• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,388
36,660
219
Aabpki saari baat yo theek hai, per kabhibmare hue jinda hue hai kya guruji? :hehe: Loren ko sir me goli lagi or wo mar gai, ab jinda kaise?
Thanks for your valuable review and superb support bhai :thanx:Sqth bane rahiye
Koi kitna bhi gyani, vidvan, vaigyanik, jadugar, sammohak, tantrik ya siddh ho
Prakriti se bada chamatkar koi nahi kar sakta... Karodon na sahi, lakhon na sahi, sansar mein hazaron log Marne ke bad bhi pramanik roop se jinda paye gaye...
Aur hamara kathanak prakriti ke jis khand me hai, vo sthan hi swayam me jeevit chamatkar hai... Isliye wahan kuchh bhi asambhav nahi hai
 

parkas

Well-Known Member
27,914
61,787
303
# 40 .

उस पर इंगिलश के साफ-साफ शब्दों में लिखा था-
“एफ. डी. रोजर“

“रोजर....................?“ सुयश ने होंठो ही होंठो में बुदबुदाया- “क्या रोजर अभी जिंदा है? क्या उस समय उसका हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ था ? क्या उसने सभी को जान बूझकर गलत मैसेज दिया था ? क्या वह मरने का नाटक कर रहा था? वह इतने दिनों तक कहां था ? क्या शिप से लोगों की लाशें वही गायब कर रहा था ? क्या लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड वही था ?“

एका एक सुयश के दिमाग में जैसे हजारों सवाल कौंध गये। जिसने भी उस बैच को देखा, वह सकते की हालत में आ गया। अब सुयश के दिमाग में बार-बार लोथार के शब्द गूंजने लगे-

“वैसे तो मौत का कोई नाम नहीं होता लेकिन हम लोग उसे लॉरेन कह सकते हैं ......... मौत को भी भला कोई आज तक मार पाया है.. .....वो मुझे बुला रही है।“

“तो क्या लॉरेन भी जीवित है? या फिर सच में ही वो लॉरेन की आत्मा थी।“
सुयश अपने आप में बड़बड़ाये जा रहा था। उसकी बड़बड़ाहट तौफीक ने सुनी, तो वह भी आश्चर्य से भर उठा-

“आप ये क्या कह रहे हैं कैप्टन?... ..क्या लॉरेन वास्तव में जिंदा है?

सुयश ने अब झुंझला कर कहा-
“पता नहीं......मेरी तो अब बुद्धि ही काम नहीं कर रही कि मैं क्या समझूं और आप लोगों को क्या बताऊं?“

तभी ऐलेक्स जॉनी को लेकर आता दिखाई दिया। उनके साथ असलम भी था। उन्हें अभी यहां घटी घटना की कोई जानकारी नहीं थी।

“क्या हुआ कैप्टेन?“ असलम ने आगे बढ़ते हुए सुयश से कहा-
“अभी-अभी मुझे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। यहां सब ठीक तो है?“

सुयश ने असलम को अभी शांत रहने का इशारा किया और जॉनी से घूम कर पूछा-

“पहले आप बताएं मिस्टर जॉनी कि यहां क्या घटना घटी थी ?“

“पहले यह बताइए कैप्टेन, कि लोथार कहां है?“ जॉनी ने सुयश से उल्टा सवाल कर दिया।

“लोथार अब इस दुनिया में नहीं है।“ सुयश ने संजीदा स्वर में कहा- “हमने उसको बचाने की बहुत कोशिश की, पर असफल रहे। अब आप यहां घटी घटना के बारे में बताओ कि आपने यहां क्या देखा?“

“लोथार मर गया........!“ जॉनी एक पल के लिए सिहर उठा। असलम भी यह खबर सुनकर हैरान हो गया।

“मुझे पहले ही पता था कि वह बच नहीं पाएगा।.....वो उसे मार ही डालेगी।“ जॉनी ने डरे-डरे शब्दों में कहा।

“कौन?.....कौन उसे मार डालेगी ?“ अब असलम से रहा ना गया और वह पूछ ही बैठा ।

“वही.............जो मर कर भी सबको मार रही है- लॉरेन“ अब असलम का दिमाग सांय-सांय करने लगा।

“तुम पहेलियां बुझाकर अब सबको डरा ओ मत।“ सुयश ने ‘आप‘ से ‘तुम‘ पर आते हुए झुंझला कर कहा- “साफ-साफ शब्दों में बताओ कि तुमने यहां पर क्या देखा ?“

इस बार जॉनी ने साफ शब्दों में बोलना शुरु कर दिया- “मैं और लोथार यहां पर खड़े हो कर, शिप पर घट रही उन रहस्यमई घटनाओं के बारे में बात कर रहे थे कि तभी हमें अचानक एक खटके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज उधर अंधेरे की तरफ से आई थी।
अभी हम सोच रहे थे कि हम क्या करें, तभी अंधेरे में हमें 2 साये दिखाई दिए। हम लोग यह समझ कर यहां छिप गए कि उन्होंने हमें नहीं देखा होगा। तभी उनमें से एक साया जो यकीनन किसी लड़की का था, अंधेरे से निकलकर डेक की रेलिंग के पास पहुंच गया और दूसरा साया वहीं अंधेरे में विलीन हो गया।

अब मैं और लोथार धीरे-धीरे दबे पाँव उस लड़की के पीछे पहुंच गये। हम थोड़ी देर तक खड़े उस साये के पीछे मुड़ने का इंतजार करते रहे, परंतु जब वह काफी देर तक पीछे ना मुड़ी, तो लोथार से ना रहा गया और वह पूछ बैठा-

“कौन हो तुम?“ लेकिन ना तो वो पीछे पलटी और ना ही उसने किसी तरह का जवाब दिया। तब लोथार अपनी आवाज तेज करते हुए पुनः जोर से बोला-

“मैं पूछता हूं कौन हो तुम? और इतनी रात गये अंधेरे में यहां क्या कर रही हो ?“
इस बार वह लड़की धीरे से पलटी और फिर हमें किसी जवाब की कोई जरूरत नहीं थी। क्यों कि हम उसे अच्छी तरह से पहचानते थे। वह लॉरेन थी। उसके चेहरे पर अब किसी तरह की गोली का कोई निशान नहीं था। मैं उसे देखकर इतना डर गया कि मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। मैं वहां से भागने के लिए तुरंत मुड़ा, पर पीछे मुड़ते ही जैसे मेरे दिल ने धड़कना बंद कर दिया।

क्यों कि ठीक मेरे पीछे रोजर खड़ा था। वह खूनी नजरों से मुझे घूर रहा था। मुझे यह पता चल चुका था कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है। अब खुद ही सोचिए कैप्टेन, जब 2-2 मुर्दे किसी के सामने खड़े हों, तो उसकी क्या हालत होगी ? एक क्षण के लिए तो मेरी कुछ समझ में ही नहीं आया कि मैं क्या करूं पर जैसे ही मुझे अपनी मौत का ख्याल आया, मेरे अंदर तुरंत पता नहीं कहां से इतना साहस आ गया कि मैने रोजर को बहुत तेजी से धक्का दिया और वहां से भाग निकला।

भागते समय जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा, तो रोजर अपनी जगह से गायब था, लेकिन लॉरेन लोथार का हाथ पकड़कर पता नहीं क्या कर रही थी ? मैं तेजी से नीचे जाने वाले दरवाजे की ओर भागा। दरवाजा खोलकर जल्दी भागने के चक्कर में मेरा पैर फिसल गया और मैं आपके पास आ गिरा।“

इतना कहकर जॉनी चुप हो गया, मगर उसकी सांसे अब भी किसी धौंकनी के समान चल रही थी।

जॉनी के द्वारा सुनाई गई कहानी को सुनकर एक पल के लिए किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूटा। वहां खड़े सभी लोग उस पल को महसूस कर सिहर उठे। कई लोगों के चेहरे
दहशत के कारण सफेद हो गए।

थोड़ी देर खामोश रहने के बाद सुयश ने एक बार वहां खड़े सभी लोगों का चेहरा देखा और फिर धीरे से असलम को बोलने का इशारा किया। असलम तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रहा था। वह इशारा मिलते ही तेजी से बोल उठा-

“क्या रोजर सर जिंदा हैं? अगर अभी तक वो जिंदा थे? तो हमसे मिले क्यों नहीं ?“ क्या.............. ...?“

असलम जैसे एक ही सांस में सारे सवाल पूछ लेना चाहता था, पर सुयश ने उसे हाथ के इशारे से रोका और फिर पहले सिलसिलेवार बाद में घटी घटना की जानकारी उसे दे दी।

“इसका मतलब क्या वो लॉरेन व रोजर सर की आत्माएं थीं ? असलम ने उलझे- उलझे स्वर में कहा।

“अब इस समय हम जिस हालात में हैं।“ सुयश ने असलम को समझाते हुए कहा- “उसमें हम किसी भी घटना पर आश्चर्य व्यक्त नहीं कर सकते। क्यों कि इस रहस्यमय क्षेत्र में अब जो भी घटना घट जाए, वह कम ही है। इसलिए बीती घटनाओं के बारे में सोचना छोड़ कर आगे आने वाले खतरों से निपटने के लिए कुछ सोचो।“

