• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

DEVIL MAXIMUM

"सर्वेभ्यः सर्वभावेभ्यः सर्वात्मना नमः।"
6,307
29,437
204
# 26 .

“लगता है, लाश लेकर भागने वाले को पहले से ही पता था कि कुत्ते का सहारा लेकर उसे पकड़ा जा सकता है। इसलिए उसने ब्रूनो को ‘चकमा ‘ देने के लिए दो खंभों के बीच गणित के ‘8‘ की डिजाइन में भागकर उसे चकमा दे दिया।“ तौफीक ने ब्रूनो को खंभों के बीच चक्कर लगाते हुए देखकर कहा।

“इसका मतलब अपराधी बहुत चालाक है।“ सुयश ने सबको देखते हुए कहा-
“उसको पहले से ही पता था कि उसका पीछा कुत्ते से करवाया जा सकता है। इसलिए उसने पहले से ही उसका इंतजाम कर रखा था।“

“लेकिन कैप्टन अपराधी को ब्रूनो के बारे में कैसे पता चला ? जबकि यह बात तो बहुत कम लोग ही जानते थे।“ असलम ने आगे बढ़ते हुए कहा।

“तुमने बिल्कुल ठीक कहा असलम। अब हमें एक ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी, जिन्हें ब्रूनो के बारे में पता था।“ सुयश बोल तो असलम से रहा था, पर उसकी नजरें एक-एक करके सबके चेहरे का जायजा ले रही थी।

“लेकिन एक बात समझ में नहीं आई कैप्टेन।“ लोथार जो कि काफी देर से खामोश हो कर सबकी बातें सुन रहा था, बोल उठा- “कि आखिर अपराधी को लॉरेन की लाश ले जाने की क्या जरूरत थी ?“

“दैट्स द प्वाइंट मिस्टर लोथार।“ सुयश ने सोचते हुए कहा- “ये एक बहुत बड़ा प्वांइट है, कि आखिर अपराधी को लॉरेन की लाश में क्या दिलचस्पी हो सकती है?“

“शायद इसके बारे में मैं आपको कुछ बता सकूं कैप्टेन।“ क्रिस्टी ने सुयश पर निगाह मारते हुए कहा।

“आप!“ सुयश ने क्रिस्टी को अजीब सी नजरों से देखते हुए कहा।

“मेरा नाम क्रिस्टीना जोंस है। लोग मुझे क्रिस्टी भी कहते हैं। मैं मूलतः इटली की निवासी हूं, और लॉरेन की बेस्ट फ्रेंड भी हूं।“

“लॉरेन की बेस्ट फ्रेंड!“ जेनिथ ने आश्चर्य से कहा।

“जी हां ! मैं और लॉरेन एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। हमारी आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी।“ क्रिस्टी ने जेनिथ से मुखातिब हो कर कहा।

“पर लॉरेन ने तो कभी मुझे आपके बारे में नहीं बताया और ना ही मैंने शिप पर कभी आपको उसके साथ देखा।“ जेनिथ ने संदिग्ध स्वर में क्रिस्टी से कहा।

“इतने दिनों में उसके साथ रहकर यह बात तो आप भी जान गई होंगी कि लॉरेन ज्यादा लोगों को अपना दोस्त नहीं बनाती थी। वह बहुत रिजर्व टाइप की लड़की थी। यहां तक कि वह अपने दिल का राज भी जल्दी किसी को नहीं बताती थी। दरअसल कॉलेज के बाद वह फ्रांस चली गई और मैं इटली। इसलिए उसके बाद हम लोगों में सम्बन्ध-विच्छेद हो गया। इस बीच हमें एक दूसरे की कोई बातें पता नहीं चलीं। फिर काफी समय के बाद हम दोबारा इसी शिप पर मिले। कॉलेज की यादें फिर से ताजा हो गईं। तभी उसने बताया कि किस तरह वह आपके डांस ग्रुप में शामिल हुई और कैसे इस शिप पर पहुंची।“

क्रिस्टी ने थोड़ी देर रुककर फिर बोलना शुरु कर दिया- “शिप पर तो वह अक्सर मुझसे मिला करती थी। पर शायद कभी आपके साथ नहीं मिली। इसलिए हम दोनों की मुलाकात नहीं करवा सकी। वैसे कॉलेज के समय में उसका कोई बॉयफ्रेंड हुआ करता था, जो अक्सर उसे लेटर लिखा करता था। मैंने भी कई बार उसके लेटर पढ़े। पर आज तक कभी उससे मिल नहीं पाई थी। धीरे-धीरे कॉलेज के दिन भी खत्म हो गए। सभी अपने-अपने घर जाने लगे, तब भी मैंने उसके बॉयफ्रेंड से मिलने की लिए कहा, पर जाने क्यों उसने मिलाया नहीं। फिर जब इतने दिनों के बाद वह मुझे फिर से शिप पर मिली, तो मैंने फिर उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह आज भी उसके साथ इसी शिप पर है।“


“यह नहीं हो सकता।“ जेनिथ ने चीखते हुए कहा- “वह मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। वह मुझसे कोई बात नहीं छिपाती थी। अगर उसका कोई बॉयफ्रेंड होता या किसी से अफेयर होता, तो वह यह बात मुझसे जरूर बताती। आखिर वह लगभग 1 साल से मेरे साथ थी। मैंने कई बार उसके बारे में जानने की कोशिश की। पर हर बार वह यही कहकर बात को टाल दिया करती थी, कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। मान लिया कि उसके कॉलेज टाइम में शायद उसका कोई बॉयफ्रेंड रहा भी हो। पर उसका बॉयफ्रेंड इस शिप पर है, यह बात सरासर झूठ है।“

