनके जीजू की दो चार क्लिप , डॉगी पोज़ की , साइड की ,... १० -१२ मिनट वाली भेज दी.
और कोचिंग के लिए निकल पड़ी।
मैं आठ पैंतीस पर पहुँच गयी थी पर गुड्डी कही दिख नहीं रही थी , आठ चालीस पर कोचिंग की लिफ्ट से निकलती दिखी ,
सच में आग लग जायेगी आज डिस्को में ,....
अनारकली डिस्को चली
ननद भौजाई अपने तूफानी अंदाज में...