“क्या सोचें कैप्टन!“ ऐलेक्स का लहजा एका एक गर्म हो गया- “इन रहस्यमय घटनाओं से कैसे जीता जा सकता है? हम एक साधारण मानव हैं और यह सारी घटनाएं सुपर नेचुरल हैं। इन मुसीबतों से हम लड़ें भी तो कैसे? हम तो सिर्फ तमाशा बीन बनकर अपनी मौत का सिर्फ तमाशा देख सकते हैं। और इंतजार कर सकते हैं अपनी मौत का, कि वह अभी आएगी और बारी-बारी से हम सभी को ले जाएगी।“

“बस, इतने से ही घबरा गए मिस्टर ऐलेक्स।“ सुयश ने ऐलेक्स को जोश दिलाते हुए कहा- “हम इस समय दुनिया के सबसे रहस्यमई क्षेत्र में हैं। अगर इसे पार करना इतना ही आसान होता, तो अब तक ना जाने कब का इसका रहस्य खुल गया होता। अब जबकि हम इस क्षेत्र में फंस ही गए हैं, तो हमें खतरों का बहादुरी से सामना करना होगा, ना कि हथियार डालकर मौत का इंतजार।“

“आप ठीक कह रहे हैं कैप्टेन।“ जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “ हमें खतरों का डटकर सामना करना चाहिए। लेकिन अभी कुछ ही देर पहले आपने देखा कि सिर्फ एक यात्री लोथार की जान खतरे में थी और हम लोग यहां सैकड़ों की संख्या में थे, फिर भी हम उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए। फिर आप क्या सोचते हैं कि जब हम सबकी जान एक साथ खतरे में पड़ जाएगी तो क्या हमें कोई बचा पाएगा ?“

“देखिये मिस जेनिथ, यह जो हादसा हुआ है, इसमें अगर कोई लोथार की मदद नही कर सका तो उसका सबसे बड़ा कारण लोथार का समुद्र में होना था। वह हमारी पहुंच से बाहर था जिसकी वजह से हम उसका बचाव नहीं कर सके।“

सुयश ने जेनिथ को सफाई देते हुए कहा। सुयश नहीं चाहता था कि ऐसी स्थिति में सभी यात्री दहशत में दिखें, इसलिए वह हर संभव सभी का डर कम करना चाहता था।

“लोथार जब पहुंच के अंदर था, तब हमने उसका क्या कर लिया कैप्टेन?“ जॉनी के शब्दों में भी अब कड़वाहट स्पष्ट दिख रही थी- “मेरी तो आंखों के सामने, मैं लोथार को मौत के मुंह में छोड़कर भागा था। पर अगर रुक भी जाता तो क्या कर लेता ? यह भी हो सकता था कि इस समय आप मेरी मौत पर भी संवेदना प्रकट कर रहे होते। वैसे भी हम आखिर कर भी क्या सकते हैं? कोई इंसान हो तो उससे कुछ टकराने की सोचा भी जाए, पर इन आत्माओं का तो कुछ भी नहीं किया जा सकता।“

“आप भी मिस्टर जॉनी, इस युग में भी क्या आप आत्माओं पर विश्वास करते हैं? सुयश ने जॉनी से पूछा।

“पहले तो मैं भी नहीं करता था, पर आज की घटना को देखते हुए, अब मैं आत्माओं पर विश्वास करने लगा हूं।“
जॉनी ने जवाब दिया- “क्यों कि रोजर का हेलीकॉप्टर जब क्रैश हुआ तो किसी ने नहीं देखा। इसलिए हम ये बात मान सकते हैं कि शायद वह जिंदा बच गया हो और जिस रोजर को मैंने देखा, वो आत्मा ना होकर स्वयं रोजर हो। पर...... पर लॉरेन की लाश तो सभी ने देखी थी फिर लॉरेन मुझे कैसे दिखाई दी। वह निश्चित तौर पर आत्माएं ही थीं।“

“कैप्टन बात आत्माओं की नहीं है।“ जेनिथ ने जॉनी की ओर एक नजर मारते हुए सुयश से कहा- “बात आगे आने वाले खतरे की है, क्यों कि अब खतरा किसी भी रूप में आ सकता है, और रही बात आत्माओं की.......तो उस पर तो मुझे भी विश्वास नहीं है। मिस्टर जॉनी बेवजह सभी को फालतू की कहानी सुना कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।“

“आप कहना क्या चाहती हैं मिस जेनिथ।“ जॉनी ने दाँत भींचकर कहा- “क्या मैं सबको आत्माओं की झूठी कहानी सुना कर डरा रहा था ? क्या मैंने रोजर और लॉरेन को नहीं देखा ? क्या मैं झूठ-मूठ में ही सीढ़ियों से गिरकर बेहोश होने का नाटक कर रहा था ?“

“नहीं -नहीं मिस्टर जॉनी !“ सुयश ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए कहा- “जेनिथ के कहने का यह मतलब नहीं था।“

“मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वही था मिस्टर जॉनी, जो आप समझ रहे हैं।“

अब जेनिथ ने पूरी तरह अपनी बात पर अड़ते हुए कहा- “और वैसे भी मुझे नशेड़ियों की बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं। जिसे उजाले में मेजर और वेटर में अंतर नजर नहीं आता ,
उसने पता नहीं अंधेरे में किसे देखकर रोजर व लॉरेन समझ लिया हो। और कैप्टेन, आपने भी रोजर को देखा नहीं था, बल्कि उसकी ड्रेस और नेम प्लेट से अंदाजा लगाया कि वह रोजर है।“

जेनिथ की बात सुनकर जॉनी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। अगर सुयश वहां ना खड़ा होता तो वह जेनिथ की इस बात का अभी करारा जवाब देता।

“मैं मिस्टर जॉनी की बात को बिल्कुल सिरे से नहीं झुठला सकता।“ सुयश ने एक गहरी सांस छोड़ते हुए कहा- “इसने रोजर व लॉरेन को तो देखा ही है। अब वह भले ही आत्माएं हो या किसी के द्वारा फैलाया हुआ कोई नाटक? वैसे मिस्टर जॉनी , आप आत्माओं के बारे में क्या जानते हैं?“




जारी
रहेगा________✍️
Bahut hi shaandar update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and lovely update....
 

Napster

Well-Known Member
5,098
13,981
188
# 40 .

उस पर इंगिलश के साफ-साफ शब्दों में लिखा था-
“एफ. डी. रोजर“

“रोजर....................?“ सुयश ने होंठो ही होंठो में बुदबुदाया- “क्या रोजर अभी जिंदा है? क्या उस समय उसका हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ था ? क्या उसने सभी को जान बूझकर गलत मैसेज दिया था ? क्या वह मरने का नाटक कर रहा था? वह इतने दिनों तक कहां था ? क्या शिप से लोगों की लाशें वही गायब कर रहा था ? क्या लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड वही था ?“

एका एक सुयश के दिमाग में जैसे हजारों सवाल कौंध गये। जिसने भी उस बैच को देखा, वह सकते की हालत में आ गया। अब सुयश के दिमाग में बार-बार लोथार के शब्द गूंजने लगे-

“वैसे तो मौत का कोई नाम नहीं होता लेकिन हम लोग उसे लॉरेन कह सकते हैं ......... मौत को भी भला कोई आज तक मार पाया है.. .....वो मुझे बुला रही है।“

“तो क्या लॉरेन भी जीवित है? या फिर सच में ही वो लॉरेन की आत्मा थी।“
सुयश अपने आप में बड़बड़ाये जा रहा था। उसकी बड़बड़ाहट तौफीक ने सुनी, तो वह भी आश्चर्य से भर उठा-

“आप ये क्या कह रहे हैं कैप्टन?... ..क्या लॉरेन वास्तव में जिंदा है?

सुयश ने अब झुंझला कर कहा-
“पता नहीं......मेरी तो अब बुद्धि ही काम नहीं कर रही कि मैं क्या समझूं और आप लोगों को क्या बताऊं?“

तभी ऐलेक्स जॉनी को लेकर आता दिखाई दिया। उनके साथ असलम भी था। उन्हें अभी यहां घटी घटना की कोई जानकारी नहीं थी।

“क्या हुआ कैप्टेन?“ असलम ने आगे बढ़ते हुए सुयश से कहा-
“अभी-अभी मुझे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। यहां सब ठीक तो है?“

सुयश ने असलम को अभी शांत रहने का इशारा किया और जॉनी से घूम कर पूछा-

“पहले आप बताएं मिस्टर जॉनी कि यहां क्या घटना घटी थी ?“

“पहले यह बताइए कैप्टेन, कि लोथार कहां है?“ जॉनी ने सुयश से उल्टा सवाल कर दिया।

“लोथार अब इस दुनिया में नहीं है।“ सुयश ने संजीदा स्वर में कहा- “हमने उसको बचाने की बहुत कोशिश की, पर असफल रहे। अब आप यहां घटी घटना के बारे में बताओ कि आपने यहां क्या देखा?“

“लोथार मर गया........!“ जॉनी एक पल के लिए सिहर उठा। असलम भी यह खबर सुनकर हैरान हो गया।

“मुझे पहले ही पता था कि वह बच नहीं पाएगा।.....वो उसे मार ही डालेगी।“ जॉनी ने डरे-डरे शब्दों में कहा।

“कौन?.....कौन उसे मार डालेगी ?“ अब असलम से रहा ना गया और वह पूछ ही बैठा ।

“वही.............जो मर कर भी सबको मार रही है- लॉरेन“ अब असलम का दिमाग सांय-सांय करने लगा।

“तुम पहेलियां बुझाकर अब सबको डरा ओ मत।“ सुयश ने ‘आप‘ से ‘तुम‘ पर आते हुए झुंझला कर कहा- “साफ-साफ शब्दों में बताओ कि तुमने यहां पर क्या देखा ?“

