राजगढ़ एक ऐसा तिलस्म है जहां से कोई भी बचकर वापस नहीं आ सकता । भैरव सिंह क्षेत्रपाल का अभेद्य किला है वो । विश्व प्रताप महापात्र को उसका किला ध्वस्त करने के लिए भैरव सिंह के सिपहसालारों में से किसी को तोड़ना होगा और अगर ऐसा सम्भव नहीं है तो फिर उसके फेमिली के किसी सदस्य को अपने जाल में फंसाना होगा । मुझे कमजोर कड़ी रूप नंदिनी ही दिखाई दे रही है । इसके साथ साथ कानून का सुरक्षा कवच भी धारण करना जरूरी है और इसके लिए तापस और प्रतिभा से बेहतर और कौन होगा !
बाकी संसाधन वैदेही व्यवस्था कर सकती है । वो जरूर राजगढ़ के चप्पे-चप्पे से वाकिफ होगी ।
यह उसके लिए प्लस पॉइंट है कि उसने जेल में रहकर भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर ली है और वकालत की डिग्री भी हासिल कर ली है ।
वैसे नंदिनी का छठी ग्रूप भी लगता है आगे चलकर काफी काम आने वाला है । जरूर भैरव सिंह और उनके साथियों को छठी का दूध पिला देगी ।
अब तो इंतजार है कि कब विश्वा जेल की कालकोठरी से बाहर आए और युद्ध का सिंहनाद घोषित करे ।
बहुत ही बेहतरीन अपडेट था भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।