• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Romance तेरी मेरी आशिक़ी (कॉलेज के दिनों का प्यार)

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
33,712
59,145
304
nice update ..to baap ke marne ke baad maa ne sab kaam sambhala aur 12th ke baad arjun bhaiya bhi company sambhalne lage ..
par ye mausi ke dewar ki ladki ke saath shadi kyu nahi karwayi arjun ki uske maa ne 🤔🤔..
ab itne din baad peele dupatte wali mili bhi to bhaiya ki shadi me aur uska naam dipa hai ...aur dipa bahut shararti ,chulbuli yaa chalakh type hai jo hero ko chhotu chhotu bolke baat kar rahi hai ...

waise mausi ko shak hai yaa shilpa ke saath shadi na karne se jealous ya chugli type ....jo company kiske naam par hai ye baat keh rahi thi ...
waise mausi ki baat galat nahi hai ki biwi aane ke baad arjun badal sakta hai ..aur nishant ko kuch naa de company me ...par uski baato se laga wo chugli kar rahi hai ..

aur ye shilpa se shadi na karne ka reason kuch to hoga na ..
धन्यवाद आपका सर जी।
अभी शादी में और भी धमाल मचाने वाला है।
छोटू बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेगा पीले दुपट्टे वाली लड़की के साथ।

और शिल्पा की शादी न अर्जुन के साथ न होने का कारण शायद आगे पता चले।

साथ बने रहिएगा।
 

Fâķîřă

Banned
1,207
6,114
143
धन्यवाद आपका सर जी।
अभी शादी में और भी धमाल मचाने वाला है।
छोटू बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेगा पीले दुपट्टे वाली लड़की के साथ।

और शिल्पा की शादी न अर्जुन के साथ न होने का कारण शायद आगे पता चले।

साथ बने रहिएगा।
Mene yeh kahani pehle padi the lekin wahan yeh adhuri chod de gye the toh agrr aap ise yahan likh rhe ho toh please ise poora kijiyega,
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
33,712
59,145
304
Mene yeh kahani pehle padi the lekin wahan yeh adhuri chod de gye the toh agrr aap ise yahan likh rhe ho toh please ise poora kijiyega,
आपने बिलकुल सच कहा है सर जी।
अभिनव अकेला महोदय ने इस कहानी को पूरा नहीं लिखा है।

मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूँगी अपने तरीके से।
लेकिन उसके लिए मुझे थोड़ा समय चाहिए होगा। क्योंकि गंदी-गंदी कहानियाँ लिखने में उतना ज्यादा समय और दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता। जितना ज्यादा एक साफ-सुथरी और प्यार मोहब्बत की कहानी लिखने कि लिए इस्तेमाल करना पड़ता है।

हमने कहानी शुरू की है तो पूरा जरूर करेंगे, लेकिन अभी मेरी अपनी लिखी हुई एक कहानी चल रही है। गंदी वाली
उसके पूरा होने के बाद ही इसको पूरा करेंगे।

बाकी यहाँ कुछेक पाठक को छोड़कर बाकी सब इस तरह की साफ-सुथरी और प्यार मोहब्बत की कहानियाँ पढ़ना पसंद नहीं करते।
इसलिए मुझे कुछ समय की दरकार है आप सब से।

साथ बने रहिए।
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
33,712
59,145
304
चौथा भाग

मैंने पलट कर देखा। वह अपनी आंखों से इशारा कर मुझे डांस टीम में जाने के लिए बोल रही थी। साथ ही वह अपने अंगूठे से लूजर (Looser) का इशारा भी कर रही थी।

इसके बाद मैंने कुछ भी नहीं सोचा सीधा डांस ग्रुप में चला गया उसके बाद फिर जो डांस किया कि वह सबके होश उड़ा देने वाला डांस था। लोग तो पहले से लड़कियो के डांस देख कर लड़कियों के डांस को ही सबसे बेहतरीन डांस मान कर बैठे थे। लेकिन जब हम लड़कों ने डांस किया तो सब लड़कियों का डांस चीनी कम पानी हो गया था। परफॉर्म खत्म होने के बाद मैंने सभी लोगों को ध्यान से देखा सारे लोग तालियां बजा रहे थे।

" भाई लड़कों में भी दम है " बैठे उन सभी मेहमानों में से किसी एक ने बोला। उनकी बात सुनकर मेहमानों की तालियां और तेजी से बजने लगी।

