• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller शतरंज की चाल

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,976
38,848
259
#अपडेट २८


अब तक आपने पढ़ा -


आने वाले दिन मुझे क्या क्या दिखने वाले थे इन सब की चिंता करते हुए मैं नई दिल्ली स्टेशन पहुंच चुका था। अब मुझे बस इतना पता था कि मेरी मदद बस बाबूजी ही कर सकते हैं, इसलिए मैं सीधा उनके ढाबे पर पहुंच गया....


अब आगे -


मैं दिल्ली रात के करीब 8 बजे पहुंचा था, और मुझे ये तो पता था कि अब तक मेरी न्यूज और फोटो लगभग सब कोई देख चुका होगा, इसीलिए मैने ज्यादा रिस्क न लेते हुए, साइकिल रिक्शा से, वो भी बदल बदल कर वहां पहुंचा, इन सब में लगभग 2 घंटे लग गए और ये समय ढाबे को बढ़ाने का था। पर फिर भी मैने पूरा एहतियात रखते हुए ढाबे से कुछ दूर ही रिक्शा छोड़ कर छुपते हुए उधर बढ़ा। दुनिया में अभी मुझे किसी पर कोई विश्वास नहीं था, सिवाय बाबूजी के।


बाबूजी और जॉली भैया बाहर ही बैठे कुछ बातें करते दिख गए मुझे। आस पास के वातावरण को देख कर ऐसा नहीं लगा कि पुलिस मुझे यहां पर ढूंढने आई है। मैं हिम्मत करके उन दोनों के सामने पहुंचा।


"बाबूजी?" आंखों में आंसु भरे हुए मैं उनके सामने जा कर खड़ा हो गया।


"मेरे बच्चे।" इतना बोल कर उन्होंने मुझे गले से लगा लिया। उनकी आंखे भी भरी हुई थी।


जॉली भैया, "बाबूजी, मनीष। मेरे पीछे आओ आप लोग।"


जॉली भैया अपनी दुकान की ओर मुझे और बाबूजी को ले कर चल दिए। उनकी दुकान के पीछे से एक सीढ़ी ऊपर के माले पर जाती थी, उससे हो कर हम ऊपर पहुंचे, यहां भी कुछ दुकानें बनी थी, पर सब बंद थी, शायद इनको गोदाम बना कर रखा गया था। एक दुकान का ताला खोल कर जॉली भैया ने हमको अंदर बुलाया। येp गोदाम ही था, जिसमें कुछ पुराने प्रिंटर, कंप्यूटर का कुछ सामान और कुछ फर्नीचर था। हमारे अंदर आते ही उन्होंने दरवाजा बंद किया और पीछे की ओर एक और दरवाजा खोल कर हमें बुलाया। यहां पर फिर एक सीढ़ी थी, पर ये लोहे की थी, और ऊपर एक और कमरा जैसा था। देखने से ये दुछत्ती जैसा लग रहा था। ऊपर एक अच्छा कमरा था, जिसमें एक बिस्तर लगा था, और कमरे में एक आदमी की जरूरत का सारा सामान था। एक कोने में एक कंप्यूटर भी लगा था।


"आप यहीं रुको, मैं अभी आया।" हमें वहां छोड़ कर जॉली भैया नीचे चले गए।


"बाबूजी, मैने कुछ नहीं किया।"


"जनता हूं मेरे बच्चे, अब तू कुछ नहीं बोलेगा अभी। बस आराम कर।"


तभी जॉली भैया एक थाली में खाना लेकर आ गए, साथ में एक 15 16 साल का लड़का भी था, जो पानी ले कर आया था।


"चल खाना खा, और आराम कर, ये कमरा जॉली ने खुद के लिए बनाया है, कभी कभी उसे रात भर भी काम करना होता है, इसीलिए।"


मैं चुपचाप खाना खाता रहा, कोई भी किसी से कुछ नहीं बोला। मेरे खाना खाते ही वो लड़का थाली ले कर चला गया।


"अब आराम कर पुत्तर, हम सुबह आते हैं, तुम यहां फिलहाल सबसे सुरक्षित जगह पर हो।"


