सबसे पहले तो आपको और इस थ्रीड के सभी रीडर्स को होली की हार्दिक बधाई ।
क्षेत्रपाल का यह दुश्मन तो सच में बहुत ही डेयरिंग है । लेकिन यह है कौन ? यह तो श्योर है कि उसकी एंट्री पहले ही इस कहानी में हो चुकी है ।
जितना साधन संपन्न वो लग रहा है उससे शक यश के फादर पर ही जा रहा है । ऐसी हरकतें कोई आम इंसान नहीं कर सकता ।
राॅकी का नंदिनी को इम्प्रैश करने के लिए रेडियो एफ एम ९७ वाला प्लान भी मेरे समझ से परे है । आखिर वो करना क्या चाहता है ? नंदिनी को " मानव क्रमिक विकास - २१ वीं सदी और औरत " पर अपनी राय रखनी है । इससे क्या भला होने वाला है राॅकी को ?
वैसे सबके मजेदार वीर और अनू की केमिस्ट्री है ।
वीर का कहना है कि वो फुर्सत में बाॅल को जम के पकड़ेगा , अच्छी तरह से दबाकर पकड़ेगा , कसकर पकड़ेगा । वो किस बाॅल की बातें कर रहा है ? कहीं वो वही तो नहीं करने वाला है जो मैं सोच रहा हूं । अगर ऐसा है तो कोई बात नहीं । थोड़ा बहुत इरोटिक सीन भी पढ़ने को मिल जायेगा ।
वो अनू के भोलेपन का मजा उड़ा रहा है वो । पता नही अनू सच में इतनी ज्यादा भोली भाली है या भोली बनने की एक्टिंग कर रही है !
दास सर की प्रोमोशन हो गई। मुझे लगता है आगे चलकर वो भी विश्व के तरकस में अनेक तीरों में से एक तीर होंगे जिसका प्रयोग क्षेत्रपाल के खिलाफ किया जायेगा ।
दोनों अपडेट्स बहुत ही बेहतरीन थे ब्लैक नाग भाई ।
हमेशा की तरह । आउटस्टैंडिंग ।