6:30 रात के खाने की घंटी बज गई। सब कैदी अपने अपने बैरक से बाहर निकल खाने की लाइन में लगने लगे। जब तक किंजल लाइन में लगी, लाइन लंबी हो चुकी थी। खाने का टाइम 8 बजे तक था।
सभी कैदियों को प्लास्टिक की प्लेट, कपड़े की एक जोड़ी, कंबल, चादर और तौलिया मिलता था। किंजल अपनी प्लेट में खाना लेकर एक तरफ जमीन पे बैठ गई। उसकी।प्लेट में दाल, चावल और रोटी थी। सुबह से भूखी किंजल को वो पानी जैसी दाल और चावल भी अंदर हो रहे थे।
"हाय!"
किंजल ने चौंक के देखा।
"पढा मैंने तेरे बारे में अखबार में। प्यार मोहब्बत में दिमाग काम करना बंद कर देता है। जो हुआ सो हुआ।"
पास बैठते हुए एक 21 साल की लड़की बोली। किंजल बिना कुछ बोले उसे देखने लगी और खाना खा रही थी। जेल के खाने की आदत तो उसे लॉकअप में ही हो गई। पर यह लाइन में लगने की आदत उसे अब बनानी थी।
"तुम यहां क्यों हो?" धीमी की आवाज में किंजल ने पूछा। वो पूछने में भी घबरा आ रही थी। उसे पता था जेल में जितना चुप रहेगी उतना सुरक्षित रहेगी।
"ड्रग्स। वैसे मेरा नाम सोनिया है। मुझे भी मेरे आशिक ने फसाया । उसके प्यार के चक्कर में फस के मैं भी ड्रग्स की डिलीवरी करने चली गई। और पुलिस वहां पहले से फील्डिंग लगाकर बैठी थी। किस्मत में यह जेल लिखी थी। घर वालों ने भी मुंह मोड़ लिया।"
तभी एक 35 साल की औरत उनके पास आकर बैठ गई। गोरा रंग और कसा हुआ बदन किसी अच्छे घर की लग रही थी। किंजल को बहुत गहरी नजर से देख रही थी।
"बस कर मौसी ज्यादा ध्यान से मत देख।"
"यह शिफा मौसी है हमारे ग्रुप में हम प्यार से इसको मौसी बोलते हैं। तू भी हमारे ग्रुप में रहे कोई तकलीफ नहीं होगी।"
"ग्रुप मतलब?" किंजल ने दबी सी आवाज में पूछा।
"मतलब यहां अकेले गुजारा नहीं है। किसी ग्रुप में रहेगी तो ठीक रहेगी। ग्रुप मतलब एक दूसरे का ध्यान रखना, आपस में काम बांट कर करना ताकि सबके अपने-अपने काम हो जाए। जेल का मौसम तू जितनी जल्दी समझ ले उतना अच्छा है तेरे लिए।"
इतने में घंटी बज गई। सबका बैरक में वापस जाने का टाइम हो गया। तीनों अपनी जगह से उठ गए और अपने अपने बैरक की तरफ चल पड़े। और सब की गिनती शुरू हो गई।
जेल में एक अलग ही सिस्टम काम करता है। एकदम का वह होता है जो इस सिस्टम में पिसता है। दूसरा तबका इसको चलाता है। और एक तबका इस सिस्टम पर राज करता है। सिस्टम में बिना पिसे जेल में कोई रह नहीं सकता। शिफा और सोनिया इस सिस्टम में चला रहे थे। किंजल बहुत जल्द इस सिस्टम में पिसने वाली थी।
...........