“मुझे नहीं मालूम मिस जेनिथ कि उसने आपसे यह सब बातें क्यों छिपाई? लेकिन मेरा कहा हुआ एक-एक शब्द बिल्कुल सच है और मेरे पास इसका सबूत भी है।“ क्रिस्टी ने एक नजर वहां खड़े लोगों पर मारते हुए जवाब दिया।

“सबूत.....कैसा सबूत मिस क्रिस्टी !“ सुयश ने क्रिस्टी की आंखों में आंखें डाल कर पूछा।

“सबूत है लॉरेन का वह बॉयफ्रेंड, जो इस समय भी यहां मौजूद है।“ क्रिस्टी ने अपने शब्दों से एक विस्फोट सा किया।

“कौन है वो ?“ सुयश ने एक क्षण के लिए सब पर नजरें घुमाते हुए कहा।

वैसे क्रिस्टी की बात सुनकर वहां खड़े दो लोगों के माथे पर, इतनी ठंडी में भी पसीने की कुछ बूंदे आ गईं।

उसमें से एक तो ऐलेक्स था और दूसरा...........दूसरा लॉरेन का असली बॉयफ्रेंड था, जो कि वास्तव में ही वहां खड़ा था।

क्रिस्टी ने एक क्षण के लिए सब पर नजरें घुमाई, फिर उसकी नजरें ऐलेक्स पर जाकर टिक गईं।

“लॉरेन ने मुझे जिस आदमी से अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिलवाया था, वह हैं मिस्टर ऐलेक्स।“ क्रिस्टी ने ऐलेक्स की ओर इशारा करते हुए कहा।

क्रिस्टी द्वारा ऐलेक्स का नाम पुकारते ही ऐलेक्स को ऐसा महसूस हुआ जैसे कि यमराज ने अपने यमदूतों को उसकी जान लेने का फरमान जारी कर दिया हो।

सुयश सहित अब सभी की निगाहें ऐलेक्स पर थीं। ऐलेक्स भी बड़ी हिम्मत का काम कर रहा था, वरना अब तक तो ऐसी हालत में उसे गिरकर बेहोश हो जाना चाहिए था।

“मैं.....मैं.........लॉरेन का बॉयफ्रेंड नहीं हूं।“ ऐलेक्स ने बिल्कुल घिघियाये स्वर में कहा- “मैं तो उसे ठीक तरह से जानता भी नहीं था।“

“लेकिन लॉरेन ने तो मुझे, तुमसे यही कहकर मिलवाया था।“ क्रिस्टी ने ऐलेक्स को घूरते हुए कहा।

“हां मिलवाया तो था। पर मैं उस समय उससे स्वयं थोड़ी देर पहले ही मिला था। अगर मुझे पता होता कि नौबत यहां तक आ जाएगी, तो मैं उससे उस समय बात ही ना करता।“ ऐलेक्स की बातों में बेबसी साफ नजर आ रही थी।

“मुझे पहले ही पता था कि तुम उसके बॉयफ्रेंड नहीं हो।“ क्रिस्टी ने इस बार मुस्कुराते हुए कहा।

“ये क्या हो रहा है?“ सुयश ने झुंझलाते हुए कहा- “मिस क्रिस्टी ! आप पहले ऐलेक्स को लॉरेन का बॉयफ्रेंड बता रही थीं और फिर अब आप ही कह रही हैं कि आपको पहले से ही पता था, कि ऐलेक्स लॉरेन का बॉयफ्रेंड नहीं है। क्या मतलब हुआ आपकी इन बातों का?“

“मैं आपको अभी सब बता रही हूं कैप्टेन! पर जरा पहले इन साहेबान को यह तो पता चल जाए, कि राह चलते किसी से दोस्ती कर, क्रिस्टी तक पहुंचने की सजा क्या हो सकती है?“ क्रिस्टी की बात सुनकर ऐलेक्स का सिर शर्म से झुक गया।

ऐलेक्स का झुका चेहरा देख क्रिस्टी ने पुनः बोलना शुरू कर दिया-“हाँ तो कैप्टेन, जब लॉरेन मुझसे दोबारा शिप पर मिली तो मैंने बातों ही बातों में, उससे उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा, तो लॉरेन ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड भी इसी शिप पर सफर कर रहा है। जब मैंने उससे मिलाने को कहा, तो पहले उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसका बॉयफ्रेंड इस शिप पर कुछ दुश्मनों से घिरा हुआ है। इसलिए वह उससे ही जल्दी नहीं मिल पाता, फिर भला वह मुझसे कैसे मिलेगा। मेरे ज्यादा जिद करने पर और किसी और को ना बताने का प्रॉमिस करने पर लॉरेन उसकी फोटो दिखाने को तैयार हो गई। अगले दिन जब वह पुनः मुझसे मिली, तो उसने मिस्टर ऐलेक्स से मेरा यह कहकर परिचय करवाया कि यही उसके बॉयफ्रेंड हैं। पर ऐलेक्स की बातों से ही मुझे इन पर शक हो गया था कि ये लॉरेन के ब्वॉयफ्रेंड नहीं हो सकते क्यों कि इन्हें लॉरेन के बारे में कुछ नहीं पता था। पर मैं यह नहीं समझ पाई कि लॉरेन ने मुझसे झूठ क्यों बोला ? और यह मिस्टर ऐलेक्स इस झूठ में क्यों शामिल हो गए?“

