• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,785
54,457
259
सच में बहुत ही डरावना किस्से जैसा लग रहा है ये सब जैसे कोई हॉरर मूवी का सीन हो
.
जो लोग मर चुके है उनमें से किसी की लाश तक नहीं मिली और किसी की लाश तक गायब हो गई वो भला कैसा सामने आ सकते है किसी के वो भी इस तरह
.
ऐसा लगता है इस कहानी के अंत तक शायद ही कोई समझ पाए या जान पाए इस बात को की हर किसी की रहस्य मय तरीके से मारने का कारण क्या है
.
Update bahut he Amazing tha ye wala Raj_sharma bhai
Thank you very much DEVIL MAXIMUM bhaiya
:hug:
For your wonderful review and superb support, yahi to mystery hai jiske sath thrill add karke sabko ko enjoy karwaya ja raha hai😊, marq hua j8nda to ho jaata hai kabhi-2 but depends ki kon kaise mara, :shhhh:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,785
54,457
259
Ye keede kon la raha hai ship per? Bc. Kiski gand me keeda ho rakha hai batao, itne jahreele keede jo ek second me kaam tamaam karde, unko koi lekar thodi ghoom sakta hai? Ye jaroor us rahasyamayi taapu se hi aaye honge🤔 or ye Lother ko konsa keeda kaat gaya? Jo samundar me kood gaya sir? Ab mara hua to jinda nahi ho sakta? Iska matlab idhar lafda kuch or hi hai:nocomment:, ye to aap hi bata sakte ho sarkaar ki wo kon hai? Apun 1 saal bhi wzit kar lega per is kahani ko nahi chodenga sir ji :pray:
Jaandaar story sir, or utna hi shaandar update, ek se badhkar ek:applause::applause::applause::applause::applause::applause:
Thanks brother for your valuable and funny review :thanx:Yess jyada chances taapu per se hi aane wala hai un keedo ka, aapne theek kaha wo koi moongfali to nahi hai jo sath lekar ghoom sakte hai, doosre jab bhi unhe aajaad kiya jayega wo laane wale ko hi kaat sakte hai:yes1:
Ab mara hua kaise jinda hua iska, just wait and watch for your answer :shhhh:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,785
54,457
259

sunoanuj

Well-Known Member
3,349
8,930
159
बहुत ही जबरदस्त अपडेट है! एक के बाद एक नया झटका लग रहा है कहानी में !
 

Iron Man

Try and fail. But never give up trying
42,486
110,105
304
# 24 . 3 जनवरी 2002, गुरुवार, 04:00;

आवाज क्रिस्टी के रूम से आई थी। आवाज को सुन तीनों भाग कर क्रिस्टी के रुम के पास पहुंच गये। रूम का दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था। तब तक चीख की आवाज सुनकर कुछ सिक्योरिटी गार्ड व आस-पास के रूम के लोग भी एकत्र हो गए थे।

लारा ने 2 सिक्योरिटी गार्ड को लेकर, दबे पाँव क्रिस्टी के रूम के दरवाजे को अंदर की ओर धकेल दिया । रूम का दरवाजा पूरा खुल गया। अब रुम के अंदर का दृश्य बिल्कुल साफ नजर आने लगा। क्रिस्टी एक तरफ डरी-डरी सी खड़ी हुई थी।

“क्या बात है? तुम अभी-अभी चीखी क्यों थी ?“ लारा ने क्रिस्टी की ओर देखते हुए पूछा।

“वो.....वो....... वो...... बेड के पीछे...........!“ क्रिस्टी ने डरे-डरे शब्दों में बेड की ओर इशारा करते हुए कहा।

तुरंत एक गार्ड बिना आवाज किए, रिवाल्वर हाथ में लेकर, सतर्कता से बेड की ओर खिसकने लगा। चूँकि किसी को भी नहीं पता था कि बेड के पीछे किस तरह का खतरा है, इसलिए बाकी के गार्ड्स और लारा ने भी रिवाल्वर निकालकर बेड की ओर सतर्कता वश तान दी।

धीरे-धीरे वह गार्ड बेड के पास पहुंच गया। सभी की सतर्क निगाहें बेड के पीछे वाली साइड पर थीं। उधर जैसे ही उस गार्ड ने बेड के पीछे झांका।

एक गहरे हरे रंग का लगभग 8 इंच लंबा एक कीड़ा, बेड के पीछे से उछल कर, उस गार्ड के चेहरे पर बैठ गया और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उस कीड़े ने तेजी से उस गार्ड के गाल पर अपने बिच्छूनुमा डंक गड़ा दिए।

“ओ माई गॉड!..........“ सभी के मुंह से समवेत स्वर निकला।

कुछ लोगों के मुंह से तो उस खतरनाक कीड़े को देखकर चीख निकल गई। उधर जैसे ही उस कीड़े ने गार्ड के चेहरे पर डंक मारा, गार्ड बिना आवाज किए, उसी समय
‘धड़ा ऽऽऽम‘ की आवाज करते हुए वहीं गिर पड़ा।

हरे रंग के उस कीड़े ने अब अपनी लाल-लाल आँखों से कमरे के बाहर नजर मारी और मेढक की तरह से जंप मार कर कमरे के बाहर की ओर भागा। लेकिन इससे पहले कि वह बाहर आ पाता या फिर किसी और को कोई और नुकसान पहुंचा पाता, वहां पर कुछ देर पहले आ चुके तौफीक ने बिजली की फूर्ति दिखाते हुए, एक गार्ड से रिवाल्वर छीनकर, उस कीड़े को हवा में ही गोली मार दी।

“धाँ य ऽऽऽऽऽऽऽ!“ शानदार निशाना। दूसरी गोली की कोई जरूरत नहीं थी। निशाना बिल्कुल परफेक्ट था।

कीड़ा वहीं जमीन पर गिर पड़ा। उसके शरीर का एक हिस्सा गोली लगने के कारण फट सा गया था। उधर गोली चलाने के बाद तौफीक ने फूंक मारकर रिवाल्वर से निकलते धुंए को हवा में उड़ाया।

उसकी यह हरकत देख सुयश के चेहरे पर आश्चर्य के भाव आ गए। उसे तुरंत शैफाली के कहे शब्द याद आ गए-
“उस अपराधी की आदत, गोली चलाने के बाद रिवाल्वर की नाल से निकलते धुंए को फूंक मारने की है और ऐसा वही आदमी करता है, जो बहुत बड़ा निशानेबाज हो और रिवाल्वर हमेशा अपने साथ रखता हो।“

उधर अब फायर की आवाज सुनकर बहुत से लोग वहां एकत्रित हो चुके थे। सभी एक दूसरे से हालात के बारे में जानने के लिए पूछताछ कर रहे थे।

“यह कीड़ा यहां पर कैसे आया मिस क्रिस्टी ?“ सुयश ने आगे बढ़कर क्रिस्टी से पूछा।

“मुझे नहीं पता !“ क्रिस्टी ने अब अपनी सांसों पर नियंत्रण करते हुए कहा- “मैं उस समय बाथरूम में थी, तभी मुझे बाथरूम की ऊपर वाली खिड़की से दो पंजेनुमा हाथ दिखाई दिए। जो इसी कीड़े के थे। मैंने आज तक ऐसा खतरनाक कीड़ा नहीं देखा था। इसलिए मेरे मुंह से तेज चीख निकल गई। मैं उस कीड़े से बचने के लिए भागकर रूम में आ गई। कीड़ा अब भी मेरे पीछे था। मैं काफी देर तक उससे बचती रही, फिर जब वो एक बार मेरी तरफ उछला तो मैंने उसे हवा में ही लात मार दी। जिससे वह बेड के पीछे गिर पड़ा। तब तक आप लोग मेरी चीख सुनकर यहां आ ही गए।“

