• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Erotica जोरू का गुलाम उर्फ़ जे के जी

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
जोरू का गुलाम भाग २४९ , एम् -१ पृष्ठ १५५०

अपडेट पोस्टेड

कृपया पढ़ें, लाइक करें और कमेंट जरूर करें
 
Last edited:

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
  • Like
Reactions: Sutradhar

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
छुटकी - होली दीदी की ससुराल में

भाग 105 कोहबर और ननद भौजाई , पृष्ठ १०८६

अपडेट पोस्टेड, कृपया पढ़ें, आनन्द लें, लाइक करें और कमेंट जरूर करें
 
  • Like
Reactions: Sutradhar

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
Ye updatekuch jyada technical ho gaya.par padh ke maza bohot aaya.yahi sab chiz apki kahani ko sab se alag karti hai
bahoot bahoot dhanyvaad :thank_you: :thank_you: :thank_you: :thank_you:
 

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
Ye tha kya mam kuch samjh nahi aya itni details me bataya data transfer or survalince ke bare me par ye kis liye tha sajaniya ki taraf se the ki sajaniya ke khilaf
चलिए मैं एक बार कुछ बातों को जोड़ के कहने की कोशिश करती हूँ, गलती मेरी ही है, कई सूत्र कई पार्ट्स में फैले हुए हैं इसलिए कई बार जोड़ना मुश्किल हो जाता है
सब्जेक्ट का मतलब है सीधे सीधे कोमल के पति और अब आगे ये जोड़ लीजिये

अटैकर एजेंसी को ' सब्जेक्ट ' के बारे में शक था लेकिन उसकी सर्वयालेंस रिपोर्ट से वो एक मिडल मैनेजमनेट का ठरकी टाइप लग रहा था और उसकी परसनालटी की साइको प्रोफ़ाइल से भी नहीं लग रहा था लेकिन तब भी उन्होंने उसका ग्रेड II सर्वयालेंस लांच किया था। फिजिकल सर्वेलेंस और घर और आफिस का, बग्स,...
२ सब्जेक्ट' को कम्प्लीट रेडियो साइलेंस करना था। उसके घर में बग्स थे और आफिस में , फोन भी हैक्ड था. एक नंबर सब्जेक्ट को दिया गया था, २४ घंटे में एक बार इस्तेमाल के लिए वो भी सिर्फ डाटा ट्रांसफर के लिए। वो एक कट आउट नंबर था। वहां से वो डाटा दो तीन जगह सोशल मिडिया के जरिये M के पास पहुँचता था।

सब्जेक्ट का फोन हैक्ड था, घर में कैमरों के चक्कर में वो डाटा ट्रांसफर नहीं कर सकता था।

३। ये फ़ूड ट्रक की पिक किसी और के फोन से आयी थी, सेल्फी की तरह। लेकिन फ़ूड ट्रक एकदम साफ थी और एक किसी लड़की की एक ठेले पर वेजीटेबल वेंडर के साथ।

नवलकर गेलार्ड में बैठे पांच बार दोनों पिक्चर देख चुके
४। उस फ़ूड ट्रक ने उनके मन में कई सवाल उठाये और यह भी साफ़ कर दिया की इस उलझे धागे को सुलझाने के लिए फ़ूड ट्रक को ही पकड़ना होगा।

सर्वयालेंस के लिए फ़ूड ट्रक से अच्छी कोई चीज नहीं हो सकती , फ़ूड ट्रक में एक तो स्पेस बहुत होता है अंदर, कस्टमर की तरह कोई भी आ सकता है अगर कोई इस फ़ूड ट्रक का सर्वयालेंस भी करेगा तो उसे शक नहीं होगा। एक मंझोले शहर में फ़ूड ट्रक के अलावा किसी भी और बड़ी गाडी के एक जगह खड़े होने पर शक हो सकता है। वह सड़क पर जिस जगह खड़ी है वो कम्युनिकेशन कंट्रोल सेंटर की तरह भी काम कर रही होगी, घर से निकलने वाले सारे कैमरों की फीड वहां आ रही होगी, जहाँ वह रिकार्ड भी हो रही होगी और मॉनिटर भी।




अब हम थोड़ा सा पीछे जाएँ, भाग २४५, गीता और गाजर वाला, तो ये अंदाज लग जाएगा की ये पिक्स एम् के पास कैसे पहुंची और ये कुछ और सूत्र हैं

५ फिर एक काम जो मैं नहीं कर पा रहा था की जो मेरा सर्वेलेंस हो रहा था उसकी सूचना किसी तरह एम् ( M ) तक पहुंचा दूँ लेकिन कैसे ?