सुयश ने इस बार ऐलेक्स को देखते हुए कहा-

“हां तो मिस्टर ऐलेक्स अब आप यह बताएं कि आप लॉरेन की बातों में आकर क्यों उसके इस झूठ में शामिल हो गए?“ ऐलेक्स जो कि अब पहले से थोड़ा सामान्य हो चुका था, धीमे स्वर में बोला-

“दरअसल मैंने पहले दिन से ही, जब से इस शिप पर क्रिस्टी को देखा था, उन्हें अपना दोस्त बनाना चाहता था। मैंने कई बार मिस क्रिस्टी से बात भी करने की कोशिश की, पर इन्होंने मुझ पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। उस दिन भी मैं इनसे बात करने के लिए इनके पीछे था, पर यह जाकर मिस्टर तौफीक और मिस्टर लोथार से बातें करने लगीं। यह देखकर मैं गुस्से से अपने आप पर बड़बड़ाने लगा। मेरी बड़बड़ाहट को सुनकर, उधर से जाती हुई लॉरेन मेरी तरफ आ गई और उसने जब मेरे दिल का हाल जाना, तो मुझ पर तरस खाकर क्रिस्टी से मुझे अपना दोस्त बताकर मिलवा दिया। मैं समझता था कि उसे मुझ पर दया आ गई, इसलिए उसने ऐसा किया था। पर अब मुझे लगता है, कि मैं गलत था। वह जानबूझकर मुझे फंसा रही थी।“

“आप यह कैसे कह सकते हैं कि उसने जानबूझकर आपको फंसाया?“ क्रिस्टी ने ऐलेक्स को देखते हुए पूछा।

“क्यों कि अब मुझे अच्छी तरह याद आ रहा है कि उसने मुझसे पहले कहा था कि मैं आपकी दोस्ती क्रिस्टी से करवा दूंगी, लेकिन उससे मेरा क्या फायदा ? फिर तुरंत ही उसने कहा कि अच्छा जाने दीजिए। वह आपको भी अपने बॉयफ्रेंड की फोटो नहीं दिखलाना चाहती थी, इसलिए उसने आपसे मुझको मिलवाकर अपना मतलब भी हल कर लिया।“ ऐलेक्स ने सफाई देते हुए सारी बातें सच-सच बता दीं।

“इसका साफ मतलब निकलता है कि लॉरेन का बॉयफ्रेंड अभी भी इस शिप पर है और वो नहीं चाहता था कि कोई उसे लॉरेन के साथ देखे।“ ब्रैंडन ने अपना तर्क देते हुए कहा-

“शायद उसने अपने जिन दुश्मनों का जिक्र लॉरेन से किया था, वह उन लोगों से लॉरेन को बचाना चाहता हो और आखिरकार वही हुआ जो वह नहीं चाहता था। किसी ने उसे लॉरेन से मिलते देख लिया होगा और उसी ने लॉरेन को मार दिया होगा । लेकिन अब सवाल यह उठता है कि लारेन की लाश भला कोई क्यों गायब करेगा और उसका लाश से क्या लेना-देना था।“

“यह भी तो हो सकता है कि लॉरेन की लाश में कोई सुराग हो, जिसे हटाने के लिए वह लाश को ले गया हो।“ ऐलेक्स ने सुयश व ब्रैंडन की ओर देखते हुए कहा।

“अगर लाश में कोई सुराग था तो उसे केवल सुराग गायब करना चाहिए था, ना कि लाश को।“ सुयश ने अपना तर्क देते हुए कहा-

“और सुराग हो किस तरीके का सकता है, या तो किसी फोटो के रूप में, जो लॉरेन के कपड़ों की जेब में पड़ी हो, या फिर किसी लॉकेट के रूप में, जो उसके गले में पड़ा हो, या फिर कातिल का कोई मैसेज या लेटर। और ये सारी चीजें आसानी से लाश के पास से हटाई जा सकती थीं, फिर भला लाश को गायब करने की क्या जरूरत थी ?“

“एक मिनट कैप्टन!“ लारा ने सुयश को टोकते हुए कहा- “आपने कहा कि सुराग फोटो या लॉकेट के रूप में हो सकता है। यदि फोटो थी तो वह भी किसी जान पहचान के व्यक्ति की होगी और लॉकेट तो हम लोग लॉरेन के गले से निकाल ही चुके थे। उसमें रेडियम के सिवा किसी भी प्रकार का और कोई क्लू नहीं मिला था। लेकिन उस लॉकेट से भी एक बात निकल कर सामने आई कि जिसने भी लॉरेन को लॉकेट दिया था। वह भी जरूर कोई अपना ही रहा होगा। तो लॉकेट और फोटो या फिर किसी भी प्रकार का लेटर, ये सारी ही चीजें ये बात साबित करती हैं, कि कातिल लॉरेन का कोई अपना जानने वाला ही था और जैसा कि मिस जेनिथ व मिस क्रिस्टी से पता चला है कि उसका इन दोनों के अलावा यदि कोई और जानने वाला था, तो वो था उसका बॉयफ्रेंड।“