उधर लारा ने आगे बढ़कर गिरे पड़े गार्ड की नब्ज चेक की। “नो मोर सर! अब यह जीवित नहीं है।“

अब सबकी निगाह सिर्फ और सिर्फ कीड़े पर थी।

“ऐसा कीड़ा तो मैंने आज तक कहीं नहीं देखा।“ सुयश ने कीड़े को ध्यान से देखते हुए कहा।

“आप ठीक कह रहे हैं सर!“ लारा ने भी आगे बढ़कर कीड़े को देखते हुए कहा- “मैंने भी आज तक ऐसा कीड़ा कभी नहीं देखा। और इसके पंजे तो देखिए, इसके शरीर के हिसाब से इसके पैर काफी बड़े व पंजे काफी नुकीले हैं। यह देखने में छिपकली व मेंढक की मिली जुली प्रजाति का लग रहा है। इसकी सुर्ख लाल आंखें व इसकी पूंछ में लगा, बिच्छू जैसा डंक कितना खतरनाक है और वैसे ही इतने जहरीले प्राणी के बारे में तो मैंने कभी सुना ही नहीं। जिसके शरीर में इतना जहर हो कि डंक मारते ही आदमी मर जाए।“

“एक मिनट कैप्टन!“ तौफीक ने आगे आते हुए कहा- “यह कीड़ा निश्चित रूप से समुद्र से हमारे शिप पर आया था, क्यों कि इसके पंजे के बीच की बनावट ठीक वैसे है, जैसे पानी में तैरने वाले बत्तख या मेंढक की होती है।“

“मैं आप लोगों से इस कीड़े के बारे में कुछ बताना चाहता हूं।“ अलबर्ट ने आगे बढ़कर ध्यान से उस कीड़े को देखते हुए कहा।

अब सभी का ध्यान की ड़े से हटकर अलबर्ट की ओर हो गया। अलबर्ट ने सबका ध्यान अपनी तरफ देख बोलना शुरू कर दिया-

“यह घटना 30 जून सन 1908 की है। मध्य साइबेरिया के ‘टुंगुस‘ क्षेत्र के आस-पास के स्थानों में सभी व्यक्ति जब गहरी नींद से सो कर उठे, तो प्रातः लगभग 7 बजकर 17 मिनट पर उन्हें आकाश में एक भयानक गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी। फिर देखते ही देखते, आकाश से एक आग का गोला तेजी से जमीन की ओर आता दिखाई दिया और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता। तीन-चार तालियों जैसी गड़गड़ाहट के साथ, कोई चीज बहुत तेजी से आवाज करती हुई साइबेरिया के जंगलों में गिरी। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि उससे 250 मील दूर ‘किर्नस्क‘ में रहने वाले लोगों के कानों में तीव्र दर्द शुरू हो गया। उस विस्फोट के पास के एक स्थान ‘कंस्क‘ में तो घोड़े जैसे विशालकाय जानवर कई मील दूर जा गिरे। उस से 40 मील दूर रहने वाले एक किसान सेमीनोव की कमीज उसके शरीर पर जल गयी और विस्फोट के कारण वह सीढ़ियों से जा गिरा। इस विस्फोट से डेढ़ हजार रेंडियर पशु मारे गये और ना जाने कितने डॉलर की धन-संपदा का नुकसान हुआ। सभी का यही अनुमान था कि आकाश से शायद कोई उल्का पिंड वहां पर आकर गिरा था, परंतु जब वहां की आग बुझाई गई तो उस स्थान पर किसी भी प्रकार की किसी चीज के गिरने का कोई प्रमाण नहीं मिला। यहां तक कि कोई गड्ढा भी नहीं मिला। हाँ इतना जरूर था कि 20 मील की त्रिज्या में मौजूद सभी वृक्ष जल गए।“

“आप यह सब क्यों सुना रहे हैं?“ लारा ने आगे बढ़कर अलबर्ट को टोकते हुए कहा- “उस घटना का इस विचित्र कीड़े से क्या संबंध?“

“बाद में इस घटना के कुछ दिनों बाद......।“ अलबर्ट ने इशारे से लारा को चुप रहने को बोल, स्वयं बदस्तूर जारी रहे-


“जब ‘किर्नस्क‘ व ‘कंस्क‘ के निवासी ‘क्रिसोन‘ नामक एक छोटे से गांव में गए तो उन्हें एक अजीब सी घटना देखने को मिली। उस गांव में रहने वाले लगभग 1500 व्यक्ति अपने जानवरों सहित गायब हो गए थे। मतलब कि उस गांव में एक भी व्यक्ति या जानवर, जीवित या मृत किसी भी अवस्था में नहीं मिला। जबकि सभी के घरों व दुकानों में जो भी वस्तुएं थीं, वह सब ज्यों की त्यों रखीं थीं। किसी भी स्थान पर किसी प्रकार के संघर्ष का भी कोई निशान नहीं था। फिर रातों-रात वहां के 1500 इंसान अपने मवेशी सहित अचानक कहां गायब हो गए, यह आज तक कोई भी नहीं जान पाया। हाँ ! एक तालाब के पास, इसी तरह का एक हरा कीड़ा मृत पाया गया था। जब वैज्ञानिकों ने इसे देखा तो वह इसे उठा कर अपनी प्रयोगशाला में ले आये। पूर्ण रूप से इस पर शोध करने के बाद उन्होंने यह बताया कि ऐसा कीड़ा पृथ्वी पर कहीं नहीं पाया जाता। अब यह कहां से आया और वहां के निवासी कहां चले गए। यह आज तक नहीं पता चला। बाद में इस कीड़े की तस्वीर ‘क्रीचर वर्ल्ड‘ नामक पुस्तक में छपी। जहां से मैंने इसको देखा था।“

इतना कहकर अलबर्ट बिल्कुल शांत हो गया और बारी-बारी से उन सब को देखने लगा जो साँस रोके लगातार उनकी कहानी सुने जा रहे थे।

“यह कैसे हो सकता है?“ असलम जो काफी देर से वहां आकर खड़ा था और उनकी बातें सुन रहा था, बोल उठा-

“साइबेरिया के जंगलों का कीड़ा यहां अटलांटिक महासागर में क्या कर रहा है?“ परंतु इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं था, इसलिए सब चुप रहे। लेकिन कुछ लोगों के चेहरों पर दहशत के भाव अब साफ नजर आने लगे थे।

“प्रोफेसर अलबर्ट, बस आपसे एक सवाल और?“ सुयश ने अलबर्ट की ओर देखते हुए कहा -
“क्या यह कीड़ा इतना जहरीला होता है कि किसी को यदि यह डंक मार दे तो वह एक सेकेंड में मर जाएगा।“

“माफी चाहता हूं कैप्टेन, पर मैं इस बारे में नहीं जानता क्यों कि उस किताब में इसके जहरीले होने के बारे में नहीं लिखा था। हाँ, इस घटना को देखने के बाद इतना जरूर कहूंगा कि इसके बिच्छू जैसे डंक में अवश्य ही इतना खतरनाक जहर होगा जो एक सेकंड में किसी की जान लेने में सक्षम है।“ इतने जहरीले जानवर के बारे में सुनकर एक सेकेंड के लिए मानो सबको सांप सूंघ गया हो।

