- 13,191
- 34,451
- 259
बहुत-बहुत धन्यवाद मित्रकहानी बहुत अच्छा था और इस दौरान सफर भी बहुत सुहाना रहा। रिश्तों के बिच दिवारे गिरा तो वही हवस में अंधे जालिमों से भी रूबरू हुआ। कुछ ऐसी लोगों से भी परिचय हुआ जो और को सिर्फ भोग की वस्तु समझता था और अपने मुताबिक चलने पर मजबुर करता था। बहुत खूब लिखा उम्मीद करता हूं जल्दी ही आपके द्वारा लिखा ऐसा ही मनोरम कहानी पढ़ने को मिलेगा जब भी नहीं कहानी शुरू करों मुझे टैग करना न भूलिएगा मैं आपकी लेखन विद्या का कायल हों गया हूं।
अदभुत अतुलनीय लेखन कौशल