“क्या कहने का मतलब है आपका?“ सुयश ने ना समझने वाले भाव से कहा।






जारी रहेगा..........✍️
Lagta hai Lauren ke murder ki kuch gutthi sulaj rhe hai lekin murder kaun hai uska
.
Or pash gayab hone se kya fayda hone wala hai kisi ko
.
Kafi Romanchkari update dia Raj_sharma bhai
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,142
56,330
259
Ye to bahut he ajeeb ghatana ho rhe hai ship me ab ye kida kaha se achnak se aagyaa sath he ek guard mara gaya use pakadne ke chkkar me ye to sahi mauke par Tauffik me ne us kide ko apni revolver se maar dia lekin
.
Ab esa lagta hai jaroor ho na ho Tauffik me he New year wali party ke waqt apne revolver use ki hogi Q ki Shefali ne bhi kuch esa he bataya tha Suyash ko esa lagta hai ek katil ho sakta hai Tauffik
Lekin ye Lauren ki body kaha gayab ho gay achnak se kahe wo saya Lauren ki body ko kandhe se leke Sammu dar me le gaya apne sath lekin Q
.
Bahut he Amazing or Suspence full episode raha ye wala Raj_sharma bhai
Pahli baat to ye ki taufiq ka nishana bejood hai isme koi shak nahi, :nope: Per wo kaatil nahi hai:declare:Iska pakka hai👍 doosri baat ye keede ki ungli kisne ki kaha se aaya iska abhi kuch pata nahi hai:shhhh:Pata chalte hi sabse pahle bataonga tumhe👍 3rd baat ha ye maan sakte ho ki wo rahasyamai aadmi ya jo bhi tha uske kandhe per loren ki lash ho sakti hai, per guarantee nahi hai:shhhh: Thank you very much for your wonderful review and support DEVIL MAXIMUM bhai :hug:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,142
56,330
259
Page ki century ke leye hardik shubhkamnaye Raj_sharma bhai ko
Bohot bohot dhanyawad mitra:thanx:
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,526
13,819
159
# 34 .

“क्या वही है?“ लारा जो कि अब सस्पेंस के मारे मरा जा रहा था, पूछ बैठा।

“ये वही द्वीप है जो हमें कल रास्ते में मिला था।“ सुयश की आवाज में भय स्पष्ट दिखाई दे रहा था।

सुयश के यह शब्द सुनते ही असलम को छोड़, सभी आश्चर्य में पड़ गए।

“ये कैसे संभव हो सकता है? आप ध्यान से देखिए सर, लगता है कि आप कहीं गलती कर रहे हैं? वह द्वीप तो बहुत पीछे छूट चुका है। उसके दोबारा मिलने का तो प्रश्न ही नहीं उठता।“ लारा के शब्दों में एक अजीब सी थरथराहट थी।

“नहीं लारा।“ असलम ने सुयश के बोलने से पहले ही कह दिया- “कैप्टन सही कह रहे हैं, यह वही द्वीप है, बिल्कुल वही। त्रिभुज की शक्ल वाला, अजीब सी मानवाकृति पहाड़ी वाला व गहरी धुंध वाला वही हरा-भरा द्वीप, जिसे हम कल पीछे छोड़ आए थे।“

“तो क्या हम 1 दिन तक इसी द्वीप के आसपास पानी में भटकते रहे?“ लारा ने चिंतित स्वर में कहा।

“पता नहीं, पर लगता तो कुछ ऐसा ही है। क्यों कि यह द्वीप तो चल नहीं सकता।“ सुयश ने कहा।

“अब हमें क्या करना चाहिए कैप्टेन?“ असलम आज्ञा की प्रतीक्षा कर रहा था पर उसके चेहरे पर बेचैनी के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे।

सुयश कुछ देर सोचता रहा और फिर बोला- “नहीं हमें शिप को इस द्वीप की ओर नहीं मोड़ना है।“

“तो क्या इस रहस्यमय द्वीप का रहस्य कभी नहीं खुलेगा ?“ लारा ने सुयश की ओर देखते हुए कहा।

“यदि इस शिप पर केवल हमारा स्टाफ होता और यात्री सफर ना कर रहे होते। तो मैं इस द्वीप का रहस्य जाने बिना यहां से कहीं नहीं जाता, पर आज हमारे साथ लगभग 2700 जिंदगियां और भी हैं और मैं यह रिस्क लेने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हूं। हां, अगर हम सलामत अपनी सभ्यता तक पहुंच गए तो अगली बार मैं अकेला इस क्षेत्र में जरूर आऊंगा।“

अब सुयश के चेहरे पर बेबसी और गुस्से के निशान साफ दिख रहे थे।

“कैप्टन यदि आप कहें तो मैं कुछ लोगों के साथ इस द्वीप पर जाकर देखना चाहता हूं।“ लारा ने सुयश से रिक्वेस्ट करते हुए कहा-
“मैं जानना चाहता हूं कि आखिर इस द्वीप पर क्या है? और यह भी तो हो सकता है कि हमारा सोचना गलत हो । यह द्वीप साधारण द्वीपों की तरह हो या फिर यहां से हमें किसी तरीके की कोई मदद मिल जाए।“

“बिल्कुल नहीं।“ सुयश ने अपना फाइनल जवाब सुनाते हुए कहा- “मैं किसी को मौत के मुंह में नहीं भेज सकता।“

“कैप्टेन आप गलत सोच रहे हैं। हम तो वैसे भी मौत के मुंह में खड़े हैं।“ लारा ने दोबारा रिक्वेस्ट करते हुए सुयश से कहा-