“अब तुम एक काम करो लारा।“ सुयश ने लारा को आर्डर देते हुए कहा-
“इस गार्ड की लाश को भी वहीं रखवा दो, जहां लॉरेन की लाश रखी है।“

आर्डर मिलते ही लारा ने दो गार्डों को इशारे से बुलाया और उस गार्ड की लाश को ले जाने के लिए कहा। दोनों गार्ड उस लाश को उठा कर वहां से चले गए।
सुयश ने शिप के एक लैब टेक्निशीयन को बुलाकर उस कीड़े की बॉडी को भी हटवा कर टेस्टिंग के लिए लैब भिजवा दिया।

“थैंक यू मिस्टर तौफीक!“ सुयश ने तौफीक का आभार प्रकट करते हुए कहा-

“अगर आपने ठीक वक्त पर कीड़े को निशाना ना बनाया होता तो शायद वह अभी एक-दो लोगों को और काट सकता था। आपके निशाने की एक बार फिर से तारीफ करनी होगी। वैसे आपके रिवाल्वर चलाने की स्टाइल काफी अच्छी है और गोली चलाने के बाद फूंक मारकर, रिवाल्वर से निकलते धुंए को उड़ाना, यह भी काफी अच्छा है।“

तौफीक ने अपने हाथ में पकड़ी रिवाल्वर अब गार्ड को सौंप दी। पर इससे पहले कि अभी और कोई कुछ बोल पाता, तभी वह दोनों गार्ड, जो अभी-अभी मृत गार्ड की लाश को ले गए थे, भागकर उधर आते दिखाई दिए। सभी आश्चर्य से उधर देखने लगे।

“सर.....सर....वो.... वो....!“ एक गार्ड ने घबराए स्वर में कहा।

“क्या वो...वो... लगा रखा है। बोलते क्यों नहीं ? बात क्या है?“ सुयश ने बिल्कुल डांटने वाली स्टाइल में कहा।

“वो....वो..कैप्टन! लॉरेन की लाश अपनी जगह पर नहीं है। लॉरेन की लाश गायब हो गई।“ दूसरे गार्ड ने हकलाये स्वर में कहा।

“व्हाट!“ लारा के मुंह से आश्चर्य भरे भाव निकले। “ओ गॉड! ये सब क्या हो रहा है?“ सुयश ने चिन्तित स्वर में कहा।

तुरंत सारे लोग उस दिशा में भाग लिए जिधर कोल्ड स्टोर रूम था।





जारी रहेगा....…..✍️
Shaandar jabardast update 👌 👌
Ab ek alien 👾 creatures bhi jud gaye 😀
 

Iron Man

Try and fail. But never give up trying
42,486
110,105
304
# 25 .
3 जनवरी 2002, गुरुवार, 04:35;

कोल्ड स्टोर रूम में पहुंचकर सभी हैरान रह गए। क्यों कि लॉरेन की लाश सच में अपनी जगह पर नहीं थी।

“ओ माई गॉड! यह क्या ?“ एक गार्ड के मुंह से आश्चर्य भरे स्वर निकले।

“क्या हुआ?“ सुयश ने गार्ड को आश्चर्यचकित होते देख पूछ लिया।

“वो....वो.... सर! लॉरेन की लाश तो गायब है ही, पर जो गार्ड की लाश हम अभी-अभी छोड़ कर गए थे। वह भी गायब है।“ गार्ड ने डरते हुए जवाब दिया।

“क्याऽऽऽऽऽऽ?“ एक क्षण के लिए सभी के शरीर में झुरझुरी सी दौड़ गई।

“डरो मत! साफ-साफ शब्दों में बताओ कि जब तुम यहां आए तो तुमने क्या देखा ?“ ब्रैंडन ने गार्ड को हिम्मत बंधाते हुए कहा।

“जब हम दोनों...... मृत गार्ड की लाश को लेकर आए, तो हमने यह देखा कि जहां पर लॉरेन की लाश रखी गई थी। वह अब वहां पर नहीं थी। यह देखकर हम इतना डर गये कि डर की वजह से हम उस गार्ड की लाश को भी यहां छोड़कर आपको बताने के लिए भाग गए।“ इतना कहकर गार्ड चुप हो गया।

“यदि तुम गार्ड की लाश अभी यहां छोड़ कर गए हो तो फिर वह कहां चली गई?“ सुयश ने तेजी से इधर-उधर देखते हुए कहा।

तभी ब्रैंडन की नजर स्टोर के दूसरी साइड वाले दरवाजे की ओर गई, जो कि खुला हुआ दिख रहा था। ब्रैंडन ने सुयश को भी इशारे से खुला दरवाजा दिखाया। सुयश धीरे-धीरे चलता हुआ, उस पिछले दरवाजे के पास पहुंच गया। कुछ देर सोचने के बाद सुयश ने दरवाजे को धक्का दे पूरा खोल दिया।

वह दरवाजा डेक नं0 12 पर खुलता था। सुयश ने अपना सिर निकाल कर इधर-उधर देखा, पर अंधकार के सिवा उसे सामने कुछ नहीं दिखाई दिया।

“मिस्टर लारा !“ सुयश ने वापस स्टोर रुम के अंदर कदम रखते हुए लारा से मुखातिब हो कर कहा-

“क्या स्टोर रुम में ताला नहीं लगा था ?“

“नो सर! स्टोर रुम में तो ताला नहीं लगाथा। क्यों कि ना तो यहां पर कोई कीमती चीज रखी है, और ना ही किसी यात्री को इस दिशा में आने की इजाजत है। हां लेकिन इसके पीछे का यह दरवाजा अवश्य अंदर से बंद था।“ लारा ने सफाई देते हुए कहा।

“इसका मतलब जो भी लाश लेकर गया है, वह अगले दरवाजे से आया था और लाश लेकर पीछे के दरवाजे से निकल गया।“ सुयश ने स्टोर रूम में चहलकदमी करते हुए कहा।

“लेकिन सर कोई भला इन लाशों को क्यों ले गया ? उसे इन लाशों से क्या फायदा हो सकता है?“ जेनिथ ने सुयश से मुखातिब हो पूछ लिया।

“फिलहाल तो आपकी इस बात का जवाब अभी मेरे पास भी नहीं है मिस जेनिथ।“ सुयश ने जेनिथ के बाद तौफीक, असलम, ब्रैंडन, लारा , जैक, जॉनी, अलबर्ट, ऐलेक्स, क्रिस्टी व लोथार सहित वहां खड़े सभी के चेहरे पर बारी-बारी नजर डालते हुए कहा।

ब्रैंडन की भी निगाहें बहुत तेजी से स्टोर रूम में किसी क्लू के लिए फिर रहीं थीं। सुयश भी बहुत तेजी से कुछ सोच रहा था कि अचानक उसे शैफाली के कहे शब्द याद आ गए-

“अंकल! वैसे आपको अगर ब्रूनो की जरूरत पड़े, तो आप जरुर बताइएगा क्यों कि वह भी आपकी काफी मदद कर सकता है।“ यह ख्याल दिल में आते ही वह सभी को वहां रुकने को बोल सीधा शैफाली के रूम की ओर चल दिया।

चैपटर-8 3 जनवरी 2002, गुरुवार,

05:15; रूम के बाहर पहुंच कर सुयश ने एक बार नजर अपनी घड़ी पर मारी। घड़ी में सुबह के 05:15 का समय हुआ था। दरवाजे पर लगी घंटी पर एक बार उसकी उंगली ठिठकी, लेकिन फिर ना जाने कैसे उसने घंटी दबा ही दी।

