इसमे कोई संदेह नही कि कहानी की रचना - शैली सजीव और प्रभावोत्पादक है। वर्णन की भाषा थोड़ी कठीन लेकिन दिलचस्प है। लेकिन यह भी सच है कि आपकी भाषा सरल वर्णनात्मक भी नही है। ऐसा प्रतीत होता है कि मै कोई साहित्यिक या अव्यावसायिक उपन्यास पढ़ रहा हूं।
क्योंकि जो कहानियाँ व्यवसायिक होती है वहां भाषा सरल और आसानी से समझ मे आने वाला होता है। पर आपने रचनात्मक एवं सृजनात्मक शैली का प्रयोग किया। शब्दों मे त्रुटि हो सकती है लेकिन आप के महान कोशिश मे नही।
वैसे हाॅरर प्रीफीक्स मे आपको रीडर्स बहुत ही कम मिलेंगे कारण अधिकतर रीडर्स की सेक्सुअल स्टोरी पढ़ने की च्वाइस। इसलिए निराश बिल्कुल न होने का। आप बहुत ही जबरदस्त लिख रहे है। ऐसे ही लिखते रहिए। इस एक स्टोरी की बदौलत आप इस फोरम पर याद किए जायेंगे।
सभी अपडेट बहुत ही खूबसूरत थे भाई।
वेटिंग नेक्स्ट अपडेट ।