इस बार जॉनी ने साफ शब्दों में बोलना शुरु कर दिया- “मैं और लोथार यहां पर खड़े हो कर, शिप पर घट रही उन रहस्यमई घटनाओं के बारे में बात कर रहे थे कि तभी हमें अचानक एक खटके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज उधर अंधेरे की तरफ से आई थी।
अभी हम सोच रहे थे कि हम क्या करें, तभी अंधेरे में हमें 2 साये दिखाई दिए। हम लोग यह समझ कर यहां छिप गए कि उन्होंने हमें नहीं देखा होगा। तभी उनमें से एक साया जो यकीनन किसी लड़की का था, अंधेरे से निकलकर डेक की रेलिंग के पास पहुंच गया और दूसरा साया वहीं अंधेरे में विलीन हो गया।

अब मैं और लोथार धीरे-धीरे दबे पाँव उस लड़की के पीछे पहुंच गये। हम थोड़ी देर तक खड़े उस साये के पीछे मुड़ने का इंतजार करते रहे, परंतु जब वह काफी देर तक पीछे ना मुड़ी, तो लोथार से ना रहा गया और वह पूछ बैठा-

“कौन हो तुम?“ लेकिन ना तो वो पीछे पलटी और ना ही उसने किसी तरह का जवाब दिया। तब लोथार अपनी आवाज तेज करते हुए पुनः जोर से बोला-

“मैं पूछता हूं कौन हो तुम? और इतनी रात गये अंधेरे में यहां क्या कर रही हो ?“
इस बार वह लड़की धीरे से पलटी और फिर हमें किसी जवाब की कोई जरूरत नहीं थी। क्यों कि हम उसे अच्छी तरह से पहचानते थे। वह लॉरेन थी। उसके चेहरे पर अब किसी तरह की गोली का कोई निशान नहीं था। मैं उसे देखकर इतना डर गया कि मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। मैं वहां से भागने के लिए तुरंत मुड़ा, पर पीछे मुड़ते ही जैसे मेरे दिल ने धड़कना बंद कर दिया।

क्यों कि ठीक मेरे पीछे रोजर खड़ा था। वह खूनी नजरों से मुझे घूर रहा था। मुझे यह पता चल चुका था कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है। अब खुद ही सोचिए कैप्टेन, जब 2-2 मुर्दे किसी के सामने खड़े हों, तो उसकी क्या हालत होगी ? एक क्षण के लिए तो मेरी कुछ समझ में ही नहीं आया कि मैं क्या करूं पर जैसे ही मुझे अपनी मौत का ख्याल आया, मेरे अंदर तुरंत पता नहीं कहां से इतना साहस आ गया कि मैने रोजर को बहुत तेजी से धक्का दिया और वहां से भाग निकला।

भागते समय जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा, तो रोजर अपनी जगह से गायब था, लेकिन लॉरेन लोथार का हाथ पकड़कर पता नहीं क्या कर रही थी ? मैं तेजी से नीचे जाने वाले दरवाजे की ओर भागा। दरवाजा खोलकर जल्दी भागने के चक्कर में मेरा पैर फिसल गया और मैं आपके पास आ गिरा।“

इतना कहकर जॉनी चुप हो गया, मगर उसकी सांसे अब भी किसी धौंकनी के समान चल रही थी।

जॉनी के द्वारा सुनाई गई कहानी को सुनकर एक पल के लिए किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूटा। वहां खड़े सभी लोग उस पल को महसूस कर सिहर उठे। कई लोगों के चेहरे
दहशत के कारण सफेद हो गए।

थोड़ी देर खामोश रहने के बाद सुयश ने एक बार वहां खड़े सभी लोगों का चेहरा देखा और फिर धीरे से असलम को बोलने का इशारा किया। असलम तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रहा था। वह इशारा मिलते ही तेजी से बोल उठा-

“क्या रोजर सर जिंदा हैं? अगर अभी तक वो जिंदा थे? तो हमसे मिले क्यों नहीं ?“ क्या.............. ...?“

असलम जैसे एक ही सांस में सारे सवाल पूछ लेना चाहता था, पर सुयश ने उसे हाथ के इशारे से रोका और फिर पहले सिलसिलेवार बाद में घटी घटना की जानकारी उसे दे दी।

“इसका मतलब क्या वो लॉरेन व रोजर सर की आत्माएं थीं ? असलम ने उलझे- उलझे स्वर में कहा।

“अब इस समय हम जिस हालात में हैं।“ सुयश ने असलम को समझाते हुए कहा- “उसमें हम किसी भी घटना पर आश्चर्य व्यक्त नहीं कर सकते। क्यों कि इस रहस्यमय क्षेत्र में अब जो भी घटना घट जाए, वह कम ही है। इसलिए बीती घटनाओं के बारे में सोचना छोड़ कर आगे आने वाले खतरों से निपटने के लिए कुछ सोचो।“

“क्या सोचें कैप्टन!“ ऐलेक्स का लहजा एका एक गर्म हो गया- “इन रहस्यमय घटनाओं से कैसे जीता जा सकता है? हम एक साधारण मानव हैं और यह सारी घटनाएं सुपर नेचुरल हैं। इन मुसीबतों से हम लड़ें भी तो कैसे? हम तो सिर्फ तमाशा बीन बनकर अपनी मौत का सिर्फ तमाशा देख सकते हैं। और इंतजार कर सकते हैं अपनी मौत का, कि वह अभी आएगी और बारी-बारी से हम सभी को ले जाएगी।“

“बस, इतने से ही घबरा गए मिस्टर ऐलेक्स।“ सुयश ने ऐलेक्स को जोश दिलाते हुए कहा- “हम इस समय दुनिया के सबसे रहस्यमई क्षेत्र में हैं। अगर इसे पार करना इतना ही आसान होता, तो अब तक ना जाने कब का इसका रहस्य खुल गया होता। अब जबकि हम इस क्षेत्र में फंस ही गए हैं, तो हमें खतरों का बहादुरी से सामना करना होगा, ना कि हथियार डालकर मौत का इंतजार।“

“आप ठीक कह रहे हैं कैप्टेन।“ जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “ हमें खतरों का डटकर सामना करना चाहिए। लेकिन अभी कुछ ही देर पहले आपने देखा कि सिर्फ एक यात्री लोथार की जान खतरे में थी और हम लोग यहां सैकड़ों की संख्या में थे, फिर भी हम उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए। फिर आप क्या सोचते हैं कि जब हम सबकी जान एक साथ खतरे में पड़ जाएगी तो क्या हमें कोई बचा पाएगा ?“

“देखिये मिस जेनिथ, यह जो हादसा हुआ है, इसमें अगर कोई लोथार की मदद नही कर सका तो उसका सबसे बड़ा कारण लोथार का समुद्र में होना था। वह हमारी पहुंच से बाहर था जिसकी वजह से हम उसका बचाव नहीं कर सके।“

सुयश ने जेनिथ को सफाई देते हुए कहा। सुयश नहीं चाहता था कि ऐसी स्थिति में सभी यात्री दहशत में दिखें, इसलिए वह हर संभव सभी का डर कम करना चाहता था।

“लोथार जब पहुंच के अंदर था, तब हमने उसका क्या कर लिया कैप्टेन?“ जॉनी के शब्दों में भी अब कड़वाहट स्पष्ट दिख रही थी- “मेरी तो आंखों के सामने, मैं लोथार को मौत के मुंह में छोड़कर भागा था। पर अगर रुक भी जाता तो क्या कर लेता ? यह भी हो सकता था कि इस समय आप मेरी मौत पर भी संवेदना प्रकट कर रहे होते। वैसे भी हम आखिर कर भी क्या सकते हैं? कोई इंसान हो तो उससे कुछ टकराने की सोचा भी जाए, पर इन आत्माओं का तो कुछ भी नहीं किया जा सकता।“

“आप भी मिस्टर जॉनी, इस युग में भी क्या आप आत्माओं पर विश्वास करते हैं? सुयश ने जॉनी से पूछा।

“पहले तो मैं भी नहीं करता था, पर आज की घटना को देखते हुए, अब मैं आत्माओं पर विश्वास करने लगा हूं।“
जॉनी ने जवाब दिया- “क्यों कि रोजर का हेलीकॉप्टर जब क्रैश हुआ तो किसी ने नहीं देखा। इसलिए हम ये बात मान सकते हैं कि शायद वह जिंदा बच गया हो और जिस रोजर को मैंने देखा, वो आत्मा ना होकर स्वयं रोजर हो। पर...... पर लॉरेन की लाश तो सभी ने देखी थी फिर लॉरेन मुझे कैसे दिखाई दी। वह निश्चित तौर पर आत्माएं ही थीं।“

“कैप्टन बात आत्माओं की नहीं है।“ जेनिथ ने जॉनी की ओर एक नजर मारते हुए सुयश से कहा- “बात आगे आने वाले खतरे की है, क्यों कि अब खतरा किसी भी रूप में आ सकता है, और रही बात आत्माओं की.......तो उस पर तो मुझे भी विश्वास नहीं है। मिस्टर जॉनी बेवजह सभी को फालतू की कहानी सुना कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।“