“आज नहीं तो कल भटकते-भटकते हमारे शिप का ईधन खत्म हो जाएगा। फिर हम कितने दिन तक बीच सागर में खड़े रहेंगे। एक स्थिति यह भी आ जाएगी कि हमारे पास राशन और खाने-पीने का अन्य सामान भी खत्म हो जाएगा। तब शायद हमारे आस-पास कोई द्वीप भी ना हो। वह स्थिति आज की स्थिति से ज्यादा खतरनाक होगी। इसलिए मैं मौत से डर कर भागने के बजाय आज उसका सामना करना चाहता हूं। आप मुझे आर्डर दीजिए सर कि मैं उस द्वीप पर जाकर देख सकूं कि आखिर वहां ऐसा क्या है? जो बार-बार हमें घुमा कर उसी द्वीप के पास पटक रहा है। और फिर 2700 यात्रियों की जान खतरे में डालने से अच्छा है कि सिर्फ हम दो या तीन लोग इस प्रयोग को करके देखें। शायद मौत के रास्ते में ही कहीं जिंदगी की डोर हाथ लग जाए।“

सुयश ध्यान से लारा की बात सुन रहा था। लारा के चुप होने के बाद वह कुछ देर तक सोचता रहा और फिर बोल उठा-

“ठीक है, अगर तुम इतनी जिद कर रहे हो तो तुम उस द्वीप पर जा सकते हो। लेकिन शर्त यह है कि मैं भी तुम्हारे साथ चलूंगा।“

“क्या !“ सुयश की बातें सुनकर लारा भौचक्का खड़ा रह गया।

“आप!.......आप वहां क्यों जाना चाहते हैं कैप्टन? वहां मौत का खतरा भी हो सकता है।“ असलम ने सुयश को समझाते हुए कहा।

“जब तुम अपनी जान का जोखिम लेने को तैयार हो, तो मैं क्यों नहीं?“ सुयश के शब्दों में दृढ़ता साफ झलक रही थी।

“आपको अभी शिप पर ही रहना चाहिए कैप्टेन। आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है और वैसे भी आपके साथ 2700 यात्रियों की जान है, जबकि हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं है।“ लारा के शब्द इमोशन से भरपूर थे।

“लारा बिल्कुल ठीक कह रहा है कैप्टेन।“ असलम ने भी लारा की बात का समर्थन करते हुए कहा- “और फिर वह कौन सा अकेला जा रहा है, वह अपनी सिक्योरिटी के दो आदमियों को अपने साथ ले लेगा।“

आखिरकार बड़ी मुश्किल से सुयश लारा की बात मान गया। आनन-फानन एक मोटर बोट समुद्र में उतारी गई। लारा दो गार्ड के साथ मोटर बोट पर सवार हो गया। असलम ने लारा को एक वॉकी-टॉकी सेट भी दे दिया।

सुयश व असलम की निगाहें, दूरबीन के द्वारा धीरे-धीरे दूर हो रही उस मोटरबोट की ओर थीं। धीरे-धीरे सूरज का सफर भी समाप्त हो रहा था। लेकिन फिर भी वह अपनी लालिमा के द्वारा पूरी दुनिया को रोशनी देने की अंतिम कोशिश कर रहा था।

ठीक उसी तरह लारा भी सूरज से प्रेरणा लेकर, जहाज के यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी अंतिम कोशिश कर रहा था। धीरे-धीरे मोटरबोट बहुत दूर पहुंच गई। इतनी दूर कि अब उसकी आवाज भी यहां तक नहीं आ रही थी। लेकिन वॉकी-टॉकी सेट से लारा का संपर्क सुयश से बना हुआ था। मोटरबोट अब उस भयानक दैत्याकार द्वीप की ओर बढ़ रही थी।

“तुम लोगों को डर तो नहीं लग रहा है?“ लारा ने दोनों गार्डों को संबोधित करते हुए कहा।

“नहीं सर, इसमें डर कैसा ? और वैसे भी डरना तो उनको चाहिए जो वहां बीच समुद्र में खड़े हैं। भला कभी किनारे की ओर जाने वाला भी डरता है।“ एक गार्ड ने मुस्कुरा कर कहा।

उस गार्ड की इस बात पर लारा सिर्फ मुस्कुरा दिया। तभी आराम से द्वीप की ओर जा रही बोट को एक झटका लगा और बोट रुक गई।

“क्या हुआ लारा ? तुमने मोटरबोट क्यों रोक दी ?“ वॉकी टॉकी सेट पर सुयश की आवाज सुनाई दी।

“मैंने नहीं रोकी सर, यह अपने आप झटके से रुक गयी है। मैं अभी देखता हूं कि क्या प्रॉब्लम है?“ लारा ने जवाब दिया।

“अगर किसी तरह का खतरा दिख रहा है तो वापस आ जाओ।“ सुयश की आवाज में चिंता के भाव थे।

“नहीं सर, अब हम लोग द्वीप के बहुत पास हैं। यहां से तो वापस लौटना बेवकूफी होगी। और वैसे भी आसपास कोई खतरा.......।“ कहते-कहते लारा एकाएक चुप सा हो गया।

“लारा.....लारा.....क्या देख रहे हो तुम?......हमें बताओ। तुम एका एक चुप क्यों हो गए?“ सुयश दूरबीन को आंखों पर लगाए, मोटरबोट की तरफ देखते हुए, वॉकी-टॉकी सेट पर चीखा।