कुछ देर के बाद रूम का दरवाजा खुला। दरवाजा खोलने वाला माइकल था। माइकल के चेहरे पर गहरी नींद के निशान स्पष्ट थे।

“क्या बात है कैप्टेन! आप इतने समय यहां ? सब ठीक तो है ना ?“ माइकल के स्वर में आश्चर्य के भाव थे।

“क्या मैं अंदर आ सकता हूं?“ सुयश ने माइकल का जवाब ना देते हुए उल्टा अपना एक सवाल और कर दिया।

“यस-यस क्यों नहीं ? आइये।“ माइकल दरवाजे के आगे से हटता हुआ बोला। सुयश धीरे से अंदर आकर एक सोफे पर बैठ गया।

“शैफाली सो रही है क्या ?“ धीरे से सुयश ने इधर-उधर____नजरें दौड़ाते हुए पूछा।

“हां वह तो अभी सो रही है।“ माइकल ने ना समझ में आने वाले भाव से जवाब दिया।

“दरअसल मुझे आपसे कुछ समय के लिए एक चीज चाहिए थी।“ सुयश ने समय ना बर्बाद करते हुए, सीधे टॉपिक पर आते हुए कहा।

“मुझसे भला क्या चाहिए आपको?“ माइकल हैरानी से सुयश को देखते हुए बोला। पर इससे पहले कि सुयश कुछ जवाब दे पाता, वातावरण में शैफाली की आवाज गूंजी-

“ब्रूनो चाहिए होगा, क्यों कैप्टेन अंकल मैंने सही कहा ना ?“ कमरे में शैफाली ने ब्रूनो के साथ प्रवेश करते हुए कहा।

“हाँ बेटे! हर बार की तरह तुम इस बार भी बिल्कुल सही हो।“ सुयश के चेहरे पर प्रशंसा के भाव उभरे-
“किन्हीं कारणों से मुझे कुछ देर के लिए ब्रूनो चाहिए था।“

“आप ब्रूनो को ले जा सकते हैं, बस एक छोटी सी शर्त है, आपको अगले स्टॉपेज पर ब्रूनो के लिए बिस्किट खरीद कर देना होगा और ब्रूनो के बाहर निकलने के प्रतिबंध को हटाना होगा।“ शैफाली ने मुस्कुराते हुए कहा।

“ठीक है, मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर है।“ सुयश के चेहरे पर बेसाख्ता ही मुस्कान उभर आयी – “मैं वादा करता हूं कि मैं अगले स्टॉपेज पर ब्रूनो के लिए कुछ बिस्किट के पैकेट जरूर खरीदूंगा और इसे रूम से बाहर भी निकलने दूंगा।“

“फिर ठीक है।“ शैफाली ने अपनी सजीव सी लग रही नीली आंखों को शरारत भरे अंदाज में गोल गोल नचाते हुए कहा-
“अब आप ब्रूनो को अपने साथ ले जा सकते हैं।“ सुयश समझ गया कि शैफाली ने मौके का फायदा उठाकर अपनी बात मनवा ली।

शैफाली की चालाकी देखकर, चाहे थोड़ी देर के लिए ही सही, पर सुयश अपनी प्रॉब्लम भूल गया था। मगर जैसे ही सुयश को स्टोर रुम की याद आई, वह तुरंत उठ कर खड़ा हो गया। ब्रूनो मानो सबकी बातें समझ रहा था, वह धीरे-धीरे चलकर सुयश के पास आकर खड़ा हो गया।

“सॉरी कैप्टेन!....“ माइकल ने माफी मांगने वाले अंदाज में कहा- “शैफाली की बात का बुरा मत मानियेगा।“

“कोई बात नहीं ! मुझे आपकी बेटी की शर्त से कोई परेशानी नहीं है, बल्कि मैं यह कहूंगा कि आपकी बेटी का दिमाग बहुत तेज है। अच्छा चलता हूं। चलो ब्रूनो।“ यह कहकर सुयश ने धीरे से ब्रूनो के सिर पर हाथ फेरा और बाहर निकल गया।

ब्रूनो भी किसी आज्ञाकारी बालक की तरह सुयश के पीछे-पीछे चल दिया।

3 जनवरी 2002, गुरुवार, 05:45;

“क्या बात है कैप्टेन? आप कहां चले गए थे?“ असलम________ने आगे बढ़ते हुए सुयश से पूछ लिया।

सुयश ने असलम की किसी बात का जवाब ना देकर, सिर्फ ब्रूनो की तरफ इशारा किया। ब्रूनो पर नजर पड़ते ही असलम सारी बातें समझ गया।

“यह शिप पर इतना भयानक कुत्ता कहां से आया कैप्टेन? जबकि आप तो कह रहे थे कि शिप पर जानवरों का लाना मना है।“ जॉनी ने भयभीत नजरों से ब्रूनो को देखते हुए कहा।

“सब कुछ रखना पड़ता है।“ सुयश ने जैक की ओर देखते हुए कहा- “क्या पता कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए?“ सुयश को अपनी तरफ घूरता देखकर, जैक ने घबरा कर अपना मुंह दूसरी तरफ घुमा लिया।

“लॉरेन की लाश कहां रखी गई थी?“ सुयश ने लारा की तरफ देखते हुए पूछा।

“उस टेबल पर।“ लारा ने एक तरफ रखी हुई एक लंबी सी स्ट्रेचर टाइप टेबल की ओर इशारा किया। सुयश ब्रूनो को लेकर उस टेबल तक पहुंचा और फिर उसने ब्रूनो को वहां सूंघने का इशारा किया।

ब्रूनो तुरंत उछलकर उस टेबल पर चढ़ गया और फिर टेबल को सूंघकर बहुत तेजी से पिछले दरवाजे की तरफ भागा। सभी लोग उसके पीछे-पीछे भागे। दरवाजे से निकल कर ब्रूनो डेक पर आ गया। उसने अपनी नाक को हवा में उठा कर कुछ सूंघने की कोशिश की और फिर कुछ आगे जा कर, एक ड्रम के पीछे कुछ सूंघने लगा। थोड़ी देर में वह ड्रम के पीछे से एक कपड़ा लेकर निकला। सुयश ने उस कपड़े को ब्रूनो से ले लिया।

वह कपड़ा एक खूबसूरत सा नीले रंग का चेकदार रुमाल था। ब्रूनो पुनः तेजी से डेक पर आगे की ओर भागा। सभी उसके पीछे थे। आगे जा कर ब्रूनो 2 खंभों के पास चक्कर लगाने लगा और फिर चुपचाप खड़ा हो गया।




जारी रहेगा.....…..✍️
Shaandar jabardast update 👌 👌 👌

Loren ki maut ki guthi suljhi bhi nahi thi ab lash bhi gayab ho gayi hai ab doogy : 🐶 ne Rumal dhunda hai 😏 dekhte hai kya clue milta hai 😊 😊
 

DEVIL MAXIMUM

"सर्वेभ्यः सर्वभावेभ्यः सर्वात्मना नमः।"
6,140
28,635
204
Thank you very much DEVIL MAXIMUM bhaiya
:hug:
For your wonderful review and superb support, yahi to mystery hai jiske sath thrill add karke sabko ko enjoy karwaya ja raha hai😊, marq hua j8nda to ho jaata hai kabhi-2 but depends ki kon kaise mara, :shhhh:
Bilkul sahi kaha bhai
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
38,375
54,381
304
# 40 .