“आप कहना क्या चाहती हैं मिस जेनिथ।“ जॉनी ने दाँत भींचकर कहा- “क्या मैं सबको आत्माओं की झूठी कहानी सुना कर डरा रहा था ? क्या मैंने रोजर और लॉरेन को नहीं देखा ? क्या मैं झूठ-मूठ में ही सीढ़ियों से गिरकर बेहोश होने का नाटक कर रहा था ?“

“नहीं -नहीं मिस्टर जॉनी !“ सुयश ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए कहा- “जेनिथ के कहने का यह मतलब नहीं था।“

“मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वही था मिस्टर जॉनी, जो आप समझ रहे हैं।“

अब जेनिथ ने पूरी तरह अपनी बात पर अड़ते हुए कहा- “और वैसे भी मुझे नशेड़ियों की बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं। जिसे उजाले में मेजर और वेटर में अंतर नजर नहीं आता ,
उसने पता नहीं अंधेरे में किसे देखकर रोजर व लॉरेन समझ लिया हो। और कैप्टेन, आपने भी रोजर को देखा नहीं था, बल्कि उसकी ड्रेस और नेम प्लेट से अंदाजा लगाया कि वह रोजर है।“

जेनिथ की बात सुनकर जॉनी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। अगर सुयश वहां ना खड़ा होता तो वह जेनिथ की इस बात का अभी करारा जवाब देता।

“मैं मिस्टर जॉनी की बात को बिल्कुल सिरे से नहीं झुठला सकता।“ सुयश ने एक गहरी सांस छोड़ते हुए कहा- “इसने रोजर व लॉरेन को तो देखा ही है। अब वह भले ही आत्माएं हो या किसी के द्वारा फैलाया हुआ कोई नाटक? वैसे मिस्टर जॉनी , आप आत्माओं के बारे में क्या जानते हैं?“




जारी
रहेगा________✍️
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
ये सुप्रीम पर रहस्य सुलझने जगह उलझते ही जा रहें हैं
अब ये नया रोजर और लाॅरेन के मृत्यू के बाद भी सुप्रीम पर दिखना उतना ही नहीं वहा पर घट रही घटनाओं को अंजाम भी देना
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,796
54,497
259
Koi kitna bhi gyani, vidvan, vaigyanik, jadugar, sammohak, tantrik ya siddh ho
Prakriti se bada chamatkar koi nahi kar sakta... Karodon na sahi, lakhon na sahi, sansar mein hazaron log Marne ke bad bhi pramanik roop se jinda paye gaye...
Aur hamara kathanak prakriti ke jis khand me hai, vo sthan hi swayam me jeevit chamatkar hai... Isliye wahan kuchh bhi asambhav nahi hai
Hum aapki baath se sahmat bhi hai rana sahab, or asahmat bhi, sahmat is liye ki mritu ke baad bhi jinda hona prakriti
Me sambhav ho sakta hai, basarte wo mara kaise hai usper depends karta hai, heart attack se mara hua fir se jee jaye, ye sambhav hai :dazed: Per sir me goli lsga insaan jinda ho jaye, ye asambhav hai:nope:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,796
54,497
259

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,796
54,497
259
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
ये सुप्रीम पर रहस्य सुलझने जगह उलझते ही जा रहें हैं
अब ये नया रोजर और लाॅरेन के मृत्यू के बाद भी सुप्रीम पर दिखना उतना ही नहीं वहा पर घट रही घटनाओं को अंजाम भी देना
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
Yah8 to sochne wal8 baat hai ki aakhir kaise? To sath bane rahiye, or Aanand lijiye is Rahasyamai , sansanikhej kahani ka:declare: Thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 

DEVIL MAXIMUM

"सर्वेभ्यः सर्वभावेभ्यः सर्वात्मना नमः।"
6,140
28,637
204

# 40 .

उस पर इंगिलश के साफ-साफ शब्दों में लिखा था-
“एफ. डी. रोजर“

“रोजर....................?“ सुयश ने होंठो ही होंठो में बुदबुदाया- “क्या रोजर अभी जिंदा है? क्या उस समय उसका हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ था ? क्या उसने सभी को जान बूझकर गलत मैसेज दिया था ? क्या वह मरने का नाटक कर रहा था? वह इतने दिनों तक कहां था ? क्या शिप से लोगों की लाशें वही गायब कर रहा था ? क्या लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड वही था ?“

एका एक सुयश के दिमाग में जैसे हजारों सवाल कौंध गये। जिसने भी उस बैच को देखा, वह सकते की हालत में आ गया। अब सुयश के दिमाग में बार-बार लोथार के शब्द गूंजने लगे-

“वैसे तो मौत का कोई नाम नहीं होता लेकिन हम लोग उसे लॉरेन कह सकते हैं ......... मौत को भी भला कोई आज तक मार पाया है.. .....वो मुझे बुला रही है।“

“तो क्या लॉरेन भी जीवित है? या फिर सच में ही वो लॉरेन की आत्मा थी।“
सुयश अपने आप में बड़बड़ाये जा रहा था। उसकी बड़बड़ाहट तौफीक ने सुनी, तो वह भी आश्चर्य से भर उठा-

“आप ये क्या कह रहे हैं कैप्टन?... ..क्या लॉरेन वास्तव में जिंदा है?

सुयश ने अब झुंझला कर कहा-
“पता नहीं......मेरी तो अब बुद्धि ही काम नहीं कर रही कि मैं क्या समझूं और आप लोगों को क्या बताऊं?“

तभी ऐलेक्स जॉनी को लेकर आता दिखाई दिया। उनके साथ असलम भी था। उन्हें अभी यहां घटी घटना की कोई जानकारी नहीं थी।

“क्या हुआ कैप्टेन?“ असलम ने आगे बढ़ते हुए सुयश से कहा-
“अभी-अभी मुझे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। यहां सब ठीक तो है?“

सुयश ने असलम को अभी शांत रहने का इशारा किया और जॉनी से घूम कर पूछा-

“पहले आप बताएं मिस्टर जॉनी कि यहां क्या घटना घटी थी ?“

“पहले यह बताइए कैप्टेन, कि लोथार कहां है?“ जॉनी ने सुयश से उल्टा सवाल कर दिया।

“लोथार अब इस दुनिया में नहीं है।“ सुयश ने संजीदा स्वर में कहा- “हमने उसको बचाने की बहुत कोशिश की, पर असफल रहे। अब आप यहां घटी घटना के बारे में बताओ कि आपने यहां क्या देखा?“

“लोथार मर गया........!“ जॉनी एक पल के लिए सिहर उठा। असलम भी यह खबर सुनकर हैरान हो गया।

“मुझे पहले ही पता था कि वह बच नहीं पाएगा।.....वो उसे मार ही डालेगी।“ जॉनी ने डरे-डरे शब्दों में कहा।

“कौन?.....कौन उसे मार डालेगी ?“ अब असलम से रहा ना गया और वह पूछ ही बैठा ।

“वही.............जो मर कर भी सबको मार रही है- लॉरेन“ अब असलम का दिमाग सांय-सांय करने लगा।

“तुम पहेलियां बुझाकर अब सबको डरा ओ मत।“ सुयश ने ‘आप‘ से ‘तुम‘ पर आते हुए झुंझला कर कहा- “साफ-साफ शब्दों में बताओ कि तुमने यहां पर क्या देखा ?“

इस बार जॉनी ने साफ शब्दों में बोलना शुरु कर दिया- “मैं और लोथार यहां पर खड़े हो कर, शिप पर घट रही उन रहस्यमई घटनाओं के बारे में बात कर रहे थे कि तभी हमें अचानक एक खटके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज उधर अंधेरे की तरफ से आई थी।
अभी हम सोच रहे थे कि हम क्या करें, तभी अंधेरे में हमें 2 साये दिखाई दिए। हम लोग यह समझ कर यहां छिप गए कि उन्होंने हमें नहीं देखा होगा। तभी उनमें से एक साया जो यकीनन किसी लड़की का था, अंधेरे से निकलकर डेक की रेलिंग के पास पहुंच गया और दूसरा साया वहीं अंधेरे में विलीन हो गया।

अब मैं और लोथार धीरे-धीरे दबे पाँव उस लड़की के पीछे पहुंच गये। हम थोड़ी देर तक खड़े उस साये के पीछे मुड़ने का इंतजार करते रहे, परंतु जब वह काफी देर तक पीछे ना मुड़ी, तो लोथार से ना रहा गया और वह पूछ बैठा-

“कौन हो तुम?“ लेकिन ना तो वो पीछे पलटी और ना ही उसने किसी तरह का जवाब दिया। तब लोथार अपनी आवाज तेज करते हुए पुनः जोर से बोला-

“मैं पूछता हूं कौन हो तुम? और इतनी रात गये अंधेरे में यहां क्या कर रही हो ?“
इस बार वह लड़की धीरे से पलटी और फिर हमें किसी जवाब की कोई जरूरत नहीं थी। क्यों कि हम उसे अच्छी तरह से पहचानते थे। वह लॉरेन थी। उसके चेहरे पर अब किसी तरह की गोली का कोई निशान नहीं था। मैं उसे देखकर इतना डर गया कि मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। मैं वहां से भागने के लिए तुरंत मुड़ा, पर पीछे मुड़ते ही जैसे मेरे दिल ने धड़कना बंद कर दिया।

