वाह ! क्या बात है । कहानी बहुत ही फास्ट ट्रैक पर चल रही है । सोनल और राज के जुड़वां बच्चे भी पैदा हो गए । और इशिका और समर की भी शादी हो गई । यही नहीं बल्कि आरव और पायल की शादी भी हो गई ।
सभी लड़के गैर जिम्मेदारी से जिम्मेदारी के आंगन में प्रवेश कर गए । सबसे अच्छी बात कि सभी को अपना प्यार हासिल हो गया ।
एक और काम भी बेहद अच्छा हुआ कि विक्की भी अब अपने माता-पिता के साथ जल्दी ही खुशी खुशी अपनी लाइफ व्यतित करने लगेगा । एक्चुअली मुझे विक्की से ज्यादा उसके माता-पिता की फिकर थी । एक ही संतान और वो भी यदि नालायक निकल जाएं एवं जेल के सलाखों के पीछे पहुंच जाए तो भला कौन मां बाप खुशी से रह सकेगा ! मुझे विश्वास है विक्की अब एक अच्छा इंसान बन कर अपने मां बाप का नाम रोशन करेगा ।
सभी अपडेट्स बेहद ही खूबसूरत थे जगूआर भाई । सही मायने में यह कहानी एक्चुअली सोनल की ही थी । उसके निस्वार्थ प्रेम और कष्टों की थी । उसके बदलते चरित्र की थी । राज के लिए उसकी प्रेम भावना एवं उसके परिवार के लिए अटूट श्रद्धा , सच में काबिले तारीफ थी ।
यही नहीं बल्कि उन लोगों के लिए भी जिन्होंने उसे हमेशा कष्ट पहुंचाने की कोशिश की , उन्हें भी जरूरत पड़ने पर मदद ही करती रही । चाहे विक्की हो या फिर नेहा , किसी के प्रति उसके मन में मैल रहा ही नहीं ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट जगुआर भाई ।
जगमग जगमग अपडेट ।