मुझे एक सोशल मिडिया की साइट दी गयी थी, जिसमें जा के मैं अर्जेन्ट सिच्येशन में मेसेज दे सकता था, मेसेज में कुछ भी लिखे लेकिन उसके पहले और अंत के शब्द फिक्स थे, मुझे कोई जवाब नहीं आता। लेकिन कम्युनिकेशन हैक्ड फोन से तो हो नहीं सकता था,
६ तभी मेरा ध्यान गीता पर गया,

नमक जबरदस्त था उसमें और वो सब्जी के ठेले वाले से चिपकी पड़ रही थी। बेचारा असली काम तो उसका 'कुछ और ' था लेकिन गीता से पीछा छुटवाना आसान नहीं था, उससे चिपक के जबतक वो हटता गीता ने अपने फोन से एक सेल्फी ले ली। वो उसे धक्का देके दूर हटा और गीता के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा लेकिन गीता ने मोबाइल मेरी ओर उछाल दिया ,

" हे वो बेचारा जब मना कर रहा है तो काहे ले रही हो "

और उस ठेले वाले को दिखाते हुए जैसे डिलीट कर रहा हूँ, डिलीट कर दिया।
लेकिन डिलीट मैंने एक दूसरी पिक्चर की थी और उस पिक को गैलरी और कैमरे से बाहर कहीं सेव कर दिया था.

।७ " लेकिन तुम फोटोवा मिटा काहे दिए " अब गीता का गुस्सा मेरे ऊपर।
मैंने तुरंत वो फोल्डर खोल के गीता को दिखा दिया, उसकी सेल्फी एकदम जस की तस थी। और तभी मुझे आइडिया आया, गीता का फोन हैक भी नहीं हुआ था और उसमें कीड़े भी नहीं लगे थे, मतलब उसके जरिये मैं कम से कम एक दो बार शार्ट मेसेज कर सकता हूँ।

8 गीता के साथ मैं घर की ओर जा रहा था बस रस्ते में रुक के, गीता के फोन से ही गीता की गाजर वाले के साथ की फोटो और फ़ूड कोर्ट की अपनी और निधि की सेल्फी , जिसमें फ़ूड कोर्ट की ट्रक दिख रही थी दो काम करने वाले दिख रहे थे वो पिक्स थी और कोड वर्ड।

उसी जगह से जहाँ पेड़ों का घनघोर झुण्ड था, और न हम दोनों दिख सकते थे न फोन हैक हो सकते थे

अब मैं श्योर था की दो चार घंटे में ‘एम्’ के पास सर्वेलन्स का मेसेज पहुंच जाएगा।

८ मैं शिकार पकड़ने के लिए जो बकरा बांधा जाता है कुछ उस तरह था, और मेरे ऊपर सर्वेलेंस कर के कुछ अंदाजा लग जाना था। जैसे सर्टेनली ये काम उन्होंने आउट सोर्स किया होगा, बीच में एक दो कट आउट भी होंगे लेकिन कुछ तो अता पता चलता और एक को पकड़ के दूसरा, धागे का एक सिरा हाथ लग गया था , कर्टसी गीता की सेल्फी और उसके फोन के।

९ और मुझे यह भी नहीं मालूम था की वो हिन्दुस्तान में है या उज्बेकिस्तान में लेकिन ये मालूम था की चार पांच वी पी एन के बाद घंटे भर के अंदर ये सारी पिक्स उसे मिल जाएंगी और उस के बाद इन सर्वेलेंस वालों की उधेड़ बुन शुरू हो जायेगी, चोर के घर मोर लग जाएंगे, इसलिए वन टाइम कॉन्टैक्ट मैंने इस्तेमाल कर लिया और मेरे मन को बड़ी शान्ति मिली की मेरी ओर से भी एक कदम चाल चल दी गयी।


तो इस भाग के साथ अगर जोड़ के देखेंगे तो साफ़ पता चल जाएगा की एम् को गीता और फ़ूड ट्रक की फोटो कोमल के पति ने ही भेजी है गीता के फोन से और अब एम् जो लोग कोमल और उसके पति की जासूसी कर रहे हैं उनकी जासूसी से ये पता करने की कोशिश करेंगे की कौन लोग हैं जो कोमल के पति की कम्पनी को कब्जा करना चाहते हैं और कोमल के पति के पीछे पड़े हैं।
 

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
38 laakh views

Thanks Friends

Donald Duck Thank You GIF by First We Feast
Flower Pot Thank You GIF by Hello All
 

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
  • Like
Reactions: Sutradhar

Mass

Well-Known Member
10,052
20,884
229
  • Like
Reactions: komaalrani

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
gg

जबरदस्त अपडेट..!! सरवेलेंस और काउंटर-इंटेलिजेंस की दुनिया का एक मास्टरक्लास..!!