उस पर इंगिलश के साफ-साफ शब्दों में लिखा था-
“एफ. डी. रोजर“

“रोजर....................?“ सुयश ने होंठो ही होंठो में बुदबुदाया- “क्या रोजर अभी जिंदा है? क्या उस समय उसका हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ था ? क्या उसने सभी को जान बूझकर गलत मैसेज दिया था ? क्या वह मरने का नाटक कर रहा था? वह इतने दिनों तक कहां था ? क्या शिप से लोगों की लाशें वही गायब कर रहा था ? क्या लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड वही था ?“

एका एक सुयश के दिमाग में जैसे हजारों सवाल कौंध गये। जिसने भी उस बैच को देखा, वह सकते की हालत में आ गया। अब सुयश के दिमाग में बार-बार लोथार के शब्द गूंजने लगे-

“वैसे तो मौत का कोई नाम नहीं होता लेकिन हम लोग उसे लॉरेन कह सकते हैं ......... मौत को भी भला कोई आज तक मार पाया है.. .....वो मुझे बुला रही है।“

“तो क्या लॉरेन भी जीवित है? या फिर सच में ही वो लॉरेन की आत्मा थी।“
सुयश अपने आप में बड़बड़ाये जा रहा था। उसकी बड़बड़ाहट तौफीक ने सुनी, तो वह भी आश्चर्य से भर उठा-

“आप ये क्या कह रहे हैं कैप्टन?... ..क्या लॉरेन वास्तव में जिंदा है?

सुयश ने अब झुंझला कर कहा-
“पता नहीं......मेरी तो अब बुद्धि ही काम नहीं कर रही कि मैं क्या समझूं और आप लोगों को क्या बताऊं?“

तभी ऐलेक्स जॉनी को लेकर आता दिखाई दिया। उनके साथ असलम भी था। उन्हें अभी यहां घटी घटना की कोई जानकारी नहीं थी।

“क्या हुआ कैप्टेन?“ असलम ने आगे बढ़ते हुए सुयश से कहा-
“अभी-अभी मुझे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। यहां सब ठीक तो है?“

सुयश ने असलम को अभी शांत रहने का इशारा किया और जॉनी से घूम कर पूछा-

“पहले आप बताएं मिस्टर जॉनी कि यहां क्या घटना घटी थी ?“

“पहले यह बताइए कैप्टेन, कि लोथार कहां है?“ जॉनी ने सुयश से उल्टा सवाल कर दिया।

“लोथार अब इस दुनिया में नहीं है।“ सुयश ने संजीदा स्वर में कहा- “हमने उसको बचाने की बहुत कोशिश की, पर असफल रहे। अब आप यहां घटी घटना के बारे में बताओ कि आपने यहां क्या देखा?“

“लोथार मर गया........!“ जॉनी एक पल के लिए सिहर उठा। असलम भी यह खबर सुनकर हैरान हो गया।

“मुझे पहले ही पता था कि वह बच नहीं पाएगा।.....वो उसे मार ही डालेगी।“ जॉनी ने डरे-डरे शब्दों में कहा।

“कौन?.....कौन उसे मार डालेगी ?“ अब असलम से रहा ना गया और वह पूछ ही बैठा ।

“वही.............जो मर कर भी सबको मार रही है- लॉरेन“ अब असलम का दिमाग सांय-सांय करने लगा।

“तुम पहेलियां बुझाकर अब सबको डरा ओ मत।“ सुयश ने ‘आप‘ से ‘तुम‘ पर आते हुए झुंझला कर कहा- “साफ-साफ शब्दों में बताओ कि तुमने यहां पर क्या देखा ?“

इस बार जॉनी ने साफ शब्दों में बोलना शुरु कर दिया- “मैं और लोथार यहां पर खड़े हो कर, शिप पर घट रही उन रहस्यमई घटनाओं के बारे में बात कर रहे थे कि तभी हमें अचानक एक खटके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज उधर अंधेरे की तरफ से आई थी।
अभी हम सोच रहे थे कि हम क्या करें, तभी अंधेरे में हमें 2 साये दिखाई दिए। हम लोग यह समझ कर यहां छिप गए कि उन्होंने हमें नहीं देखा होगा। तभी उनमें से एक साया जो यकीनन किसी लड़की का था, अंधेरे से निकलकर डेक की रेलिंग के पास पहुंच गया और दूसरा साया वहीं अंधेरे में विलीन हो गया।

अब मैं और लोथार धीरे-धीरे दबे पाँव उस लड़की के पीछे पहुंच गये। हम थोड़ी देर तक खड़े उस साये के पीछे मुड़ने का इंतजार करते रहे, परंतु जब वह काफी देर तक पीछे ना मुड़ी, तो लोथार से ना रहा गया और वह पूछ बैठा-

“कौन हो तुम?“ लेकिन ना तो वो पीछे पलटी और ना ही उसने किसी तरह का जवाब दिया। तब लोथार अपनी आवाज तेज करते हुए पुनः जोर से बोला-

“मैं पूछता हूं कौन हो तुम? और इतनी रात गये अंधेरे में यहां क्या कर रही हो ?“
इस बार वह लड़की धीरे से पलटी और फिर हमें किसी जवाब की कोई जरूरत नहीं थी। क्यों कि हम उसे अच्छी तरह से पहचानते थे। वह लॉरेन थी। उसके चेहरे पर अब किसी तरह की गोली का कोई निशान नहीं था। मैं उसे देखकर इतना डर गया कि मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। मैं वहां से भागने के लिए तुरंत मुड़ा, पर पीछे मुड़ते ही जैसे मेरे दिल ने धड़कना बंद कर दिया।

क्यों कि ठीक मेरे पीछे रोजर खड़ा था। वह खूनी नजरों से मुझे घूर रहा था। मुझे यह पता चल चुका था कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है। अब खुद ही सोचिए कैप्टेन, जब 2-2 मुर्दे किसी के सामने खड़े हों, तो उसकी क्या हालत होगी ? एक क्षण के लिए तो मेरी कुछ समझ में ही नहीं आया कि मैं क्या करूं पर जैसे ही मुझे अपनी मौत का ख्याल आया, मेरे अंदर तुरंत पता नहीं कहां से इतना साहस आ गया कि मैने रोजर को बहुत तेजी से धक्का दिया और वहां से भाग निकला।

भागते समय जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा, तो रोजर अपनी जगह से गायब था, लेकिन लॉरेन लोथार का हाथ पकड़कर पता नहीं क्या कर रही थी ? मैं तेजी से नीचे जाने वाले दरवाजे की ओर भागा। दरवाजा खोलकर जल्दी भागने के चक्कर में मेरा पैर फिसल गया और मैं आपके पास आ गिरा।“

इतना कहकर जॉनी चुप हो गया, मगर उसकी सांसे अब भी किसी धौंकनी के समान चल रही थी।

जॉनी के द्वारा सुनाई गई कहानी को सुनकर एक पल के लिए किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूटा। वहां खड़े सभी लोग उस पल को महसूस कर सिहर उठे। कई लोगों के चेहरे
दहशत के कारण सफेद हो गए।

थोड़ी देर खामोश रहने के बाद सुयश ने एक बार वहां खड़े सभी लोगों का चेहरा देखा और फिर धीरे से असलम को बोलने का इशारा किया। असलम तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रहा था। वह इशारा मिलते ही तेजी से बोल उठा-

“क्या रोजर सर जिंदा हैं? अगर अभी तक वो जिंदा थे? तो हमसे मिले क्यों नहीं ?“ क्या.............. ...?“

असलम जैसे एक ही सांस में सारे सवाल पूछ लेना चाहता था, पर सुयश ने उसे हाथ के इशारे से रोका और फिर पहले सिलसिलेवार बाद में घटी घटना की जानकारी उसे दे दी।