क्यों कि ठीक मेरे पीछे रोजर खड़ा था। वह खूनी नजरों से मुझे घूर रहा था। मुझे यह पता चल चुका था कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है। अब खुद ही सोचिए कैप्टेन, जब 2-2 मुर्दे किसी के सामने खड़े हों, तो उसकी क्या हालत होगी ? एक क्षण के लिए तो मेरी कुछ समझ में ही नहीं आया कि मैं क्या करूं पर जैसे ही मुझे अपनी मौत का ख्याल आया, मेरे अंदर तुरंत पता नहीं कहां से इतना साहस आ गया कि मैने रोजर को बहुत तेजी से धक्का दिया और वहां से भाग निकला।

भागते समय जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा, तो रोजर अपनी जगह से गायब था, लेकिन लॉरेन लोथार का हाथ पकड़कर पता नहीं क्या कर रही थी ? मैं तेजी से नीचे जाने वाले दरवाजे की ओर भागा। दरवाजा खोलकर जल्दी भागने के चक्कर में मेरा पैर फिसल गया और मैं आपके पास आ गिरा।“

इतना कहकर जॉनी चुप हो गया, मगर उसकी सांसे अब भी किसी धौंकनी के समान चल रही थी।

जॉनी के द्वारा सुनाई गई कहानी को सुनकर एक पल के लिए किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूटा। वहां खड़े सभी लोग उस पल को महसूस कर सिहर उठे। कई लोगों के चेहरे
दहशत के कारण सफेद हो गए।

थोड़ी देर खामोश रहने के बाद सुयश ने एक बार वहां खड़े सभी लोगों का चेहरा देखा और फिर धीरे से असलम को बोलने का इशारा किया। असलम तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रहा था। वह इशारा मिलते ही तेजी से बोल उठा-

“क्या रोजर सर जिंदा हैं? अगर अभी तक वो जिंदा थे? तो हमसे मिले क्यों नहीं ?“ क्या.............. ...?“

असलम जैसे एक ही सांस में सारे सवाल पूछ लेना चाहता था, पर सुयश ने उसे हाथ के इशारे से रोका और फिर पहले सिलसिलेवार बाद में घटी घटना की जानकारी उसे दे दी।

“इसका मतलब क्या वो लॉरेन व रोजर सर की आत्माएं थीं ? असलम ने उलझे- उलझे स्वर में कहा।

“अब इस समय हम जिस हालात में हैं।“ सुयश ने असलम को समझाते हुए कहा- “उसमें हम किसी भी घटना पर आश्चर्य व्यक्त नहीं कर सकते। क्यों कि इस रहस्यमय क्षेत्र में अब जो भी घटना घट जाए, वह कम ही है। इसलिए बीती घटनाओं के बारे में सोचना छोड़ कर आगे आने वाले खतरों से निपटने के लिए कुछ सोचो।“

“क्या सोचें कैप्टन!“ ऐलेक्स का लहजा एका एक गर्म हो गया- “इन रहस्यमय घटनाओं से कैसे जीता जा सकता है? हम एक साधारण मानव हैं और यह सारी घटनाएं सुपर नेचुरल हैं। इन मुसीबतों से हम लड़ें भी तो कैसे? हम तो सिर्फ तमाशा बीन बनकर अपनी मौत का सिर्फ तमाशा देख सकते हैं। और इंतजार कर सकते हैं अपनी मौत का, कि वह अभी आएगी और बारी-बारी से हम सभी को ले जाएगी।“

“बस, इतने से ही घबरा गए मिस्टर ऐलेक्स।“ सुयश ने ऐलेक्स को जोश दिलाते हुए कहा- “हम इस समय दुनिया के सबसे रहस्यमई क्षेत्र में हैं। अगर इसे पार करना इतना ही आसान होता, तो अब तक ना जाने कब का इसका रहस्य खुल गया होता। अब जबकि हम इस क्षेत्र में फंस ही गए हैं, तो हमें खतरों का बहादुरी से सामना करना होगा, ना कि हथियार डालकर मौत का इंतजार।“

“आप ठीक कह रहे हैं कैप्टेन।“ जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “ हमें खतरों का डटकर सामना करना चाहिए। लेकिन अभी कुछ ही देर पहले आपने देखा कि सिर्फ एक यात्री लोथार की जान खतरे में थी और हम लोग यहां सैकड़ों की संख्या में थे, फिर भी हम उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए। फिर आप क्या सोचते हैं कि जब हम सबकी जान एक साथ खतरे में पड़ जाएगी तो क्या हमें कोई बचा पाएगा ?“

“देखिये मिस जेनिथ, यह जो हादसा हुआ है, इसमें अगर कोई लोथार की मदद नही कर सका तो उसका सबसे बड़ा कारण लोथार का समुद्र में होना था। वह हमारी पहुंच से बाहर था जिसकी वजह से हम उसका बचाव नहीं कर सके।“

सुयश ने जेनिथ को सफाई देते हुए कहा। सुयश नहीं चाहता था कि ऐसी स्थिति में सभी यात्री दहशत में दिखें, इसलिए वह हर संभव सभी का डर कम करना चाहता था।

“लोथार जब पहुंच के अंदर था, तब हमने उसका क्या कर लिया कैप्टेन?“ जॉनी के शब्दों में भी अब कड़वाहट स्पष्ट दिख रही थी- “मेरी तो आंखों के सामने, मैं लोथार को मौत के मुंह में छोड़कर भागा था। पर अगर रुक भी जाता तो क्या कर लेता ? यह भी हो सकता था कि इस समय आप मेरी मौत पर भी संवेदना प्रकट कर रहे होते। वैसे भी हम आखिर कर भी क्या सकते हैं? कोई इंसान हो तो उससे कुछ टकराने की सोचा भी जाए, पर इन आत्माओं का तो कुछ भी नहीं किया जा सकता।“

“आप भी मिस्टर जॉनी, इस युग में भी क्या आप आत्माओं पर विश्वास करते हैं? सुयश ने जॉनी से पूछा।

“पहले तो मैं भी नहीं करता था, पर आज की घटना को देखते हुए, अब मैं आत्माओं पर विश्वास करने लगा हूं।“
जॉनी ने जवाब दिया- “क्यों कि रोजर का हेलीकॉप्टर जब क्रैश हुआ तो किसी ने नहीं देखा। इसलिए हम ये बात मान सकते हैं कि शायद वह जिंदा बच गया हो और जिस रोजर को मैंने देखा, वो आत्मा ना होकर स्वयं रोजर हो। पर...... पर लॉरेन की लाश तो सभी ने देखी थी फिर लॉरेन मुझे कैसे दिखाई दी। वह निश्चित तौर पर आत्माएं ही थीं।“

“कैप्टन बात आत्माओं की नहीं है।“ जेनिथ ने जॉनी की ओर एक नजर मारते हुए सुयश से कहा- “बात आगे आने वाले खतरे की है, क्यों कि अब खतरा किसी भी रूप में आ सकता है, और रही बात आत्माओं की.......तो उस पर तो मुझे भी विश्वास नहीं है। मिस्टर जॉनी बेवजह सभी को फालतू की कहानी सुना कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।“

“आप कहना क्या चाहती हैं मिस जेनिथ।“ जॉनी ने दाँत भींचकर कहा- “क्या मैं सबको आत्माओं की झूठी कहानी सुना कर डरा रहा था ? क्या मैंने रोजर और लॉरेन को नहीं देखा ? क्या मैं झूठ-मूठ में ही सीढ़ियों से गिरकर बेहोश होने का नाटक कर रहा था ?“

“नहीं -नहीं मिस्टर जॉनी !“ सुयश ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए कहा- “जेनिथ के कहने का यह मतलब नहीं था।“

“मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वही था मिस्टर जॉनी, जो आप समझ रहे हैं।“

अब जेनिथ ने पूरी तरह अपनी बात पर अड़ते हुए कहा- “और वैसे भी मुझे नशेड़ियों की बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं। जिसे उजाले में मेजर और वेटर में अंतर नजर नहीं आता ,
उसने पता नहीं अंधेरे में किसे देखकर रोजर व लॉरेन समझ लिया हो। और कैप्टेन, आपने भी रोजर को देखा नहीं था, बल्कि उसकी ड्रेस और नेम प्लेट से अंदाजा लगाया कि वह रोजर है।“

जेनिथ की बात सुनकर जॉनी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। अगर सुयश वहां ना खड़ा होता तो वह जेनिथ की इस बात का अभी करारा जवाब देता।

“मैं मिस्टर जॉनी की बात को बिल्कुल सिरे से नहीं झुठला सकता।“ सुयश ने एक गहरी सांस छोड़ते हुए कहा- “इसने रोजर व लॉरेन को तो देखा ही है। अब वह भले ही आत्माएं हो या किसी के द्वारा फैलाया हुआ कोई नाटक? वैसे मिस्टर जॉनी , आप आत्माओं के बारे में क्या जानते हैं?“




जारी
रहेगा________✍️
सच में बहुत ही डरावना किस्से जैसा लग रहा है ये सब जैसे कोई हॉरर मूवी का सीन हो
.
जो लोग मर चुके है उनमें से किसी की लाश तक नहीं मिली और किसी की लाश तक गायब हो गई वो भला कैसा सामने आ सकते है किसी के वो भी इस तरह
.
ऐसा लगता है इस कहानी के अंत तक शायद ही कोई समझ पाए या जान पाए इस बात को की हर किसी की रहस्य मय तरीके से मारने का कारण क्या है
.
Update bahut he Amazing tha ye wala Raj_sharma bhai
 
203
621
93
# 38 .