ये बोल कर दोनों चले गए, और दरवाजा बाहर से ही लॉक कर दिया। कमरे में ही अटैच बाथरूम था तो फिलहाल सुबह तक तो यहां रुका जा सकता था।


बिस्तर पर लेट कर मैं सोने की कोशिश करने लगा, पर मित्तल सर की वो हालत बार बार मुझे परेशान कर रही थी, अब तक जो भी हुआ मैं उसी के बारे में सोचता हुआ नींद के आगोश में आ गया।


सुबह बाबूजी के जगाने से मेरी नींद खुली। वो मेरे लिए कुछ कपड़े ले कर आए थे। और मुझे फ्रेश होने के लिए बोला। मैं भी नहा कर उनके लाय कपड़े पहन कर बाथरूम से बाहर आया, तब तक जॉली भैया भी आ चुके थे और उन्होंने नाश्ता भी मंगवा लिया था।


नाश्ते के बाद बाबूजी ने मुझसे कहा, "अब बोल बच्चे ये सब कैसे हो गया?"


मैं नेहा के आने से ले कर अब तक का सारा वाकया उन दोनों को बता दिया।


"दिमाग कहां गया था तेरा?" बाबूजी मुझे डांटते हैं।


"दार जी, कभी कभी दिमाग नहीं चलता। क्या करिएगा? आप भी नेहा से मिले हैं, वो गलत लगी क्या आपको?" जॉली भैया ने बाबूजी से कहा।


उनकी बात सुन कर बाबूजी के तेवर कुछ नर्म हुए, "चलो फिलहाल तो तुम यहीं रहो जब तक बाहर का माहौल सही नहीं हो जाता।"


"जी बाबूजी।" मैने सर झुकाए हुए कहा।


जॉली भैया मेरे पास आए और एक फोन मुझे देते हुए कहा, "इसे रख अपने पास, और देख कौन है जो वहां तेरी मदद कर सकता है। क्योंकि जो भी है वो मित्तल साहब के घर के अंदर का है या बहुत ही करीबी है वो, इसलिए उनसे तो दूर ही रहना।"


ये एक कीपैड वाला फोन था। उनके जाने के बाद मैने समर को फोन लगाया।


दो रिंग के बाद ही उसने फोन उठाया, "हेलो?"


"मैं हूं, सुरक्षित जगह पहुंच गया हूं।"


"रॉन्ग नंबर।" ये बोल कर उसने फोन काट दिया।


कुछ देर बाद मेरे फोन पर एक नए नंबर से कॉल आया। पहले तो मैं डर गया उसे उठाने में, फिर हिम्मत करके मैने उसे उठाया।


"ह.. हेलो।"


"समर बोल रहा हूं, वो फोन ड्यूटी वाला है, इसीलिए इससे बात कर रहा हूं। ठीक से पहुंच गया न भाई?" उसकी आवाज में चिंता थी।


"हां, और अभी सुरक्षित हूं। और..."


मैं कुछ आगे बोलता उससे पहले ही समर ने कहा, "जगह का नाम बताने की जरूरत नहीं है। बस जगह सुरक्षित होनी चाहिए तुम्हारे लिए।"


"हां यार, एकदम सुरक्षित जगह है फिलहाल। तुम बताओ, वहां क्या हाल है? मित्तल सर कैसे हैं?"


"यहां हाल बेहाल है भाई। अभी संजीव की लाश भी मिली है, शहर के बाहर वाले बीच पर, पत्थरों के बीच में थी, बदबू आने पर पता चला। उसको भी गोली से ही मारा गया है। और मित्तल सर और संजीव दोनों को एक ही रिवॉल्वर की गोली लगी है। और वो तुम्हारी रिवॉल्वर है। वही रिवॉल्वर मित्तल सर की study से बरामद हुई, जिस पर तुम्हारी ही उंगलियों के निशान हैं। Study में ही तुम्हारी और नेहा की कई अंतरंग फोटो, और वो पास वाला एनवेलप मोटरसाइकिल की डिक्की में रखते हुए फोटो, और संजीव पर पिस्तौल तानते हुए फोटो भी है, इन सबसे लूट में तुम्हारा और नेहा का कनेक्शन बताया जा रहा है, और मित्तल सर को ये बात पता चल गई इसीलिए तुमने उनको मारने की कोशिश की।"