" क्यों दीपा डार्लिंग मेरा डांस कैसा लगा?" मैंने दीपा के पास जाकर उसके कानों में बोला।

" तुम्हें मेरा नाम कैसे पता हुआ? " दीपा आश्चर्यचकित होकर बोल पड़ी।

" दीपा जी हम भी थोड़ा स्मार्ट है। " मैंने थोड़ा चिढ़ाने वाली स्टाइल में बोला था।

पहले उसने अपनी आंखें चढ़ा ली फिर कुछ पल बाद मुस्कुराकर अपने अंगूठे से लूजर (Looser) का इशारा कर वहां से भाग गयी।

वह जितनी बार मुझे अपने अंगूठे से लूजर बोलती थी उतनी ही बार उससे प्यार और अधिक बढ़ जाता था। क्योंकि उसी वक्त उसके चेहरे पर असली खुशी और सादगी दिखाई देती थी। मैं दीपा को वहां से जाते देख ही रहा था कि मुझे खाने की मेज की तरफ कुछ लोगों की आवाजें सुनाई पड़ी मुड़कर दूसरी तरफ देखा तो कुछ लोग एक साथ झुण्ड बना कर खड़े थे ।मैंने वहां जाकर देखा। तो सुजाता मौसी किसी के ऊपर चिल्ला रही थी।

“अरे कैसे होटल में तुम लोग शादी कर रहे हो? यहां के वेटरों को तो तमीज से बात करना भी नहीं आता है” सुजाता मौसी गुस्से में बोल रही थी।

क्या हुआ मौसी ? ” मैं वहां पहुंचते ही बोला।

“जब मैंने इस बेटर से कॉफी मांगा तो इसने बोला अभी समय लग सकता है और जब मैंने पूछा क्यों ? तो यह बदतमीजी करने लगा ” मौसी अपनी सफाई देती हुई बोली।

बेटर उसी जगह पर अपने गाल को दाहिने हाथ से पकड़कर खड़ा था। मौसी ने इस बेटर को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। कुछ देर बाद वहां उस होटल का मैनेजर भी आ चुका था और वह अपने वेटर की ओर से माफी मांग रहा था।

वैसे मैं जानता था। बेटर की कोई गलती नहीं होगी बल्कि मौसी जानबूझकर ऐसा ड्रामा कर रही थी। मगर उस वक्त ये पता नहीं था कि आखिर यह सब कर के मौसी क्या साबित करना चाह रही थी ।

“ मौसी ये लोग माफी मांग रहे हैं इन्हें माफ कर दो अगली बार से ऐसा नहीं होगा” मैं मौसी को समझाते हुए बोला ।

“ क्या हुआ दीदी ? ” मेरी मां वहां पहुंचते ही सुजाता मौसी से बोली ।

“ अरे अब क्या पूछ रही हो! पहले पूछ ली होती तो इससे बढ़िया होटल और बहू तुम्हें बताती । मगर तुम लोग, तुम लोग मुझसे कभी पूछते ही कहाँ हो ?”

सुजाता मौसी यह बोलकर गुस्से से मुंह फुला कर वहां से चली गई । मौसी का यह ड्रामा देखकर वहां पर उपस्थित सभी रिश्तेदार आश्चर्य में थे।

कुछ समय बाद मैं अपने दोस्तों के साथ जयमाला वाली स्टेज के पास बैठा था। तभी उसी वक्त वहां 10-12 वर्ष की लड़की मेरे पास दौड़ी आई।

इनमें से छोटे भैया कौन है ? ” आकर बोली ।

“ मैं हूं।...क्या बात है ?... बोलो?” मैंने जवाब दिया।

“ यह लो आपके लिए दीपा दीदी ने भेजा है” उस बच्ची ने कागज का एक छोटा-सा टुकड़ा देते हुए बोली।
मैंने कागज का वह छोटा-सा टुकड़ा लेते समय इधर उधर देखा। वहां हम दोस्तों के अलावा कोई और नहीं था। मेरे सभी दोस्त उस छोटी सी बच्ची को ध्यान से देखे जा रहे थे आखिर ये लड़की हैं कौन ?

“ ये क्या है? ” मैंने उस कागज के टुकड़े को लेते हुए उस से पहले पूछा।

“ आप खुद ही खोल कर देख लो।” यह बोलकर लड़की वहां से चली गई।

मैं उस कागज के टुकड़े को खोल रहा था । मेरे सभी दोस्तों का ध्यान उसी कागज के टुकड़े पर ही टिका था। उस टुकड़े को खोलते समय मेरी दिल जोरो से धक-धक कर रहा था। उस वक्त मुझे लग रहा था किसी लड़की ने मेरे लिए लव लेटर लिख कर भेजा है। मैंने भगवान को याद कर उस कागज के टुकड़े को खोला।

“ दम है तो दूल्हे के जूते बचा लेना वरना.....”