“वो ....वो.....सर, पानी में मुझे कुछ हलचल होती दिख रही है।....... ऐसा लगा जैसे कोई विशालकाय जानवर पानी के नीचे तैर रहा हो।“ लारा ने घबराये स्वर में कहा।

“मूव.....मूव.....वापस आ जाओ। अपनी मोटरबोट को तुरंत मोड़ो।.... लारा........दैट्स माई आर्डर.. ... . मोटरबोट को तुरंत मोड़ दो।“

सुयश दूरबीन पर नजर गड़ाये हुए जोर-जोर से चीख रहा था।

“मैं........कोशिश कर रहा हूं सर। इसका इंजन तो स्टार्ट है, पर यह घूम नहीं रहा है।“ लारा की आवाज आयी।

“ओ.... गॉड!“ सुयश ने भगवान से लारा के लिए प्रार्थना करनी शुरू कर दी- “लारा की रक्षा करना।“

तभी_____उधर से खुशी की आवाज सुनाई दी- “मोटरबोट आगे बढ़ रही है सर। शायद यह किसी झाड़ियों में फंस गई थी।..... लेकिन.....यह क्या ?.......सर, अब तो यह रुक ही नहीं रही है...... यह अब तेजी से द्वीप की ओर जा रही है। मैं......क्या करूं सर.....? मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है?“ लारा घिघियाये से स्वर चीख रहा था।

“मोटरबोट का इंजन बंद कर दो। शायद उसके ब्रेक झाड़ी में फंसकर खराब हो गये हों।“ सुयश वॉकी-टॉकी सेट पर गला फाड़ कर चिल्लाया।

लारा ने झपट कर बोट का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। दोनों गार्डों के चेहरे का रंग भय के कारण सफेद हो गया था। वह डरे सहमे से बोट को पकड़े बैठे थे। लारा ने जल्दी से आगे बढ़कर बोट का इंजन बंद कर दिया।

“कैप्टेन,.....मैंने बोट का इंजन बंद कर दिया है.....पर मोटरबोट..... अभी भी नहीं रुक रही है। यह बहुत तेजी से द्वीप की ओर जा रही है।.....लगता है यह अब द्वीप से टकरा कर ही रुकेगी “

लारा के शब्द सुन शिप पर खड़े सभी लोग भय से भर गये थे। तभी एक भयंकर झटका बोट को पुनः लगा । ये झटका पहले वाले से भी तेज था। अचानक लगे इस तेज झटके से दोनों गार्ड उछलकर समुद्र में जा गिरे। मोटर बोट अब रुक गयी थी।

“कैप्टन मोटरबोट पुनः रुक गयी है.....।“ लारा की आवाज पुनः आयी-
“पर मेरे दोनों गार्ड झटका लगने की वजह से समुद्र में गिर गए हैं.......मैं भी बहुत मुश्किल से गिरते-गिरते बचा हूं।...... सर वह दोनों गार्ड मुझे पानी में नजर नहीं आ रहे हैं....... पर.....यह....क्या ?..... ये पानी में.....हरा रंग....नहीं...नहीं......यह ....कैसे .....हो सकता है? ये दोनों आंखें......खटाक.....।“

वॉकी-टॉकी सेट पर सन्नाटा छा गया था। लारा से संपर्क टूट गया था।

“क्या हुआ लारा...... क्या देख रहे हो तुम?....लारा ऽऽऽऽऽऽऽ“ सुयश लगातार चीख रहा था।

लारा से सम्पर्क के टूटते ही इन्हें लारा की मोटरबोट पानी में डूबती हुई दिखाई दी। कुछ देर के बाद सब कुछ शांत हो गया था।

सफर भी खत्म हो गया था। सूर्य का भी और लारा का भी। रह गई थी तो केवल वातावरण में गूंजती लारा की चीखें और दूर-दूर तक वही सन्नाटे का साम्राज्य।

तीन और जिंदगियों को यह खूनी त्रिकोण निगल चुका था।.. .....................



जारी रहेगा............✍️

Bahut jabardast update he Raj_sharma Bhai,

Ghum fir ke vahi pahunch gaye..................

Lara ne badi mushkil se suyash ko manaya tha is island par jane ke liye...............

Lekin jiska dar tha vahi hua.............Lara aur uske dono sathi rahasaymay tarike se gayab ho gaye.............

Agli dhamakedar update ka intezar rahega Bhai
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,526
13,819
159
# 35 .
चैपटर-11 4 जनवरी 2002, शुक्रवार, 22:30;

सुयश ने इस हादसे के बाद शिप को द्वीप की ओर नहीं मुड़वाया। सुप्रीम फिर से एक अंजाने सफर पर चल दिया था।

धीरे-धीरे इस घटना की जानकारी भी लोगों तक पहुंच गई। कई लोगों को तो अब यह विश्वास हो गया था कि उनका अब बच पाना मुश्किल है। बहुत से लोग तो इस गम से बीमार हो गए थे।

डॉक्टर्स व सुप्रीम का स्टाफ अपनी पूरी कोशिश कर रहा था। माइकल भी मारथा के साथ अपने रूम में बैठा हुआ था।

शैफाली इस समय ब्रूनो के साथ दूसरे रुम में थी। माइकल की यही कोशिश थी कि वह शैफाली को शिप के हालात के बारे में ना जानने दे।