ये सुन कर मेरे होश फिर से एक बार उड़ गए। जहां तक मुझे याद था, study में सर की टेबल पर या और आस पास कहीं कोई फोटो या जगह नहीं दिखा था मुझे।


"मित्तल सर अभी भी बेहोश हैं, शायद कोमा में चले गए हैं। अब तो भगवान से दुआ करो कि वो बच जाएं। गोली उनके दिल को छूती हुई निकली है। Excessive blood loss से अभी भी होश में नहीं आए हैं।"


"यार, किन चक्करों में फंस गया हूं मैं।"


"जो भी है, अब वहां बैठ कर दिमाग लगा और कोशिश कर कि कहां से इसका कोई सिरा मिलता है। चल भाई अब रखता हूं। मैं ही कॉल करूंगा अब से, तुम मत करना। क्योंकि की जरूरी नहीं इसी नंबर से ही बात करूं आगे।" ये बोल कर उसने फोन रख दिया।


मैं बेहद पसोपेश में था, पूरी घटनाओं को बार बार याद करके सोच रहा था कि कैसे कोई सिरा मिल सकता है। तभी मेरे कमरे में जॉली भैया आ जाते हैं।


"मनीष, तुझे कुछ दिखना है मुझे।" उन्होंने कहा और साइड में रखा कंप्यूटर ऑन कर दिया।


उसके चालू होने के बाद उन्होंने फेसबुक खोला और मुझसे कहा, "देख मुझे गलत मत समझना, पर मैं जब भी किसी से मिलता हूं तो मेरी आदत है कि सोशल मीडिया पर उससे कनेक्ट होने की। इसी कारण उस दिन तुम्हारे जाने के बाद मैं नेहा को फेसबुक पर ढूंढा तो मुझे ये मिला।" बोल कर उन्होंने एक प्रोफाइल मेरे सामने खोल दी।


प्रोफाइल में नेहा वर्मा का नाम था, और उसकी एक बहुत पुरानी फोटो, लगभग 7 8 साल पहले की थी। उसमें कुछ ज्यादा पोस्ट तो नहीं मिले, जो भी थे वो कुछ सस्ती शायरी टाइप थे, जो उस समय sms से भेजी जाती थी एक दूसरे को। न कोई फोटो थी ऊपर में। तो मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आया। फिर जॉली भैया ने प्रोफाइल में एक एल्बम खोला जो my love के नाम से बना था। और उसमें भी 3 4 फोटो ही थी। एक में एक टेडी बियर था, जिसके नीचे लिखा था, first gift of my love. और एक कार्ड की फोटो थी। उसको खोलने पर एक प्रोपोज कार्ड था, और उसमें अंदर में एक दिल बना कर उसमें Neha loves Bittu लिखा था। एक दो ऐसे ही और कार्ड की फोटो थी उसमें। ये सारी फोटो लगभग 7 8 साल पहले ही अपलोड की ही थी। ये देख कर मुझे एक झटका लगा, क्योंकि अगर जो ये बिट्टू ही संजीव था, तो उससे तो वो 5 साल पहले ही मिली थी। तो फिर ये था कौन?


"मैं तुझे इस बारे में बताना चाहता था, लेकिन फिर मुझे याद आया कि नेहा की तो पहले ही शादी हो चुकी थी, इसीलिए मैने फिर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पर आज फिर से मुझे इसकी याद आ गई तो सोचा तुम्हे बता दूं, शायद कुछ काम आ जाय।"


"थैक्यू जॉली भैया, पर नेहा ने इस बिट्टू के बारे में मुझे कुछ नहीं बताया था। खैर देखता हूं, ये कभी न कभी तो काम आएगा ही।"