“इसका मतलब क्या वो लॉरेन व रोजर सर की आत्माएं थीं ? असलम ने उलझे- उलझे स्वर में कहा।

“अब इस समय हम जिस हालात में हैं।“ सुयश ने असलम को समझाते हुए कहा- “उसमें हम किसी भी घटना पर आश्चर्य व्यक्त नहीं कर सकते। क्यों कि इस रहस्यमय क्षेत्र में अब जो भी घटना घट जाए, वह कम ही है। इसलिए बीती घटनाओं के बारे में सोचना छोड़ कर आगे आने वाले खतरों से निपटने के लिए कुछ सोचो।“

“क्या सोचें कैप्टन!“ ऐलेक्स का लहजा एका एक गर्म हो गया- “इन रहस्यमय घटनाओं से कैसे जीता जा सकता है? हम एक साधारण मानव हैं और यह सारी घटनाएं सुपर नेचुरल हैं। इन मुसीबतों से हम लड़ें भी तो कैसे? हम तो सिर्फ तमाशा बीन बनकर अपनी मौत का सिर्फ तमाशा देख सकते हैं। और इंतजार कर सकते हैं अपनी मौत का, कि वह अभी आएगी और बारी-बारी से हम सभी को ले जाएगी।“

“बस, इतने से ही घबरा गए मिस्टर ऐलेक्स।“ सुयश ने ऐलेक्स को जोश दिलाते हुए कहा- “हम इस समय दुनिया के सबसे रहस्यमई क्षेत्र में हैं। अगर इसे पार करना इतना ही आसान होता, तो अब तक ना जाने कब का इसका रहस्य खुल गया होता। अब जबकि हम इस क्षेत्र में फंस ही गए हैं, तो हमें खतरों का बहादुरी से सामना करना होगा, ना कि हथियार डालकर मौत का इंतजार।“

“आप ठीक कह रहे हैं कैप्टेन।“ जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “ हमें खतरों का डटकर सामना करना चाहिए। लेकिन अभी कुछ ही देर पहले आपने देखा कि सिर्फ एक यात्री लोथार की जान खतरे में थी और हम लोग यहां सैकड़ों की संख्या में थे, फिर भी हम उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए। फिर आप क्या सोचते हैं कि जब हम सबकी जान एक साथ खतरे में पड़ जाएगी तो क्या हमें कोई बचा पाएगा ?“

“देखिये मिस जेनिथ, यह जो हादसा हुआ है, इसमें अगर कोई लोथार की मदद नही कर सका तो उसका सबसे बड़ा कारण लोथार का समुद्र में होना था। वह हमारी पहुंच से बाहर था जिसकी वजह से हम उसका बचाव नहीं कर सके।“

सुयश ने जेनिथ को सफाई देते हुए कहा। सुयश नहीं चाहता था कि ऐसी स्थिति में सभी यात्री दहशत में दिखें, इसलिए वह हर संभव सभी का डर कम करना चाहता था।

“लोथार जब पहुंच के अंदर था, तब हमने उसका क्या कर लिया कैप्टेन?“ जॉनी के शब्दों में भी अब कड़वाहट स्पष्ट दिख रही थी- “मेरी तो आंखों के सामने, मैं लोथार को मौत के मुंह में छोड़कर भागा था। पर अगर रुक भी जाता तो क्या कर लेता ? यह भी हो सकता था कि इस समय आप मेरी मौत पर भी संवेदना प्रकट कर रहे होते। वैसे भी हम आखिर कर भी क्या सकते हैं? कोई इंसान हो तो उससे कुछ टकराने की सोचा भी जाए, पर इन आत्माओं का तो कुछ भी नहीं किया जा सकता।“

“आप भी मिस्टर जॉनी, इस युग में भी क्या आप आत्माओं पर विश्वास करते हैं? सुयश ने जॉनी से पूछा।

“पहले तो मैं भी नहीं करता था, पर आज की घटना को देखते हुए, अब मैं आत्माओं पर विश्वास करने लगा हूं।“
जॉनी ने जवाब दिया- “क्यों कि रोजर का हेलीकॉप्टर जब क्रैश हुआ तो किसी ने नहीं देखा। इसलिए हम ये बात मान सकते हैं कि शायद वह जिंदा बच गया हो और जिस रोजर को मैंने देखा, वो आत्मा ना होकर स्वयं रोजर हो। पर...... पर लॉरेन की लाश तो सभी ने देखी थी फिर लॉरेन मुझे कैसे दिखाई दी। वह निश्चित तौर पर आत्माएं ही थीं।“

“कैप्टन बात आत्माओं की नहीं है।“ जेनिथ ने जॉनी की ओर एक नजर मारते हुए सुयश से कहा- “बात आगे आने वाले खतरे की है, क्यों कि अब खतरा किसी भी रूप में आ सकता है, और रही बात आत्माओं की.......तो उस पर तो मुझे भी विश्वास नहीं है। मिस्टर जॉनी बेवजह सभी को फालतू की कहानी सुना कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।“

“आप कहना क्या चाहती हैं मिस जेनिथ।“ जॉनी ने दाँत भींचकर कहा- “क्या मैं सबको आत्माओं की झूठी कहानी सुना कर डरा रहा था ? क्या मैंने रोजर और लॉरेन को नहीं देखा ? क्या मैं झूठ-मूठ में ही सीढ़ियों से गिरकर बेहोश होने का नाटक कर रहा था ?“

“नहीं -नहीं मिस्टर जॉनी !“ सुयश ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए कहा- “जेनिथ के कहने का यह मतलब नहीं था।“

“मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वही था मिस्टर जॉनी, जो आप समझ रहे हैं।“

अब जेनिथ ने पूरी तरह अपनी बात पर अड़ते हुए कहा- “और वैसे भी मुझे नशेड़ियों की बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं। जिसे उजाले में मेजर और वेटर में अंतर नजर नहीं आता ,
उसने पता नहीं अंधेरे में किसे देखकर रोजर व लॉरेन समझ लिया हो। और कैप्टेन, आपने भी रोजर को देखा नहीं था, बल्कि उसकी ड्रेस और नेम प्लेट से अंदाजा लगाया कि वह रोजर है।“

जेनिथ की बात सुनकर जॉनी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। अगर सुयश वहां ना खड़ा होता तो वह जेनिथ की इस बात का अभी करारा जवाब देता।

“मैं मिस्टर जॉनी की बात को बिल्कुल सिरे से नहीं झुठला सकता।“ सुयश ने एक गहरी सांस छोड़ते हुए कहा- “इसने रोजर व लॉरेन को तो देखा ही है। अब वह भले ही आत्माएं हो या किसी के द्वारा फैलाया हुआ कोई नाटक? वैसे मिस्टर जॉनी , आप आत्माओं के बारे में क्या जानते हैं?“




जारी
रहेगा________✍️
Noice, But I guess bhoot to nahi honge my guess is ke Lauren aur roger ke clone ho sakte hai jinhe unki body ke DNA se banaya gaya ho as writer pehle hi mahol bana ke Atlantis ki technology ki baat kar diye hai pehle ke update me :D

Baki suyash ka ab khali apne baal nochna baki chhode ho men Raj_sharma baki to dimag khali ho gaya uska :laughing:

Badhiya update hai ye bhoot wala angle kahani ko for sure aur rochak banayega
Keep it up :applause:
 

dhalchandarun

[Death is the most beautiful thing]
4,351
8,657
144
# 40 .