“क्या सोच रही हो मारथा ?“ माइकल ने मारथा के माथे पर चुंबन लेते हुए पूछा।

“यही कि अगर हम अपनी सभ्यता तक ना पहुंचे, तो हमारी इस फूल से कोमल बच्ची का क्या होगा ? इसने तो अभी ठीक से दुनिया भी नहीं देखी है। अगर हम ना रहे तो इसे भला कौन संभालेगा ?“ मारथा के शब्दों में चिन्ता साफ झलक रही थी।

“तुम भी क्या बेवकूफों जैसी बात करती हो ? हम सिडनी पहुचेंगे और जरुर पहुंचेंगे।“ माइकल ने मारथा को दिलासा देते हुए कहा-

“और वैसे भी हमारी बच्ची आँखों वालों से ज्यादा अच्छा देखती है, वह एक साधारण इंसान से ज्यादा समझदार है। तुमने देखा नहीं कि कैप्टन सुयश और प्रोफेसर अलबर्ट उसकी कैसे तारीफ कर रहे थे।“

“वो तो है लेकिन.........।“ अभी

मारथा अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाई थी कि तभी शैफाली ने ब्रूनो के साथ कमरे में प्रवेश किया। मारथा ने शैफाली को आता देख तुरंत अपने आंसू पोंछ लिए, जो कि उसके गालों तक ढुलक आए थे।

“मॉम-डैड, देखिये मैंने गणित की कितनी अच्छी प्रॉब्लम बनाई है।“ शैफाली ने चहकते हुए कहा।

“क्या बनाया आज मेरी बेटी ने?“ माइकल ने आगे बढ़कर शैफाली के गालों को चूम लिया।

“एक बहुत अच्छी गणित की पजल है।“ शैफाली ने माइकल के हाथों में कॉपी और पेन पकड़ाते हुए कहा।

माइकल भी कॉपी और पेन लेकर, ऐसे जमीन पर बैठ गया, मानो आज उसका गणित का क्लास हो और मास्टर जी हाथ में छड़ी लिए हुए खड़े हों।

“रेडी टू सॉल्व द पजल?“ शैफाली ने भोलेपन से पूछा।

“यस मास्टर जी !“ माइकल अक्सर ही ऐसे शैफाली को खुश करने की कोशिश किया करता था।

“ओ.के. तो अब आप सबसे पहले तीन अंकों की एक संख्या लिखिए।“ शैफाली सच में किसी टीचर की तरह बोलने लगी-

“पर ये ध्यान रहे कि पहला और तीसरा अंक समान नहीं होना चाहिए। मतलब कि ‘646‘ जैसी कोई संख्या नहीं होनी चाहिए।“

माइकल ने धीरे से अपनी कॉपी में एक संख्या ‘348‘ लिख ली।


“लिख लिया ?“ शैफाली ने पूछा।

“जी मास्टर जी !“ माइकल ने भी बच्चों जैसी आवाज में जवाब दिया।

“अब इसी संख्या को दूसरी जगह उलट कर लिख लीजिए। मतलब की पीछे वाली संख्या आगे ले जाइए और आगे वाली संख्या पीछे ले जाइए। बीच वाली संख्या को बीच में ही लिखा रहने दीजिए।“ शैफाली ने कहा।

“हां हो गया।“ माइकल ने दूसरी जगह पर ‘843‘ लिख लिया।

“अब आपके पास दो संख्याएं हो गई। अब दोनों संख्याओं में से जो संख्या बड़ी है, उसमें से छोटी वाली को घटा दीजिए।“

अब माइकल ने ‘843‘ में से ‘348‘ को घटा दिया । उत्तर ‘495‘ आया।

“घटा दिया।......अब क्या करुं मास्टर जी।“

“अब जो भी उत्तर आया है, उसके बाएं साइड की पहली संख्या मुझे बता दीजिए।“ शैफाली ने कहा।

“4“ माइकल ने कहा।

“आपका उत्तर ‘495‘ आया है।“ शैफाली ने चहकते हुए कहा।

इस बार मारथा व माइकल दोनों हैरान रह गए क्यों कि उत्तर एकदम सही था।

“ये तुमने कैसे जाना कि मेरा उत्तर ‘495‘ ही आया है?“ माइकल ने शैफाली का हाथ पकड़कर उसे अपनी तरफ खींचते हुए कहा।

“बता दूंगी लेकिन पहले वादा करिये कि आज आप मुझे ‘बर्गर‘ खिलायेंगे।“ शैफाली ने अपनी आंखें गोल-गोल नचाते हुए माइकल को भी ब्लैकमेल किया।

“अरे खिला दूंगा मेरी मां ! बर्गर के साथ ‘पिज्जा ‘ भी खिला दूंगा पर तुम उत्तर तो बताओ।“ माइकल ने बाकायदा शैफाली के आगे हाथ जोड़ते हुए कहा।

“तो फिर ठीक है सुनिए- जब भी तीन अंकों की किसी भी संख्या को लेकर उसे उलट कर बड़ी संख्या से छोटी संख्या को घटाते हैं तो बीच की संख्या हमेशा ‘9‘ ही आती है। अब बांए हाथ की जो संख्या मैंने आप से पूछी, उससे मुझे तीसरी संख्या का पता लगाने में आसानी हो गयी। मतलब की बीच की संख्या हमेशा ‘9‘ ही आएगी और बाएं हाथ की संख्या को ‘9‘ से घटाने पर जो भी आएगा। वही तीसरी संख्या होगी। मान लिया आपने हमें बाएं हाथ की संख्या ‘3‘ बताई होती तो तीसरी संख्या ‘9-3=6‘ होती । अर्थात पूरी संख्या ‘396‘ होती।“

