कहानी का अपडेट लिखना मुश्किल भरा काम है
पहले प्लॉट का Skeleton मतलब कंकाल बनाना पड़ता है
फिर उसमें घटना, संघटन व वार्तालाप का मांस व लहू भरना पड़ता है
फिर उसे आकार देना पड़ता है फिर उसे सबके समक्ष लाना पड़ता है
फिर भी उसमें कुछ खामियां रह जाती हैं
हाथ जोड़ कर उन्हें नमस्कार करता हूं जो इस थ्रेड में एक प्रोफेशनल की तरह कहानी प्रस्तुत करते हैं...
मैं कोई लेखक नहीं हूँ फिरभी कहानी अपनी धारा से भटक ना जाए इसलिए उतना ही प्रयत्नशील हूँ
कल ही रोमांच व रहस्य को बरकरार रखते हुए अगला अपडेट प्रस्तुत करूंगा
धन्यबाद