उस पर इंगिलश के साफ-साफ शब्दों में लिखा था-
“एफ. डी. रोजर“

“रोजर....................?“ सुयश ने होंठो ही होंठो में बुदबुदाया- “क्या रोजर अभी जिंदा है? क्या उस समय उसका हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ था ? क्या उसने सभी को जान बूझकर गलत मैसेज दिया था ? क्या वह मरने का नाटक कर रहा था? वह इतने दिनों तक कहां था ? क्या शिप से लोगों की लाशें वही गायब कर रहा था ? क्या लॉरेन का ब्वॉयफ्रेंड वही था ?“

एका एक सुयश के दिमाग में जैसे हजारों सवाल कौंध गये। जिसने भी उस बैच को देखा, वह सकते की हालत में आ गया। अब सुयश के दिमाग में बार-बार लोथार के शब्द गूंजने लगे-

“वैसे तो मौत का कोई नाम नहीं होता लेकिन हम लोग उसे लॉरेन कह सकते हैं ......... मौत को भी भला कोई आज तक मार पाया है.. .....वो मुझे बुला रही है।“

“तो क्या लॉरेन भी जीवित है? या फिर सच में ही वो लॉरेन की आत्मा थी।“
सुयश अपने आप में बड़बड़ाये जा रहा था। उसकी बड़बड़ाहट तौफीक ने सुनी, तो वह भी आश्चर्य से भर उठा-

“आप ये क्या कह रहे हैं कैप्टन?... ..क्या लॉरेन वास्तव में जिंदा है?

सुयश ने अब झुंझला कर कहा-
“पता नहीं......मेरी तो अब बुद्धि ही काम नहीं कर रही कि मैं क्या समझूं और आप लोगों को क्या बताऊं?“

तभी ऐलेक्स जॉनी को लेकर आता दिखाई दिया। उनके साथ असलम भी था। उन्हें अभी यहां घटी घटना की कोई जानकारी नहीं थी।

“क्या हुआ कैप्टेन?“ असलम ने आगे बढ़ते हुए सुयश से कहा-
“अभी-अभी मुझे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। यहां सब ठीक तो है?“

सुयश ने असलम को अभी शांत रहने का इशारा किया और जॉनी से घूम कर पूछा-

“पहले आप बताएं मिस्टर जॉनी कि यहां क्या घटना घटी थी ?“

“पहले यह बताइए कैप्टेन, कि लोथार कहां है?“ जॉनी ने सुयश से उल्टा सवाल कर दिया।

“लोथार अब इस दुनिया में नहीं है।“ सुयश ने संजीदा स्वर में कहा- “हमने उसको बचाने की बहुत कोशिश की, पर असफल रहे। अब आप यहां घटी घटना के बारे में बताओ कि आपने यहां क्या देखा?“

“लोथार मर गया........!“ जॉनी एक पल के लिए सिहर उठा। असलम भी यह खबर सुनकर हैरान हो गया।

“मुझे पहले ही पता था कि वह बच नहीं पाएगा।.....वो उसे मार ही डालेगी।“ जॉनी ने डरे-डरे शब्दों में कहा।

“कौन?.....कौन उसे मार डालेगी ?“ अब असलम से रहा ना गया और वह पूछ ही बैठा ।

“वही.............जो मर कर भी सबको मार रही है- लॉरेन“ अब असलम का दिमाग सांय-सांय करने लगा।

“तुम पहेलियां बुझाकर अब सबको डरा ओ मत।“ सुयश ने ‘आप‘ से ‘तुम‘ पर आते हुए झुंझला कर कहा- “साफ-साफ शब्दों में बताओ कि तुमने यहां पर क्या देखा ?“

इस बार जॉनी ने साफ शब्दों में बोलना शुरु कर दिया- “मैं और लोथार यहां पर खड़े हो कर, शिप पर घट रही उन रहस्यमई घटनाओं के बारे में बात कर रहे थे कि तभी हमें अचानक एक खटके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज उधर अंधेरे की तरफ से आई थी।
अभी हम सोच रहे थे कि हम क्या करें, तभी अंधेरे में हमें 2 साये दिखाई दिए। हम लोग यह समझ कर यहां छिप गए कि उन्होंने हमें नहीं देखा होगा। तभी उनमें से एक साया जो यकीनन किसी लड़की का था, अंधेरे से निकलकर डेक की रेलिंग के पास पहुंच गया और दूसरा साया वहीं अंधेरे में विलीन हो गया।

अब मैं और लोथार धीरे-धीरे दबे पाँव उस लड़की के पीछे पहुंच गये। हम थोड़ी देर तक खड़े उस साये के पीछे मुड़ने का इंतजार करते रहे, परंतु जब वह काफी देर तक पीछे ना मुड़ी, तो लोथार से ना रहा गया और वह पूछ बैठा-

“कौन हो तुम?“ लेकिन ना तो वो पीछे पलटी और ना ही उसने किसी तरह का जवाब दिया। तब लोथार अपनी आवाज तेज करते हुए पुनः जोर से बोला-

“मैं पूछता हूं कौन हो तुम? और इतनी रात गये अंधेरे में यहां क्या कर रही हो ?“
इस बार वह लड़की धीरे से पलटी और फिर हमें किसी जवाब की कोई जरूरत नहीं थी। क्यों कि हम उसे अच्छी तरह से पहचानते थे। वह लॉरेन थी। उसके चेहरे पर अब किसी तरह की गोली का कोई निशान नहीं था। मैं उसे देखकर इतना डर गया कि मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। मैं वहां से भागने के लिए तुरंत मुड़ा, पर पीछे मुड़ते ही जैसे मेरे दिल ने धड़कना बंद कर दिया।

क्यों कि ठीक मेरे पीछे रोजर खड़ा था। वह खूनी नजरों से मुझे घूर रहा था। मुझे यह पता चल चुका था कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है। अब खुद ही सोचिए कैप्टेन, जब 2-2 मुर्दे किसी के सामने खड़े हों, तो उसकी क्या हालत होगी ? एक क्षण के लिए तो मेरी कुछ समझ में ही नहीं आया कि मैं क्या करूं पर जैसे ही मुझे अपनी मौत का ख्याल आया, मेरे अंदर तुरंत पता नहीं कहां से इतना साहस आ गया कि मैने रोजर को बहुत तेजी से धक्का दिया और वहां से भाग निकला।

भागते समय जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा, तो रोजर अपनी जगह से गायब था, लेकिन लॉरेन लोथार का हाथ पकड़कर पता नहीं क्या कर रही थी ? मैं तेजी से नीचे जाने वाले दरवाजे की ओर भागा। दरवाजा खोलकर जल्दी भागने के चक्कर में मेरा पैर फिसल गया और मैं आपके पास आ गिरा।“

इतना कहकर जॉनी चुप हो गया, मगर उसकी सांसे अब भी किसी धौंकनी के समान चल रही थी।

जॉनी के द्वारा सुनाई गई कहानी को सुनकर एक पल के लिए किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूटा। वहां खड़े सभी लोग उस पल को महसूस कर सिहर उठे। कई लोगों के चेहरे
दहशत के कारण सफेद हो गए।

थोड़ी देर खामोश रहने के बाद सुयश ने एक बार वहां खड़े सभी लोगों का चेहरा देखा और फिर धीरे से असलम को बोलने का इशारा किया। असलम तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रहा था। वह इशारा मिलते ही तेजी से बोल उठा-

“क्या रोजर सर जिंदा हैं? अगर अभी तक वो जिंदा थे? तो हमसे मिले क्यों नहीं ?“ क्या.............. ...?“