“मार्वलश!“ माइकल ने आश्चर्यचकित होते हुए कहा।

“वैसे इसी तरह की एक और पजल भी है।“ शैफाली ने पुनः किसी संत की तरह उपदेश दिया।

“वह भी बता दीजिए मास्टर जी।“ माइकल जो की घुटनों के बल शैफाली के आगे बच्चा बनकर खड़ा था, पुनः बोल उठा।

इस बार शैफाली ने माइकल के हाथ से कॉपी लेकर, हाथ से टटोलते हुए ‘1‘ से लेकर ‘9‘ तक की संख्या लिखी, मगर ‘8‘ को छोड़ दिया। यानी कि वह संख्या थी- ‘12345679‘

अब उसने कॉपी पुनः माइकल के हाथ में पकड़ा दी।

“अब यह बताइए कि आपको ‘1‘ से लेकर ‘9‘ तक की संख्या में सबसे अच्छी संख्या कौन सी लगती है?“ शैफाली ने पुनः बोलते हुए कहा।

माइकल ने कुछ देर सोचने के बाद कहा- ‘8‘

“अब जो संख्या मैंने लि खी है, उस पूरे को 72 से गुणा कर दीजिए।“ शैफाली ने कहा।

“उससे क्या होगा ?“ माइकल ने छोटे बच्चों की तरह सवाल किया।

“आप पहले करिए तो शैफाली ने जिद की।

आखिरकार माइकल की गणित की कैलकुलेशन में जुट गया। कुछ देर के बाद उत्तर उसके सामने था। जिसे देखकर वह दंग रह गया। क्यो कि उत्तर ‘888888888‘ था।

“ये कैसे किया ? बता दो मगर शर्त मत रखना। मैं ब्रूनो को भी कुछ ना कुछ अच्छा अपने आप खिला दूंगा।“

“मैंने जो संख्या लिखी थी, वह एक तरह के कोड को सॉल्व करने वाली डिजिट है। इस डिजिट में ‘8‘ नहीं होता है। उसको लिखने के बाद मैंने आपसे आपका फेवरेट नंबर पूछा। तो आपने मुझे ‘8‘ बताया। तो मैंने ‘8‘ को ‘9‘ से गुणा कर दिया। उत्तर ‘72‘ आया। मैने यही नंबर आपको उस डिजिट से गुणा करने को दे दिया। यदि आप अपना फेवरेट अंक ‘3‘ बताते तो मैं उस संख्या को ‘27‘ से गुणा करने के लिए कहती। इसी तरह मैं ‘6‘ को ‘54‘ से गुणा करवाती और उत्तर ‘9‘ बार ‘6‘ (666666666) आता। है ना सिंपल सा।“ शैफाली ने भोलेपन से कहा।

“हां बहुत सिंपल है।“ इतना कहकर माइकल अपनी खोपड़ी पकड़ कर बैठ गया।

उसकी यह हालत देखकर मारथा जोर-जोर से हंसने लगी।




जारी रहेगा...........✍️

Bahut hi badhiya update he Raj_sharma Bhai,

Shaifali ke bahane hi sahi, hum sabko math ki nayi trick sikhne ko mil gayi.............

Agli update ka intezar rahega Bhai
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,142
56,330
259
Shefali such me mind ko kafi tej nikli mauka ka fayda acha uthaya use is bahane sahi Suyash ka mnn kuch pal ke leye shant hua lekin Bruno ko storage me le Jake Burani me search ki or le gaya bahar ab ky hoga dekhne layak hoga scene
.
Very Amazing Update Raj_sharma bhai
Sheli to minded hai hi isme kya shak hai, bhagwan ne ek cheej kam di to doosri jyada de di :declare: Bruno bhi aage kaam aayega, khair aage or bohot kuch hai:shhhh:Padhte rahiye bhai, DEVIL MAXIMUM thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,142
56,330
259
Bahut jabardast update he Raj_sharma Bhai,

Ghum fir ke vahi pahunch gaye..................

Lara ne badi mushkil se suyash ko manaya tha is island par jane ke liye...............

Lekin jiska dar tha vahi hua.............Lara aur uske dono sathi rahasaymay tarike se gayab ho gaye.............

Agli dhamakedar update ka intezar rahega Bhai
Aaj tak jitni bhi kosis hui saari naakaam hi hui hai atlantis namak taapu pe jaane ki:approve: Ab inka kya hoga ye to niyati jaane, lekin filhaal supreme nirantar chalta hi rahega😊 Thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,142
56,330
259
Bahut hi badhiya update he Raj_sharma Bhai,

Shaifali ke bahane hi sahi, hum sabko math ki nayi trick sikhne ko mil gayi.............

Agli update ka intezar rahega Bhai
Ye tricks mujhe shefaali ne hi bataai thi bhai:approve: But kisi ko bolna mat nahi to baat leak ho jayegi:shhhh:
Sath bane rahiye khoob maja aane wala hai aapko:declare:Thank you very much for your valuable review bhai :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,142
56,330
259
:dost:Friends kal do update aaye the to agla update kal hi du ye soch raha hu:declare:
 
Last edited:

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,526
13,819
159
:dost:Friends kal do update aaye the to agla update kal hi du ye soch raha hu:declare:

Koi baat nahi bhai,

take your time
 
Top