समग्र अपडेट एक काल्पनिक स्पाई थ्रिलर की तरह लगा.. पर साथ ही यह वास्तविक दुनिया की जासूसी के भी बड़े करीब था। एम, या मिलिंद नवलकर, एक टारगेटेड कॉर्पोरेट हमले की जांच कर रहा है। उसका काम सिर्फ जासूसी पकड़ना नहीं, बल्कि उसके पीछे के लोगों और उनके इरादों का पता लगाना है।

एम की पहचान एक विशेषज्ञ के रूप में है। वह औद्योगिक जासूसी की दुनिया में एक 'एक्सपर्ट' है, जो कॉर्पोरेट डेटा चोरी और बग्स जैसी चीजों से आगे का काम करता है।

उसका लक्ष्य स्पष्ट है। उसे तीन सवालों के जवाब चाहिए: हमला कौन कर रहा है, क्यों कर रहा है, और उसका मकसद क्या है।

उसकी खोज एक फूड ट्रक से शुरू होती है। यह फूड ट्रक एक बेहतरीन कवर है। यह सामान्य लगता है, इसमें जगह है, और यह बिना किसी शक के एक जगह पर घंटों खड़ा रह सकता है।

वह तकनीक का सही इस्तेमाल करता है। नवलकर सैटेलाइट इमेजिंग और कम्युनिकेशन नेटवर्क को ट्रैक करने का काम करता है। वह जानता है कि बड़ी मात्रा में डेटा भेजने के लिए सैटेलाइट लिंक जरूरी है।

डेटा का रास्ता जटिल है। डेटा मुंबई से केप टाउन, जिनेवा और अमेरिका तक जाता है। यह दिखाता है कि पेशेवर ऑपरेशन कैसे काम करते हैं; वे डेटा को कई जगहों पर भेजकर पीछा करना मुश्किल बना देते हैं।

सबसे बड़ा खुलासा यह है कि भारत में ऑपरेशन चलाने वाला व्यक्ति मुंबई के मालाड इलाके में है। यह एम के लिए एक ठोस सुराग है।


आधुनिक जासूसी भौतिक निगरानी और डिजिटल ट्रैकिंग का बेहतरीन मिश्रण..!!
पोस्ट लिखने के बाद आपकी पोस्ट का इन्तजार रहता है और अगली पोस्ट, आपकी पोस्ट पे कमेंट के बाद ही करती हूँ।


"समग्र अपडेट एक काल्पनिक स्पाई थ्रिलर की तरह लगा.. पर साथ ही यह वास्तविक दुनिया की जासूसी के भी बड़े करीब था। " आपकी इस पंक्ति ने पूरे इस पार्ट को न सिर्फ समेट लिया बल्कि अगले भाग में क्या लिखूं, इसके लिए भी काफी आइडिया मिल जाते हैं ,

इस भाग में मैं भी मैंने थोड़ा टेक्नीकल डाटा देने की कोशिश की जैसे

" यह सेटलाइट SAR (Synthetic Aperture Radar) की क्षमता से लैस है यानी यह दिन के साथ साथ रात में, बादलो और बर्फ में भी इमेज ले सकता है और रेडियो वेव्स के जरिये ये ऑब्जेक्ट को प्रकाशित कर देता है, जिससे घुप अँधेरे में भी इमेजिंग होती है। यह सतह के उभार की मदद से दरवाजे खिड़कियां और थर्मल इमेजिंग से लिविंग आब्जेक्ट्स की भी इमेज लेता है, लेकिन उस इमेज का क्षेत्र बाकी सेटलाइट इमेज के मुकाबले कम और ज्यादा फोकस्ड होता है। यह १ वर्ग मीटर तक के आब्जेक्ट की अच्छी फोटो ले सकता है।"

अगले अपडेट में भी यही सिलसिला रहेगा लेकिन सिग्निट ( सिग्नल इंटेलिजेंस ) की जगह अबकी ह्यूमन इंटेलिजेंस पर जोर रहेगी

एक बार फिर आभार, नमन
 

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
Top