चैपटर-12
5 जनवरी 2002, शनिवार 19:00;

थोड़ी देर के बाद ब्रैंडन पुनः सुयश से आ मिला।

“कैप्टन मैंने अपनी सिक्योरिटी के सभी आदमियों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है और हर ग्रुप के एक मेंबर को वॉकी टॉकी सेट भी दिला दिया है। अब शिप पर जैसे ही कोई घटना घटेगी, हमें तुरंत पता चल जाएगा।“ ब्रैंडन ने इधर-उधर नजर मारते हुए सुयश से कहा।

“वेरी गुड! अब हमें भी चलकर उन कीड़ों को ढूंढना चाहिए।“ कहकर सुयश अगली गली में मुड़ गया।

“आपने उन हरे कीड़ों को इसी तरफ आते देखा था ना ?“ सुयश ने ऐलेक्स को देखते हुए पूछा।

“जी हाँ !“ ऐलेक्स ने जवाब दिया।

“फिर वह सारे के सारे इतनी जल्दी कहां चले गए?“ ब्रेंडन बोल उठा।

“ऊपर वाले से दुआ करो कि वह सब जहां से आए थे, वहीं चले भी गए हों। वरना वास्तव में ही उनसे बचना बहुत मुश्किल हो जाएगा।“ सुयश ने हाथ से चेहरे पर क्रॉस बनाते हुए, ईश्वर से प्रार्थना की।

“वैसे सर आपको क्या लगता है?“ ब्रैंडन ने गंभीर स्वर में कहा- “क्या यह कीड़े स्वयं कहीं से आए हैं?“

“क्या मतलब?“ सुयश ने ठिठक कर रुकते हुए कहा।

“मतलब यह है सर, कि ऐसा भी तो हो सकता है कि कोई जानबूझकर इस शिप पर दहशत फैलाने के लिए, इन हरे कीड़ों को लेकर यहां आया हो ?“ ब्रैंडन ने अपनी बात को क्लियर करते हुए कहा।

“यह संभव नहीं है।“ ऐलेक्स ने तुरंत बोलते हुए कहा- “वह कीड़ा इतना
जहरीला और फुर्तीला है कि मुझे नहीं लगता कि कोई उस पर पार पा सकता है।“

"ऐलेक्स सही कह रहे हैं।“ सुयश ने भी ऐलेक्स के विचारों पर अपनी सहमति जताई।

“मैं भी आप लोगों की बातों से सहमत हूं। पर कुछ बातें हैं, जो मेरे दिल में खटक रहीं हैं।“ ब्रैंडन के शब्दों में शंका के भाव थे।

“कैसी बातें?“ सुयश ने पूछा।

“कैप्टन यह तो आप भी जानते हैं कि ये कीड़ा कितना फुर्तीला है....... जिस कीड़े ने गार्ड को बिना 1 सेकंड का समय दिए मार दिया हो, उसे हम फुर्तीला कह सकते हैं। पर ये बात मेरे समझ में नहीं आयी कि क्रिस्टी उस कीड़े से कैसे इतनी देर तक बचती रही ? क्रिस्टी ने ये भी कहा था कि उसने कीड़े को पैर मार दिया जिससे वह बेड के पीछे गिर गया। क्या यह संभव है कैप्टन कि जिस कीड़े ने गार्ड को, जो खतरा भांप कर बहुत सावधानी से चल रहा था, बिल्कुल समय नहीं दिया ? फिर उससे क्रिस्टी आखिर इतनी देर तक कैसे बचती रही ?“ ब्रैंडन ने कहा।

ब्रैंडन के शब्दों को सुनकर सुयश के चेहरे पर भी अब सोच के भाव आ गए, क्यों कि ब्रैंडन का तर्क वास्तव में जोरदार था।

“लेकिन अगर क्रिस्टी उन कीड़ों को शिप पर लाई होती, तो वह कीड़ों से स्वयं पर अटैक क्यों करवाती। और वैसे भी वह एक साधारण लड़की है, वह भला शिप पर दहशत क्यों फैलाना चाहेगी ?“ ऐलेक्स ने ब्रैंडन को देखते हुए कहा।

“ये आप नहीं बोल रहे हैं मिस्टर ऐलेक्स।“ सुयश ने ऐलेक्स के चेहरे का जायजा लेते हुए कहा- “आपका क्रिस्टी के प्रति प्यार बोल रहा है।“

ऐलेक्स ने एक क्षण के लिए अपना सिर झुका लिया। क्यों कि सुयश वास्तव में सही कह रहा था। तभी ब्रैंडन को फिर कुछ याद आया-

“कैप्टेन, एक बात और जो मैं आपसे बताना भूल गया था। जिस समय शैफाली अपने सपनों के बारे में बता रही थी, मैं भी वहीं पर था। आप लोगों का सारा ध्यान शैफाली पर था, इसलिए वहां पर घटी एक अजीब सी घटना पर आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया था।“

“कैसी अजीब सी घटना ?“ शैफाली का नाम सुन सुयश ने हैरानी से ब्रैंडन की ओर देखा।

“जब शैफाली ने अपने सपनों के बारे में बताना शुरू किया तो उसके बगल बैठा ब्रूनो अचानक ‘कूं-कूं‘ करता हुआ उससे दूर हट गया था। जब तक शैफाली सपनों के बारे में बताती रही, वह डरा-डरा सा उससे दूर ही बैठा रहा। और जैसे ही शैफाली ने अपनी सपने वाली बात खत्म की, ब्रूनो फिर नॉर्मल हो कर शैफाली के पास आ गया था।“ ब्रैंडन ने कहा।

“मैं समझा नहीं ।“ सुयश की समझ में नहीं आया कि ब्रैंडन आखिर क्या कहना चाह रहा है?

“अब मैं आपको किस तरह से समझाऊं कि वहां उस समय कुछ ऐसा था, जिसे ब्रूनो जानवर होने की वजह से साफ-साफ देख रहा था।“ ब्रैंडन के शब्द रहस्य से भरे थे।

“आपका मतलब किसी आत्मा..... ..या किसी सुपर नेचुरल चीज से तो नहीं ?“ सुयश के चेहरे पर भी अब उलझन के भाव आ गये।

“आप बिल्कुल ठीक समझे कैप्टन, मैं इसी बारे में आपसे डिस्कस भी करना चाह रहा था, पर सारी घटनाएं इतनी तेजी से घटीं कि आप से बात करने का समय ही नहीं मिला।“ ब्रैंडन ने एक नजर रास्ते पर मारते हुए कहा।

“हूं......!“ सुयश ने एक गहरी सांस भरी और बोला- “बात चाहे जो कुछ भी हो, पर इतना जरूर है कि कोई विचित्र शक्ति, शैफाली के माध्यम से हमें कुछ बताना चाह रही है। लेकिन पहले इन कीड़ों को ढूंढकर खत्म करते हैं, वरना हम समय से पहले ही मौत के मुंह में चले जाएंगे। रही बात शैफाली के सपनों की तो हमें एक बार फिर शैफाली से मिलना पड़ेगा।“

इसके बाद तीनों ने सभी गैलरियां छान मारी, पर उन्हें कीड़े कहीं भी नजर नहीं आये।


“कैप्टेन, हमने आसपास की सारी गैलरियां देख लीं।“ ब्रैंडन ने इधर-उधर नजर मारते हुए सुयश से पूछा-
“क्या अब हमें डेक पर चल कर देखना चाहिए?“ लेकिन इससे पहले कि सुयश कोई जवाब दे पाता,

डेक की ओर खुलने वाला दरवाजा ‘धड़ा ऽऽऽक‘ की आवाज के साथ खुला और एक साया सीढ़ियों से लुढ़कता हुआ उनके सामने आकर गिरा। वह कोई और नहीं जॉनी था।

“क्या हुआ जॉनी ? क्या बात है?.... ... तुम इतना घबराए हुए क्यों हो?“ सुयश ने एक बार उस खुले दरवाजे को देखते हुए जॉनी को सहारा दिया।

“कैप्टन-कैप्टन.......ऊपर........ ऊपर!“ जॉनी ने घबराते हुए दरवाजे की ओर इशारा किया।

“क्या हुआ ऊपर? क्या ऊपर हरे कीड़े हैं?“ सुयश ने अपने शक के आधार पर जॉनी से पूछा।

“नहीं......!“ जॉनी ने थूक निगलते हुए, डरते हुए नहीं में सिर हिलाया-

“वो ऊपर...... लोथार. .....।“

“क्या हुआ लोथार को ?“ सुयश ने जॉनी की बात पूरी किए बिना ही जल्दी से पूछ लिया।

“ऊपर जल्दी जाइए कैप्टन........... वरना.......वरना वो उसे मार डालेगी।“

बस इससे ज्यादा जॉनी कुछ नहीं बोल सका। वह अपने होश खो बैठा।

“ऐलेक्स तुम इसे संभालो......और ब्रैंडन तुम मेरे साथ आओ।“ सुयश ने उठते हुए तेजी से आर्डर दनदनाया।

वह लपककर ब्रैंडन के साथ सीढ़ियां चढ़ता हुआ, दरवाजा खोलकर डेक पर आ गया। सामने उन्हें डेक की रेलिंग के पास लोथार खड़ा नजर आया, जो उस अंतहीन समुद्र में ना जाने क्या देख रहा था।

लोथार को सलामत देख सुयश ने चैन की सांस ली। लेकिन इससे पहले कि सुयश और कुछ सोच पाता, उसने देखा कि लोथार डेक की रेलिंग पर चढ़ रहा है। यह देखकर सुयश वहीं से चीख पड़ा-