कागज के टुकड़े में लिखा यह पढ़ कर अपनी नजर आगे की ओर किया। कुछ दूर पर कुछ लड़कियों का झुंड हम लोगों को देखकर खिलखिला कर हंस रहा था। उन लड़कियों में एक दीपा भी थी।

शाम के 6:00 बजने वाले थे। दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठ चुके थे। सभी मेहमान कुर्सी पर बैठे थे। पंडित मंत्रों का जाप कर रहा था और मैं भैया के सीधे थोड़ी दूरी पर बैठा था।

जहां से दीपा अच्छी तरह से दिख रही थी। उस वक्त दीपा ने हरे रंग की लहंगा-चुन्नी पहन रखा था। उस लहंगे –चुन्नी में उसकी सुंदरता उस वक्त पूरी तरह से निखर कर बाहर आई हुई थी।

उसके हसीन चेहरा से अपनी आंखें हटाने का जरा-सा भी दिल नहीं कर रहा था।

मैं जब भी उसे देखकर मुस्कुराता था, बदले में वह भी कभी-कभार थोड़ा मुस्कुरा देती थी।

जूता चुराने की धमकी मुझे अच्छी तरह से याद थी इसीलिए मैंने जूते की देखभाल के लिए अपने दोस्तों को जूते के पास ही बैठा रखा था और मैं इधर दीपा पर नजर रखे हुए था।

मैं जानता था अगर दीपा भैया का जूता छुपाने में कामयाब हो गई तो फिर हम लड़कों की बहुत बेइजती हो जाएगी । खाश कर दीपा तो लूजर (Looser)बोल-बोल कर प्राण ही ले लेगी ।

जब विवाह संपन्न हुआ तब सभी उपस्थित मेहमान-रिश्तेदार ने वर-वधू को चावल की अछत-फूल छीट कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उसके बाद जब भैया मंडप से निकलकर अपने जूते पहने ने के लिए अपना जूता खोजा तो जूता वहां पर नहीं था।

मैंने अपने दोस्तों की ओर देखकर पूछा,- “ भाई जूता कहाँ है ? ”


साथ बने रहिए।
 
15,615
32,145
259
nice update ..aakhir ladko ne bhi dance karke taarif bator li ..
mausi ka laga hi tha bewajah ka hungama hoga ,,ab shadi ho rahi hai tab bhi ye keh rahi hai ki achchi bahu dilati 🤣..
pehle laga ki us chitti me deepa ka number hoga par wo to jute chori karne se bachane ka challege tha 🤣🤣..
par ye jute chori kab ho gaye 🤔🤔..
 
1,445
3,073
159
बहुत ही बेहतरीन शुरुआत । आगे आने वाले अपडेट की प्रतीक्षा रहेगी
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
33,712
59,145
304
nice update ..aakhir ladko ne bhi dance karke taarif bator li ..
mausi ka laga hi tha bewajah ka hungama hoga ,,ab shadi ho rahi hai tab bhi ye keh rahi hai ki achchi bahu dilati 🤣..
pehle laga ki us chitti me deepa ka number hoga par wo to jute chori karne se bachane ka challege tha 🤣🤣..
par ye jute chori kab ho gaye 🤔🤔..
आपका धन्यवाद सर जी।

अभी तक लोग कहते थे कि लड़कियाँ किसी से कम नहीं होती, लेकिन यहां पर कहावत ही उलटी हो गई।

और मौसी का किरदार एकदम फिल्मी लग रहा है, बेवजह बखेड़ा खड़ा करना।
जूते कब चोरी हुए, ये तो आगे पता चलेगा।🤣🤣🤣

साथ बने रहिये।
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
33,712
59,145
304
बहुत ही बेहतरीन शुरुआत । आगे आने वाले अपडेट की प्रतीक्षा रहेगी
धन्यवाद सर जी।
साथ बने रहिएगा।
 
  • Like
Reactions: Qaatil

Qaatil

Embrace The Magic Within
2,218
13,573
159

Kya baat he Mahi Maurya 4 Update de diye, chalo Aaram se padhunga ise...😊
 
Top