असलम जैसे एक ही सांस में सारे सवाल पूछ लेना चाहता था, पर सुयश ने उसे हाथ के इशारे से रोका और फिर पहले सिलसिलेवार बाद में घटी घटना की जानकारी उसे दे दी।

“इसका मतलब क्या वो लॉरेन व रोजर सर की आत्माएं थीं ? असलम ने उलझे- उलझे स्वर में कहा।

“अब इस समय हम जिस हालात में हैं।“ सुयश ने असलम को समझाते हुए कहा- “उसमें हम किसी भी घटना पर आश्चर्य व्यक्त नहीं कर सकते। क्यों कि इस रहस्यमय क्षेत्र में अब जो भी घटना घट जाए, वह कम ही है। इसलिए बीती घटनाओं के बारे में सोचना छोड़ कर आगे आने वाले खतरों से निपटने के लिए कुछ सोचो।“

“क्या सोचें कैप्टन!“ ऐलेक्स का लहजा एका एक गर्म हो गया- “इन रहस्यमय घटनाओं से कैसे जीता जा सकता है? हम एक साधारण मानव हैं और यह सारी घटनाएं सुपर नेचुरल हैं। इन मुसीबतों से हम लड़ें भी तो कैसे? हम तो सिर्फ तमाशा बीन बनकर अपनी मौत का सिर्फ तमाशा देख सकते हैं। और इंतजार कर सकते हैं अपनी मौत का, कि वह अभी आएगी और बारी-बारी से हम सभी को ले जाएगी।“

“बस, इतने से ही घबरा गए मिस्टर ऐलेक्स।“ सुयश ने ऐलेक्स को जोश दिलाते हुए कहा- “हम इस समय दुनिया के सबसे रहस्यमई क्षेत्र में हैं। अगर इसे पार करना इतना ही आसान होता, तो अब तक ना जाने कब का इसका रहस्य खुल गया होता। अब जबकि हम इस क्षेत्र में फंस ही गए हैं, तो हमें खतरों का बहादुरी से सामना करना होगा, ना कि हथियार डालकर मौत का इंतजार।“

“आप ठीक कह रहे हैं कैप्टेन।“ जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “ हमें खतरों का डटकर सामना करना चाहिए। लेकिन अभी कुछ ही देर पहले आपने देखा कि सिर्फ एक यात्री लोथार की जान खतरे में थी और हम लोग यहां सैकड़ों की संख्या में थे, फिर भी हम उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए। फिर आप क्या सोचते हैं कि जब हम सबकी जान एक साथ खतरे में पड़ जाएगी तो क्या हमें कोई बचा पाएगा ?“

“देखिये मिस जेनिथ, यह जो हादसा हुआ है, इसमें अगर कोई लोथार की मदद नही कर सका तो उसका सबसे बड़ा कारण लोथार का समुद्र में होना था। वह हमारी पहुंच से बाहर था जिसकी वजह से हम उसका बचाव नहीं कर सके।“

सुयश ने जेनिथ को सफाई देते हुए कहा। सुयश नहीं चाहता था कि ऐसी स्थिति में सभी यात्री दहशत में दिखें, इसलिए वह हर संभव सभी का डर कम करना चाहता था।

“लोथार जब पहुंच के अंदर था, तब हमने उसका क्या कर लिया कैप्टेन?“ जॉनी के शब्दों में भी अब कड़वाहट स्पष्ट दिख रही थी- “मेरी तो आंखों के सामने, मैं लोथार को मौत के मुंह में छोड़कर भागा था। पर अगर रुक भी जाता तो क्या कर लेता ? यह भी हो सकता था कि इस समय आप मेरी मौत पर भी संवेदना प्रकट कर रहे होते। वैसे भी हम आखिर कर भी क्या सकते हैं? कोई इंसान हो तो उससे कुछ टकराने की सोचा भी जाए, पर इन आत्माओं का तो कुछ भी नहीं किया जा सकता।“

“आप भी मिस्टर जॉनी, इस युग में भी क्या आप आत्माओं पर विश्वास करते हैं? सुयश ने जॉनी से पूछा।

“पहले तो मैं भी नहीं करता था, पर आज की घटना को देखते हुए, अब मैं आत्माओं पर विश्वास करने लगा हूं।“
जॉनी ने जवाब दिया- “क्यों कि रोजर का हेलीकॉप्टर जब क्रैश हुआ तो किसी ने नहीं देखा। इसलिए हम ये बात मान सकते हैं कि शायद वह जिंदा बच गया हो और जिस रोजर को मैंने देखा, वो आत्मा ना होकर स्वयं रोजर हो। पर...... पर लॉरेन की लाश तो सभी ने देखी थी फिर लॉरेन मुझे कैसे दिखाई दी। वह निश्चित तौर पर आत्माएं ही थीं।“

“कैप्टन बात आत्माओं की नहीं है।“ जेनिथ ने जॉनी की ओर एक नजर मारते हुए सुयश से कहा- “बात आगे आने वाले खतरे की है, क्यों कि अब खतरा किसी भी रूप में आ सकता है, और रही बात आत्माओं की.......तो उस पर तो मुझे भी विश्वास नहीं है। मिस्टर जॉनी बेवजह सभी को फालतू की कहानी सुना कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।“

“आप कहना क्या चाहती हैं मिस जेनिथ।“ जॉनी ने दाँत भींचकर कहा- “क्या मैं सबको आत्माओं की झूठी कहानी सुना कर डरा रहा था ? क्या मैंने रोजर और लॉरेन को नहीं देखा ? क्या मैं झूठ-मूठ में ही सीढ़ियों से गिरकर बेहोश होने का नाटक कर रहा था ?“

“नहीं -नहीं मिस्टर जॉनी !“ सुयश ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए कहा- “जेनिथ के कहने का यह मतलब नहीं था।“

“मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वही था मिस्टर जॉनी, जो आप समझ रहे हैं।“

अब जेनिथ ने पूरी तरह अपनी बात पर अड़ते हुए कहा- “और वैसे भी मुझे नशेड़ियों की बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं। जिसे उजाले में मेजर और वेटर में अंतर नजर नहीं आता ,
उसने पता नहीं अंधेरे में किसे देखकर रोजर व लॉरेन समझ लिया हो। और कैप्टेन, आपने भी रोजर को देखा नहीं था, बल्कि उसकी ड्रेस और नेम प्लेट से अंदाजा लगाया कि वह रोजर है।“

जेनिथ की बात सुनकर जॉनी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया। अगर सुयश वहां ना खड़ा होता तो वह जेनिथ की इस बात का अभी करारा जवाब देता।

“मैं मिस्टर जॉनी की बात को बिल्कुल सिरे से नहीं झुठला सकता।“ सुयश ने एक गहरी सांस छोड़ते हुए कहा- “इसने रोजर व लॉरेन को तो देखा ही है। अब वह भले ही आत्माएं हो या किसी के द्वारा फैलाया हुआ कोई नाटक? वैसे मिस्टर जॉनी , आप आत्माओं के बारे में क्या जानते हैं?“




जारी
रहेगा________✍️
Nice 👍!!!!
Ye aatma aur bhoot pret??

Aur yahan jo Aslam hai wo nakli hai na kuchh updates pahle hi to humne padha tha ki real Aslam ship par aaya hi nahi hai??
Main Jenith ki baat se agree karta hoon.
Bhoot pret aur aatma in sab chijo par mujhe bhi bharosa nahi hai.
Baki story likhte rahiye jald hi Roger aur Lauren ka story pata chale ki majra kya hai??
Kya koi undono ki jagah lekar sabko darane ki koshish kar raha ho kya pata???
 
Top