“रुक जाओ लोथार.....! वरना तुम पानी में गिर जाओगे।“

सुयश की चीख सुन कर लोथार एक क्षण के लिए रुका और फिर उसने
पलटकर सुयश की ओर देखा।

“बेकार है कैप्टेन....।“ आपने आने में बहुत देर कर दी। वो मुझे बुला रही है।“ लोथार ने समुद्र की ओर अपनी तर्जनी उंगली से इशारा करते हुए कहा-

“अब मुझे उसके पास जाना ही होगा।“

“कौन....? कौन बुला रही है?“ सुयश का स्वर उलझा-उलझा सा था।

“वैसे तो मौत का कोई नाम नहीं होता। लेकिन हम उसे ‘लॉरेन‘ कह सकते हैं।“ लोथार के शब्दों में मौत की सी ठंडक थी।

“लॉरेन........!“ लोथार की बात सुन, सुयश और ब्रैंडन के दिमाग में धमाके से होने लगे। एक क्षण के लिए तो उनकी कुछ समझ में नहीं आया।

“लॉरेन?????? पर वो तो मर चुकी है।“ सुयश ने अटकते हुए स्वर में कहा-
“तुमने तो स्वयं उसकी लाश देखी थी।“

“मौत को भी भला आज तक कोई मार पाया है।“ लोथार के हर एक शब्द सुयश के दिमाग में किसी हथौड़े की तरह से चोट कर रहे थे-

“वो मुझे बुला रही है ......सुनो उसकी आवाज तुम्हें भी सुनाई देगी।“

एक क्षण के लिए लोथार पुनः समुद्र की ओर देखने लगा। मौके का फायदा उठाकर सुयश धीरे-धीरे लोथार की ओर बढ़ने लगा।

“वो.... आ गई।“ लोथार ने गहरे समुद्र के ओर देखते हुए कहा-

“वो... आ गई। मुझे अपने साथ ले जाने के लिए..........मुझे उसके साथ जाना ही होगा।“

उधर ब्रैंडन ने धीरे से वॉकी-टॉकी सेट निकाल कर शिप को रुकवाने के संकेत दे दिए। अब शिप की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगी।

अब लोथार ने समुद्र की ओर देखते हुए अपना एक पैर रेलिंग की दूसरी साइड कर लिया। यह देखकर सुयश एक बार फिर चीख उठा-

“रुक जाओ लोथार....रुक जाओ।“
सुयश की आवाज सुनकर लोथार एक बार पुनः सुयश की ओर घूमकर बोला-

“क्या फायदा कैप्टेन! तुम मुझे रोक नहीं पाओगे। जब तुम इसे नहीं रोक पाए....... तो मुझे क्या रोकोगे.... ........हाऽऽऽहाऽऽऽहाऽऽऽ!“

इतना कहकर लोथार ने एक तरफ इशारा किया और तेजी से हंसकर समुद्र में कूद गया। वातावरण में ‘छपाक‘ की एक आवाज गूंज उठी।
तब तक ‘सुप्रीम’ भी रुक गया था।

सुयश और ब्रैंडन ने लोथार के शब्दों को समझ कर अपना चेहरा उस तरफ घुमाया, जिधर लोथार ने इशारा किया था और एक पल के लिए उनके रोंगटे खड़े हो गए।

उनसे लगभग 5 मीटर दूर अंधेरे में एक साया खड़ा था जिसकी आंखें अंधेरे में भी बहुत तेज चमक रहीं थीं।

उस जगह पर काफी अंधेरा होने के कारण उस साये का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा था। पर उसकी सफेद पोशाक अंधेरे में भी साफ दिख रही थी।



जारी
रहेगा_________✍️
Ye keede kon la raha hai ship per? Bc. Kiski gand me keeda ho rakha hai batao, itne jahreele keede jo ek second me kaam tamaam karde, unko koi lekar thodi ghoom sakta hai? Ye jaroor us rahasyamayi taapu se hi aaye honge🤔 or ye Lother ko konsa keeda kaat gaya? Jo samundar me kood gaya sir? Ab mara hua to jinda nahi ho sakta? Iska matlab idhar lafda kuch or hi hai:nocomment:, ye to aap hi bata sakte ho sarkaar ki wo kon hai? Apun 1 saal bhi wzit kar lega per is kahani ko nahi chodenga sir ji :pray:
Jaandaar story sir, or utna hi shaandar update, ek se badhkar ek:applause::applause::applause::applause::applause::applause:
 

kas1709

Well-Known Member
9,809
10,287
173
# 40 .

उस पर इंगिलश के साफ-साफ शब्दों में लिखा था-
“एफ. डी. रोजर“

“रोजर....................?“ सुयश ने होंठो ही होंठो में बुदबुदाया- “क्या रोजर अभी जिंदा है? क्या उस समय उसका हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ था ? क्या उसने सभी को जान बूझकर गलत मैसेज दिया था ? क्या वह मरने का नाटक कर रहा था? वह इतने दिनों तक कहां था ? क्या शिप से लोगों की लाशें वही गायब कर रहा था ? क्या लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड वही था ?“

एका एक सुयश के दिमाग में जैसे हजारों सवाल कौंध गये। जिसने भी उस बैच को देखा, वह सकते की हालत में आ गया। अब सुयश के दिमाग में बार-बार लोथार के शब्द गूंजने लगे-

“वैसे तो मौत का कोई नाम नहीं होता लेकिन हम लोग उसे लॉरेन कह सकते हैं ......... मौत को भी भला कोई आज तक मार पाया है.. .....वो मुझे बुला रही है।“

“तो क्या लॉरेन भी जीवित है? या फिर सच में ही वो लॉरेन की आत्मा थी।“
सुयश अपने आप में बड़बड़ाये जा रहा था। उसकी बड़बड़ाहट तौफीक ने सुनी, तो वह भी आश्चर्य से भर उठा-

“आप ये क्या कह रहे हैं कैप्टन?... ..क्या लॉरेन वास्तव में जिंदा है?

सुयश ने अब झुंझला कर कहा-
“पता नहीं......मेरी तो अब बुद्धि ही काम नहीं कर रही कि मैं क्या समझूं और आप लोगों को क्या बताऊं?“

तभी ऐलेक्स जॉनी को लेकर आता दिखाई दिया। उनके साथ असलम भी था। उन्हें अभी यहां घटी घटना की कोई जानकारी नहीं थी।

“क्या हुआ कैप्टेन?“ असलम ने आगे बढ़ते हुए सुयश से कहा-
“अभी-अभी मुझे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। यहां सब ठीक तो है?“

सुयश ने असलम को अभी शांत रहने का इशारा किया और जॉनी से घूम कर पूछा-

“पहले आप बताएं मिस्टर जॉनी कि यहां क्या घटना घटी थी ?“

“पहले यह बताइए कैप्टेन, कि लोथार कहां है?“ जॉनी ने सुयश से उल्टा सवाल कर दिया।

“लोथार अब इस दुनिया में नहीं है।“ सुयश ने संजीदा स्वर में कहा- “हमने उसको बचाने की बहुत कोशिश की, पर असफल रहे। अब आप यहां घटी घटना के बारे में बताओ कि आपने यहां क्या देखा?“

“लोथार मर गया........!“ जॉनी एक पल के लिए सिहर उठा। असलम भी यह खबर सुनकर हैरान हो गया।

“मुझे पहले ही पता था कि वह बच नहीं पाएगा।.....वो उसे मार ही डालेगी।“ जॉनी ने डरे-डरे शब्दों में कहा।

“कौन?.....कौन उसे मार डालेगी ?“ अब असलम से रहा ना गया और वह पूछ ही बैठा ।

“वही.............जो मर कर भी सबको मार रही है- लॉरेन“ अब असलम का दिमाग सांय-सांय करने लगा।

“तुम पहेलियां बुझाकर अब सबको डरा ओ मत।“ सुयश ने ‘आप‘ से ‘तुम‘ पर आते हुए झुंझला कर कहा- “साफ-साफ शब्दों में बताओ कि तुमने यहां पर क्या देखा ?“

इस बार जॉनी ने साफ शब्दों में बोलना शुरु कर दिया- “मैं और लोथार यहां पर खड़े हो कर, शिप पर घट रही उन रहस्यमई घटनाओं के बारे में बात कर रहे थे कि तभी हमें अचानक एक खटके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज उधर अंधेरे की तरफ से आई थी।
अभी हम सोच रहे थे कि हम क्या करें, तभी अंधेरे में हमें 2 साये दिखाई दिए। हम लोग यह समझ कर यहां छिप गए कि उन्होंने हमें नहीं देखा होगा। तभी उनमें से एक साया जो यकीनन किसी लड़की का था, अंधेरे से निकलकर डेक की रेलिंग के पास पहुंच गया और दूसरा साया वहीं अंधेरे में विलीन हो गया।

अब मैं और लोथार धीरे-धीरे दबे पाँव उस लड़की के पीछे पहुंच गये। हम थोड़ी देर तक खड़े उस साये के पीछे मुड़ने का इंतजार करते रहे, परंतु जब वह काफी देर तक पीछे ना मुड़ी, तो लोथार से ना रहा गया और वह पूछ बैठा-

“कौन हो तुम?“ लेकिन ना तो वो पीछे पलटी और ना ही उसने किसी तरह का जवाब दिया। तब लोथार अपनी आवाज तेज करते हुए पुनः जोर से बोला-