फिर कुछ इधर उधर की बात करके जॉली भैया भी चले गए। दिन ऐसे ही बीतने लगे।


देखते ही देखते लगभग एक महीना बीत गया। मैं कमरे से बाहर नहीं निकलता था। खाना पीना समय पर आ जात था, सुबह शाम बाबूजी और जॉली भैया भी मुझसे मिलने आते थे। जॉली भैया ने उसी कंप्यूटर में टीवी का कनेक्शन भी लगवा दिया जिससे मुझे कुछ खबरें भी मिलने लगी। समर से भी बीच बीच में बात होती रहती थी। उसने बताया कि उसे इस केस से हटा दिया गया है, और इसमें मित्तल परिवार का ही हाथ है, क्योंकि वो लोग जानते हैं कि समर और मैं दोस्त हैं। फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली थी पुलिस को। और अभी इस केस को दूसरे SP, अमरकांत लीड कर रहे थे। वो बहुत कड़क पुलिस वाला था। और समर ने बताया कि वो थोड़ा ख़ाऊ टाइप भी है। मतलब रिश्वत वगैरा भी लेता है। समर और उनकी बहुत ज्यादा बनती भी नहीं थी। मित्तल सर की हालत अभी भी वैसी ही थी।


न्यूज में से अब इस केस पर से धीरे धीरे लोग का इंटरेस्ट कम होने लगा था, और न्यूज वाले भी अब इस न्यूज को ज्यादा नहीं दिखता थे। शेयर मार्केट में भी मित्तल ग्रुप के शेयर अब स्टेबल हो रहे थे। श्रेय और महेश अंकल ने अब कुछ पकड़ बना ली थी कंपनी पर।


दिन ऐसे ही बीत रहे थे...

 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,976
38,848
259
Manish ke liye bas ek hi sabd bacha hai " laut ke buddhu ghar ko aaye" babu ji hi aasra denge, main bhi yahi soch raha tha ki, wo dhabe wala hi bacha sakta hai use :approve:
Samar hi kaam ka aadmi hai, manish to chutiya hi hai:sigh:
Nice update 👌🏻

Suprb apdet Bhai

Bahut hi badhiya update diya hai Riky007 bhai....
Nice and beautiful update....

Awesome update

तो मित्तल अभी जिन्दा है और मित्तल की जिंदगी से ही मनीष की भी जिन्दगी जुड़ गयी है

Nice update....

कसम उड़ानछले कि समर तो यारों का यार हे।
इस प्यार के चोदे मनीष की तो नेहा ले रही थी,वो भी कुत्ता बनाके 😄


श्रेय नीचे से ऊपर आया, प्रिया रिवॉल्वर हाथ में लेने के बाद आई, बहुत केमिकल लोचा है इधर,

लेकिन अभी मित्तल साहब फिरोज खान साहब की स्टाइल में कहेंगे नोट टू वरी माई बॉय अभी हम जिंदा हैं, आइसा अपुन को लगता है मामूलोग ,बाकी होगा वोहिच जो तुम सोच के रखा ।

Nice update....

मनीष साहब वास्तव मे छल - कपट और प्रपंच से परे है ।
पढ़ाई लिखाई , हाई एजुकेशन , धन दौलत की प्रचुर उपलब्धता यह नही दर्शाता कि वह इंसान दिमाग से भी तेज होगा ! यह सब उसके विरासत , उसके कठोर कर्म और भाग्य की वजह से भी हो सकता है ।
इस अपडेट मे भी यही दिखाई दिया कि वह एक साधारण सोच वाले इंसान है । समर साहब ने उनके कमी को फिर से उजागर किया ।
वैसे यह कोई शर्मिंदगी की बात नही है । आम इंसान थोड़ी थोड़ी सी संवेदनशील चीजों पर बहक जाता है ।

मनीष साहब को अपने कुल देवता , पितर और आराध्य देव की प्रार्थना करनी चाहिए कि रजत मित्तल साहब साहब बच जाएं ! मित्तल साहब का बयान ही उन्हे निर्दोष साबित कर सकता है ।

लेकिन एक बात तो लगभग सभी रीडर्स को खटक रही है और वह है प्रिया का ऐन मौके पर पहुंच जाना जब मनीष साहब के हाथ मे रिवाल्वर है । हमारे एक रीडर बंधु ने श्रेय के बारे मे भी यही हिंट दिया ।
यह निस्संदेह जांच का विषय होना चाहिए ।

