Innocent- heart
New Member
- 17
- 36
- 13
आपने कहानी ही इतनी सुंदर तरह प्रस्तुत की कोई भी आपकी कहानी का दीवाना होजाए और आपने जो कहानी सजेस्ट की वो भी मैं जरूर पढ़ूंगा rajiexy की कहानी पढ़ने के बादमैं क्या कहूं ,
आपने कुछ कहने लायक नहीं रखा, आप कहानी पर आये और आपने इतनी जल्दी और लगातार पूरी कहानी अब तक की पढ़ ली,... बस आभार ही कह सकती हूँ,... और ये गुजारिश आकर सकती हूँ की अगर हो सके तो बीच बीच में भी कभी कभार हुंकारी भर के बस अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाते रहें,
आप ऐसे पाठक दुर्लभ हैं जो इरोटिका या श्रृंगार न सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि समय निकाल के एक लम्बी कहानी पूरी की पूरी पढ़ भी लेते हैं
आप की इस रूचि के कारण मैं सजेस्ट करुँगी मेरी एक कहानी जो पूरी तरह इरोटिक है , और अपने ढंग की अलग कहानी है
मोहे रंग दे,
जो तन से ज्यादा मन की कहानी है , जो मेरे लिए एक अच्छी इरोटिक कहानी के लिए आवश्यक है, मैं हमेशा मानती हूँ की देह तो सिर्फ एक नसेनी है, एक सीढ़ी है मन के कोष तक पहुंचने के लिए असली सुख का सागर तो वहां लहलहा रहा है,...
और इस कहानी के मैं कोशिश करती हूँ की हफ्ते में दो पोस्ट्स कर दूँ तो बीच के समय में आप
मोहे रंग दे पढ़ सकते हैं और हाँ कम से कम पढ़ना शुरू करते समय जरूर अपनी उपस्थिति का अहसास कमेंट से दिला देंगे तो अच्छा रहेगा
मोहे रंग दे
![]()
Erotica - मोहे रंग दे
मोहे रंग दे ,मोहे रंग दे ,रंग की यह कहानी साजन के रंग में सजनी के रंगने की है ,सजनी के रंग में साजन के रंगने की है ,और होली की है , ...और होली की नहीं भी है ,...मन और तन दोनों रंगने की है ,नेह के रंग की , देह के रंग की ,... एक ऐसी कहानी जो सिर्फ इस देस में हो...exforum.live
रंग की यह कहानी साजन के रंग में सजनी के रंगने की है ,
सजनी के रंग में साजन के रंगने की है ,
मन और तन दोनों रंगने की है ,
नेह के रंग की , देह के रंग की ,... एक ऐसी कहानी जो सिर्फ इस देस में हो सकती है ,
वो रंग जो चढ़ता है सिर्फ उतरता नहीं
जो पद्माकर ने कहा था
एरी! मेरी बीर जैसे तैसे इन आँखिन सोँ,
कढिगो अबीर पै अहीर को कढै नहीँ ।
वो रंग जो कभी उतरता नहीं
जो खुसरो ने कहा ,
आज रंग है री मां रंग है री , मेरे महबूब के घर आज रंग है री
मोरे ख्वाजा के घर रंग है री ,
अबकी बहार चुनर मोरी रंग दे ,... रखिये लाज हमारी
आज रंग है री मां रंग है री , मेरे महबूब के घर आज रंग है री
Last edited: