जैसा कि आपने ऊपर कहा कि बदलाव हरेक प्राणी के जीवन का अभिन्न अंग है.. और ये सतत प्रकृति के हर अवयवों पर भी लागू होता है...
और ये बदलाव मनुष्य के जीवन में कई बार नए मोड़ के साथ क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाते है. जो रोमांचक होते है और एक नई ऊर्जा भी भर देते हैं..
एक ही ढर्रे पर चलती जिंदगी कई बार बोर सी लगने लगती है...
कहानी में कई बातें परोक्ष तौर पर तो कभी गूढ़ अर्थों में व्यक्त की जाती है और कई बार तो पाठकों के कल्पनाओं पर छोड़ दिया जाता है...
इससे कहानी में रोचकता और उत्सुकता बनी रहती है..
कई बार जाहिर सी बातों को भी शब्दों के खूबसूरती से रोचक से प्रस्तुत किया जा सकता है..
ये आपकी कहानी में प्रचुर मात्रा में होती है और आगे की बातों को जानने के लिए उत्सुक बनाती है...
इसके लिए आप बधाई की पात्र है.
मेरा शत शत नमन आपको..