बाप रे बाप
ये क्या अपडेट है कोमल मैम ??
एकदम हिला डाला
एक - एक शब्द, एक - एक लाईन मानों शेयर बाजार के डार्क वेब जैसी किसी और ही दुनियां में ले जा रही थी।
आपने सहज ही रोंगटे खड़े कर देने वाला ऐसा कथानक रच डाला कि कुछ कहते ही नहीं बन पा रहा। सच में हथेलियों में पसीना आ गया।
कंपनी एक्विजिशन का सुनते तो थे, होते देखा भी हैं, लेकिन यह सब तो, कल्पना से परे है।
क्या सच में ऐसा ही होता हैं ?? पहली बार आप पर विश्वास करते नहीं बन पा रहा लेकिन विश्वास करने के अलावा कोई और चारा भी नहीं है।
धन्य हैं आपका ज्ञान, धन्य हैं आपकी लेखनी और धन्य हैं हम पाठकों का सौभाग्य।
सादर