समर करण के बताए हुए रास्ते पर चलता हुआ एक काली पहाड़ी नाम की जगह पर पहुंच जाता हैं जहां पर अखंडा बाबा का आश्रम था। बहुत ही खौफनाक जगह थी ये काली पहाड़ी। एक दम ऊंचाई पर स्थित । समर जैसे ही आश्रम के अंदर प्रवेश करता है वो उसे बाबा के चेले घेर लेते हैं । एक चेला जिसका नाम शेरा था उससे पूछता है : कौन हो तुम और यहां क्यों आए हो?
समर :मेरा नाम समर हैं और मुझे अखंडा बाबा से मिलना है।
शेरा उसे देख कर हंसता हैं और कहता हैं: लड़के अखंडा बाबा से मिलना कोई आसान काम नहीं हैं , पहले तुम्हे एक टेस्ट पास करना होगा। बोलो तैयार हो ?
समर: मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। बताओ क्या करना होगा मुझे ?
शेरा: तुम्हे सबसे पहले पवन को काबू में करना होगा , अगर कर लिया तो बाबा से मिलन हो जाएगा नहीं तो पवन तुम्हे चलने लायक नही छोड़ेगा।
समर: ठीक है , मैं तैयार हूं।
पवन एक जंगली सांड था जो कि बहुत खूंखार था जिसे आज तक कोई काबू में नहीं कर पाया था।
समर को एक मैदान में लाकर खड़ा कर दिया गया और सांड के दरवाजे का गेट जैसे ही खुला वो पागलों की तरह से दोड़ता हुए समर की तरफ आया । उसकी स्पीड इतनी तेज थी कि समर को कुछ सोचने का मोका मिलता उससे पहले ही वो एक ठोकर जड़ चुका था। समर दूर जाकर गिरा और दर्द से तड़प उठा, जैसे ही अगली बार सांड उसकी तरफ आया समर सावधान था। जैसे ही उसने मारने के लिए सिर उठाया समर बिजली की गति से बचा गया ।
सांड को और भी गुस्सा आया और वो इस बार और भी गुस्से से आया, लेकिन समर फिर से बच गया। लेकिन एक कब तक बचेगा और इसे काबू में कैसे करना है ये बड़ी बात थी।
तभी समर एक प्लान बनाता हैं और सीधा भागना शुरू कर देता हैं सांड उसके पीछे भागता हुआ आता हैं, रोज दौड़ने के कारण समर की गति बहुत अच्छी थी जिस कारण सांड उस तक नहीं पहुंच पा रहा था । समर ऐसे ही उसे चक्कर लगवा रहा था पूरे मैदान के । नतीजा ये हुआ कि सांड बुरी तरह से थक चुका था लेकिन अभी भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। इस बार समर भागते भागते मुड़ता नहीं हैं और जैसे ही वो मैदान कि दीवार के पास पहुंचता हैं वो एक दम नजदीक जाकर तेजी से हट जाता है और सांड अब तक गुस्से से पागल हो चुका था । वो एक जोरदार टक्कर समर को मारता हैं लेकिन सही वक़्त पर समर के हट जाने के कारण वो टक्कर दीवार पर पड़ती है जिससे सांड को आंखो के आगे तारे नाच गए थे। वो जोर से दर्द से बिलबिलाते हुए गिर जाता हैं और उसके गिरते ही समर उसके गले में एक पट्टा बांध देता हैं और उसके उपर बैठ जाता है। ये सब देख कर शेरा की आंखे आश्चर्य से खुल जाती हैं और वो ताली बजाकर समर का सम्मान करता है ।
शेरा: शाबाश नौजवान,
समर: अब तो मुझे बाबा से मिलवा दो मेरे पास वक़्त बहुत कम हैं
शेरा उसे लेकर अखंडा बाबा के पास जाता है जो ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए होते थे।
शेरा: बाबा ये समर हैं और इसने पवन को काबू में कर लिया है और आपसे कुश्ती सीखने यहां आया हैं।
बाबा पहले बार अपनी आंखे खोलते हैं और ध्यान से समर को उपर से नीचे तक देखा।
बाबा: क्यों सीखना चाहते हो ये सब ?
