वाह क्या अपडेट है, वर्षो की दुश्मनी कुछ मिनटों में खत्म हो गई मगर एक सवाल अभी है कि जब मनीष के लिए सबकुछ प्लान कर लिया गया था एक वेरवॉल्फ की तरह रहने के लिए तो फिर भी उसने आत्महत्या क्यों की? जया के भागने के बाद कुछ दिन सन्यास ले कर जंगल चला जाता और वहां से आ कर कह देता कि एक रात सोते हुए वेरवॉल्फ ने हमला कर दिया और वो भी वेरवॉल्फ बन गया मगर फिर कहानी कैसे बनती क्यों
nain11ster भाई।
ये तो वही बात हो गई कि
हींग लगी ना फिटकरी और रंग चोखा
कहां आर्य पलक को कॉलेज में सबके सामने प्रपोज करता और कहां घर बैठे शादी ही पक्की हो गई और सबसे अच्छी बात की रिश्ता भी लड़की वालो की तरफ से आया। सब हैप्पी हैप्पी हो गया।
ये आर्य अनंत कीर्ति की किताब के बारे में कैसे जानता है अपने दादाजी की वजह से या फिर लोपचे के खोपचे में जाने की वजह से? इस बात पर भी थोड़ा प्रकाश डाल दीजिएगा। और इस किताब का प्रहरी संस्था पर क्या असर पड़ेगा जब ये आर्य को मिलेगी। क्योंकि शुरुआती सीन्स में ये भी बताया गया है कि हर अध्याय के लिए एक परीक्षा 25 अध्याय 25 परीक्षाएं तो ये परीक्षाएं किस प्रकार की होगी और ये क्यों कहा गया की इस किताब के लिए उम्र 25 साल रखी गई है इसका मतलब 25 साल की आयु से पहले कोई इस किताब को नहीं पढ़ सकता तो क्या वो सीन आर्य के 25 का होने पर आएगा?
और ये शांताराम बाबू हथियारबंद लोगों को लेकर क्यों आया है क्या सर्वेलेस के द्वारा उसको पता चल गया कि आर्य बाबू ट्रेजर हंट खेल रहे है। या फिर ये अरुण बाबू के केस से संबंधित है या फिर कोई और वजह?
बहुत ट्विस्ट और टर्न्स से भरा अपडेट मगर अपडेट में निशांत और चित्रा की प्रतिक्रिया भी दिखाई जाती आर्य और पलक का रिश्ता पक्का होने पर तो और भी मजा आ जाता। कोई बात नही अगले अपडेट में दे देना।