अच्छी स्टोरी वो भी होती है जिसके हर किरदार के उपर लेखक ने भारी मेहनत किया हो । प्रत्येक किरदारों के कैरेक्टर को उचित तरह से गढ़ने में अथक प्रयास और बुद्धि की जरूरत होती है ।
और ऐसा इस कहानी में भी किया गया है । चाहे संक्षिप्त में ही हो पर मजबूती से किया गया है ।
यश का कैरेक्टर भी बहुत बढ़िया लिखा है आपने ।
बहुत सारे पावरफुल और तेज तर्रार वाली फौज से मुकाबला करना है विश्व को । ऐसा लगता है जैसे वीरों से भरी हुई चक्रव्यूह में अकेला अभिमन्यु जुझ रहा है ।
विक्रम का किरदार पहले उतना उभर कर सामने नहीं आया था जितना अब उभर कर सामने आ रहा है । उसकी बातों में बुद्धिमत्ता झलक रही है ।
जयंत सर के साथ भी यही कह सकते हैं । मात्र तीन चार अपडेट्स में उनकी एक अलग पहचान सी बन गई । रीडर्स के दिल में बसेरा बना लिया उन्होंने ।
इस अपडेट में भी उनकी जिरह लाजवाब रही । साइक्लोजी भी बहुत बढ़िया रीड करते हैं वो ।
एक बार फिर से आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ब्रदर ।
नये साल की हार्दिक बधाई आपको एवं आपके परिवार को ।