समर: बाबा मैं एक लड़की से प्यार करता हूं और उसकी ज़िंदगी खतरे में हैं बस उसे बचाना है।
बाबा: पिछले कुछ सालों से एक भीमा नाम का लड़का भी हमारे यहां सीख कर गया था और अब सुनने में आया है कि वो शिक्षा का गलत उपयोग कर रहा हैं और उसने एक लड़की को बंधक बना लिया है और अब उसे लोगो की रखैल बनाने की कोशिश में है
समर जैसे ही भीमा का नाम सुनता है उसके जबड़े भींच जाते हैं और गुस्से से उसकी आंखे लाल होकर किसी अंगारे की तरफ दहकने लगती हैं।
बाबा: जब से हमे भीमा की करतूत का पता चला हैं हमने पर्ण किया हैं अब हम किसी को भी शिक्षा नहीं देंगे।
समर का चेहरे का रंग फीका पड़ जाता है । समर बोलता है: बाबा मैं उसी भीमा को हराने के लिए ये कुश्ती सीखना चाहता हूं क्योंकि उसने जिस लड़की माही को उठाया हैं मैं उसी से प्यार करता हु।और में आपको वचन देता हूं कि अगर आप मुझे सिखाएंगे तो में कभी भी आपकी शिक्षा का अपमान नहीं होने दूंगा। ये मेरा वचन हैं।
बाबा जैसे ही सुनते हैं कि ये भीमा को हराना चाहता है तो उनकी आंखे चमक उठी थी।
बाबा: ठीक है बेटा मैं तुम्हे सिखाऊंगा लेकिन टीम ज़िन्दगी में सिर्फ एक ही कुश्ती करोगे और वो भी उस लड़की को बचाने के लिए। उसके बाद तुम सारी शिक्षा भूल जाओगे और तुम्हे चाहकर भी कुछ याद नहीं रहेगा। ये मेरा श्राप होगा।
समर : धन्यवाद बाबा जी, मैं खुद भी नहीं लड़ूंगा क्योंकि मैं सिर्फ माही को बचाने के लिए सीख रहा हूं
बाबा: शेरा बेटा आज से तुम इसकी शिक्षा शुरू करो।
शेरा: जैसी आपकी आज्ञा बाबा जी।
अब समर की ट्रेनिंग शुर हो चुकी थीं। उसके शरीर में फुर्ती लाने के लिए उसके पीछे कभी जंगली कुत्ते छोड़ दिए जाते तो कभी आदमखोर जानवर , कभी उसके शरीर को मजबूत बनाने के लिए डंडों से पीटा जाता तो कभी उसे उपर पहाड़ी से फेंक दिया जाता । बहुत ही खतरनाक ट्रेनिंग थी ये
रोज सुबह शाम उसे जंगल की दुर्लभ जड़ी बूटियां पिलाई जाती और उससे योग कराया जाता ।
धीरे धीरे समर एक अच्छा पहलवान बनता जा रहा था।
उधर माही को जैसे ही वो औरते कमरे में ले जाती हैं माही डर जाती हैं। वो औरतें हसने लगती है ।
एक औरत: खूबसूरती वैसे तो औरत का गहना मानी जाती हैं लेकिन यहां कबीले में औरत का खूबसूरत होना उसके लिए किसी अभिशाप से कम नहीं होता। अब देखना भीमा को हरा पाना मुश्किल होगा और फिर दो महीने बाद तुम्हारी सुहागरात होगी वो भी सबके सामने । जहां तुम मैदान के बीच में नीचे पड़ी हुई चुद रही होगी और सभी लोग तुम्हे देख रहे होंगे।
दूसरी औरत:मैंने सुना है कि अभी कुछ दिन पहले भीमा ने एक औरत को इतना बेदर्दी से चोदा कि उसकी मौत हो गई और ये तो हैं ही इतनी नाजुक । पता नहीं इसका क्या हाल होगा।
माही का दिल बैठता जा रहा था उनकी बाते सुनकर और इसकी आंखो से आंसू निकल पड़ते हैं।
वो औरतें हसने लगती हैं उनका रंग बिल्कुल काला था और वो सब माही से मन ही मन जल रही थी।