खुबसूरत अपडेट रिकी भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।

बहुत ही शानदार और लाजवाब अपडेट है भाई मजा आ गया
क्या मित्तल साहब को गोली मारने वाला घर का ही हैं या कोई और जो मनिष को फसा कर अपना उल्लु निकाल सके
क्या समर मनिष को बचाने के लिये एडी चोटी का जो लगा कर उसे बचा पायेगा
ढाबे वाले बाबुजी किस तरहा से मनिष की मदत करते है
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा

बचपन में मैं और मेरे साथी एक शब्द का इस्तेमाल करते थे "गऊ"!
ये दो शब्दों के मेल था - धा और ल्लू।

मनीष वाक़ई गऊ है। अभी भी वो नेहा के प्रपंच में फंसा हुआ है और एक दूसरे ही जंजाल में फँस गया।
ऐसे कौन निरी मूर्खता वाला काम करता है भाई? इस आदमी से बिज़नेस सम्हलेगा? वाक़ई?

ठीक है, आप किसी और को धोखा न दें, लेकिन कम से कम स्वयं तो बार बार धोखे न खाएँ! ये कोई अच्छाई नहीं।
कम से समर उसके साथ है। एक मिनट -- समर उसके साथ है? या वो भी एक अलग ही प्रकार का छल है?

मित्तल दादा की हत्या करने का प्रयास हो चुका। मतलब घर का भेदी है कोई।
उसकी बेटी प्रिया ही तो नहीं? उसी को नुकसान होना था सबसे बड़ा मनीष के "परिवार" में बने रहने से।

Oh teri ki ye kya ho gaya kisi ne Mittal sir ko maar dia bhala esa karke kisko kya milega
Lagata hai koi bahut badi saajish rach raha hai yaha par jiska shikaar anjane me Manish ho gaya
Ab halat dekh ke esa lag raha hai mujhe
.
Bahut suspense full update raha ye wala Riky007 bhai

Bahut hi umda update he Riky007 Bhai,

Manish kisi tarah se mittal sir ke ghar se bach nikla..........

Samar ki madad se vo shahar chhodne me bhi kamyag ho gaya................

Babuji ke dhabe par aakar hi use thoda chain milega............

Ye samar har jagah lagbhag sahi samay par pahuch jata he, kahi ye bhi to shamil nahi he is kaand me????

Keep rocking Bro

Hamare dost log to har chij ke chutiya hi use karte hai :eekdance:
Universal word hai
Murkh ho to chutiya ho,
sidhe ho to chutiya ho
Jyada shane ban rahe lekin kaam bigad gaya to bhi chutiya ho :lol1:

कितने भले लोग!
जितना इन्होंने मनीष के लिए किया शायद ही कोई करता।
सगे रिश्ते भी ईर्ष्या का शिकार हो जाते हैं, कमाल हो आप सरदारजी और जॉली भैया।🫡

Manish ko Samar jaisa dost mila hai yeh uski khuskismati hai jo uske bure samay me kam aa raha hai. Romanchak. Pratiksha agle rasprad update ki
अपडेट पोस्टेड 🙏🏼
 

Localmusafir

New Member
53
151
48
ये गलत बात है , बिट्टू तो सिलेबस में ही नहीं था हमारे, ये सिलेबस के बाहर का सवाल है।

मनीष को तो अब इस त्रिमूर्ति का ही सहारा है(समर, जोली और बाबा)

ये बिट्टू कही हमारा ध्यान बंटाने तो नहीं आया है, या ये किसी मित्तल का छद्म नाम तो नहीं,

बाकी प्लानिंग तो वर्षों पुरानी लगती है क्योंकि एकदम से कोई निकल के आगया कंपनी में हिस्सा लेने, वही नहीं रहेगा तो कंपनी तो अकेले की ही रहेगी।

महीने भर होगया मनीष को अब इसके दाढ़ी वाडी बढ़ाओ और बाहर निकलो इसको इस चूहेदानी से ताकि शिकार करे या शिकार बने,

जबरजस्त भावुक और सराहनीय अपडेट हैं
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,976
38,848
259
अब ये बिट्टू कौन है?
ये बिट्टू बहुत अहम किरदार होगा/होगी कहानी में।
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,976
38,848
259

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,976
38,848
259
Top