“मैं पूछता हूं कौन हो तुम? और इतनी रात गये अंधेरे में यहां क्या कर रही हो ?“
इस बार वह लड़की धीरे से पलटी और फिर हमें किसी जवाब की कोई जरूरत नहीं थी। क्यों कि हम उसे अच्छी तरह से पहचानते थे। वह लॉरेन थी। उसके चेहरे पर अब किसी तरह की गोली का कोई निशान नहीं था। मैं उसे देखकर इतना डर गया कि मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। मैं वहां से भागने के लिए तुरंत मुड़ा, पर पीछे मुड़ते ही जैसे मेरे दिल ने धड़कना बंद कर दिया।

क्यों कि ठीक मेरे पीछे रोजर खड़ा था। वह खूनी नजरों से मुझे घूर रहा था। मुझे यह पता चल चुका था कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है। अब खुद ही सोचिए कैप्टेन, जब 2-2 मुर्दे किसी के सामने खड़े हों, तो उसकी क्या हालत होगी ? एक क्षण के लिए तो मेरी कुछ समझ में ही नहीं आया कि मैं क्या करूं पर जैसे ही मुझे अपनी मौत का ख्याल आया, मेरे अंदर तुरंत पता नहीं कहां से इतना साहस आ गया कि मैने रोजर को बहुत तेजी से धक्का दिया और वहां से भाग निकला।

भागते समय जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा, तो रोजर अपनी जगह से गायब था, लेकिन लॉरेन लोथार का हाथ पकड़कर पता नहीं क्या कर रही थी ? मैं तेजी से नीचे जाने वाले दरवाजे की ओर भागा। दरवाजा खोलकर जल्दी भागने के चक्कर में मेरा पैर फिसल गया और मैं आपके पास आ गिरा।“

इतना कहकर जॉनी चुप हो गया, मगर उसकी सांसे अब भी किसी धौंकनी के समान चल रही थी।

जॉनी के द्वारा सुनाई गई कहानी को सुनकर एक पल के लिए किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूटा। वहां खड़े सभी लोग उस पल को महसूस कर सिहर उठे। कई लोगों के चेहरे
दहशत के कारण सफेद हो गए।

थोड़ी देर खामोश रहने के बाद सुयश ने एक बार वहां खड़े सभी लोगों का चेहरा देखा और फिर धीरे से असलम को बोलने का इशारा किया। असलम तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रहा था। वह इशारा मिलते ही तेजी से बोल उठा-

“क्या रोजर सर जिंदा हैं? अगर अभी तक वो जिंदा थे? तो हमसे मिले क्यों नहीं ?“ क्या.............. ...?“

असलम जैसे एक ही सांस में सारे सवाल पूछ लेना चाहता था, पर सुयश ने उसे हाथ के इशारे से रोका और फिर पहले सिलसिलेवार बाद में घटी घटना की जानकारी उसे दे दी।

“इसका मतलब क्या वो लॉरेन व रोजर सर की आत्माएं थीं ? असलम ने उलझे- उलझे स्वर में कहा।

“अब इस समय हम जिस हालात में हैं।“ सुयश ने असलम को समझाते हुए कहा- “उसमें हम किसी भी घटना पर आश्चर्य व्यक्त नहीं कर सकते। क्यों कि इस रहस्यमय क्षेत्र में अब जो भी घटना घट जाए, वह कम ही है। इसलिए बीती घटनाओं के बारे में सोचना छोड़ कर आगे आने वाले खतरों से निपटने के लिए कुछ सोचो।“

“क्या सोचें कैप्टन!“ ऐलेक्स का लहजा एका एक गर्म हो गया- “इन रहस्यमय घटनाओं से कैसे जीता जा सकता है? हम एक साधारण मानव हैं और यह सारी घटनाएं सुपर नेचुरल हैं। इन मुसीबतों से हम लड़ें भी तो कैसे? हम तो सिर्फ तमाशा बीन बनकर अपनी मौत का सिर्फ तमाशा देख सकते हैं। और इंतजार कर सकते हैं अपनी मौत का, कि वह अभी आएगी और बारी-बारी से हम सभी को ले जाएगी।“

“बस, इतने से ही घबरा गए मिस्टर ऐलेक्स।“ सुयश ने ऐलेक्स को जोश दिलाते हुए कहा- “हम इस समय दुनिया के सबसे रहस्यमई क्षेत्र में हैं। अगर इसे पार करना इतना ही आसान होता, तो अब तक ना जाने कब का इसका रहस्य खुल गया होता। अब जबकि हम इस क्षेत्र में फंस ही गए हैं, तो हमें खतरों का बहादुरी से सामना करना होगा, ना कि हथियार डालकर मौत का इंतजार।“

“आप ठीक कह रहे हैं कैप्टेन।“ जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “ हमें खतरों का डटकर सामना करना चाहिए। लेकिन अभी कुछ ही देर पहले आपने देखा कि सिर्फ एक यात्री लोथार की जान खतरे में थी और हम लोग यहां सैकड़ों की संख्या में थे, फिर भी हम उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए। फिर आप क्या सोचते हैं कि जब हम सबकी जान एक साथ खतरे में पड़ जाएगी तो क्या हमें कोई बचा पाएगा ?“

“देखिये मिस जेनिथ, यह जो हादसा हुआ है, इसमें अगर कोई लोथार की मदद नही कर सका तो उसका सबसे बड़ा कारण लोथार का समुद्र में होना था। वह हमारी पहुंच से बाहर था जिसकी वजह से हम उसका बचाव नहीं कर सके।“

सुयश ने जेनिथ को सफाई देते हुए कहा। सुयश नहीं चाहता था कि ऐसी स्थिति में सभी यात्री दहशत में दिखें, इसलिए वह हर संभव सभी का डर कम करना चाहता था।

“लोथार जब पहुंच के अंदर था, तब हमने उसका क्या कर लिया कैप्टेन?“ जॉनी के शब्दों में भी अब कड़वाहट स्पष्ट दिख रही थी- “मेरी तो आंखों के सामने, मैं लोथार को मौत के मुंह में छोड़कर भागा था। पर अगर रुक भी जाता तो क्या कर लेता ? यह भी हो सकता था कि इस समय आप मेरी मौत पर भी संवेदना प्रकट कर रहे होते। वैसे भी हम आखिर कर भी क्या सकते हैं? कोई इंसान हो तो उससे कुछ टकराने की सोचा भी जाए, पर इन आत्माओं का तो कुछ भी नहीं किया जा सकता।“

“आप भी मिस्टर जॉनी, इस युग में भी क्या आप आत्माओं पर विश्वास करते हैं? सुयश ने जॉनी से पूछा।

“पहले तो मैं भी नहीं करता था, पर आज की घटना को देखते हुए, अब मैं आत्माओं पर विश्वास करने लगा हूं।“
जॉनी ने जवाब दिया- “क्यों कि रोजर का हेलीकॉप्टर जब क्रैश हुआ तो किसी ने नहीं देखा। इसलिए हम ये बात मान सकते हैं कि शायद वह जिंदा बच गया हो और जिस रोजर को मैंने देखा, वो आत्मा ना होकर स्वयं रोजर हो। पर...... पर लॉरेन की लाश तो सभी ने देखी थी फिर लॉरेन मुझे कैसे दिखाई दी। वह निश्चित तौर पर आत्माएं ही थीं।“

“कैप्टन बात आत्माओं की नहीं है।“ जेनिथ ने जॉनी की ओर एक नजर मारते हुए सुयश से कहा- “बात आगे आने वाले खतरे की है, क्यों कि अब खतरा किसी भी रूप में आ सकता है, और रही बात आत्माओं की.......तो उस पर तो मुझे भी विश्वास नहीं है। मिस्टर जॉनी बेवजह सभी को फालतू की कहानी सुना कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।“

“आप कहना क्या चाहती हैं मिस जेनिथ।“ जॉनी ने दाँत भींचकर कहा- “क्या मैं सबको आत्माओं की झूठी कहानी सुना कर डरा रहा था ? क्या मैंने रोजर और लॉरेन को नहीं देखा ? क्या मैं झूठ-मूठ में ही सीढ़ियों से गिरकर बेहोश होने का नाटक कर रहा था ?“

“नहीं -नहीं मिस्टर जॉनी !“ सुयश ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए कहा- “जेनिथ के कहने का यह मतलब नहीं था।“

“मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वही था मिस्टर जॉनी, जो आप समझ रहे हैं।“

अब जेनिथ ने पूरी तरह अपनी बात पर अड़ते हुए कहा- “और वैसे भी मुझे नशेड़ियों की बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं। जिसे उजाले में मेजर और वेटर में अंतर नजर नहीं आता ,
उसने पता नहीं अंधेरे में किसे देखकर रोजर व लॉरेन समझ लिया हो। और कैप्टेन, आपने भी रोजर को देखा नहीं था, बल्कि उसकी ड्रेस और नेम प्लेट से अंदाजा लगाया कि वह रोजर है।“

जेनिथ की बात सुनकर जॉनी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। अगर सुयश वहां ना खड़ा होता तो वह जेनिथ की इस बात का अभी करारा जवाब देता।

“मैं मिस्टर जॉनी की बात को बिल्कुल सिरे से नहीं झुठला सकता।“ सुयश ने एक गहरी सांस छोड़ते हुए कहा- “इसने रोजर व लॉरेन को तो देखा ही है। अब वह भले ही आत्माएं हो या किसी के द्वारा फैलाया हुआ कोई नाटक? वैसे मिस्टर जॉनी , आप आत्माओं के बारे में क्या जानते हैं?“




जारी
रहेगा________✍️
Nice update....
 
Top