इंडेक्स कहानी के शुरू में होना ही चाहिए . इससे नये पाठकों को कहानी तक पहुँच और ज्यादा आसान हो जाती हे और पढने में समय कम लगता हे , कमेन्ट भी कुछ ही काम के होते हें , वेसे कोमल जी ने मेरी सलाह भी मानी हे . कहानी के बीच की लाइनों का स्पेस कम करने के लिये , एक बात और कहना चाहता हूँ की फोटो या इमेज कहानी पढने में बाधा नही बनना चाहिए आपकी कहानी खुद ही पढ़ते समय पाठको के दिमाग में एक इमेज बनाते हुए चलती हे . उसे विदेशियों के फोटो या gif की जरूरत नही लगती , पर राजी जी ध्यान दें आपकी कहानी की लाइनों के बीच में इमेज खटकती हें इमेज अगर आप डालना ही चाहते हें तो वाक्य या पेराग्राफ कहने के बाद ही हो